Nirahua Song On UP Election Result: यूपी की जनता उत्तर प्रदेश के होने वाले राजा का फैसला सुना चुकी है. एक बार फिर यूपी में बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. इसी बीच बीजेपी की बड़ी जीत देखते हुए निरहुआ ने भगवा पार्टी पर एक गाना रिजील किया है. नये म्यूजिक वीडियो में भगवा रंगे में डूबे निरहुआ मोदी सरकार की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं.
यूपी की जीत पर निरहुआ का गाना
सब जानते हैं कि एंटरटेनमेंट जगत और राजनीति का गहरा नाता है. फिर चाहे वो बॉलीवुड स्टार्स हों या भोजपुरी. भोजपुरी स्टार्स से याद आया कि यूपी के चुनावी नतीजों से पहले निरहुआ ने राज्य में भगवा झंडा लहरा दिया है. असल में निरहुआ ने यूपी इलेक्शन जीत से जुड़ा एक सॉन्ग रिलीज किया है. म्यूजिक वीडियो (Nirahua Music Video) में निरहुआ कह रहे हैं कि भारत में भगवा लहराने वाले आ रहे हैं.
'भैंस हो गई है' बॉडी शेमर को Rubina Dilaik की फटकार, बोलीं- फर्क नहीं पड़ता पर...
भगवा कपड़ों में नाचते-गाते निरहुआ कहते हैं कि 'नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जिंदा बाद. योगी (Yogi Adityanath) बाबा जिंदाबाद. म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए निरहुआ लिखते हैं कि 'UP में भगवा लहराने वाले आ गए.' वीडियो में निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे भी नजर आ रही हैं. निरहुआ का अंदाज देख कर लग रहा है कि मानों उन्हें पहले से ही पता था कि यूपी में कौन सी पार्टी जीतने वाली है.
कम फीस या और वजह...15 साल बाद Aditya Narayan ने क्यों छोड़ी होस्टिंग?
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी भोजपुरी स्टार ने यूपी पॉलिटिक्स पर गाना रिलीज किया है. निरहुआ से पहले रवि किशन भी म्यूजिक वीडियो के जरिये बीजेपी (BJP) को प्रमोट कर चुके हैं. खैर, गाना मजेदार है. अगर चुनावी मुद्दे को साइड कर दें, तो निरहुआ का धमाकेदार म्यूजिक सुनकर डांस करने का मन करने लग जायेगा.
आपको क्या लगता है कि यूपी की किस्मत में क्या लिखा है?