scorecardresearch
 

Film wrap: 15 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर के प्यार में ये हसीना? अथिया शेट्टी बनने वाली हैं मां

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट ईशा सिंह को एक्सपोज किया. शो में ईशा, अविनाश मिश्रा संग क्लोज होती नजर आ रही हैं. दोनों का लव एंगल चर्चा में है.

Advertisement
X
ईशा सिंह
ईशा सिंह

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट ईशा सिंह को एक्सपोज किया. शो में ईशा, अविनाश मिश्रा संग क्लोज होती नजर आ रही हैं. दोनों का लव एंगल चर्चा में है. 

Advertisement

सलमान संग शादी के लिए छप चुके थे कार्ड? सवाल पर Ex गर्लफ्रेंड ने दिया ये जवाब
सलमान खान की पर्सनल लाइफ हमेशा ही सुर्खियों में रही. 59 साल के सलमान हो गए हैं, लेकिन इन्होंने शादी नहीं की. पर ऐसा भी नहीं कि सलमान का नाम किसी से जुड़ा न हो.

15 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर के प्यार में ये हसीना? रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी- वो मेरा...
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट ईशा सिंह को एक्सपोज किया. शो में ईशा, अविनाश मिश्रा संग क्लोज होती नजर आ रही हैं. दोनों का लव एंगल चर्चा में है. 

मंगेतर की बांहों में कपूर खानदान का लाडला, बीच पर हुआ रोमांटिक, जल्द बनेगा दूल्हा
करीना और करिश्मा कपूर के कजिन ब्रदर आदर जैन लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. आदर का कुछ समय पहले ही लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी संग रोका हुआ. 

Advertisement

पति को मैच में सपोर्ट करेंगी अथिया, अनुष्का संग पहुंचीं विदेश, बेबी बंप ने खींचा ध्यान
बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी मां बनने वाली हैं, हाल ही में कपल ने इस गुड न्यूज की अनाउंसमेंट की थी. 

करोड़पति बिजनेसमैन संग एक्ट्रेस का रिश्ता कंफर्म! राहत फतेह अली खान के शो में झूमी, धोनी भी दिखे
बॉलीवुड की टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस कृति सेन बीते कुछ समय से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement