scorecardresearch
 

विवादों में घिरी मोहनलाल की 'एम्पुरान' में होंगे 17 बदलाव, हटेंगे कई सीन्स, रिलीज होगा नया वर्जन

मोहनलाल की 'एम्पुरान' के कुछ सीन्स पर पिछले दिनों काफी विवाद हो गया था जिसके बाद एक्टर को खुद सामने से आकर माफी मांगनी पड़ी थी. उन्होंने कहा था कि वो फिल्म से सभी आपत्तिजनक सीन्स को हटा देंगे. अब फिल्म के मेकर्स ने कुछ बड़े बदलाव करने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
मोहनलाल की 'एम्पुरान'
मोहनलाल की 'एम्पुरान'

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की 'एम्पुरान' कमाई के मामले में रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. फिल्म का क्रेज फैंस के बीच काफी ज्यादा है. लोग थिएटर्स भारी तादाद में पहुंच रहे हैं. मेकर्स इसकी सक्सेस से काफी खुश हैं. लेकिन इस बीच फिल्म विवादों में फंस गई है. 'एम्पुरान' के कुछ सीन्स के कारण बड़ा बवाल खड़ा हो गया है जिसमें केरल के राजनेता भी शामिल हो गए हैं.

Advertisement

'एम्पुरान' में होंगे बदलाव, मेकर्स जल्द रिलीज करेंगे फ्रेश वर्जन

फिल्म के कुछ सीन्स पर होने वाले विवाद को देखकर मोहनलाल ने भी माफी मांगी थी. उन्होंने लिखा था कि वो मेकर्स के साथ फिल्म से वो सभी आपत्तिजनक सीन्स को हटा देंगे जिससे ये पूरा विवाद खड़ा हो गया है. अब खबर आ रही है कि फिल्म के अंदर बहुत बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.

इंडिया टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'एम्पुरान' के मेकर्स ने ये फैसला किया है कि वो फिल्म के अंदर कुल 17 बदलाव करेंगे. उन्होंने इन सभी बदलावों के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से भी गुजारिश की है ताकि वो उन्हें ये करने की अनुमति दे सकें. फिल्म के कुछ करीबी सूत्रों का कहना है कि बदलाव के बाद फिल्म का नया वर्जन, ऑडियंस को 2 अप्रैल से थिएटर्स में देखने मिल सकता है. 

Advertisement

फिल्म में क्या-क्या बदलाव किए जाएंगे, उसकी भी जानकारी सामने आई है. जैसे फिल्म में बाबा बजरंगी का नाम बदला जाएगा. फिर कुछ गुजरात दंगों के सीन्स को आधा काटा जाएगा. फिल्म में एक सीन है जिसमें एक प्रेग्नेंट औरत के साथ भी बुरा बर्ताव किया जा रहा है. मेकर्स उस सीन को भी चेंज करेंगे. फिल्म में बदलाव के बाद उसे सेंट्रल बोर्ड के पास आज या कल में भेजे जाने की खबर सामने आई है.

चौथे दिन भी दमदार रही 'एम्पुरान', दी सलमान की 'सिकंदर' को टक्कर

संडे को सलमान खान की सिकंदर रिलीज हुई थी. जिसके बाद ये माना जा रहा था कि मोहनलाल की 'एम्पुरान' की कमाई पर काफी बड़ा असर देखने मिल सकता है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एम्पुरान' ने कड़ी टक्कर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर नेट 13.65 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली. फिल्म ने शनिवार यानी अपने तीसरे दिन से भी ज्यादा कमाए. अब देखने वाली बात होगी कि क्या 'एम्पुरान' को ईद की छुट्टी का फायदा मिलेगा या नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement