कोरोना वायरस बड़ी ही तेजी से देशभर में अपने पैर पसार रहा है. कई राज्यों में आंशिक कर्फ्यू जैसे हालात लगा दिए गए हैं. महाराष्ट्र में भी कोरोना की भयंकर तादाद देख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अगले कुछ दिनों तक कोरोना कर्फ्यू का ऐलान किया है. जहां कई लोग अपने घरों में एक बार फिर कैद हो गए हैं, वहीं सितारों के लिए मुंबई का कर्फ्यू वेकेशन टाइम बन गया है. पिछले कुछ दिनों में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार्स शहर से बाहर छुट्टियां मनाने रवाना हो चुके हैं. स्टार्स को शहर से बाहर जाते देख लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. सोशल मीडिया पर स्टार्स की वेकेशन फोटोज पर लोगों ने तंज कसा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने अपकमिंग कुकिंग शो को लेकर चर्चा में हैं. डिस्कवरी प्लस स्टार वर्सेस फूड शो का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें करीना कपूर किचन में पिज्जा बेक करने की प्रक्रिया में नजर आ रही हैं. पिज्जा लव को लेकर करीना ने 'The Lovefools' के ओनर और हेड शेफ Sarita Pereira से खुलकर बात की. इस कैंडिड कन्वर्सेशन के दौरान करीना ने सैफ अली खान के साथ उस ट्रिप की यादें ताजा की जिसमें उन्होंने पिज्जा का जमकर लुत्फ उठाया था.
बॉलीवुड ने पिछले साल संगीत की दुनिया के दिग्गज कलाकार म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान को खो दिया था. उनके निधन के बाद वाजिद की पत्नी कमलरुख खान को पारिवारिक तौर पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कमलरुख ने वाजिद के भाई साजिद खान और उनकी मां के खिलाफ प्रॉपर्टी के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है.
पाकिस्तानी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर एक नए कैंपेन का आगाज किया है. इस कैंपेन के तहत टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के आर्टिस्ट अपने आप को मिलने वाली रॉयलिटी की डिमांड कर रहे हैं, जिसके वह हकदार हैं. इस कैंपेन को #giveroyaltiestoartists की मदद से चलाया जा रहा है. इसकी शुरुआत तब हुई जब टीवी एक्ट्रेस नाइला जाफरी ने अपनी कैंसर ट्रीटमेंट के लिए उनके टीवी सीरियल के रिपीट टेलीकास्ट से बनने वाले पैसों की मांग की.
हिंदी सिनेमा की म्यूजिक इंडस्ट्री ने कंपोजर्स की कई जोड़ियां देखीं, लेकिन नदीम अख्तर सैफ और श्रवण कुमार राठौड़ जैसी कोई नहीं थी. दोनों को नदीम श्रवण के नाम से जाना जाता रहा है. 90s से लेकर 2000s तक नदीम श्रवण, बॉलीवुड के सबसे सफल म्यूजिक डायरेक्टर्स थे. दोनों ने कई बड़ी फिल्मों में गाने दिए और सफलता की ऊंचाईयों को भी छुआ. हालांकि एक समय ऐसा भी आया जब दोनों ने अपने रास्तों को जुदा करने का फैसला किया. क्या है दोनों की कहानी, हम बता रहे हैं.
घर देखने के बाद दीपिका की सास बोलीं- माशाल्लाह, बहुत अच्छा लग रहा है. मेरा हमेशा रहता है कि शोएब-दीपिका के यहां कोई भी नई चीज होती है तो मैं कहती हूं कि आराम से देखूंगी, तो आज अब मैं घर देखने आई हूं. मैं क्या बोलूं जितनी भी तारीफ करूं कम है. ये बहुत सुंदर लग रहा. मैंने ऐसे बंगले में भी नहीं देखा जैसा यहां देखा. जब बच्चे कुछ करते हैं तो मां का दिल तो खुश होता ही है. बहुत मेहनत से बनाया है. घर बिल्कुल बदल गया है. अल्लाह ऐसे ही नसीब करे. बहुत खुशी हो रही है, दिल से. दीपिका की मैं हर चीज में तारीफ करती हूं, खाने बनाने में, कपड़ों में, घर-गृहस्थी संभालने में आज मुझे पता चला कि दीपिका ये सब कर लेती है. घर का नया लुक देने में बहुत दिमाग लगाया. मुझे बच्चों पर नाज है.
देश में कोरोना वायरस कहर बढ़ता जा रहा है. रोज हजारों लोगों को संक्रमण हो रहा है और कई लोगों की जान भी जा रही हैं. समय की नजाकत को देखते हुए सिंगर सोनू निगम ने कोरोना की हालत पर चिंता जताई है. सोनू ने अपने घर में एक शख्स के बीमार होने की बात बताते हुए कहा है कि देश और डॉक्टर्स की हालत बेहद खराब है. साथ ही सोनू निगम ने कहा कि इस साल कुंभ मेला इस साल नहीं होना चाहिए था.
दीपिका पादुकोण एक के बाद एक नए मुकाम को छूने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस बड़ी फिल्मों के साथ-साथ अन्य प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं, जिनकी झलक वह फैंस को देती रहती हैं. अब दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस के साथ एक खास वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका मस्तीभरे अंदाज में नजर आ रही हैं.
