फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. यूट्यूबर एल्विश यादव की जमानत हो चुकी है. जेल में 6 दिन बिताने के बाद एल्विश सातवें दिन अपने घर पहुंचे. उन्होंने पहला व्लॉग शेयर किया. इसके अलावा 'रामायण' के लिए रणबीर कपूर जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. खबर थी कि एक्टर ने नॉन वेजिटेरियन खाना तक छोड़ दिया था.
मिर्जापुर 3 से कपिल शर्मा के नए शो तक, इस हफ्ते रिलीज हुए इन बॉलीवुड फिल्मों के टीजर-ट्रेलर
मार्च का महीना बॉलीवुड की फिल्मों और सीरीज के हिसाब से रोमांच भरा रहा. लेकिन अभी इस महीने का आखिरी हफ्ता बाकी है और उसी में कपिल शर्मा अपना नया शो लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा बीते हफ्ते में आगे आने वाली फिल्मों और सीरीज के टीजर और ट्रेलर भी रिलीज किए गए.
जेल में कैसे बीते 6 दिन, एल्विश यादव के चेहरे पर दिखा दर्द, बोले- न्यायपालिक पर भरोसा है...
एल्विश ने व्लॉग में अपने बीते दिनों को लेकर बात की, जहां उनके चेहरे पर दर्द साफ झलक रहा था. उन्होंने वीडियो की शुरुआत में अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद किया. एल्विश बोले, 'मिस किया मुझे कि नहीं आप लोगों ने बताना जरूर.
'एक घंटे के 5 लाख...', न्यूकमर्स से परेशान हुए अनुराग कश्यप, अब मुलाकात के लिए चार्ज करेंगे फीस
अनुराग कश्यप ने इंडस्ट्री में आने वाले न्यूकमर्स को लेकर बड़ा बयान दिया है. अनुराग ने कहा है कि अब वो ऐसे लोगों से मुलाकात में अपना वक्त बर्बाद नहीं करेंगे बल्कि उनसे अच्छी-खासी रकम चार्ज करेंगे. उनकी ये पोस्ट वायरल भी हो गई है.
रामायण के लिए 'सिर के बल' खड़े रणबीर कपूर, फिल्म में राम बनने के लिए ले रहे खास ट्रेनिंग!
'रामायण' के लिए रणबीर कपूर जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. खबर थी कि एक्टर ने नॉन वेजिटेरियन खाना तक छोड़ दिया था. लेकिन अब वो सिर के बल खड़े होकर एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं.
The Great Indian Kapil Show Trailer: कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर में फिर होगी नोकझोंक, सेलेब्स संग करेंगे मस्ती
लंबे इंतजार के बाद 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसमें सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा की आपस में नोकझोंक के साथ-साथ सेलेब्स संग होने वाली मस्ती भी देखने को मिलेगी. शो पर आप रणबीर कपूर और उनके परिवार, दिलजीत डोसांझ, परिणीति चोपड़ा और आमिर खान को देखेंगे.