फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. वीडियो में एल्विश के हाथ में एक नही बल्कि 2 सांप दिख रहे है. इसे लेकर पुलिस के साथ पूछताछ में उन्होंने एक हरियाणवी सिंगर का नाम लिया है. इसके अलावा 'द आर्चीज' के मजेदार ट्रेलर में आप आर्ची बने अगस्त्य नंदा को देखेंगे, जो रिवरडेल नाम के हिल स्टेशन में अपने दोस्तों संग मस्ती करते अपनी जिंदगी बिता रहे हैं.
Exclusive: एल्विश यादव के हाथ में सांप, सिंगर फाजिलपुरिया ने बताया चर्चित वीडियो का 'सच'
नोएडा पुलिस संग हुए पूछताछ में एल्विश यादव ने वायरल हुए सांप वाले वीडियो का जिक्र करते हुए बताया है कि हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया ने उस वक्त सेट पर सांप का अरेंजमेंट किया था. फाजिलपुरिया से हमने एल्विश के बयान पर बातचीत की है.
सांपों पर एल्विश का बड़ा दावा, हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया ने किया अरेंजमेंट, दोबारा होगी पूछताछ
एल्विश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें एक हरियाणवी सिंगर के साथ देखा जा सकता है. वीडियो में एल्विश के हाथ में एक नही बल्कि 2 सांप दिख रहे है. इसे लेकर पुलिस के साथ पूछताछ में उन्होंने एक हरियाणवी सिंगर का नाम लिया है.
ब्लॉकबस्टर होगी टाइगर 3 या होगा पिछली फिल्मों जैसा हाल? सलमान को क्यों सुपरहिट की दरकार
सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म का हाल कैसा भी रहे, उनका स्टारडम हमेशा ही बना रहता है. फैंस के बीच उनका क्रेज पूरी तरह कायम रहता है, लेकिन अगर एक्टर के पिछले 6 सालों के करियर ग्राफ को देखा जाए तो उन्हें एक ब्लॉकबस्टर की दरकार जरूर है. ऐसे में टाइगर 3 उनके लिए क्या कमाल कर दिखाती है, ये देखना दिलचस्प होगा.
The Archies Trailer: नई कहानी, नए चेहरे, आ गया सुहाना खान-अगस्त्य नंदा की 'द आर्चीज' का ट्रेलर
'द आर्चीज' के मजेदार ट्रेलर में आप आर्ची बने अगस्त्य नंदा को देखेंगे, जो रिवरडेल नाम के हिल स्टेशन में अपने दोस्तों संग मस्ती करते अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. उनके साथ है वेरोनिका (सुहाना खान), जो लंदन से पढ़कर आई अमीर बाप की इकलौती बेटी है और Betty (खुशी कपूर), जो उसकी बचपन की दोस्त है और उसे हमेशा से चाहती है.
'मैं अटल हूं' से पहले 'कड़क सिंह' बनकर आए पंकज त्रिपाठी, क्या झूठ के आगे की चीजों को देख पाएंगे?
'कड़क सिंह' के पोस्टर में पंकज त्रिपाठी काला कोट और शर्ट पहने दिख रहे हैं. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ है और उनकी आंखों में गुस्सा है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया है, 'कहानियां कईं पर सच सिर्फ एक. क्या कड़क सिंह झूठ के आगे की चीजों को देख पाएगा?' ये फिल्म जी5 पर जल्द स्ट्रीम होगी.