23rd September 2021 Entertainment Blog: गुरुवार 23 सितम्बर के दिन एंटरटेनमेंट जगत में काफी कुछ हुआ. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से कई बड़ी-छोटी खबरों का आना रहा. मनोज मुंतशिर ने अपने कविता वाले विवाद पर सफाई दी, तो वहीं आसिम रियाज के भाई उमर रियाज बिग बॉस 15 का हिस्सा बनेंगे.
तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का ट्रेलर रिलीज हुआ. साथ ही बताया गया कि फिल्म थिएटर्स में नहीं, बल्कि ओटीटी पर रिलीज होगी. इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री एक्ट्रेस निया शर्मा ने स्टार किड्स पर तंज कसा. उनका कहना रहा कि वह बॉलीवुड में डेब्यू करना चाहती हैं. अगर किसी स्टार किड के नाम के आगे से सरनेम हट जाए तो कोई उन्हें दोबारा देखना पसंद नहीं करेगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म 'रश्मि रॉकेट' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में एक्ट्रेस एथलीट की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना ने संभाला है. प्रोड्यूस रॉनी स्क्रूवाला ने किया है. फिल्म थिएटर्स की जगह ओटीटी पर रिलीज होगी. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान सुर्खियों में आ गए हैं. डिज्नी हॉटस्टार संग एड रिलीज होने के बाद एक्टर इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी में एंट्री ले चुके हैं. इस डिक्शनरी को कुछ समय पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया है. अगर आप शाहरुख खान का नाम साइन लैंग्वेज में लेना चाहते हैं तो आपको हाथ की ऊंगलियों को गन की तरह प्वॉइंट करना होगा और दिल पर दो बार टैप करना होगा.
#SRK is mentioned in the Indian Sign Language dictionary with 10,000 words launched by Narendra Modi. After being known by his Trademark Pose, King of Hearts gets a sign to be called out by a special disabled person.@iamsrk is the Pride & Emotion that will be written in history pic.twitter.com/IsqrPlN1Pd
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) September 23, 2021
निया शर्मा ने कहा कि मणिकर्णिका में एक छोटे से रोल के लिए उनकी मीटिंग हुई थी. निया ने इस बातचीत को बेवकूफाना बताते हुए समय की बर्बादी कहा. निया को कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा था कि ‘you look so hot’. इसके जवाब में निया ने कहा था- सच में बस इतनी सी बात हुई थी, इसके बाद निया को अप्रोच नहीं किया गया.
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि किसी ने उन्हें बोला कि वह बॉलीवुड डेब्यू के लिए अभी तैयार नहीं. निया का इसपर कहना था कि अगर स्टार किड्स के नाम के आगे से सरनेम हटा दिया जाए तो क्या वे उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखना पसंद करेंगे?
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए सक्सेसफुल होने की परिभाषा बदल चुकी है. एक्टर का कहना है कि इंग्लिश फिल्मों में काम करने का मतलब यह नहीं कि कोई सक्सेसफुल हो गया है. उनके लिए सक्सेसफुल का मतलब होता है किसी किरदार को जीना और उसे दर्शकों तक सही ढंग से पहुंचाना.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोपिकर कई सालों बाद कमबैक कर रही हैं. उनका मानना है कि एक्ट्रेसेस का शादी के बाद करियर खत्म नहीं होता है, इसका जीता-जागता उदाहरण शिल्पा और अनुष्का दे रही हैं. कई एक्ट्रेसेस ने शादी के बाद काम कर और करियर पर फोकस कर, यह बताया है कि आपको जो चीज एक्साइट करती है, उसे करते रहना चाहिए.
साल 2004 में फिल्म 'मर्डर' में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने बोल्ड रोल निभाकर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई थी. इस फिल्म में मल्लिका, इमरान हाशमी संग बोल्ड सीन्स देती नजर आई थीं. उस समय में लोगों को उनका ऐसे सीन्स देना खटका था.
तापसी पन्नू ने बताया कि उनकी फिल्म रश्मि रॉकेट का ट्रेलर आज 23 सितंबर को रिलीज होगा. ट्रेलर शाम 6:30 बजे रिलीज होगा. तापसी ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में, जब गुलकी से पूछा गया कि क्या कभी स्किन कलर की वजह से रिजेक्ट हुईं? इस सवाल के जवाब में गुलकी ने कहा- ''हां, कई बार ऐसा हुआ है. एक समय ऐसा था जब मैं लीड रोल के ऑडिशन के लिए जाती थी और कास्टिंग डायरेक्टर मुझसे पूछते थे- अच्छा, आप नौकरानी के रोल के लिए आई हो? मुझे उन्हें बताना पड़ता था कि मैं लीड रोल के लिए इस इंसान से मिलने आई हूं. मैं किसी को दोष भी नहीं दे सकती."
बॉलीवुड बबल के साथ एक इंटरव्यू में, राकेश से शमिता के लिए उनकी फिलिंग के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने कहा- "जाहिर है, ये दोस्ती की तुलना में थोड़ा ज्यादा है. ये शो में काफी साफ था. हां, वो खास हैं. शमिता वो हैं जिनके साथ मैं समय बिताना, बात करना पसंद करता हूं.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, सनी कौशल ने अपना पहला ऑडिशन याद किया, जहां वो रिजेक्ट हो गए थे. सनी ने कहा, ''मुझे याद है, मेरा पहला ऑडिशन एक शैम्पू के एड के लिए था. कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझसे कहा था कि मैं एक्टिंग नहीं कर सकता. मैं टूट गया था, सचमुच बिखर गया था. ये एक शैम्पू का विज्ञापन था. मैंने एक शैम्पू का एड नहीं कर पाया, जहां मुझे बस शैम्पू की बोतल को बैग से बाहर निकालना था, कैमरे के सामने दिखाना था. शैम्पू को बेचना था.''
एमटीवी लव स्कूल फेम जग्नूर अनेजा अब नहीं रहे. उनका निधन हो गया था. वो इजिप्ट में थे. जग्नूर इजिप्ट में छुट्टियां मना रहे थे और उनके निधन की खबर से फैंस काफी दुखी हैं. फैंस उनके निधन पर शेक व्यक्त कर रहे हैं.
गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें जेम्स बॉन्ड के फिल्म कसिनो रोयाल में खलनायक की भूमिका के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन फिल्म बनने से पहले ही खबर मीडिया में फैल गई, जिससे परेशान होकर मेकर्स ने उनकी जगह मैड्स मिककेल्सन को ये रोल दे दिया.
सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने बताया है कि उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ बहु की जिंदगी जीना क्यों शुरू किया. ईशा ने भारत टहलानी से साल 2012 में शादी की थी. इसके बाद से वह एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गईं. ईशा ने कहा कि उनके पास काम बहुत था लेकिन उस समय वह फैमिली शुरू करना चाहती थीं और फिल्में करने में दिलचस्पी नहीं रखती थीं.
अयोध्या की रामलीला में इस बार जानी मानी लोक गायिका मालिनी अवस्थी शबरी की भूमिका में नजर आने वाली है. रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने इस बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि इस बार अयोध्या की रामलीला के स्टेज पर शबरी की भूमिका मालिनी अवस्थी द्वारा निभाये जाने से शो की भव्यता बढ़ेगी.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने शिरकत की. ऐसे में कपिल ने कैफ की ऐश्वर्या राय संग ली पुरानी फोटो को शो पर दिखाया. कपिल ने दिखाया कि फैंस ने क्या कमेंट उस फोटो पर किए हैं. इस मौके पर मोहम्मद कैफ का रिएक्शन देखने लायक था.
एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ, राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में अपना बयान दर्ज करवाने प्रॉपर्टी सेल के ऑफिस पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि उन्हें पहले दिन से फ्रेम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वह बोल्ड एरॉटिक फिल्में बनाती थीं, जो पोर्न नहीं होता. इसके लिए अभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कोई पाबंदी नहीं है. गहना ने यह भी कहा कि लड़कियों को उनके खिलाफ बयान देने के लिए ब्लैकमेल किया गया है और वह समय आने पर सबका पर्दाफाश करेंगी.
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में जैकी श्रॉफ ने शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि बच्चन ही वो इंसान हैं, जिनकी वजह से उन्होंने भिड़ू भाषा बोलनी शुरू की थी.
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने नई सेल्फी शेयर की हैं. यह तस्वीरें वायरल हो रही हैं. सेल्फी में सुहाना ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
अमिताभ बच्चन ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वह क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. बच्चन ने बताया कि यह तस्वीर फिल्म मिस्टर नटवरलाल के शूट की है. शॉट रेडी होने के समय वह क्रिकेट खेल रहे थे.
