scorecardresearch
 

कौन है पाकिस्तान की पहली फीमेल डीजे? क्यों मिलती हैं रेप और जान से मारने की धमकियां

पाकिस्तान की इकलौती फीमेल डीजे आर्टिस्ट नेहा खान ने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. बीते चार सालों में इन्होंने काफी कुछ झेला है. नेहा ने एक इंटरव्यू में बताया कि हुन्जा फेस्टिवल के बाद किस तरह लोगों ने उन्हें इसलिए टारगेट किया, क्योंकि वह अकेली फीमेल आर्टिस्ट थीं, जिन्होंने उसमें पार्टीसिपेट किया था.

Advertisement
X
डीजे नेहा खान
डीजे नेहा खान

आज भी कई ऐसी जगहें हैं, जहां महिलाओं को किसी न किसी चीज के लिए दबाने की कोशिश की जाती है. एक ओर जहां दुनिया अपने सोच को बड़ा बनाने में जुटी है. वहीं, दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी हैं जो महिलाओं पर उंगली उठाते हैं. उनके राइट्स को लेकर कॉमेंट्स करते हैं और उन्हें भला-बुरा कहने से चूकते नहीं हैं. पाकिस्तान में भी महिलाओं को उस तरह आगे नहीं बढ़ने दिया जाता, जिस तरह वह अपने करियर में चीजें करना चाहती हैं. सपने तो बड़े देखती हैं, लेकिन उन्हें पूरा करने के लिए कोई मौका नहीं देना चाहता. इन्हें में से एक डीजे नेहा खान भी हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान की इकलौती डीजे आर्टिस्ट हैं नेहा खान
पाकिस्तान की पहली और इकलौती फीमेल डीजे हैं नेहा खान. पाकिस्तान के अलावा यह दुनियाभर में अपने इलैक्ट्रॉनिक म्यूजिक के लिए मशहूर हैं. मॉमिना मिक्स्ड प्लेट में नेहा खान आईं. नेहा खान का यह पहला इंटरव्यू था जो उन्होंने वीडियो में दिया था. करियर से लेकर किस तरह उन्हें डीजे बनने के बाद रेप और जान से मारने की धमकियां मिलीं, इसपर भी उन्होंने खुलकर बात की. 

नेहा खान को ज्यादा बात करना पसंद नहीं है, लेकिन वह अपनी लिमिट्स को चैलेंज करना प्रिफर करती हैं. नेहा को कब म्यूजिक में दिलचस्पी आई, इसके बारे में बताते हुए नेहा ने कहा कि मैं कनाडा गई थी, वहां मैंने हाउस म्यूजिक सुनना शुरू किया. मैं और मेरी एक दोस्त क्लब्स में बहुत जाते थे और वहां हाउस म्यूजिक सुनते थे. करीब चार साल तक हर वीकेंड और फ्री टाइम में यही सिलसिला चलता रहा. टोरंटो में जब नेहा खान रहने लगीं तो एक बेसमेंट के रूम में उन्होंने दो स्पीकर्स लगाए. खाते, नहाते, सोते, पढ़ते हर टाइम वह हाउस म्यूजिक उन स्पीकर्स पर सुनती थीं. धीरे-धीरे यह पैशन में तब्दील हो गया. 

Advertisement

नेहा खान अपनी कम्यूनिकेशन की पढ़ाई पूरी करके पाकिस्तान वापस लौंटी. वहां जब उन्होंने हाउस म्यूजिक तेज आवाज में बजाना शुरू किया तो लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई. कहा बंद करो. हमें पसंद नहीं आ रहा है. रूम में खुद को बंद करके ईयरफोन्स लगाकर सुनने लगी थी. कुछ समय बाद कुछ दोस्तों की मदद से मुझे एक प्ले करने का मौका मिला. वहां से मैंने डीजे करना शुरू किया. पिछले दो या तीन साल से मैं यही कर रही हूं, इसके अलावा कुछ नहीं करती. 

नेहा को मिली जान से मारने की धमकी
नेहा खान ने बताया कि जबसे वह पाकिस्तान जैसी जगह में डीजे बनीं हैं, जिसे एक मेल डॉमिनेटेड सोसायटी के रूप में देखा जाता है, कई महिलाओं ने मैसेज किया है. उन्होंने बताया है कि मैं उन्हें किस तरह इंस्पायर करती हूं. इससे नेहा को काफी मजबूती मिलती है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है, जब आपको लोगों के ताने भी सुनने पड़ते हैं. नेहा ने अपने चैलेंज के बारे में बताते हुए कहा कि साल 2021 में जून के महीने में एक फेस्टिवल (हुन्जा) में वह प्ले कर रही थीं. हर किसी को प्ले पसंद आया. रात में अच्छी तरह सोईं, यह सोचकर कि लोगों ने कितना एन्जॉय किया है, लेकिन अगला दिन नेहा को नहीं पता था कि उनके लिए डरावना बीतने वाला है. सुबह में जब नेहा उठीं तो उन्हें कई कॉल्स आईं. मैसेजेज आए. मैसेजेज में जान से मारने की धमकियां थीं. नेहा वापस पाकिस्तान नहीं जा सकतीं, क्योंकि एयरपोर्ट पर ही उन्हें खत्म करने की धमकियां मिल रही थीं. 

Advertisement

फेस्टिवल में नेहा खान और उनकी टीम पर आरोप लगाए गए कि उन्होंने हुन्जा में काफी गंदगी फैलाई. कूड़ा फेंका, जिसके बाद उन्हें इस तरह के मैसेजेज आए. नेहा इसलिए टारगेट पर भी आईं, क्योंकि उस फेस्टिवल में 5 मेल और अकेली नेहा फीमेल आर्टिस्ट थीं. नेहा को आज भी केवल एक ही चीज का मलाल मन में है कि ज्यादा लोग उन्हें देखकर स्माइल पास नहीं करते हैं, क्योंकि वह पाकिस्तान की एक फीमेल डीजे आर्टिस्ट हैं. आज भी पाकिस्तान में नेहा के प्रोफेशन को टाबू की तरह देखा जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement