scorecardresearch
 

बॉलीवुड-तेलुगू से टक्कर को तैयार मलयालम सिनेमा, पृथ्वीराज ने बनाई सबसे महंगी फिल्म 'एम्पुरान', जमकर हो रही बुकिंग

मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी 'एम्पुरान' अब स्केल के मामले में बॉलीवुड और तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्मों को चैलेंज करने जा रही है. 27 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए ऐसा माहौल बना है कि इसका धमाकेदार हिट बनना तय नजर आ रहा है.

Advertisement
X
Empuraan is biggest malayalam film
Empuraan is biggest malayalam film

पिछले कुछ सालों में सस्पेंस थ्रिलर से लेकर, कॉमेडी तक मलयालम इंडस्ट्री से लगातार ऐसी फिल्में निकली हैं जिनकी तारीफ से सोशल मीडिया भरा पड़ा है. बिजनेस के लिहाज से भी इन फिल्मों ने मलयालम इंडस्ट्री का कद ऊंचा किया है. लेकिन मलयालम फिल्मों को अधिकतर लिमिटेड बजट की, दिमाग उलझाने वाली गंभीर कहानियों और सीरियस टेक्निकल फिल्ममेकिंग से जोड़कर देखा जाता रहा है. 

Advertisement

इस फिल्म इंडस्ट्री से ग्रैंड स्केल, बड़े बजट वाली और धमाकेदार-मसालेदार एंटरटेनमेंट देने वाली फिल्में नहीं निकली हैं. मगर अब ये खेल बदलने वाला है. कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के डायरेक्शन में बनी 'एम्पुरान' स्केल के मामले में बॉलीवुड और तेलुगू इंडस्ट्री की फिल्मों को चैलेंज करने जा रही है. 27 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म के लिए ऐसा माहौल बना है कि इसका धमाकेदार हिट बनना तय नजर आ रहा है.

क्या है 'एम्पुरान'?
एक्टर के तौर पर मलयालम सिनेमा के बड़े स्टार बन चुके पृथ्वीराज सुकुमारन ने 2019 में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म 'लूसिफर' थी जिसके हीरो थे मलयालम इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल. 'लूसिफर' में पृथ्वीराज खुद भी एक महत्वपूर्ण रोल में नजर आए थे. 

मुरली गोपी की लिखी एक कहानी को ट्राइलॉजी यानी तीन फिल्मों की सीरीज में प्लान किया गया था जिसमें 'लूसिफर' पहली फिल्म थी और 'एम्पुरान' दूसरी फिल्म है. इस बार भी डायरेक्टर पृथ्वीराज ही हैं और इस कहानी को 'लूसिफर 2: एम्पुरान' या शॉर्ट में 'L2E' भी कहा जा रहा है. 

Advertisement

'लूसिफर' के 'एम्पुरान' बनने की कहानी
'लूसिफर' की कहानी में एक मुख्यमंत्री की मौत के बाद उसकी राजनीतिक विरासत संभालने के लिए एक काबिल उत्तराधिकारी की तलाश का प्लॉट था. मुख्यमंत्री के दो बच्चे, उसका दामाद और उसकी पार्टी का एक नेता अपने आप को अगला उत्तराधिकारी साबित करना चाहते हैं. लेकिन तभी कहानी में एक रहस्यमयी व्यक्ति की एंट्री होती है जिसका नाम स्टीफन है और लोग उसे लूसिफर बुलाते हैं. लुसिफर पॉलिटिक्स में अपना दम जमकर दिखाता है लेकिन कहानी का ट्विस्ट ये था कि वो एक इंटरनेशनल क्रिमिनल है और एक क्राइम सिंडिकेट का बॉस है. 

फिल्म में एक बहुत महत्वपूर्ण मोड़ पर लूसिफर की मदद के लिए उसका एक साथी जाएद मसूद सामने आता है, ये किरदार पृथ्वीराज ने निभाया था. इस जाएद मसूद का बैकग्राउंड क्या है, ये भी अभी तक सस्पेंस है. ईसाई माइथोलॉजी में लूसिफर नाम का एक किरदार विनाशक के रूप में देखा जाता है. और मलयालम में 'एम्पुरान' शब्द एक ऐसे व्यक्ति के लिए प्रयोग होता है जिसकी शक्तियां राजाओं से ऊपर है मगर ईश्वर से कम.  

यानी प्रतीकात्मक रूप से अब 'एम्पुरान' में लूसिफर की कहानी अगले लेवल पर पहुंचेगी और पॉलिटिक्स के साथ-साथ उसके इंटरनेशनल क्राइम नेटवर्क का रहस्य भी सामने आएगा. साथ ही जाएद से जुड़े रहस्य भी खुलेंगे. जो कहानी केरल की पॉलिटिक्स तक सीमित थी, लूसिफर के आने से वो इंटरनेशनल हो गई थी और अब इस कहानी का ग्लोबल एंगल खुलेगा. 

Advertisement

कहानी का स्केल बढ़ रहा है तो फिल्म का स्केल भी बढ़ा है जिसकी एक झलक 'एम्पुरान' के ट्रेलर में नजर आ रही है. ये ट्रेलर देखकर सिनेमा फैन्स बहुत इम्प्रेस हो रहे हैं और इस बात से एक्साइटेड हैं कि आखिरकार मलयालम सिनेमा से ऐसी फिल्म आ रही है जो बाकी इंडस्ट्रीज की ग्रैंड फिल्मों के लेवल को मैच कर रही है. यहां देखें 'एम्पुरान' का ट्रेलर:

'लूसिफर' की कमाई के रिकॉर्ड और 'एम्पुरान' का बजट 
2019 में जब 'लूसिफर' रिलीज हुई तो ये मलयालम इंडस्ट्री की रिकॉर्डतोड़ हिट्स में से एक थी. उस समय ये मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी. करीब 30 करोड़ के बजट में बनी 'लूसिफर' ने वर्ल्डवाइड लगभग 127 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. विदेशों में तो इस फिल्म ने अलग ही धमाका किया था. 

ओवरसीज मार्किट में 50 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन करने वाली पहली मलयालम फिल्म 'लूसिफर' थी. UAE में पहले वीकेंड में इस फिल्म ने हॉलीवुड की बड़ी फ्रैंचाइजी MCU (मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स) की फिल्म 'कैप्टन मार्वल' को पीछे छोड़ा दिया था. 'लूसिफर' की जबरदस्त कामयाबी ने ही पृथ्वीराज को इस फिल्म के सीक्वल 'एम्पुरान' के लिए अपना स्केल और भी बढ़ाने की हिम्मत दी. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'एम्पुरान' का बजट 150 करोड़ रुपये के करीब है और ये अभी तक मलयालम इंडस्ट्री में बनी सबसे महंगी फिल्म है. 

Advertisement

एडवांस बुकिंग में ही रिकॉर्ड तोड़ रही 'एम्पुरान'
'एम्पुरान' की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है और इसने अभी से रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं. मलयालम सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग करने का रिकॉर्ड 'मरक्कर' के नाम है. इस फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 20 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. सैकनिल्क के अनुसार, 'एम्पुरान' ने गुरुवार तक सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 12 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. 

शुक्रवार सुबह भारत में 'एम्पुरान' की एडवांस बुकिंग शुरू हुई और देश में इसके टिकट जबरदस्त स्पीड से बुक हो रहे हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो पर रिलीज से पहले, एक घंटे में सबसे ज्यादा प्री-सेल का रिकॉर्ड अब 'एम्पुरान' के नाम है. शुक्रवार सुबह एक घंटे में फिल्म के 94 हजार से ज्यादा टिकट बुक हो गए. 

जिस हिसाब से 'एम्पुरान' की एडवांस बुकिंग चल रही है, ये पहले ही दिन 40-50 करोड़ की रेंज में वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने के लिए तैयार नजर आ रही है. मलयालम सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्म फिलहाल 'मंजुमेल बॉयज' है जिसने वर्ल्डवाइड कुल 241 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पृथ्वीराज और मोहनलाल की फिल्म अब इसे चैलेंज करने वाली है. 

'एम्पुरान' का ट्रेलर बहुत पसंद किया जा रहा है और ये ऑरिजिनल मलयालम वर्जन के साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ में भी रिलीज हो रही है. पैन इंडिया रिलीज भी इस फिल्म को बड़ा फायदा दिलाएगी. 'लूसिफर' ने जबरदस्त कमाई के साथ-साथ क्रिटिक्स से तारीफें भी बहुत बटोरी थीं. अगर 'एम्पुरान' को भी जनता और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला तो ये 'मंजुमेल बॉयज' का रिकॉर्ड बहुत पीछे छोड़ देगी. अब देखना ये है कि 'एम्पुरान' मलयालम सिनेमा को बिजनेस के मामले में कितनी ऊंचाई पर ले जाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement