scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Updates: कंगना ने शेयर की पेरेंट्स की रोमांटिक फोटो, सुशांत केस पर बनेगी फिल्म

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 सितंबर 2020, 8:50 AM IST

मनोरंजन जगत में आज के दिन वहुत कुछ हो रहा है. एक तरफ कंगना रनौत विवादों में घिरी हैं तो वहीं दूसरी तरफ वे अपनी और घरवालों की क्यूट फोटोज शेयर कर रही हैं. वहीं टीवी इंडस्ट्री में साथ निभाना साथिया 2 एक पॉपुलर सीरियल की जगह लेने जा रहा है. हॉलीवुड के नए जोकर वॉकीन फीनिक्स अपनी फिल्म के सीक्वल के लिए तैयारी कर रहे हैं. ये सब और बहुत कुछ जानने के लिए जुड़े रहिए. हम आपको दे रहे हैं एंटरटेनमेंट की लाइव अपडेट्स.

सुशांत सिंह राजपूत और कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत और कंगना रनौत
10:44 PM (4 वर्ष पहले)

फिल्म हलाहल में नजर आएंगे बरुण सोबती

Posted by :- Monika Gupta

अभिनेता बरुण सोबती सच्ची घटना पर आधारित फिल्म हलाहल में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. आजतक से खास बातचीत में बरुण ने साझा की फिल्म में उनके किरदार से जुड़ी कई दिलचस्प बातें. बरुण सोबती फिल्म हलाहल में पहली बार एक बिंदास पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने किरदार के बारे में बात की. बरुण ने कहा- 'जी हां, मेरे लिए ये बेहद ही नया अनुभव था, क्योंकि ज्यादातर मुझे एक अमीर और हाई प्रोफाइल किरदार ही ऑफर हुए थे. फिल्म हलाहल में पहली बार मुझे कुछ नया करने का मौका मिला. एक ऐसा ऑफिसर जो काम करने की डिमांड तो करता है लेकिन उस काम को अंजाम देने के लिए जी जान लगा देता है.'

10:41 PM (4 वर्ष पहले)

Review: सितारों को चमकने का मौका ही नहीं दिया गया!

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बॉलीवुड में इस समय एक नया दौर चल पड़ा है जहां पर महिला सशक्तिकरण पर कई फिल्में बनाई जा रही हैं. ये ट्रेंड अच्छा है और कई फिल्ममेकर्स इसमे सफल भी रहे हैं. कंगना ने भी कई ऐसी फिल्में बनाई हैं जहां पर इसकी झलक साफ महसूस की जा सकती है. लेकिन फिर भी ये एक ऐसा मुद्दा है जिसको काफी एक्सपलोर किया जा सकता है. काफी कुछ और दिखाया जा सकता है. अब इसी जरूरत को समझा है लिपस्टिक अंडर माय बुर्का फेम डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने जो अब लेकर आ गई हैं नई फिल्म डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे. आइए जानते हैं इस बार उन्होंने क्या नया एक्सपलोर किया है और क्या ये फिल्म आपके देखने लायक है या नहीं.
 

10:41 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग मामले में NCB की धरपकड़ जारी, हाई प्रोफाइल ड्रग पेडलर गिरफ्तार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब एनसीबी के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है. शनिवार को मुंबई के वसई इलाके से एक हाई प्रोफाइल ड्रग पैडलर  S. Ghanghale को गिरफ्तार कर लिया गया है. राहिल राफत की गिरफ्तारी के बाद से इसे दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है. S. Ghanghale की बात करें तो ये ड्रग्स की दुनिया में लंबे समय से सक्रिय है. बताया गया है कि S. Ghanghale विदेशों से ड्रग्स दिल्ली मंगवा रहा था. लेकिन इस बार एनसीबी ने उस पर शिकंता कसा और दिल्ली में उसके माल को भी सीज कर लिया. ऐसे में अब बॉलीवुड और उसके ड्रग्स कनेक्शन को लेकर और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

10:40 PM (4 वर्ष पहले)

सैंडलवुड ड्रग केस में गिरफ्तार हुईं संजना का हुआ धर्म परिवर्तन?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बीजेपी नेता Shobha Karandlaje ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर हैरान कर देने वाला दावा किया है. उनकी नजरों में मामले में गिरफ्तार हुईं एक्ट्रेस संजना ने असल में दो साल पहले अपना धर्म परिवर्तन करवाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- एक्ट्रेस संजना का असल नाम तो माहिरा है. उसने 2018 में ही इस्लाम कबूल कर लिया था. लव जिहाद पूरे देश में देखने को मिल रहा है. अब इसका ड्रग माफिया संग भी कनेक्शन सामने आ गया है.
 

