सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव इन दिनों अपने गाने नहीं बल्कि कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका नाम एक बड़े मामले में आया है. कुछ दिन पहले नोएडा के एक फार्म हाउस में चल रही रेव पार्टी से सांप बरामद किए गए थे. जानकारी के मुताबिक, यहां सांपों के जहर का गैर कानूनी रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था. मामले में एल्विश का नाम आने के बाद नोएडा की पुलिस इस मामले में एल्विश से पूछताछ भी कर रही है.
इसी बीच एल्विश की एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो सांप लिए घूमते नजर आ रहे हैं. एल्विश से जब इस वायरल वीडियो पर पुलिस ने पूछताछ की, तो उन्होंने हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया का नाम लेते हुए बताया कि उन्होंने ही सांप का अरेंजमेंट करवाया है. अब इस मामले में फाजिल का नाम भी आ चुका है. आजतक डॉट इन से जब फाजिलपुरिया से इस पर बातचीत की, तो उन्होंने अपना पक्ष रखा है.
फाजिल कहते हैं, 'मेरा जो नाम आया है, उसका कारण वो वायरल वीडियो है, जिसमें एल्विश ने गले में वो सांप डाल रखा है. शायद पुलिस ने उससे ये पूछा होगा, तो उसने यही बताया होगा कि ये फाजिल भाई की शूट का है. इसलिए मेरा नाम बीच में आया है.'
फाजिल आगे कहते हैं, 'दरअसल मैंने दो दिन पहले ही एक वीडियो जारी किया था, जिसमें मैंने ये बात कही है कि ये वीडियो मेरी एल्बम की शूट का है. इसका किसी भी रेव पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. इस वीडियो में एल्विश के साथ ही और भी हरियाणा के कई सिंगर शामिल थे. इसकी शूटिंग गुड़गांव स्थित मेरे गांव फाजिलपुर में ही हुई थी. वहां एक बिल्डिंग थी, जिसमें पूरा सेट लगाया गया था. गाना छ महीने पहले रिलीज हो चुकी है, जिसका टाइटिल 32 बोरिंग है.'
फाजिल आगे कहते हैं, 'जब सुबह मैंने न्यूज सुनी जहां ये हेडिंग थी कि ये फाजिलपुरी सांपों का अरेंजमेंट करवाता था. तो लोगों के मुझे कॉल्स आने शुरू हो गए थे. मुझे यकीन है कि मीडिया में जिस तरह से ये न्यूज दिखाया जा रहा है, वो सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि बयान की असल कॉपी होगी. इसलिए जब मीडिया के कॉल्स आने शुरू हुए थे, तो मैंने अपनी बात रखी है.'
फाजिल कहते हैं, वीडियो में इस्तेमाल किए जाने वाले सांप एक्सॉटिक रेपटाइल्स हैं. इसे प्रोडक्शन वाले अपने पास रखते हैं. कई बार शूट के बीच इनकी जरूरत पड़ती है. मेरे गाने में हेलीकॉप्टर हैं, घोड़े भी हैं..काफी चीजों की जरूरत पड़ी थी, जिसमें सांप भी एक अहम हिस्सा था. ये मैंने खास प्रोडक्शन हाउस से आउटसोर्स करवाया था. हमने पहली बार इसका इस्तेमाल किया था.'
एल्विश संग पार्टी पर फाजिल कहते हैं, 'पार्टीज की बात अगर सच में कहूं, तो बिग बॉस से पहले मैंने उसे ज्यादा पार्टी करते देखा नहीं है. मुझे निजी तौर पर ये यकीन है कि वो ऐसी सांप नशे जैसी हरकतें नहीं करता होगा. चूंकि ये पुलिस इनवेस्टिगेशन का मामला है, वो अपना काम बेहतर तरीके से करेगी, फिर मामले का पूरा पता चल पाएगा. मैं बस एक बात पूछना चाहूंगा कि रेव पार्टी की बात हो रही है, तो केवल इसमें सांप वाले ही पकड़े गए. जिसने करवाई, उनका क्या हुआ और बाकी नशे की बात क्यों नहीं हुई. रेव पार्टी तो गैर कानूनी ही होती है न. उसमें और भी लोग जो पकड़े गए हैं, उनके नाम क्यों नहीं आए हैं. कई बार तो मुझे साजिश ही लगती है. ये वो लोग हो सकते हैं, जिससे एल्विश की बनती नहीं है. खैर, बाकि पुलिस की जांच पर भरोसा है, तो कुछ कह भी नहीं सकते हैं.'