scorecardresearch
 

Election Results 2022: BJP की जीत से सलमान-शाहरुख-आमिर खान को होगा नुकसान, KRK की भविष्यवाणी

विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों पर केआरके नजरें टिकाए हुए हैं और बेबाकी से नतीजों पर अपनी राय रख रहे हैं. चुनाव में बीजेपी की जीत को केआरके ने अब हिंदुत्व से जोड़कर बॉलीवुड के सभी मुसलमान एक्टर्स को अलर्ट किया है.

Advertisement
X
सलमान खान, केआरके और शाहरुख खान
सलमान खान, केआरके और शाहरुख खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुनाव में बीजेपी की जीत पर केआरके को लगी 'मिर्ची'
  • केआरके ने मुस्लिम एक्टर्स की फिल्मों का बताया फ्यूचर

'आज के चुनाव नतीजे इस बात का सबूत हैं कि देश में हिंदुत्व का डंका बज रहा है..', ये बात कमाल राशिद खान (KRK) ने अपने ट्वीट में लिखी है. सिर्फ यही नहीं, उन्होंने इन चुनावी नतीजों का असर बॉलीवुड के तीनों खान की फिल्मों पर पड़ने की बात भी कही है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर देशभर के लोगों के साथ KRK की नजरें भी टिकी हुई हैं. पंजाब को छोड़कर यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का डंका बज रहा है.

चुनाव नतीजों में दिख रही बीजेपी की जीत को कमाल आर खान ने हिंदुत्व का राज घोषित कर दिया है और इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड के सभी टॉप मुसलमान 'खान' एक्टर्स को उनकी अपकमिंग फिल्मों के फ्यूचर को लेकर भी अलर्ट कर दिया है.

क्या BJP की जीत से बॉलीवुड के 'खान्स' की फिल्में होंगी फ्लॉप?

जी हां, विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की दिख रही जीत को केआरके ने हिंदुत्व राज से जोड़ दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में ये बताया है कि चुनाव के नतीजे ये दिखाते है कि देश में हिंदुत्व का राज कायम है. उन्होंने ये भी ऐलान कर दिया है कि बीजेपी के जीतने से बॉलीवुड के मुस्लिम सुपरस्टार्स की फिल्में अब फ्लॉप होने वाली हैं. 

Advertisement

UP Election Result 2022: मेरठ में BJP की बढ़त का KRK ने Asaduddin Owaisi को बताया जिम्मेदार, लिखा- मुसलमानों को बनाया बेवकूफ 

KRK ने सलमान-शाहरुख-आमिर को किया अलर्ट

केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा- आज के चुनाव के परिणाम इस बात का सबूत हैं कि देश में हिंदुत्व अभी भी रॉक कर रहा है. तो सभी खान एक्टर्स की फिल्में जैसे पठान, लाल सिंह चड्ढा, टाइगर आदि सुपर फ्लॉप होने वाली हैं. 

प्रिंटेड शर्ट-शॉर्ट्स में नजर आए Ranveer Singh, यूजर्स ने उड़ाया मजाक, बोले- ये हमारे किचन का कपड़ा है 

केआरके का ये ट्वीट देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि KRK आप सलमान खान की फिल्म टाइगर, शाहरुख खान की फिल्म पठान और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की फिक्र करना छोड़ दीजिए, क्योंकि चुनाव के नतीजों में भले ही किसी भी पार्टी की जीत हो, लेकिन बॉलीवुड के तीनों खान्स को और उनकी फिल्मों को देशभर के सभी धर्मों के लोग दिलों-और-जान से चाहते हैं और हमेशा ऐसे ही चाहते रहेंगे. 

 

Advertisement
Advertisement