scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Updates: गार्ड के सल्यूट को करीना ने किया इग्नोर, हुईं जमकर ट्रोल

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 अक्टूबर 2021, 7:01 PM IST

1 October 2021 Entertainment News: शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में खबरों का सिलसिला जारी रहा. एक्ट्रेस करीना कपूर खान ट्रोल्स के निशाने पर आती नजर आईं. यूजर्स का कहना रहा कि आखिर करीना को किस बात का घमंड है जो कैमरे में पोज न देते हुए एटीट्यूड दिखाती हैं.

करीना कपूर खान करीना कपूर खान

हाइलाइट्स

  • फ्रॉड केस में मिली करीना की कार
  • बिग बॉस 15 में दिखेगी 'उड़ान' की इमली
  • जब विज्ञापन को लेकर विवाद में फंसे सेलेब्स
  • प्रेग्नेंसी के कारण नेहा धूपिया ने खोए प्रोजेक्ट्स

1 October 2021 Entertainment News: शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में खबरों का सिलसिला जारी रहा. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के नाम पर रजिस्टर हुई एक Porsche कार को फ्रॉड केस के आरोपी Monson Mavunkal के पास से जब्त किया गया. तो वहीं बिग बॉस 15 में सीरियल उड़ान की एक्ट्रेस विधि पंड्या नजर आएंगी. 

इसके अलावा 'बिग बॉस 15' में जय भानुशाली 'तुरुप का इक्का' बनते साबित होंगे. सलमान खान ने भी हर बार की तरह इस बार रियलिटी शो को करने के लिए अपनी फीस बढ़ाई है. 

6:51 PM (3 वर्ष पहले)

करीना कपूर हुईं ट्रोल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के बाद से वजन कम करना शुरू कर दिया था. अब उन्हें अपने पुराने अवतार में लौटते देखा जा सकता है. हाल ही में करीना अपने घर से गाड़ी की ओर जाती नजर आईं. ऐसे में पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया. सोशल मीडिया पर करीना का जैसी ही यह वीडियो आया, वह जनकर ट्रोल होने लगीं. यूजर्स का कहना था कि करीना को किस बात का घमंड है जो कैमरे की ओर देखा तक नहीं. इतना एटीट्यूड? 

5:49 PM (3 वर्ष पहले)

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पहले अफेयर पर किया खुलासा

Posted by :- Puneet Upadhyay

वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स के बारे में भी बहुत कम बात करना पसंद करती हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि जब वे अपने 20s में थीं तब उन्होंने पहली बार रोमांस किया था. उनका पहला अफेयर 5 साल तक चला था. 

 

5:19 PM (3 वर्ष पहले)

पीवी सिंधु ने बताया कैसा बेडमिंटन खेलती हैं दीपिका पादुकोण

Posted by :- Puneet Upadhyay

लगातार दो ओलंपिक्स में देश के लिए मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु पर अब बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. पीवी सिंधु पर बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी. अब पीवी सिंधु ने हालिया इंटरव्यू में बता दिया है कि दीपिका पादुकोण कैसा बेडमिंटन खेलती हैं. पीवी के मुताबिक दीपिका काफी बढ़ियां बेडमिंटन खेल लेती हैं. 

 

4:55 PM (3 वर्ष पहले)

सोनम कपूर की मिमिक्री करती नजर आईं जॉनी लीवर की बेटी जेमी

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाती रहती हैं. अब धीरे-धीरे वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हो गई हैं. पिता की तरह जेमी भी कॉमेडी करने में माहिर हैं. हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस सोनम कपूर की मिमिक्री की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है.

 

Advertisement
4:28 PM (3 वर्ष पहले)

कास्टिंग काउच पर बोलीं साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस

Posted by :- Puneet Upadhyay

टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस स्नेहा जैन ने हाल ही में कास्टिंग काउच के बारे में बात की. कास्टिंग काउच पिछले कुछ समय में एंटरटेनमेंट की दुनिया का बड़ा मुद्दा बन गया है. पहले इस बारे में बात करने से महिलाएं डरती थीं मगर अब इस बारे में एक्ट्रेस खुलकर बात कर रही हैं. अब स्नेहा ने अपने हिस्से का सच और पीड़ा दर्शकों के सामने व्यक्त की है. साउथ फिल्म के एक प्रोजेक्ट से जुड़ने के दौरान एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार बनी थीं.

