फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. असल में दिव्यांका और विवेक 8वीं वेडिंग एनिवर्सरी के लिए यूरोप ट्रिप पर गए थे. यूरोप में वो मजे से घूम फिर रहे थे, इतने में पार्सपोर्ट समेत उनका 10 लाख रुपये का सामान चोरी हो गया. इसके अलावा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न और बड़ा हो गया है.
स्पाई यूनिवर्स में बड़ा किरदार निभाने जा रहे हैं अनिल कपूर, शाहरुख से लेकर आलिया तक की फिल्मों में आएंगे नजर
अब अनिल कपूर भी स्पाई यूनिवर्स में एंट्री लेंगे और वो रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) के हेड के रोल में नजर आएंगे. उनका किरदार कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि वो हर एक्टर की फिल्म में दिखेंगे और स्पाई यूनिवर्स के सबसे बड़े कॉमन लिंक्स में से एक होंगे.
इटली घूमने गई TV एक्ट्रेस Divyanka Tripathi, हुई लूटपाट, कार तोड़कर चोर ले उड़े पासपोर्ट-कपड़े- क्रेडिट कार्ड
टेलीविजन एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस वेडिंग एनिवर्सरी पर हसबैंड विवेक दहिया संग इटली घूमने गई थीं. लेकिन वहां उनके साथ लूटपाट हो गई और उन्हें पुलिस से मदद भी नहीं मिल रही है.
'खिचड़ी' फिल्म में अमिताभ को बाबूजी बनाने का हुआ प्लान, ये सुनकर प्रोड्यूसर बोले- पब्लिक हमें मारेगी
मजीठिया ने कहा उन्हें अमिताभ और परेश को कास्ट करने का आईडिया तो अच्छा लगा था. लेकिन उन्होंने जितना इस बारे में सोचा उतना ही उन्हें ये एहसास हुआ कि ये अच्छा आईडिया नहीं होगा. फिल्म में अनंग देसाई ने बाबूजी का किरदार निभाया और राजीव मेहता ने प्रफुल का.
अनंत-राधिका की शाही शादी: VIP मेहमानों का आना शुरू, सबसे पहले आईं प्रियंका चोपड़ा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न और बड़ा हो गया है. इसमें शामिल होने के लिए ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने पति और सिंगर निक जोनस संग मुंबई पहुंच गई हैं.
रजनीकांत की 'रोबोट' में गाने वाले थे माइकल जैक्सन, लेकिन हो गई अनहोनी, रहमान बोले- शायद ऐसा होना...
रहमान ने बताया कि वो 2009 में लॉस एंजेलिस में थे और तब उनकी मुलाकात उस व्यक्ति से हुई थी जो तब माइकल जैक्सन को मैनेज कर रहे थे. रहमान ने बताया कि जब उन्होंने फाइनली ऑस्कर जीत लिया तो उन्हें ऐसा लगा कि वो दुनिया में सबसे ज्यादा ऊंचाई पर हैं. तब वो माइकल से मिलने पहुंचे.
अब तृप्ति डिमरी के 'रांझणा' बनेंगे धनुष, रणबीर-विक्की के बाद 'नेशनल क्रश' संग करेंगे रोमांस
इन दिनों विक्की कौशल के साथ अपनी फिल्म 'बैड न्यूज' के प्रमोशन पर जुटीं तृप्ति अब एक नए प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. इस प्रोजेक्ट में उनके साथ 'रांझणा' और 'अतरंगी रे' स्टार धनुष नजर आने वाले हैं. इसे भी 'रांझणा' की तरह एक ट्रैजिक लव स्टोरी बताया जा रहा है.