scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: बेटे संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं गौरी खान, पत्नी संग शरद मल्होत्रा की तस्वीर वायरल

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 अप्रैल 2021, 10:26 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान उनके बेटे आर्यन भी साथ थे. दोनों न्यूयॉर्क के लिए गए हैं. वहीं टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा पत्नी संग फोटोज शेयर किए हैं. दोनों की शादी को दो साल हो गए हैं.

गौरी खान गौरी खान

हाइलाइट्स

  • बेटे के साथ दिखी गौरी की ट्यूनिंग
  • इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं गौरी की बेटी सुहाना
  • रिप्सी भाटिया संग हुई शरद की शादी
  • दोनों के बीच है क्यूट बॉन्डिंग
10:26 PM (3 वर्ष पहले)

बॉबी देओल की वजह से हुई थी अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात

Posted by :- Khushboo Vishnoi

अभिषेक ने कहा कि उनकी पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में ऐश्वर्या से हुई थी. एक्ट्रेस वहां फिल्म 'और प्यार हो गया' की शूटिंग कर रही थीं. अभिषेक इस फिल्म के प्रोडक्शन ब्वॉय थे जो वहां रेकी (जगह को देखना) करने के लिए गए थे. 

10:25 PM (3 वर्ष पहले)

पिता की मौत पर गौहर खान को किया था ट्रोल, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

Posted by :- Khushboo Vishnoi

गौहर खान पर ट्रोल्स ने भी निशाना साधते हुए कहा कि पिता के निधन पर उन्होंने उस तरह दुख नहीं जताया, जिस तरह जताना चाहिए था. अब इस पर गौहर खान ने चुप्पी तोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

10:25 PM (3 वर्ष पहले)

सोनाक्षी सिन्हा से पहले इन एक्ट्रेसेस का ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके थे फैन्स

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने वजन कम कर खुद की टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की है. इसमें श्वेता तिवारी, कश्मीरा शाह, शहनाज गिल, परिणीति चोपड़ा और भूमि पेडनेकर का नाम शामिल है. 

10:25 PM (3 वर्ष पहले)

'Star Vs Food' में कैसे खाना पकाएंगे करण जौहर, बोले- मुझे प्याज काटना भी नहीं आता

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बाद करण जौहर 'स्टार वर्सेस फूड' के अगले एपिसोड में नजर आने वाले हैं. यह डिस्कवरी प्लस पर टेलिकास्ट होने वाला एंटरटेनिंग शो है. स्टार इसमें अपनी फेवरेट डिश बनाते हैं और कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब देते हैं. 

Advertisement
3:02 PM (3 वर्ष पहले)

अपूर्व ने किया था परदेस से डेब्यू

Posted by :- Monika Gupta

टीवी सीरियल अनुपमां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. शो को शुरुआत से ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि, इन दिनों कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन और नए नियमों की वजह से शो की स्टोरीलाइन थोड़े से बदलाव करने पड़े. अब शो में नई एंट्री होने वाली है. शो में अपूर्व अग्निहोत्री नजर आएंगे. 
 

2:23 PM (3 वर्ष पहले)

माधुरी दीक्षित की फिल्म को हुए 27 साल

Posted by :- pallavi

माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर अदाकाराओं में से एक हैं. 90s के समय में माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की नंबर 1 स्टार थीं. इस समय में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. इन्हीं में से एक थी अंजाम. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान और दीपक तिजोरी के साथ काम किया था. अपनी शूटिंग के दिनों को याद करते हुए माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया है. 
 

1:29 PM (3 वर्ष पहले)

सोनाक्षी सिन्हा की ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हुए हैरान

Posted by :- pallavi

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने वर्कआउट के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. इन फोटोज में सोनाक्षी सिन्हा ट्रांसफॉर्मेशन का साफ नजर आ रहा है, जिसके लिए फैंस खूब उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

दोस्ताना 2 में होंगे अक्षय कुमार!

Posted by :- Monika Gupta

HT City की एक्सक्लुसिव खबर के मुताबिक, अक्षय कुमार से इस फिल्म की कास्ट को ज्वॉइन करने की रिक्वेस्ट की गई है. सोर्स के मुताबिक, करण जौहर ने अक्षय कुमार से पर्सनली रिक्वेस्ट की है कि वो दोस्ताना 2 ज्वॉइन कर लें और उनकी मदद करें. क्योंकि फिल्म की शूटिंग पर पहले ही बहुत पैसा खर्च हो चुका है. तो अब संभावनाएं हैं कि अक्षय कास्ट को ज्वॉइन करेंगे. करण स्क्रिप्ट में भी चेंजेस करने के लिए तैयार हैं, जो कि पहले कार्तिक को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. ताकि अक्षय कैरेक्टर में फिट हो सकें.

11:58 AM (3 वर्ष पहले)

जब मनोज बाजपेयी ने पिता को खत लिखकर बताया हीरो बनने का सपना

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक मनोज बाजपेयी को आखिर कौन नहीं जानता. हर किरदार में जान फूंक देने वाले मनोज का फिल्म सफर यूं तो कमाल रहा है, लेकिन उनके सफर की शुरुआत उतनी स्मूथ नहीं थी, जितना उनका काम है. इंडस्ट्री के बाहर से आए मनोज बाजपेयी ने मुंबई शहर में काफी स्ट्रगल किया है और कई मुश्किलों दिनों का सामना किया है. 
 

Advertisement
11:54 AM (3 वर्ष पहले)

Radhe ट्रेलर को देखकर फैंस हुए खुश

Posted by :- pallavi

सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन और ड्रामा से भरे इस ट्रेलर में सलमान खान जबरदस्त अंदाज में नजर आ रहे हैं. लम्बे समय से राधे के ट्रेलर का इंतजार कर रहे फैंस के लिए ये खुशी का दिन है और फैंस अपनी खुशी को सोशल मीडिया पर जाहिर भी कर रहे हैं. 

11:52 AM (3 वर्ष पहले)

सलमान ने पहली बार किया ऑनस्क्रीन Kiss

Posted by :- pallavi

सलमान खान की फिल्म राधे के ट्रेलर ने सभी को हैरान करके रख दिया है. राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में धमाकेदार एक्शन के साथ-साथ सलमान खान यहां दिशा पाटनी से फ्लर्ट करते भी नजर आ रहे हैं. हालांकि इसके अलावा सलमान खान ने ट्रेलर में ऐसा कुछ कर दिया है, जिसे उन्होंने कभी ना करने की कसम खाई थी.

11:18 AM (3 वर्ष पहले)

सलमान की राधे का धमाकेदार ट्रेलर

Posted by :- Monika Gupta

 

10:06 AM (3 वर्ष पहले)

राधे का नया पोस्टर रिलीज

Posted by :- pallavi

सलमान खान की फिल्म राधे: योर मास्टर वॉन्टेड भाई का इंतजार फैंस लम्बे समय से कर रहे हैं. ऐसे में अब फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज होने जा रहा है. आज सुबह 11 बजे सलमान खान अपनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने जा रहे हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने फैंस के लिए फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है. 
 

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना से हो रहीं मौतों पर पूजा भट्ट ने जताया दुख

Posted by :- pallavi

पूजा भट्ट ने अपने नए ट्वीट में कहा है कि सरकार ने देश की जनता को निराश किया है. उन्होंने लिखा, ''क्या किसी और को सर्वाइवर्स गिल्ट महसूस हो रहा है? क्योंकि मुझे जरूर हो रहा है. हर मौत जिसके बारे में मैं सुनती हूं वो मेरे लिए बाद झटका होता है. ये सिस्टम बुरी तरह फेल हो गया है. पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने पहले से तैयारी नहीं की, क्योंकि उन्होंने गलत मैसेज भेजा कि 'सबकुछ ठीक है', क्योंकि उन्होंने हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया.''
 

Advertisement
9:13 AM (3 वर्ष पहले)

असम की सिंगर विटाली दास का कोरोना से निधन

Posted by :- pallavi

असम की पॉपुलर सिंगर रहीं विटाली दास का निधन बधुवार, 21 अप्रैल को निधन हो गया है. वह कोरोना से पीड़ित होने के बाद कालापहाड़ कोविड अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थीं. सूत्रों के मुताबिक, विटाली दास, 14 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. उन्होंने गुवाहटी के लाटसिल प्लेग्राउंड में हुई बिहू फंक्शन में परफॉर्म किया था, जिसके बाद उन्हें कोरोना हुआ. 
 

9:00 AM (3 वर्ष पहले)

अमन वर्मा की मां का निधन

Posted by :- Monika Gupta

शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक्टर अमन वर्मा की मां का निधन हो गया है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. उनकी मां का निधन 18 अप्रैल को हुआ. अमन ने एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने अपनी मां की एक फोटो भी शेयर की है. बता दें कि अमन की मां 79 साल की थीं.
 

8:12 AM (3 वर्ष पहले)

पत्नी संग शरद ने शेयर की फोटो

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
Advertisement