Advertisement
10:40 PM (4 वर्ष पहले)

अनुराग के 'गांजा' बयान पर रवि किशन, 'शिव भक्त हूं, किसी से नहीं छिपा'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब ANI से बातचीत के दौरान रवि किशन ने इस विवाद पर अपने विचार रखे हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप के बयान पर दुख जाहिर किया है. उनके मुताबिक वे हैरान है कि अनुराग ने ड्रग्स मुद्दे पर उनका समर्थन नहीं किया. वे कहते हैं- अनुराग कश्यप से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं थी. ये किसी से नहीं छिपा है कि मैं एक शिव भक्त हूं. मैं शिव का नाम लेता रहता हूं. दुख है कि अनुराग ने ड्रग्स की इस लड़ाई मेरा साथ नहीं दिया, बल्कि ये कहा कि मैं स्मोक करता था और अब जब नेता बन गया हूं तो साफ बनने की कोशिश कर रहा हूं.
 

10:40 PM (4 वर्ष पहले)

कैंसर से जूझ रहे संजय दत्त की हिम्मत, दिवाली के बाद करेंगे फिल्म शूटिंग

Posted by :- sudhanshu maheshwari


एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक संजय दत्त अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग जल्दी पूरा करना चाहते हैं. इस समय उनकी सबसे बड़ी फिल्म पृथ्वीराज ही है जिसे लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. ऐसे में एक्टर दिवाली के बाद तुरंत फिल्म की शूटिंग खत्म करने पर विचार कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं. खबरों के मुताबिक सिर्फ 5-6 दिनों की शूटिंग बची है, ऐसे में संजय इलाज पर जाने से पहले वो खत्म करना चाह रहे हैं. मुश्किल समय में भी एक्टर का ये कमिटमेंट सभी का दिल जीत रहा है.

10:40 PM (4 वर्ष पहले)

शेखर सुमन का सभी SSR वॉरियर्स को संदेश, 'सब्र का फल मीठा'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

शेखर सुमन ने सोशल मीडिया पर सभी फैन्स को एक संदेश दिया है. उन्होंने सभी सुशांत के फैन्स से सब्र बनाए रखने की अपील की है. वे ट्वीट कर लिखते हैं- अभी आप लोग हल्के मत पड़िए. सुशांत हम सभी को ऊपर से देख रहा है, वो ये देख खुश है कि उसके फैन्स कभी भी नहीं झुकते हैं. हमारा धैर्य हमें फायदा देगा. सब्र का फल मीठा होता है. शेखर सुमन के इस ट्वीट पर सुशांत के सभी फैन्स खासा खुश नजर आ रहे हैं. उनके इस एक ट्वीट ने सभी फैन्स में नया जोश भर दिया है.

9:00 PM (4 वर्ष पहले)

28 सितंबर से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति

Posted by :- Monika Gupta

कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर 28 सितंबर को होने जा रहा है. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आएगा. शो का प्रोमो सोनी टीवी ने शेयर किया है. प्रोमो शेयर करते हुए लिखा- आदर, आदाब, अभिनंदन, आभार, केबीसी 12 शुरू हो रहा 28 सितंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे.  प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन जोश से भरपूर नजर आ रहे हैं.  

8:06 PM (4 वर्ष पहले)

रवि किशन ने बताया मुंबई में जाकर नाम से क्यों हटाना पड़ा था शुक्ला?  

Posted by :- Monika Gupta

बॉलीवुड में ड्रग्स के मुद्दे को लोकसभा में उठाने वाले बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. रोजी रोटी के लिए उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा इसकी कहानी उन्होंने आजतक से साझा की है. रवि किशन कहते हैं, 'सिनेमा में अलग नजर से देखा जाता है. भैया, दूध वाला, ठेला वाला समझा जाता था. भोजपुरी हिंदी के लोगों को नीचा समझा जाता है. एक लड़ाई में बोला गया कि शुक्ला तो हटाना पड़ेगा. मेरे पास पैसा नहीं था. अपने पिता का नाम हटाना इससे दुखद क्या होगा. रोजी रोटी के लिए ऐसा करना पड़ा, क्योंकि एक बड़े परिवार को देखना पड़ रहा था. प्रभु मुझे रास्ता दिखा रहे थे. मुझे लगा कि सिनेमा का एक नाम होगा इसलिए ऐसा करना पड़ा. पैदल, बस से चला. ये एक लंबी कहानी है.' 

Advertisement
6:33 PM (4 वर्ष पहले)

 रवि किशन बोले- लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Posted by :- Monika Gupta

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी में सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने पर विचार कर रही है. इस बारे में रवि किशन ने कहा- यूपी में भगवान राम का जन्म हुआ. अनगिनत देवी-देवताओं का जन्म हुआ. साधु-संतों की जगह है. भव्य राम मंदिर बन रहा है. यूपी में बहुत कुछ है. यूपी के लोग सच्चे लोग हैं. आज बहुत खुशी का दिन है. हिंदुस्तान में भव्य फिल्म सिटी के निर्माण होने का आदेश योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है. जो लोग बिहार-उत्तरप्रदेश-झारखंड नॉर्थ के हिंदी बेल्ट के हैं उनके लिए ये एक खुशखबरी है. अब सभी पिताओं में ये खुशी है कि हमारे बच्चों को काम मिलेगा. लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

गौरव चोपड़ा ने शेयर की बेटे की फोटो

Posted by :- Monika Gupta

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा पापा बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई. फोटो में गौरव का बेटा बेहद क्यूट नजर आ रहा है. एक तस्वीर में गौरव भी अपने बेटे को गोद में लिए दिखे. इस दौरान उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ है. फोटो शेयर करते हुए गौरव ने खास मैसेज भी लिखा. गौरव ने लिखा- मेरे घर आया एक नन्हा कुंवर...चांदनी के हसीन रथ पर सवार...उन्होंने अपने बेटे का नाम प्रिंस चोपड़ा रखा है. इसके अलावा गौरव ने अपने पेरेंट्स को भी याद किया. 
 

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

म्यूजिक वीडियो में नजर आई डोनल बिष्ट

Posted by :- pallavi

इन दिनों म्यूजिक वीडियोज धूम मचा रही हैं और अब तो इन म्यूजिक वीडियोज में टीवी कलाकार भी खूब रूचि दिखा रहे हैं. हाल ही में सीरियल 'कुमकुम भाग्य' में रणबीर का किरदार निभाने वाले कृष्णा कौल और सीरियल 'दिल तो हैप्पी है जी' में हैप्पी का किरदार निभाने वाले डोनल बिष्ट, दोनों का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. 'तेरी पतली कमर' के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग लॉक डाउन के दौरान ही हुई. शूटिंग के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए डोनल ने कहा, "इसकी शूटिंग हमने मुंबई में एक क्लब में की है, जो अभी तक ओपन नहीं हुआ है. हमने ही उस क्लब में सबसे पहले एंट्री की है और प्रॉपर प्रीकॉशन्स लेकर हमने शूटिंग की. हालांकि हम लोग डरे हुए थे लेकिन उसका असर हमारे म्यूजिक वीडिओ में आपको कहीं भी दिखाई नहीं देगा. 

5:04 PM (4 वर्ष पहले)

रवि किशन गांजा पिया करते थे: अनुराग कश्यप

Posted by :- pallavi

डायरेक्टर अनुराग कश्यप अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल और सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस के बारे में बात की. इस मौके पर उन्होंने सांसद रवि किशन की ड्रग एब्यूज की प्रॉब्लम वाले बयान को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने बताया कि एक समय था जब रवि किशन खुद गांजा पिया करते थे. 

