विजयेंद्र प्रसाद तेलुगू और हिंदी सिनेमा के लिए जाने जाते हैं. 1988 से वो फिल्में लिख रहे हैं और अब तक वो 25 से ज्यादा फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं और अधिकतर फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. उनकी सबसे सक्सेसफुल फिल्म की बात करें तो बाहुबली: द बिगनिंग, बाहुबली 2: द कॉन्क्लूजन, बजरंगी भाईजान और मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी इस लिस्ट में हैं.
देश में कोरोना वायरस के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब एक्टर आमिर खान भी कोविड 19 पॉजिटिव हो गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आमिर खान होम क्वारंटीन हो गए हैं.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नव्या की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. वे अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं, जो आते ही वायरल हो जाती हैं. नव्या ने हाल ही में एक पिक्चर शेयर की है, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. उनके फैंस इस तस्वीर पर कमेंट करते नहीं थक रहे. फैंस के साथ-साथ हमें संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का भी कमेंट देखने को मिला.
मंगलवार रात को मुंबई में कंगना ने टीवी क्वीन एकता कपूर के साथ पार्टी की. उन्होंने फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरिज में शेयर किए हैं. कंगना की फिल्म जजमेंटल है क्या को एकता ने ही प्रोड्यूस किया था. बता दें कि 23 मार्च को कंगना रनौत 34 साल की हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, इसमें कंगना के अलावा इंडस्ट्रीज के कई सेलेब्स शामिल हुए. अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्रि, पल्लवी जोशी जैसी हस्तियां भी पार्टी में मौजूद थीं.
एक्ट्रेस सनी लियोनी लंबे समय से हिंदी सिनेमा में काम कर रही हैं. विदेश में जन्मी और पली बढ़ी सनी ने भारतीय सिनेमा में अपनी बोल्ड इमेज कायम की है. अब वे पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं. हालांकि वे परिवार समेत बीच-बीच में अमेरिका स्थित लॉस एंजेलिस भी जाती हैं पर अब वे अपना अधिकांश समय भारत में ही बिताती हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में अपनी प्रोफेशनल लाइफ और भारत से लगाव के बारे में चर्चा की.
माता की चौकी फेम मुस्कान नैंसी शादी के बंधन में बंध गई हैं. उनकी शादी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत मोटवानी संग हुई है. शादी की रस्में और शादी उदयपुर में हुई हैं. शादी के दिन जहां मुस्कान नैंसी दुल्हन के रूप में खूबसूरत नजर आ रही थीं, वहीं प्रशांत भी काफी हैंडसम लग रहे थे. तस्वीरों में देखा जा सकता है दोनों की जोड़ी काफी कमाल की लग रही है.
प्रियंका चोपड़ा जोनस का न्यूयॉर्क में फूडलवर्स को भारतीय खाने का स्वाद चखाने के लिए तैयार है. रेस्तरां खोलने से पहले प्रियंका ने गणपति की पूजा रखवाई जिसमें रेस्तरां सं जुड़े सभी लोगों ने गणपति की पूजा की. हालांकि इस पूजा में प्रियंका और निक नजर नहीं आए लेकिन उनका योगदान नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पूजा में महिला पंडित ने सारे मंत्र पढ़े साथ ही चढावे में डॉलर भी चढ़े. प्रियंका के दोस्त और रेस्तरां के उनके पार्टनर मनीष गोयल ने पूजा की तस्वीरें शेयर की है.
जहां एक तरफ कोरोना की लहर एक बार फिर तेजी से पांव पसार रही है, वहीं दूसरी तरफ इससे बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन देने की कवायद भी तेजी पर है. पिछले दिनों कई बॉलीवुड सितारों ने कोरोना वैक्सीन लेने के बाद फोटो शेयर कर लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया था. अब इस कतार में संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है. संजय दत्त ने फोटो साझा कर कोरोना वैक्सीन लेने की जानकारी दी है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज हुआ. 23 मार्च कंगना के लिए काफी स्पेशल दिन था. इस दिन कंगना ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. थलाइवी का ट्रेलर लॉन्च दो जगह पर हुआ. पहले तो इसके लिए कंगना चेन्नई गईं. फिर कंगना ने मुंबई में आकर ट्रेलर लॉन्च के लिए प्रेस कॉन्फ्रेस की.
फैंस अभी से ये सोचकर एक्साइटेड हो रहे हैं कि उन्हें जेठालाल, चंपक चाचा, पोपटलाल समेत टप्पू सेना एकदम अलग ही फ्लेवर में नजर आएगी. आइए इस मौके पर एक नॉस्टेलजिक ट्रिप पर चलते हैं और जानते हैं कि हमारा बचपन किन सुपरहीरोज को देखकर बड़ा हुआ.