इस रंग भेदभाव को लेकर रमीन बहरानी के साथ हुए हादसे पर प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर के प्रति अपना समर्थन दिखाया है. प्रियंका ने इसपर कहा- 'रमीन के साथ जो हुआ उसपर मेरा मानना है कि ये बताता है कि हम कहां खड़े हैं आज, और हमें अपने काम को आगे जारी रखना चाहिए. तो इसपर मेरा सवाल ये उठता है कि- कौन इस देश में अपना अधिकार रखता है और कौन नहीं? क्या अमेरिका में हर बैकग्राउंड के लोगों का बसेरा नहीं है? इस देश को अप्रवासियों के बल पर बनाया गया था, अमेरिकन सपने की खोज में, आजादी की जिंदगी, अवसर और एक सुरक्षित स्थान उनके और उनके परिवार के लिए'.
कोरोना वायरस की मार से पूरा देश परेशान है. महाराष्ट्र में कोरोना कर्फ्यू लग गया है. इस बीच कई फिल्मी सितारे शहर से बाहर छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं. पिछले दिनों दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, सारा अली खान समेत अन्य सेलेब्स को मुंबई एयरपोर्ट पर वेकेशन के लिए निकलते देखा गया था. अब कोरोना से ठीक होने के बाद आलिया भट्ट ने बिना देर किए वेकेशन की तैयारी कर ली है. आलिया और रणबीर कपूर ने बैग पैक कर मालदीव में कुछ समय बिताने की प्लानिंग कर ली है. दोनों स्टार्स को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया.
पिंकविला की खबर के मुताबिक, सोर्स ने कहा- रणबीर और राजकुमार जिस फिल्म में नजर आने वाले हैं उसकी स्क्रिप्ट ओरिजनल है, ये पीके का स्वीक्ल नहीं है. राजकुमार इस पर काम कर रहे हैं. राज कुमार के पास कई सारे आईडियाज हैं. संजू पर काम करने के दौरान उन्होंने रणबीर से एक प्लॉट पर बात भी की थी. रणबीर को ये काफी पसंद भी आया था और ये आईडिया टिपिकल राजकुमार हिरानी का सोशल कॉमेडी टाइप्स है. और ऐसी भी खबरें थी कि संजू के बाद ये राजकुमार का अगला प्रोजेक्ट होने वाला था क्योंकि शाहरुख खान और कई कमिटमेंट्स में बिजी थे. हालांकि, जब शाहरुख ने अपनी कमिटमेंट्स री-शेड्यूल की तो उन्होंने राकुमार के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने दो आईडियाज पर बात की. एक दो हीरो की फिल्म थी, जिसमें शाहरुख और एक कोई यंग एक्टर होता. दूसरी एक इमिग्रेशन स्टोरी है जिसका बैकड्रॉप कनाडा है.
टीवी की नव्या के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने इंडस्ट्री में फेम पाने के बाद गायब हो गई थीं. सौम्या ने शादी कर अपनी अलग दुनिया बसा ली थी, जिसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब सौम्या सेठ ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आत्महत्या के ख्याल आते थे और उन्होंने कैसे उनका सामना किया.
किंग खान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पॉपुलर स्टारकिड में से हैं. उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है. फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं और वहां से वे ज्यादातर पिक्चर शेयर करती रहती हैं. सुहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपनी दोस्त के साथ पोज कर रही हैं. ये पिक्चर स्टारकिड के संडे डे आउट की है, उनकी ये फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही है.
एक्ट्रेस निया शर्मा गॉर्जियस एक्ट्रेस में से हैं. वे सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं. उनकी फोटो हो या फिर वीडियो फैंस को बेहद पसंद आती है. निया ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की है, जिसमें उनका ग्लैमर और गॉर्जियस लुक सभी को बेहद लुभा रहा है. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फैंस तस्वीर पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.
हॉलीवुड में मीटू मूवमेंट के बाद से ही कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स को इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर मिल गए. इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर अक्सर फिल्मों में इंटीमेट सीन कोरिओग्राफ करते हैं. हालांकि, बॉलीवुड में हॉलीवुड की तरह अब भी इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर का चलन नहीं हो पाया है.हाल ही में फिल्म मेकर पूजा भट्ट ने BBC से ये खुलासा किया कि कैसे वह अपनी फिल्मों के लिए इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर बनी थीं. ये तब की बात है जब फिल्मी जगत में ये शब्द (इंटीमेसी कोऑर्डिनेटर) बिल्कुल भी पॉपुलर नहीं था. BBC को दिए इंटरव्यू के दौरान, पूजा ने उस बात का जिक्र किया जब वे फिल्म 'जिस्म' डायरेक्ट कर रही थीं. तब उन्होंने प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इंटीमेसी कोर्डिनेटर का भी रोल निभाया था. आपको बता दें इस फिल्म में बिपाशा बासु और जॉन अब्राहम ने अहम किरदार निभाया था.
बॉलीवुड में प्राची की पहली फिल्म 2008 में आई रॉक ऑन थी. इसके बाद वह बोल बच्चन और अजहर और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में नजर आईं और फिर वह इंडस्ट्री से लगभग गायब हो गईं. अब प्राची देसाई ने खुलासा किया कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.