अभिषेक ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में ऐश्वर्या से हुई थी. एक्ट्रेस वहां फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं. अभिषेक इस फिल्म के प्रोडक्शन ब्वॉय थे जो वहां रेकी (जगह को देखना) करने के लिए गए थे.
गौहर खान पर ट्रोल्स ने भी निशाना साधते हुए कहा कि पिता के निधन पर उन्होंने उस तरह दुख नहीं जताया, जिस तरह जताना चाहिए था. अब इस पर गौहर खान ने चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने वजन कम कर खुद की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की है. इसमें श्वेता तिवारी, कश्मीरा शाह, शहनाज गिल, परिणीति चोपड़ा और भूमि पेडनेकर का नाम शामिल है.
एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बाद करण जौहर 'स्टार वर्सेस फूड' के अगले एपिसोड में नजर आने वाले हैं. यह डिस्कवरी प्लस पर टेलिकास्ट होने वाला एंटरटेनिंग शो है. स्टार इसमें अपनी फेवरेट डिश बनाते हैं और कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब देते हैं.
टीवी सीरियल अनुपमां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. शो को शुरुआत से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन और नए नियमों की वजह से शो की स्टोरीलाइन थोड़े से बदलाव करने पड़े. अब शो में नई एंट्री होने वाली है. शो में अपूर्व अग्निहोत्री नजर आएंगे.
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अदाकाराओं में से एक हैं. 90s के समय में माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की नंबर 1 स्टार थीं. इस समय में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. इन्हीं में से एक थी अंजाम. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ काम किया था. अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया है.
#27YearsOfAnjaam
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) April 22, 2021
One of my memorable films with @iamsrk & #DeepakTijori filled with lots of emotions, drama, and entertainment 🎞️🙏 pic.twitter.com/YoXmNQACir
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने वर्कआउट के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. इन फोटोज में सोनाक्षी सिन्हा ट्रांसफॉर्मेशन का साफ नजर आ रहा है, जिसके लिए फैंस खूब उनकी तारीफ कर रहे हैं.
HT City की एक्सक्लुसिव खबर के मुताबिक, अक्षय कुमार से इस फिल्म की कास्ट को ज्वॉइन करने की रिक्वेस्ट की गई है. सोर्स के मुताबिक, करण जौहर ने अक्षय कुमार से पर्सनली रिक्वेस्ट की है कि वो दोस्ताना 2 ज्वॉइन कर लें और उनकी मदद करें. क्योंकि फिल्म की शूटिंग पर पहले ही बहुत पैसा खर्च हो चुका है. तो अब संभावनाएं हैं कि अक्षय कास्ट को ज्वॉइन करेंगे. करण स्क्रिप्ट में भी चेंजेस करने के लिए तैयार हैं, जो कि पहले कार्तिक को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. ताकि अक्षय कैरेक्टर में फिट हो सकें.
बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक मनोज बाजपेयी को आखिर कौन नहीं जानता. हर किरदार में जान फूंक देने वाले मनोज का फिल्म सफर यूं तो कमाल रहा है, लेकिन उनके सफर की शुरुआत उतनी स्मूथ नहीं थी, जितना उनका काम है. इंडस्ट्री के बाहर से आए मनोज बाजपेयी ने मुंबई शहर में काफी स्ट्रगल किया है और कई मुश्किलों दिनों का सामना किया है.
सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन और ड्रामा से भरे इस ट्रेलर में सलमान खान जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. लम्बे समय से राधे के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये खुशी का दिन है और फैंस अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर रहे हैं.
सलमान खान की फिल्म राधे के ट्रेलर ने सभी को हैरान करके रख दिया है. राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ सलमान खान यहां दिशा पाटनी से फ्लर्ट करते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि इसके अलावा सलमान खान ने ट्रेलर में ऐसा कुछ कर दिया है, जिसे उन्होंने कभी ना करने की कसम खाई थी.
सलमान खान की फिल्म राधे: योर मास्टर वॉन्टेड भाई का इंतजार फैंस लम्बे समय से कर रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज होने जा रहा है. आज सुबह 11 बजे सलमान खान अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने फैंस के लिए फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है.
Aa raha hoon, Your most wanted bhai! #RadheTrailer ke saath at 11am, today. .. AM ka matlab hai 'Ante meridiem' yani gyarah baje subah!https://t.co/tRc146aR8R@bindasbhidu @DishPatani @RandeepHooda @PDdancing @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @SohailKhan @atulreellife pic.twitter.com/iDn99hfDOm
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 22, 2021
पूजा भट्ट ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि सरकार ने देश की जनता को निराश किया है. उन्होंने लिखा, ''क्या किसी और को सर्वाइवर्स गिल्ट महसूस हो रहा है? क्योंकि मुझे जरूर हो रहा है. हर मौत जिसके बारे में मैं सुनती हूं वो मेरे लिए बाद झटका होता है. ये सिस्टम बुरी तरह फेल हो गया है. पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने पहले से तैयारी नहीं की, क्योंकि उन्होंने गलत मैसेज भेजा कि 'सबकुछ ठीक है', क्योंकि उन्होंने हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया.''
Anyone else feeling survivors guilt? I certainly am. Each death I hear of is like a hard blow.The system has failed us and how. The political class has blood on their hands.For not preparing. For sending out a message that ‘all is well’. For leaving us to fend for ourselves 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 22, 2021
असम की पॉपुलर सिंगर रहीं विटाली दास का निधन बधुवार, 21 अप्रैल को निधन हो गया है. वह कोरोना से पीड़ित होने के बाद कालापहाड़ कोविड अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, विटाली दास, 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने गुवाहटी के लाटसिल प्लेग्राउंड में हुई बिहू फंक्शन में परफॉर्म किया था, जिसके बाद उन्हें कोरोना हुआ.
शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक्टर अमन वर्मा की मां का निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उनकी मां का निधन 18 अप्रैल को हुआ. अमन ने एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने अपनी मां की एक फोटो भी शेयर की है. बता दें कि अमन की मां 79 साल की थीं.