scorecardresearch
 

Bhojpuri Song: निरहुआ-आम्रपाली का पॉपुलर गाना यू-ट्यूब पर मचा रहा धूम, देख फैन्स हुए दीवाने

नए भोजपुरी गानों के साथ पुराने गानों की भी डिमांड कायम है और कई ऐसे गाने हैं जिसे दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं. उन्हीं गानों में एक दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक गाना है, जिसे यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

Advertisement
X
Dinesh Lal Yadav Nirahua And Amrapali Dubey, Bhojpuri Song
Dinesh Lal Yadav Nirahua And Amrapali Dubey, Bhojpuri Song

हरियाणवी और पंजाबी गानों के साथ भोजपुरी गाने को लेकर भी दर्शकों में क्रेज लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि अब भोजपुरी गाने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडियो पर वायरल होने लगते हैं. वहीं, अब नए भोजपुरी गानों के साथ पुराने गानों की भी डिमांड कायम है और कई ऐसे गाने हैं जिसे दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं. उन्हीं गानों में एक दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ और आम्रपाली दुबे का एक गाना है, जिसे यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है.

Advertisement


भोजपुरी सिनेमा के स्टार और भोजपुरी इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में शुमार निरहुआ-आम्रपाली का इन दिनों एक गाना 'नई झूलनी के छैइया' (Nayi Jhulni Ke Chhaiya) यू-ट्यूब पर छाया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इनकी जोड़ी के इस गाने को अब तक 29 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में  निरहुआ और आम्रपाली देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं जिसे देख दर्शन दीवाने हुए जा रहे हैं.

देखें वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना

इसके अलावा भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और काजल राघवानी का भी एक गाना इन दिनों यू-ट्यूब पर छाया हुआ है. गाने के बोल हैं, 'हम हीं पिया जी के पातर तिरियवा' (Hum Haeen Piya Ji Ke Patar Tiriywa). ये गाना उसकी सुपरहिट फिल्म 'पटना से पाकिस्तान' ( Patna Se Pakistan) का है. इस गाने को कल्पना और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गाया है. गाने के बोल लिखे हैं प्यारे लाल यादव ने जबकि संगीत राजेश-रजनीश ने दिए हैं. इस गाने को यू-ट्यूब पर अब तक 64 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement