scorecardresearch
 

विदेशी लड़की के प्यार में पड़े Khesari Lal Yadav, 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' का ट्रेलर आउट

फिल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को आउटस्टैंडिंग बताया है. कहा कि ये फिल्म ट्रेलर से अलग ही मालूम पड़ती है. इसमें कहानी से लेकर फिल्मांकन तक बेहतरीन है.

Advertisement
X
खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, ग्रेस रोडेज
खेसारी लाल यादव, मधु शर्मा, ग्रेस रोडेज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेसारी की फिल्म का ट्रेलर आउट
  • ट्रेलर में दिखा खेसारी लाल का जलवा

भोजपुरी सिनेमा में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' (Dulhaniya London Se Layenge) का आज ट्रेलर आउट हो गया है, जो रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रहा है. सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav), मधु शर्मा (Madhu Sharma) और ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्रेस रोडेज स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो बेहद अलग और अपीलिंग है.

Advertisement

विदेशी लड़की के प्यार में डूबे खेसारी लाल
इस फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं, उन्होंने ट्रेलर रिलीज के बाद कहा कि यह मेरी अब तक की सभी फिल्मों से अलग है. आप आज हमारी फिल्म का ट्रेलर देखें और फिर पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर फिल्म भी जरूर देखें. वहीं फिल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. दर्शकों ने फिल्म के ट्रेलर को आउटस्टैंडिंग बताया है. कहा कि ये फिल्म ट्रेलर से अलग ही मालूम पड़ती है. इसमें कहानी से लेकर फिल्मांकन तक बेहतरीन है. आपको बता दें कि फिल्म की कहानी लंदन की गलियों में चलती है, जहां एक भोजपुरी लड़का लंदन से दुल्हनिया लाने की सपने देखता है और अपने साथ रहने वाली भोजपुरी लड़की को ज्यादा भाव नहीं देता है. 

Advertisement

वो एक इंग्लिश लड़की से सेटिंग भी करता है, लेकिन फिर ऐसा कुछ होता है, जिसमें उसकी हालत माया मिली न राम वाली हो जाती है. आखिर क्या होता है, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी. 

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की हुई बंगाली रिवाजों से 'शादी', तस्वीरें देख होंगे हैरान

इस फिल्म की प्रस्तुति यशी फिल्म्स प्रस्तुत और जवाबा एंटरटेनमेंट ने की है, जबकि फिल्म का निर्माण ए पिक्टोरियल फिल्म प्रोडक्शन से हुई है. फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और समीर आफताब हैं, जिन्होंने बताया कि इस फिल्म की कहानी, गाने, संवाद, स्क्रीनप्ले आदि सभी स्मूथ हैं. ये दर्शकों को कहीं भी बोर नहीं करेगी. 

'रणबीर के ससुर' का डैश‍िंग लुक, बोले- ढल गई जवानी, तो पहन ली मनीष मल्होत्रा की शेरवानी

आगे वो कहते हैं कि हमारा मानना है कि हमारी फिल्म को लोग घर परिवार में सबके साथ मिलकर देख सकेंगे. खासतौर पर महिला दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आने वाली है. उन्होंने बताया कि फिल्म जरूर यूके में बनी, लेकिन कहानी अपनी माटी की है. जल्द ही हम इसका रिलीज डेट जारी करेंगे. फिल्म के  संगीतकार, लेखक और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. फिल्म यूके प्रोड्यूसर विपुल शर्मा हैं. लिरिक्स आशुतोष तिवारी, अजित हलचल, रजनीश मिश्रा का है. कोरियोग्राफर संजय कोर्वे, संजीव शर्मा और रिकी गुप्ता का है. रिलीज रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट-निशांत उज्ज्वल करेंगे. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.

Advertisement
Advertisement