अमेरिकन टीवी पर्सनालिटी निकोल रिची ने हाल ही में अपने 40वें जन्मदिन को सेलिब्रेट किया. सेलिब्रेशन के दौरान निकोल के साथ एक हादसा भी हो गया. निकोल रिची ने इस हादसे का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निकोल अपने जन्मदिन की पार्टी में केक में लगी मोमबत्तियों को बुझाती नजर आ रही हैं. तभी उनके बालों में आग लग गई. इसके बाद निकोल चीखने लगीं.
एक्ट्रेस कटरीना कैफ संग अपनी ट्यूनिंग के बारे में बोलते हुए सनी कौशल ने कहा- मैं उनसे मिला हूं. जब The Forgotten Army रिलीज हुई थी. कटरीना कैफ वहां मौजूद थीं. वे कबीर खान की अच्छी दोस्त हैं. इसलिए मैं उनसे कई बार मिला हूं. वे बेहद स्वीट हैं. विक्की कौशल और कटरीना कैफ के अफेयर की चर्चा है.
रुपाली गांगुली ने पॉपुलर शो साराभाई वर्सेज साराभाई की स्टारकास्ट के साथ गेट टुगेदर का वीडियो शेयर किया. कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- साराभाई का रीयूनियन❤️❤️❤️ #nostalgia #reunion #Rupaliganguly #blessed #sarabhaivssarabhai #Jaimahakal. वीडियो में रुपाली गांगुली सतीश शाह, जेडी मजीठिया, रत्ना पाठक, सुमित राघवन समेत शो के सभी स्टार्स और उनके रियल लाइफ पार्टनर से मिलवाती हैं. ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
बीबी ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल का कहना है कि खतरों के खिलाड़ी एक ऐसा शो है जिसे करने से वे डरती हैं. दिव्या ने कहा कि ये शो उनके लिए नहीं बना है. उन्हें स्टंट्स करने से डर लगता है. उन्हें करंट, हाईट, जानवरों, कीड़े मकोड़ों से डर लगता है. दिव्या का ये बयान सामने आने के बाद फैंस को इस शो के अगले सीजन में उनका पार्टिसिपेट करना मुश्किल ही लगता है.
मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक दावर की मां पूरन दावर का निधन हो गया है. 99 साल की उम्र में गुरुवार को उनकी मां ने अंतिम सांस ली. वे काफी समय से बीमार चल रही थीं. कोरियोग्राफर की मां के निधन पर सेलेब्स ने दुख जताया है और उनकी आत्मा को शांति मिलने की बात लिखी है.
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 13 के बीते एपिसोड में खुलासा किया कि उन्हें अपने बच्चों के साथ समय ना बिता पाने का अफसोस है. बिग बी ने कहा- जिस दौरान श्वेता और अभिषेक बड़े हो रहे थे तब मैं काम में बिजी रहता था. जब मैं घर से निकलता था वे सो रहे होते थे और जब लौटता था तब भी वे सो रहे होते थे.क्योंकि वे देर रात घर पर लौटते थे.
सिंगर और एक्टर अमित टंडन ने साफ किया है कि वो बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं. अमित टंडन ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- सॉरी दोस्तों, इस सीजन मैं बिग बॉस को सिर्फ देखने वाला हूं, मैं शो नहीं कर रहा है. उन सभी का शुक्रिया जो मुझे शो में देखना चाहते हैं. चिंता ना करें मेरे कई सारे गाने और नए एक्साइटिंग प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.
बिग बॉस फेम राहुल वैद्य आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. राहुल के इस स्पेशल डे पर उनकी लेडी लव दिशा परमार ने अपने हसबैंड संग फोटो शेयर करके उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
आसिम रियाज के बाद अब उनके भाई उमर रियाज बिग बॉस 15 में धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. उमर रियाज शो में एंट्री करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं और वो मुंबई के एक होटल में क्वारंटाइन में हैं.
इंडियन आइडल 12 फेम सायली कांबले ने अपनी नई पोस्ट में अपने रियल लाइफ पार्टनर का खुलासा कर दिया है. सायली ने अपने बॉयफ्रेंड संग एक रोमांटिक फोटो शेयर करके धवल संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया है.
फेमस कवि और गीतकार मनोज मंतशिर कविता और गाना चोरी करने का आरोप लगा है. इसको लेकर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. अब आज तक से की गई बातचीत में इस मामले को लेकर उन्होंने अपनी सफाई दी है.