scorecardresearch
 

आम्रपाली नहीं मोनालिसा की मोहब्बत में भीगे निरहुआ, क्या होगा अंजाम?

म्यूजिक वीडियो में मोनालिसा येलो कलर की साड़ी बेहद कमाल लग रही हैं. वहीं निरहुआ ने भी येलो कलर की शर्ट पहनी हुई है. बारिश के पानी में इन स्टार्स का रोमांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

Advertisement
X
निरहुआ, मोनालिसा
निरहुआ, मोनालिसा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निरहुआ-मोनालिसा का रोमांटिक वीडियो
  • भोजपुरी वायरल सॉन्ग

दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं, जिनका नाम लेते ही आंखों के सामने आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का चेहरा आ जाता है. आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है. इन्होंने अपनी केमिस्ट्री से फैंस पर ऐसी छाप छोड़ी है कि अब लोग इन्हें साथ देखने के आदी हो चुके हैं. पर इस बार निरहुआ आम्रपाली नहीं, बल्कि किसी और एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिख रहे हैं.

Advertisement

निरहुआ-मोनालिसा का रोमांस
निरहुआ और मोनालिसा (Monalisa) दोनों ही बेहतरीन स्टार्स में शुमार हैं. इन दोनों की अपनी फैन अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. इसलिये ये आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करते रहते हैं. आज कल इनका एक ऐसा ही सॉन्ग इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. हम बात कर रहे हैं 'जोबना कस के दबा दा सईया' (Jobana Kas Ke Daba Da Saiyan) भोजपुरी सॉन्ग की.

स्पोर्ट्स ब्रा-शॉर्ट्स में Namrata Malla का स्टनिंग लुक, स्वैग देख फैंस बोले- Wow

म्यूजिक वीडियो में मोनालिसा येलो कलर की साड़ी बेहद कमाल लग रही हैं. वहीं निरहुआ ने भी येलो कलर की शर्ट पहनी हुई है. बारिश के पानी में इन स्टार्स का रोमांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. मोनालिसा की अदाएं और निरहुआ का स्टाइल वाह... वाह... मतलब क्या इसके आगे तो क्या ही कहा जाये. आप खुद ही समझदार हैं. 

Advertisement

Pawan Singh divorce case: पत्नी से तलाक लेने कोर्ट पहुंचे Pawan Singh, जज ने दिया वक्त तो बोले- अब साथ नहीं रहना

आम्रपाली संग है जोड़ी 
बॉलीवुड में जिस तरह काजोल (Kajol) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में उसी तरह निरहुआ और आम्रपाली हैं. दोनों ही स्टार्स ने करियर की अधिकतर फिल्में साथ की हैं. पर अब जिस तरह मोनालिसा और निरहुआ के गाने को पसंद किया जा रहा है. वो देख कर आम्रपाली को थोड़ा बुरा लग सकता है. अरे बाबा जोक है ये. वैसे क्या पता हमारा मजाक कब सच हो जाये. चलिये आम्रपाली का रिएक्शन जब आयेगा तब देखा जायेगा. तब तक आप मोनालिसा, निरहुआ का गाना एंजॉय करिये. 

Advertisement
Advertisement