scorecardresearch
 

Film wrap: तलाकशुदा-1 बच्चे के पिता को डेट कर रहीं ईशा सिंह? अबराम संग दिखीं आराध्या

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कुछ दिनों पहले धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन था, जिसमें आराध्या बच्चन ने परफॉर्म किया था. रेड ड्रेस में आराध्या हर ओर छाई हुई थीं. बिग बॉस के घर में हाईवोल्टेज ड्रामा के साथ दो लव स्टोरीज भी देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
X
ईशा सिंह, सलमान खान
ईशा सिंह, सलमान खान

शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. कुछ दिनों पहले धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन था, जिसमें आराध्या बच्चन ने परफॉर्म किया था. रेड ड्रेस में आराध्या हर ओर छाई हुई थीं. बिग बॉस के घर में हाईवोल्टेज ड्रामा के साथ दो लव स्टोरीज भी देखने को मिल रही हैं. 

Advertisement

रैना परिवार की बहू बनेगी कपूर खानदान की बेटी? 'बॉयफ्रेंड' संग शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस फिदा
फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

BB: तलाकशुदा, 1 बच्चे के पिता को डेट कर रहीं ईशा? सलमान ने खोली पोल, अविनाश के उड़े होश
बिग बॉस के घर में हाईवोल्टेज ड्रामा के साथ दो लव स्टोरीज भी देखने को मिल रही हैं. इनमें से एक लव स्टोरी है टीवी एक्ट्रेस ईशा सिंह और एक्टर अविनाश मिश्रा की. दोनों की क्यूट केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

'3 लड़कियां शादी के लिए तैयार थीं' आकांक्षा संग रिश्ता टूटने से खुश मीका, बोले- शुक्र है...
सिंगर मीका सिंह कब शादी करेंगे ये बड़ा सवाल है. उन्होंने अपनी दुल्हन ढूंढ़ने के लिए टीवी शो 'स्वयंवर-मीका दी वोहटी' भी किया था.

Advertisement

अबराम संग गप्पे मारती दिखीं आराध्या, एक्स्प्रेशन्स पर फिदा फैन्स, PHOTO वायरल
कुछ दिनों पहले धीरूभाई अंबानी स्कूल में एनुअल फंक्शन था, जिसमें आराध्या बच्चन ने परफॉर्म किया था. रेड ड्रेस में आराध्या हर ओर छाई हुई थीं.

Sikandar Teaser: 'बहुत लोग पीछे पडे़ हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है', सलमान खान का दमदार एक्शन, छा गया 'सिकंदर'
मचअवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर सलमान खान के स्वैग से भरपूर है. एक्शन में सलमान का जोश हाई दिखा. टीजर में एक्टर के ताबड़तोड़ एक्शन और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक ने समां बांध दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement