भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आए दिन अपने गानों और फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनका एक नया गाना जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इस गाने में नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, अखिलेश यादव, लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत कई अन्य नेताओं का जिक्र किया गया है. निरहुआ के इस गाने में अक्षरा सिंह भी नजर आ रही हैं.
यही नहीं इसमें असदुद्दीन ओवैसी, अल्लाह हू अकबर, जय श्री राम, राम मंदिर निर्माण और नारा-ए-तकदीर को भी शामिल किया गया है. इस गाने के माध्यम से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव का समिकरण समझाते दिख रहे हैं.
गाने के वीडियो में सभी पार्टी के नेताओं के जैसे गेटअप में चेहरों को शामिल किया गया है. ऐसे में यह गाना पूर्ण रूप से राजनीति से प्रेरित है. इस गाने को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गाया है और गाने के बोल हैं, 'बुरा न मानो होली है'.
इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है और आशीष वर्मा ने इसका म्यूजिक दिया है. इस गाने के वीडियो में दिनेश लाल यादव, प्यारे लाल यादव, संतोष पहलवान, आशीष वर्मा, हरिकेष यादव, पवन सिंह राजपुत और राजेश भगत शामिल हैं.
निरहुआ के इस गाने को एक ही दिन में 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. वहीं, सभी पार्टियों के समर्थक इस गाने पर अपने-अपने तरीके कमेंट कर रहे हैं.
देखें वायरल हो रहे पॉलीटिकल होली गाने का वीडियो...