Ab Chhoda Mai Asanava Na Song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अच्छी तरह जानते हैं कि उनके फैन्स को क्या पसंद है. तभी तो हर त्योहार, सेलिब्रेशन और खुशियों के मौके पर उन्हें किसी न किसी तरह सरप्राइज दे ही देते हैं. हम सभी जानते हैं कि इस समय नवरात्रि चल रही हैं. निरहुआ का लेटेस्ट सॉन्ग 'अब छोड़ा माई अरानवा ना' रिलीज हुआ है.
निरहुआ का रिलीज हुआ सॉन्ग
इस गाने में निरहुआ माता रानी की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. सिर पर लाल चुनरी और पीले रंग के कुर्ता पायजामा में निरहुआ माता रानी का गीत गुनगुनाते हुए झूमते नजर आ रहे हैं. निरहुआ ने इस गाने को अपनी आवाज दी है और फीचर में भी वही हैं. इनके साथ बाकी के भक्त भी नाचते और गाते दिखाई दे रहे हैं. यूट्यूब पर यह वीडियो खूब देखा जा रहा है. फैन्स के बीच यह पॉपुलर हो रहा है. म्यूजिक इसमें आशीष वर्मा ने दिया है और लिरिक्स दिए हैं अरविंद निषाद ने.
निरहुआ के अलावा खेसारी लाल यादव ने भी अपना नवरात्रि गीत रिलीज किया है. इनके गाने को भी दर्शक खूब एन्जॉय कर रहे हैं और गुनगुना रहे हैं. खेसारी लाल यादव भी निरहुआ की ही तरह भोजपुरी इंडस्ट्री के चमकते सितारे हैं. गिने-चुने एक्टर्स हैं जो भोजपुरी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. फैन्स और अपने चाहने वालों के लिए सॉन्ग्स, फिल्में और कई सामाजिक सेवाएं करते रहते हैं.
निरहुआ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इनकी जोड़ी रानी चटर्जी और मोनालिसा संग बड़े पर्दे पर खूब जमती नजर आती है. एक्ट्रेस की अदाएं स्क्रीन पर निरहुआ संग देखने योग्य रहती हैं. निरहुआ के गानों के रिलीज का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है और जब बात तो नवरात्रि की तो भला निरहुआ इसमें कैसे पीछे हट सकते थे. दर्शकों के लिए वह अपना नया गाना लेकर आए और अब इसपर हर कोई झूमता भी नजर आ रहा है. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी सिंगिंग और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर ही निरहुआ स्थापित हुए हैं. इनके करोड़ों लोग दीवाने हैं. सोशल मीडिया पर भी निरहुआ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है.