4:14 PM (4 वर्ष पहले)

14 दिनों का क्वारनटीन खत्म कर फैमिली से मिलीं मलाइका अरोड़ा

Posted by :- priya shandilya

दो हफ्ते पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिट‍िव पाई गई थीं. अब 14 दिनों का क्वारनटीन पीरियड खत्म करने के बाद उन्होंने फैमिली के साथ री-यूनियन कर लिया है. मलाइका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पेट डॉग कैस्पर के साथ एक फोटो साझा कर इसकी खबर दी है. 

Advertisement
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

शहीर शेख ने किया रिएक्ट

Posted by :- Monika Gupta

 

राजन शाही का शो ये रिश्ते हैं प्यार के ऑफ एयर होने वाला है. खबरें हैं कि साथ निभाना साथिया 2 इस शो को रिप्लेस करेगा. अब शो में मेन लीड निभा रहे शहीर शेख ने शो के ऑफ एयर होने की खबर पर रिएक्ट किया है. पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा- ये वास्तव में मेरे और हम सभी के लिए एक झटका था. राजन सर सेट पर आए और उन्होंने पर्सनली सभी को इनफॉर्म किया और एक औपचारिक घोषणा भी की. ये एक झटका था क्योंकि मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा कि वो हमें ये बताने के लिए आए हैं कि हमें थोड़ा और बेहतर प्रदर्शन करना है और अधिक मेहनत करनी है. यही मैंने सोचा था लेकिन हम इसके बारे में सुनकर हैरान रह गए.


 

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

इलियाना ने शेयर किया ये वीडियो

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें इंस्टाग्राम पर इलियाना शेयर करती रहती हैं. अब इलियाना ने एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर की है. इस वीडियो में वो सर्फिंग बोर्ड पर बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो देखकर लगता है कि किसी बीच के आसपास का है. इलियाना के वीडियो का कैप्शन भी काफी मजेदार है. उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैं, मेरी जिम्मेदारियों से दूर भागते हुए. #byeeee. अब इलियाना का ये कैप्शन काफी चर्चा में आ रहा है. 
 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

रीम शेख-अर्जुन बिजलानी का म्यूजिक वीड‍ियो 'इश्क तन्हा' रिलीज

Posted by :- priya shandilya

टीवी एक्ट्रेस रीम शेख और एक्टर अर्जुन बिजलानी का म्यूजिक वीड‍ियो 'इश्क तन्हा' रिलीज हो गया है. इस वीड‍ियो में रीम और अर्जुन की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इंडी म्यूजिक लेबल द्वारा यूट्यूब पर रिलीज इस गाने को अब तक दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीड‍ियो पर फैंस जमकर पॉजिट‍िव कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि इस इमोशनल वीड‍ियो को देख उनकी आंखों में भी आंसू आ गए. 

2:50 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 में नजर आएंगे निक्की तम्बोली और रिब्भू मेहरा

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 14 की शुरुआत अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाली है और कंटेस्टेंट इसकी तैयारी में लगे हुए हैं. जहां कई जाने - माने नामों के बिग बॉस के घर में जाने की खबरें आई हैं तो वहीं कई स्टार्स ने इस ऑफर को ठुकरा दिया हैं. अब बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 में दो नए चेहरे नजर आ सकते हैं. इसमें तमिल और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस निक्की तम्बोली और वेब सीरीज XXX के एक्टर रिब्भू मेहरा.

2:28 PM (4 वर्ष पहले)

 कपिल शर्मा शो में रेणुका-आशुतोष राणा 

Posted by :- Monika Gupta

'द कपिल शर्मा शो' में इस रविवार हंसी और मनोरंजन का धमाल होने जा रहा है. इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद टैलेंटेड और जानी-मानी जोड़ी आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे इस शो के सेट पर आएंगे. अपनी अभिनय कुशलता के लिए पहचानी जाने वाली ये जोड़ी अपनी जिंदगी और करियर के सफर के बारे में बहुत-सी अनसुनी बातें बताएंगे. साथ ही इस शो के जबरदस्त टैलेंटेड कलाकारों के जोक्स का जमकर मजा लेंगे. ऐसे में दर्शकों के लिए भी ये एक मस्ती भरा वीकेंड साबित होगा. इस दौरान आशुतोष राणा ने अपनी और रेणुका शहाणे की पहली मुलाकात के बारे में कुछ अनजानी बातें बताईं. 

Advertisement
2:26 PM (4 वर्ष पहले)

मौनी रॉय की डिजिटल फिल्म रिलीज

Posted by :- priya shandilya

लंदन कॉन्फ‍िडेंश‍ियल जी5 पर 18 सितंबर को रिलीज की गई है. फिल्म के रिलीज पर मौनी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. एक एंटरटेनमेंट चैनल को दिए इंटरव्यू में मौनी ने कहा- 'जूम कॉल पर नरेशन और लंदन में शूट‍िंग, सब कुछ ठीक से हो गया. मैं कुछ और OTT प्रोजेक्ट्स पर काम कर इस डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनना चाहती हूं, पर इस फिल्म की शूट‍िंग एक अलग ही एक्सपीरियंस था. ओटीटी प्रजेक्ट्स ज्यादा लेयर वाले किरदार देते हैं जो कि एक्टर्स के लिए बहुत अच्छा होता है'. 

1:56 PM (4 वर्ष पहले)

नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉली किट्टी

Posted by :- pallavi

डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ रिलीज हो चुकी है. फिल्म में भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन का अहम रोल में है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है फिल्म ‘टर्निंग 30’ और ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने. आजतक से बात करते हुए अलंकृता ने ना सिर्फ भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन के किरदार पर खुलकर बात की बल्कि भारत में सेंसर बोर्ड की भूमिका को लेकर अपनी राय भी रखी.

1:51 PM (4 वर्ष पहले)

अपकमिंग मूवी की तैयारी में जुटे सिद्धांत चतुर्वेदी

Posted by :- priya shandilya

गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग मूवीज की तैयारियों में लग गए हैं. इस वक्त वे गोवा में अपनी आने वाली फिल्म की शूट‍िंग में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक फोटो साझा कर अपनी व्यस्तता का बखान किया है. फोटो में सिद्धांत फिल्म के एक अन्य मेंबर के साथ बालकनी में खड़े नजर आ रहे हैं. 

1:25 PM (4 वर्ष पहले)

मां को स्क्रीन पर देखकर भावुक हुए ईशान खट्टर, कहा- मैं किसी बच्चे की तरह रोया

Posted by :- Puneet Parashar

एक्टर ने लिखा, "मैंने आज अपनी मां को आज डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में स्क्रीन पर देखा. आप हमेशा की तरह बहुत सुंदर लग रही थीं मां. इतनी गहनता और विनम्रता. ऐसी इंसानियत. मैं बता नहीं सकता कि इस जरा से सीन को देखकर मुझे कितना कुछ अनुभव हुआ. मैं इसे देखने के बाद किसी बच्चे की तरह रोया हूं. शानदार लोगों को स्क्रीन पर देखकर हमेशा अच्छा लगता है लेकिन इस बार ये थोड़ा पर्सनल है."

1:25 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि विधेयकों के समर्थन में कंगना रनौत का ट्वीट, इनका दुख कभी खत्म नहीं होगा

Posted by :- Puneet Parashar

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, "वो जो दिन रात किसानों की दुर्दशा का शोर मचाते थे वही आज देशहित में किसानों के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर बनाने वाले बिल का बहिष्कार कर रहे हैं. सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को रोकना चाहते हैं. इन दुखी लोगों के दुःख शायद कभी खत्म नहीं होंगे."

Advertisement
12:49 PM (4 वर्ष पहले)

छत पर बैठकर कागज के जहाज उड़ा रहे सुशांत सिंह राजपूत, वायरल हुआ ये पुराना वीडियो

Posted by :- Puneet Parashar

वीडियो में एक्टर छत पर बैठे हुए हैं और कागज से प्लेन बना रहे हैं. सुशांत कागज के इन जहाजों को हवा में उछाल कर उड़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उनके पास में टेलीस्कोप रखा हुआ है जिससे सुशांत को सितारों को देखने का बहुत शौक था. एक्टर के फैन्स जानते हैं कि उनकी एस्ट्रोनॉमी में कितनी दिलचस्पी थी.

12:33 PM (4 वर्ष पहले)

दिगांगना सूर्यवंशी-टेरेन्स लुईस का म्यूजिक वीड‍ियो आज होगा रिलीज

Posted by :- priya shandilya

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी का नया म्यूजिक वीड‍ियो 'तू है तो' शन‍िवार को रिलीज होने वाला है. इस वीड‍ियो में दिगांगना की जोड़ी मशहूर कोरियोग्राफर टेरेन्स लुईस के साथ शानदार लग रही है. इस म्यूजिक वीड‍ियो का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है जिसमें दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. 

12:26 PM (4 वर्ष पहले)

हलाहल ट्रेलर: बेटी की मौत को दी सुसाइड की शक्ल, बेबस बाप की कहानी है ये फिल्म

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्टर सचिन खेडेकर और बरुन सोबती स्टारर फिल्म हलाहल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता की जद्दोजेहत के बारे में है जिसकी बेटी की हत्या करके उसे सुसाइड की शक्ल दे दी गई है. सचिन ने बेटी के बेबस पिता का किरदार निभाया है और बरुन सोबती एक करप्ट पुलिस अफसर के किरदार में हैं.

11:56 AM (4 वर्ष पहले)

म्यूजिक वीडियो की सफलता पर बोले धीरज धूपर

Posted by :- pallavi

एकता कपूर के शो नागिन 5 में अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने वाले हिना खान और धीरज धूपर ने हमको तुम मिल गए गाने की म्यूजिक वीडियो से तहलका मचा दिया. फैन्स के लिए इन दोनों को दोबारा साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं था. धीरज और हिना की केमिस्ट्री के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं और ये गाना खूब फेमस भी हो रहा है. फैन्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इतनी सफलता और प्यार के बारे में धीरज धूपर ने अपने नए इंटरव्यू में बात की.

11:31 AM (4 वर्ष पहले)

गौहर-जैद के रिश्ते को मिली पर‍िवार की मंजूरी

Posted by :- priya shandilya

पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस गौहर खान और सोशल मीड‍िया इन्फ्लुएंसर जैद दरबार के रिलेशन को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है. दोनों के अफेयर को लेकर सोशल मीड‍िया पर जमकर बातें हो रही है. खुद गौहर और जैद भी इंस्टाग्राम पर अपने लव रिलेशनश‍िप का हिंट दे चुके हैं. अब पर‍िवार से भी उन्हें मंजूरी मिल गई है. 

Advertisement
10:23 AM (4 वर्ष पहले)

गोवा में एंजॉय कर रही हैं अलाया फर्नीचरवाला, शेयर की Photo

Posted by :- priya shandilya

सैफ अली खान और तब्बू के साथ फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों गोवा में हैं. वे वहां समुद्र के किनारों और मौसम का लुत्फ उठा रही हैं. अलाया ने व्हाइट मोनोकिनी में फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी जा सकती है.

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

Bigg Boss 14: इस बार नहीं होंगे फिजिकल टास्क

Posted by :- pallavi

सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस का नया सीजन लेकर टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इस बार कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जरूरी सावधानियां बरती जा रही हैं. शो को लेकर लगातार लेटेस्ट अपडेट आ रहे हैं और अब बताया जा रहा है कि बिग बॉस के घर में किसी भी तरह के फिजिकल टास्क नहीं होंगे. बिग बॉस खबरी की मानें तो इस बार काफी कुछ अलग होने वाला है. 

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

जब पिता महमूद को ही नहीं पहचान पाए थे लकी अली

Posted by :- pallavi

लकी अली संगीत और सिनेमा जगत का बहुत बड़ा नाम हैं. उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है और उनका नाम इंडस्ट्री में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. लकी अली मशहूर कॉमेडियन-एक्टर महमूद के बेटे हैं. महमूद के 8 बच्चों में लकी दूसरे नंबर पर हैं. वे साल 1962 से ही कला जगत में सक्रिय हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी उन्होंने काम किया है. वे एक म्यूजीशियन, सिंगर, एक्टर, सॉन्ग राइटर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं. कला जगत की इस महान शख्सियत के 62वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.  