 

4:01 PM (3 वर्ष पहले)

हिना खान ने ट्रेडिशनल लुक में फोटोज शेयर कर किया अक्टूबर का स्वागत

Posted by :- Puneet Upadhyay

एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अक्टूबर 2021 का जबरदस्त स्वागत किया है और ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्हें इन फोटोज पर प्यार भरे कमेंट्स मिल रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को अवॉर्ड मिला था जो डॉटर्स डे के दिन उन्होंने अपने पापा को डेडिकेट कर दिया था. बता दें कि साल 2021 में हिना के पिता का निधन हो गया था.

 

3:37 PM (3 वर्ष पहले)

शिल्पा शेट्टी ने शेयर की पिंक-येलो लहंगे में फोटो

Posted by :- Khushboo Vishnoi

शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में खुद की पिंक और येलो लहंगे में कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "लाइफ की ब्राइट साइड को देख रही हूं." बता दें कि शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के चलते सुर्खियों में आई हुई हैं. 

3:16 PM (3 वर्ष पहले)

'बिग बॉस ओटीटी' जर्नी पर बोलीं रिद्धिमा पंडित

Posted by :- Khushboo Vishnoi

एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में देखा गया था. उर्फी जावेद के बाद रिद्धिमा शो से बाहर हो गई थीं. हाल ही में उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में कहा कि मैं लंबे समय से बीबी हाउस में टिके रहने की तैयारी कर रही थी. अगर मैं सोलो खेलती तो शायद मैं लंबे वक्त तक वहां समय गुजार पाती.

2:58 PM (3 वर्ष पहले)

सबा और जेह की फोटो हुई वायरल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर अक्सर पटौदी खानदान की थ्रोबैक फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्हें इनाया की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था. इस दौरान उन्होंने जेह संग एक फोटो क्लिक कराई थी, जिसे सबा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

सबा ने शेयर की फोटो
Advertisement
2:38 PM (3 वर्ष पहले)

पंकज त्रिपाठी ने याद किए स्ट्रगल के दिन

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में नजर आने वाले हैं. इस दौरान वह अमिताभ के सामने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते नजर आएंगे. पंकज कहते दिखाई देंगे कि पत्नी के कारण उन्हें रेलवे स्टेशन पर सोना नहीं पड़ा. घर की पूरी जिम्मेदारी उनकी पत्नी ने संभाली, जब वह स्ट्रगल कर रहे थे. 

2:17 PM (3 वर्ष पहले)

अमिताभ की पैर की उंगली में हुआ फ्रैक्चर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सीधे पैर की उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बावजूद बिग बी ने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शूटिंग की. सफेद कुर्जा पायजामा सेट में अमिताभ नजर आए. साथ ही एक्टर ने नेहरू जैकेट कैरी की. पैर में क्योंकि फ्रैक्चर हुआ था, ऐसे में उन्होंने खास तरह के पारंपरिक शूज पहने, जिससे उनकी उंगलियों में तकलीफ न हो.  

1:57 PM (3 वर्ष पहले)

डिप्रेशन का शिकार रहीं मिलिंद की पत्नी अंकिता

Posted by :- Khushboo Vishnoi

हाल ही में मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने डिप्रेशन को लेकर एक पोस्ट शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर कर फैन्स को जानकारी दी कि वह कई सालों तक डिप्रेशन की समस्या से जूझती रहीं. आज भी उन्हें एन्जाइटी अटैक आते हैं, लेकिन अब वह खुद से प्यार करना सीख चुकी हैं. 

1:37 PM (3 वर्ष पहले)

2022 में शादी करेंगी मौनी रॉय!

Posted by :- Hansa Koranga

मौनी रॉय के कजिन ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस अगले साल शादी प्लान कर रही हैं. उनके मुताबिक, एक्ट्रेस जनवरी 2022 में शादी करेंगी. ये शादी प्राइवेट रखी जाएगी. मौनी रॉय के बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार को डेट करने की खबरें हैं. हालांकि मौनी ने अभी तक ना ही अपनी शादी को कंफर्म किया है और ना ही डेटिंग को.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mon (@imouniroy)

1:21 PM (3 वर्ष पहले)

परिणीति चोपड़ा की ग्लैमरस फोटो

Posted by :- Hansa Koranga

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है.परिणीति तस्वीर में ब्राउन स्पोर्ट्स ब्रा और बिकिनी बॉटम में नजर आ रही हैं. वे इन दिनों मालदीव में वेकेशन पर है. परिणीति की ये सनकिस्ड सेल्फी वायरल हो रही है.

Advertisement
12:55 PM (3 वर्ष पहले)

स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे पर बोलीं तापसी

Posted by :- Hansa Koranga

तापसी ने कहा- मैं मुझे जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसे फिल्म हाइलाइट करती है. मुझे इसे गूगल करना पड़ा. इस विशेष मुद्दे के बारे में डिटेल्स जानने के बाद मैं पूरी तरह से चौंक गयी थी. फिल्म में जिस प्राइमरी मुद्दे को दिखाया गया है वह स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग का मुद्दा है.

12:29 PM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 के प्रीमियर में मेहमान बनेंगे रणवीर सिंह!

Posted by :- Hansa Koranga

अटकलें हैं कि एक्टर रणवीर सिंह बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर में शिरकत करेंगे. वे शो में गेस्ट बनकर पहुंचेंगे. रणवीर सिंह शो में अपने अपकमिंग गेम शो द बिग पिक्चर का प्रमोशन करेंगे. मालूम हो इस शो से रणवीर सिंह टीवी पर डेब्यू कर रहे हैंं.

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

श्वेता तिवारी को मिली बेटे की कस्टडी

Posted by :- Hansa Koranga

श्वेता तिवारी और उनके एक्स हसबैंड अभिनव कोहली के बीच लंबे समय से बेटे की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था. अब कोर्ट ने इसका फैसला कर दिया है. कोर्ट ने 5 साल के रेयांश की कस्टडी उसकी मां श्वेता तिवारी को दी है. कोर्ट के इस फैसले से श्वेता तिवारी खुश हैं

11:45 AM (3 वर्ष पहले)

अमेजन पर स्ट्रीम हुई चेहरे

Posted by :- Hansa Koranga

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. चेहरे अमेजन प्राइम पर दिखाई जाएगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है. फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 में आ रहे हैंडसम मुंडे

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 15 में टीवी के नामी सितारे शिरकत कर रहे हैं. सलमान खान के शो में एक दो नहीं बल्कि कई सारे हैंडसम हंक एकसाथ नजर आएंगे. इन देसी मुंडों की टोली शो का टेंपरेचर बढ़ाने वाली है. देखे वीडियो और पहचाने इन सितारों को.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Advertisement
11:03 AM (3 वर्ष पहले)

बिग बी संग समीरा रेड्डी की डेट नाइट

Posted by :- Hansa Koranga

समीरा रेड्डी ने अमिताभ बच्चन संग डेट नाइट को एंजॉय किया. अब आप कहेंगे कैसे? दरअसल, अब एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी. आप एलेक्सा से जो भी सवाल करेंगे उसका जवाब आपको अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनने को मिलेगा. समीरा द्वारा शेयर किया गया ये एक प्रमोशनल वीडियो है.

10:46 AM (3 वर्ष पहले)

शर्टलेस हुए उमर रियाज

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 15 में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज शिरकत करेंगे. उमर का प्रोमो वीडियो सामने आया है जहां पर उनका शर्टलेस अंदाज दिखा. वीडियो में उमर कुकड़ गाने पर डांस कर रहे हैं. उमर का ये शर्टलेस अवतार देख कई फीमेल फैंस उनकी दीवानी हो गई हैं. वैसे भी उमर को पहले से ही कई लड़कियां दिल दे चुकी हैं जब वे सीजन 13 में अपने भाई आसिम को लेकर चर्चा में रहे थे

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

10:30 AM (3 वर्ष पहले)

सोहा ने शेयर की बेटी की फोटोज 

Posted by :- pallavi

सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने हाल ही में अपनी बेटी इनाया जा जन्मदिन मनाया था. ऐसे में दोनों ने बेटी इनाया नाओमी खेमू के लिए यूनिकॉर्न थीम की पार्टी का आयोजन किया था. अब सोहा और कुणाल दोनों ने पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इसमें दोनों ही बेटी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

10:15 AM (3 वर्ष पहले)

सोनाक्षी ने कपिल को मारा पंच 

Posted by :- pallavi

सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने वाली हैं. इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सोनाक्षी 'मिल माहिया' गाना एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. ऐसे में कपिल आकर उन्हें उनके पिता के लिए ताना मारते हैं. ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा पलटकर कपिल को जबरदस्त पंच मारती हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

10:00 AM (3 वर्ष पहले)

हरनाज संधू बनीं मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 

Posted by :- pallavi

मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 को अपनी क्वीन मिल गई है. पंजाब की सुंदरी हरनाज संधू ने इस पेजेंट को जीत लिया है. अब हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल दिसंबर में इजराइल में आयोजित होने जा रहा है. इसमें पिछले साल मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा विजेता बनी थीं और इस साल एंड्रिया अपना ताज नई विजेता को पहनाएंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Miss Diva (@missdivaorg)

Advertisement
9:45 AM (3 वर्ष पहले)

उधम सिंह पर फिल्म बनाने के लिए 21 साल किया इंतजार 

Posted by :- pallavi

विक्की कौशल जल्द ही फिल्म सरदार उधम में नजर आने वाले हैं जो स्वतंत्रता सैनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक है. इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सिरकार ने बताया है कि उन्होंने इसे बनाने के लिए 21 सालों का लम्बा इंतजार किया. शूजित ने कहा कि मुंबई में अपने शुरूआती दिनों में उन्हें नहीं पता था कि इस फिल्म को कैसे बनाया जाए. उन्होंने कहा कि हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है. 

9:30 AM (3 वर्ष पहले)

प्रतीक गांधी ने गुजराती में बोला दीवार का डायलॉग 

Posted by :- pallavi

अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में इस हफ्ते स्कैम 1992 के एक्टर प्रतीक गांधी और मिर्जापुर के पंकज त्रिपाठी आने वाले हैं. शो के कई प्रोमो एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रतीक अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार के डायलॉग को गुजराती में बोलते नजर आ रहे हैं. 

9:15 AM (3 वर्ष पहले)

करीना को सोशल मीडिया ब्रेक लेने के लिए बोलते हैं सैफ?

Posted by :- pallavi

करीना कपूर खान ने 2020 में अपना सोशल मीडिया डेब्यू किया था. करीना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया था, जिसपर वह शिद्दत से पोस्ट शेयर करती हैं. वहीं करीना के पति सैफ अली खान सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. ऐसे में अब सैफ ने बताया है कि क्या वह कभी करीना को सोशल मीडिया को ब्रेक देने के लिए कहते हैं. सैफ ने कहा कि वह ऐसा नहीं करते. सैफ बोले- एक अच्छी शादी वो होती है, जिसमें आप अपने पार्टनर का जो मन करे उसे करने दें. 

9:02 AM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस का नया प्रोमो 

Posted by :- pallavi

सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही अपने 15वें सीजन के साथ आ रहा है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें होस्ट सलमान खान स्टेज पर बच्चों के साथ अपने फेमस गाने जंगल है आधी रात है पर डांस कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

8:45 AM (3 वर्ष पहले)

मालदीव में रुबीना की लंच डेट 

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी बेहद सुंदर फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में रुबीना को बीच पर रेड कलर के स्विमसूट में देखा जा सकता है. वह काफी अच्छी लग रही हैं. 

Advertisement
8:30 AM (3 वर्ष पहले)

प्रेग्नेंसी के चलते नेहा ने खोए प्रोजेक्ट्स 

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार हैं. हाल ही में नेहा ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के चलते उन्हें कई प्रोजेक्ट्स को खोना पड़ा है. अब इस बारे में नेहा के पति और एक्टर अंगद बेदी ने बात की है. अंगद ने कहा कि यही इंडस्ट्री में होता है. अंगद के मुताबिक, उन्हें भी कई प्रोजेक्ट्स से रिप्लेस किया गया है. लेकिन ऐसा होने पर आपको हमेशा सिर उठाकर आगे बढ़ना होता है. 

8:15 AM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस 15 में दिखेगी 'उड़ान' की इमली

Posted by :- pallavi

टीवी एक्ट्रेस विधि पंड्या बिग बॉस 15 में नजर आने वाली हैं. विधि को टीवी शो उड़ान में इमली का रोल कर पहचान मिली थी. शो में विधि ने निगेटिव रोल प्ले किया था. अपनी दमदार अदाकारी से विधि ने लोगों का दिल जीता था. अब देखना होगा कि विधि बिग बॉस हाउस में अपने गेम से फैंस को कितना इंप्रेस कर पाती हैं. 

8:01 AM (3 वर्ष पहले)

फ्रॉड केस में करीना की कार

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के नाम पर रजिस्टर हुई एक Porsche कार को फ्रॉड केस के आरोपी Monson Mavunkal के पास से जब्त किया गया है. Monson Mavunkal को केरल पुलिस ने कीमती प्राचीन कालीन वस्तुओं को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसी के पास यह लग्जरी कार मिली, जो करीना कपूर खान के मुंबई के पते पर रजिस्टर है. हालांकि पिछले एक साल से पुलिस के कंपाउंड में खड़ी इस गाड़ी के कागजात Monson ने पुलिस को अभी तक नहीं दिए हैं. ऐसे में नहीं पता कि आखिर यह गाड़ी असल में है किसकी. 
 

Advertisement
Advertisement