'शक्तिमान' का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना का कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अपने MeToo मूवमेंट पर दिए बयान के चलते सुर्खियों में हैं. जिसमें वह मीटू और महिलाओं के बाहर निकलकर काम करने पर बयान देते दिख रहे हैं. उनके इस बयान को लेकर वह लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. पहले तो सिर्फ सोशल मीडिया यूजर उनके इस बयान के खिलाफ थे. बल्कि अब सेलिब्रिटी उनके बयान को लेकर निशाना साध रहे हैं.
एक्टर मुकेश खन्ना के बयान पर दिव्यांका त्रिपाठी ने भी नाराजगी जाहिर की और कहा- 'ये बयान कितना पुराने ख्याल वाला और पीछे ले जाने वाला है. जब ऐसे सम्मानित जगहों पर बैठे लोग ऐसे बयान देते हैं तो शर्मिंदगी महसूस होती है. उन्होंने कहा कि औरतों के लिए ये गुस्सा किसी पुरानी याद का नतीजा हो सकता है. संदेह का लाभ देने का यही एक विचार मेरे मन में है. मुकेश जी, पूरे सम्मान के साथ मैं आपके बयान की निंदा करती हूं.
मुकेश खन्ना ने महिलाओं को लेकर दिए गए अपने विवादित कमेंट पर सफाई दी थी. मुकेश खन्ना को इस बात का भी दुख है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से समझा गया है. मुकेश खन्ना ने कहा- मैं अपने सभी दोस्तों से यही कहना चाहता हूं कि मेरे स्टेट्मेंट को ग़लत तरीक़े से मत लें. मेरा पिछला चालीस साल, मेरा फ़िल्मी सफ़र इस बात की पुष्टि करता है. कि मैंने हमेशा महिलाओं का आदर सम्मान किया है. इस बात को हर कलाकार या फिल्मी दुनिया का हर मेम्बर जानता है कि मैंने हमेशा सबका सम्मान किया है.अगर कोई भी महिला मेरे इस स्टेट्मेंट से निराश हुई हो तो मुझे अफ़सोस है कि मैं अपनी बात सही ढंग से नहीं रख पाया.