फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स और फैंस की आर्मी यूट्यूबर को सपोर्ट कर रही है. अब इस केस में एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई है. इसके अलावा मनोज को अपने अभिनय के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. वो अपने विचारों को अक्सर खुलकर रखते हैं.
'नायक' के फाइट सीन में इस वजह से कीचड़ में सने थे अनिल कपूर, शाहरुख-आमिर ने रिजेक्ट कर दिया था रोल
'नायक' के लिए भी पहली चॉइस अनिल कपूर नहीं थे. फिल्म में आने के बाद भी एक सीन ऐसा था, जिसके लिए अनिल संकोच में थे और डायरेक्टर शंकर ने कहा था कि 'हीरो बदल दूंगा, मगर सीन नहीं', आइए बताते हैं कि हुआ क्या था...
कोबरा कांड: एल्विश यादव को मिली जमानत, 5 दिन बाद लुक्सर जेल से निकलेंगे बाहर
यूट्यूबर एल्विश यादव सांपों के जहर की सप्लाई करने के आरोप में फंसे हैं. हालांकि एल्विश के पेरेंट्स ने बेटे को बेकसूर बताया है. सोशल मीडिया पर फ्रेंड्स और फैंस की आर्मी यूट्यूबर को सपोर्ट कर रही है. अब इस केस में एल्विश यादव को कोर्ट से जमानत मिल गई है. एल्विश आर्मी ये गुडन्यूज सुनकर काफी खुश है.
भंसाली की फिल्म में काम करने पर बोले विक्की कौशल- दुआ मांगी थी बस...
विक्की ने कहा कि भंसाली से नैरेशन सुनना वो मौका है जिसके लिए हर एक्टर हमेशा उम्मीद लगाए रहता है और दुआ मांगता है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म के बारे में विक्की ने कहा, 'मुझे लगता है वो अपने क्राफ्ट के मास्टर हैं, और मेरे लिए ये मौका मिलना, पूरी दुनिया मिलने जैसा है.'
कंगना रनौत के राजनीति में जाने की खबर सुनकर दुखी मनोज बाजपेयी, वजह जानकर एक्ट्रेस होंगी खुश!
मनोज को अपने अभिनय के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. वो अपने विचारों को अक्सर खुलकर रखते हैं. अपने नए इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कंगना रनौत के बारे में बात की है.
Shah Rukh Khan की ये फिल्म दोबारा बनाना चाहते हैं इम्तियाज अली, करीना के काम को बताया दीपिका से बेहतर
अपने हीरो रह चुके शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी पर भी इम्तियाज ने बात की. उन्होंने कहा, 'मैं इससे बहुत खुश हूं, वो पूरी तरह ये डिजर्व करते हैं. लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनके दिल में लोगों को देने के लिए बहुत प्यार है.'