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स रखने के केस में फंसा ABCD फेम एक्टर, CCB ने किशोर शेट्टी को किया गिरफ्तार

Posted by :- Puneet Parashar

उधर NCB सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती और शोविक चक्रवर्ती समेत कई गिरफ्तारियां कर चुकी है और इधर सिटी क्राइम ब्रांच (CCB) ने शनिवार को किशोर अमन उर्फ किशोर शेट्टी को ड्रग्स रखने के केस में गिरफ्तार कर लिया है. किशोर एक चर्चित डांसर है और बॉलीवुड फिल्म ABCD में काम करते नजर आ चुका है.

10:06 AM (4 वर्ष पहले)

हिमाचल में सनबाथ का मजा ले रही हैं कंगना रनौत

Posted by :- pallavi

कंगना रनौत चारों तरफ से विवादों में घिरी हुई हैं. उनका ऑफिस बीएमसी ने तोड़ डाला, वे महाराष्ट्र सरकार से सीधे टक्कर ले रही हैं, जया बच्चन के बयान पर सवाल उठा दिए और यहां तक कि उर्मिला मातोंडकर को सॉफ्ट पोर्न स्टार कह दिया. इन सबके बाद अब हर जगह कंगना के ही चर्चे हो रहे हैं. वो कंगना ही हैं, जिनके बारे में इंडस्ट्री और इंडस्ट्री के बाहर के लोग बातें कर रहे हैं. वे तेजी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं और लगातार ट्वीट भी कर रही हैं. अब कंगना ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वे चिल अंदाज में नजर आ रही हैं. 

Advertisement
9:49 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस पर बनेगी फिल्म, ये एक्टर निभाएंगे सुशांत का किरदार

Posted by :- Puneet Parashar

एक तरफ देश की तीन सबसे बड़ी जांच एजेंसियां इस राज का पर्दाफाश करने में लंबे वक्त से लगी हुई हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुशांत की कहानी पर आधारित फिल्म बनने की भी घोषणा हो गई है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से प्रेरित इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं सरला सारागोई और राहुल शर्मा. इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी दिलीप गुलाटी संभालेंगे और इसमें सुशांत सिंह राजपूत का किरदार निभाएंगे एक्टर जुबैर खान. फिल्म में रिया चक्रवर्ती का किरदार श्रेया शुक्ला करेंगी. श्रेया इससे पहले एक वेब सीरीज में काम करती नजर आ चुकी हैं.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

'जोकर' के सीक्वल के ल‍िए वॉकिन फीनिक्स ने साइन की 367 करोड़ की डील!

Posted by :- priya shandilya

टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी हॉलीवुड मूवी 'जोकर' 2019 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मूवी थी. इसमें अपनी बेहतरीन एक्ट‍िंग से दुनियाभर के दर्शकों को दीवाना बनाने वाले एक्टर वॉकिन फीनिक्स जल्द ही जोकर के सीक्वल के साथ लौटेंगे. जी हां, रिपोर्ट्स हैं कि वॉकिन को जोकर के 2 सीक्वल्स के लिए 50 मिलियन डॉलर यानी 367 करोड़ की डील ऑफर की गई है.

9:07 AM (4 वर्ष पहले)

कपिल शर्मा शो पर चंदन प्रभाकर की वापसी, ऐसा था कॉमेडी किंग का रिएक्शन

Posted by :- Puneet Parashar

रिपोर्ट के मुताबिक चंदन ने बताया कि जब कपिल ने लंबे वक्त बाद उन्हें सेट पर देखा तो उनका रिएक्शन कैसा था. चंदन ने बताया कि जब 6 महीने बाद कपिल ने चंदन को सेट पर देखा तो कहा, "यार बड़ा पतला हो गया तू?" जवाब में चंदन ने भी पंच मारा, "हां इनकम रुकू हुई थी ना." चंदन ने बताया कि हम दोनों साथ में खूब हंसे.

