फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. 5 दिन जेल में रहने के बाद शुक्रवार, 22 मार्च को एल्विश को जमानत मिली थी. घर से उन्होंने अपनी सेल्फी शेयर की है. साथ ही ट्वीट कर फैंस को शुक्रिया भी कहा. इसके अलावा लंबे इंतजार के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
'एक घंटे के 5 लाख...', न्यूकमर्स से परेशान हुए अनुराग कश्यप, अब मुलाकात के लिए चार्ज करेंगे फीस
अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुराग ने कहा है कि अब वो ऐसे लोगों से मुलाकात में अपना वक्त बर्बाद नहीं करेंगे बल्कि उनसे अच्छी-खासी रकम चार्ज करेंगे. उनकी ये पोस्ट वायरल भी हो गई है.
जमानत के बाद घर पहुंचे Elvish Yadav, शेयर की सेल्फी, बोले- मैं ठीक हूं
यूपी के लुक्सर जेल से जमानत मिलने के बाद एल्विश यादव घर पहुंच गए हैं. कोबरा कांड में नाम आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 22 मार्च को एल्विश को जमानत मिली थी. घर से उन्होंने अपनी सेल्फी शेयर की है. साथ ही फैंस को शुक्रिया भी कहा.
'सावरकर' में 70 साल की महिला बनीं ग्लैमरस Ankita Lokhande, रोल निभाने पर बोलीं- डर नहीं
अंकिता लोखंडे फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर' में सावरकर की पत्नी यमुनाबाई के किरदार में नजर आई हैं. एक्ट्रेस ने आजतक के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि उन्होंने इस रोल को क्यों चुना. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि उन्हें स्क्रीन पर बूढ़ी महिला का किरदार निभाने से डर नहीं लगता है.
The Great Indian Kapil Show Trailer: कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर में फिर होगी नोकझोंक, सेलेब्स संग करेंगे मस्ती
लंबे इंतजार के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की आपस में नोकझोंक के साथ-साथ सेलेब्स संग होने वाली मस्ती भी देखने को मिलेगी. शो पर आप रणबीर कपूर और उनके परिवार, दिलजीत डोसांझ, परिणीति चोपड़ा और आमिर खान को देखेंगे.
कोबरा कांड में जमानत, गुरुग्राम कोर्ट में पेशी के बाद रिहा हुए Elvish Yadav, घर पर मानाएंगे होली
जमानत के बावजूद शुक्रवार शाम यूट्यूबर एल्विश यादव घर वापस नहीं जा सके थे. उन्हें एक और रात के लिए जेल में रहना पड़ा. शनिवार सुबह नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर को गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया था. यहां सागर ठाकुर संग मारपीट के मामले को लेकर उनका बयान दर्ज किया गया.