9:07 AM (4 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने शेयर की पेरेंट्स की थ्रोबैक फोटो, कहा- लव लेटर्स वाली जेनरेशन

Posted by :- Puneet Parashar

कंगना ने इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे मेरे माता-पिता की सबसे पसंदीदा तस्वीरों में से एक. मम्मी थोड़ा रोमांटिक पोज करना चाहती हैं लेकिन पापा को ऑकवर्ड लग रहा है. हाहाहा. वो पीढ़ी जिसमें लव लेटर्स होते थे और रोमांस आंखों-आंखों में होता था. कमाल है."

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो को रिप्लेस करेगा साथ निभाना साथ‍िया 2!

Posted by :- priya shandilya

'साथ निभाना साथ‍िया 2' को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है, लेक‍िन इसी के साथ एक शो के बंद होने की भी खबर भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक साथ निभाना साथ‍िया 2 शाहिर शेख और रिया शर्मा के पॉपुलर शो 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो को रिप्लेस कर रही है. हाल ही में 'ये रिश्ते हैं प्यार के' शो को सीरियल अनुपमा के लिए 10 बजे के स्लॉट से हटाकर 9 बजे के स्लॉट में डाल दिया गया था. 

Advertisement
8:46 AM (4 वर्ष पहले)

रणवीर शौरी बोले- कोई संत नहीं

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड में ड्रग एडिक्शन को लेकर चर्चा और सवाल तेज होते जा रहे हैं. अब इस बीच, रणवीर शौरी ने बॉलीवुड में ड्रग एडिक्शन और भाई-भतीजावाद को लेकर आजतक से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि किसी को संत नहीं कहा जा सकता या किसी को भी एडिक्शन वाला नहीं कहा जा सकता है. एनसीबी को जांच का अधिकार है और जांच होनी चाहिए. 

8:45 AM (4 वर्ष पहले)

एक्सीडेंट के बाद गहरे सदमे में आ गई थीं शबाना आजमी

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस शबाना आजमी ने शुक्रवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस को उनके बर्थडे हर कोई विश कर रहा था. फैन्स भी एक्ट्रेस के लिए इस दिन को खास बनाने की पूरी कोशिश कर रहे थे. लेकिन जो शबाना आजमी इस समय इतनी खुश और उत्साहित हैं, एक समय वे गहरे सदमे में थीं. एक्ट्रेस का भयंकर एक्सीडेंट हो गया था.

8:45 AM (4 वर्ष पहले)

कल्पना से देव आनंद ने कर ली थी शादी

Posted by :- pallavi

हिंदी फिल्मों के गुजरे जामाने के एक्टर देव आनंद और कल्पना कार्तिक की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है. कल्पना संग उनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. और उससे भी मजेदार है उनकी शादी का किस्सा. आइए कल्पना के जन्मदिन पर जानते हैं  उनकी लव स्टोरी के बारे में.

8:45 AM (4 वर्ष पहले)

नायरा की गोद भराई का सेलिब्रेशन

Posted by :- pallavi

ये रिश्ता क्या कहलाता है फैंस का फेवरेट टीवी शो है. सीरियल की स्टोरीलाइन फैंस को शुरुआत से ही एंटरटेन कर रही है. इन दिनों ने कार्तिक और नायरा के पेरेंट्स बनने वाली खबर का प्लॉट चल रहा है. अब शो में नायरा की गोदभराई का प्लॉट आने वाला है. नायरा की गोदभराई के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में नायरा और कार्तिक के साथ डांस करती दिख रही हैं.

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

ऋत‍िक रोशन की हीरोइन का बॉलीवुड में नहीं चला जादू

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिन्होंने करियर की शुरुआत जरूर जोरदार की, लेकिन उनका आगे का सफर वैसा नहीं देखने को मिला. ईशा ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखा. ईशा कोप्पिकर ने कहने को मॉडलिंग की, एक्टिंग की, डांसिंग की, लेकिन उन्हें कभी भी वो सफलता नहीं मिली जिसकी वे उम्मीद लगाए बैठी थीं. एक्ट्रेस ने मेहनत की, कई एक्सपेरिमेंट किए, लेकिन वे दर्शकों संग कनेक्ट नहीं कर पाईं.

Advertisement
Advertisement