1 October 2021 Entertainment News: शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में खबरों का सिलसिला जारी रहा. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के नाम पर रजिस्टर हुई एक Porsche कार को फ्रॉड केस के आरोपी Monson Mavunkal के पास से जब्त किया गया. तो वहीं बिग बॉस 15 में सीरियल उड़ान की एक्ट्रेस विधि पंड्या नजर आएंगी.
इसके अलावा 'बिग बॉस 15' में जय भानुशाली 'तुरुप का इक्का' बनते साबित होंगे. सलमान खान ने भी हर बार की तरह इस बार रियलिटी शो को करने के लिए अपनी फीस बढ़ाई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंसी के बाद से वजन कम करना शुरू कर दिया था. अब उन्हें अपने पुराने अवतार में लौटते देखा जा सकता है. हाल ही में करीना अपने घर से गाड़ी की ओर जाती नजर आईं. ऐसे में पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया. सोशल मीडिया पर करीना का जैसी ही यह वीडियो आया, वह जनकर ट्रोल होने लगीं. यूजर्स का कहना था कि करीना को किस बात का घमंड है जो कैमरे की ओर देखा तक नहीं. इतना एटीट्यूड?
वैसे तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. वे अपनी पर्सनल लाइफ और अफेयर्स के बारे में भी बहुत कम बात करना पसंद करती हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया है कि जब वे अपने 20s में थीं तब उन्होंने पहली बार रोमांस किया था. उनका पहला अफेयर 5 साल तक चला था.
लगातार दो ओलंपिक्स में देश के लिए मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु पर अब बायोपिक फिल्म बनने जा रही है. पीवी सिंधु पर बन रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी. अब पीवी सिंधु ने हालिया इंटरव्यू में बता दिया है कि दीपिका पादुकोण कैसा बेडमिंटन खेलती हैं. पीवी के मुताबिक दीपिका काफी बढ़ियां बेडमिंटन खेल लेती हैं.
बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर भी अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाती रहती हैं. अब धीरे-धीरे वे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हो गई हैं. पिता की तरह जेमी भी कॉमेडी करने में माहिर हैं. हाल ही में उन्होंने एक्ट्रेस सोनम कपूर की मिमिक्री की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है.
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया की एक्ट्रेस स्नेहा जैन ने हाल ही में कास्टिंग काउच के बारे में बात की. कास्टिंग काउच पिछले कुछ समय में एंटरटेनमेंट की दुनिया का बड़ा मुद्दा बन गया है. पहले इस बारे में बात करने से महिलाएं डरती थीं मगर अब इस बारे में एक्ट्रेस खुलकर बात कर रही हैं. अब स्नेहा ने अपने हिस्से का सच और पीड़ा दर्शकों के सामने व्यक्त की है. साउथ फिल्म के एक प्रोजेक्ट से जुड़ने के दौरान एक्ट्रेस कास्टिंग काउच का शिकार बनी थीं.
एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अक्टूबर 2021 का जबरदस्त स्वागत किया है और ट्रेडिशनल लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्हें इन फोटोज पर प्यार भरे कमेंट्स मिल रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को अवॉर्ड मिला था जो डॉटर्स डे के दिन उन्होंने अपने पापा को डेडिकेट कर दिया था. बता दें कि साल 2021 में हिना के पिता का निधन हो गया था.
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में खुद की पिंक और येलो लहंगे में कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "लाइफ की ब्राइट साइड को देख रही हूं." बता दें कि शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस के चलते सुर्खियों में आई हुई हैं.
एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित को आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' में देखा गया था. उर्फी जावेद के बाद रिद्धिमा शो से बाहर हो गई थीं. हाल ही में उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में कहा कि मैं लंबे समय से बीबी हाउस में टिके रहने की तैयारी कर रही थी. अगर मैं सोलो खेलती तो शायद मैं लंबे वक्त तक वहां समय गुजार पाती.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान सोशल मीडिया पर अक्सर पटौदी खानदान की थ्रोबैक फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्हें इनाया की बर्थडे पार्टी में स्पॉट किया गया था. इस दौरान उन्होंने जेह संग एक फोटो क्लिक कराई थी, जिसे सबा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' के शानदार शुक्रवार के एपिसोड में नजर आने वाले हैं. इस दौरान वह अमिताभ के सामने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते नजर आएंगे. पंकज कहते दिखाई देंगे कि पत्नी के कारण उन्हें रेलवे स्टेशन पर सोना नहीं पड़ा. घर की पूरी जिम्मेदारी उनकी पत्नी ने संभाली, जब वह स्ट्रगल कर रहे थे.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सीधे पैर की उंगलियों में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बावजूद बिग बी ने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' की शूटिंग की. सफेद कुर्जा पायजामा सेट में अमिताभ नजर आए. साथ ही एक्टर ने नेहरू जैकेट कैरी की. पैर में क्योंकि फ्रैक्चर हुआ था, ऐसे में उन्होंने खास तरह के पारंपरिक शूज पहने, जिससे उनकी उंगलियों में तकलीफ न हो.
हाल ही में मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता कोंवर ने डिप्रेशन को लेकर एक पोस्ट शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने वीडियो शेयर कर फैन्स को जानकारी दी कि वह कई सालों तक डिप्रेशन की समस्या से जूझती रहीं. आज भी उन्हें एन्जाइटी अटैक आते हैं, लेकिन अब वह खुद से प्यार करना सीख चुकी हैं.
मौनी रॉय के कजिन ने खुलासा किया है कि एक्ट्रेस अगले साल शादी प्लान कर रही हैं. उनके मुताबिक, एक्ट्रेस जनवरी 2022 में शादी करेंगी. ये शादी प्राइवेट रखी जाएगी. मौनी रॉय के बिजनेसमैन सूरज नाम्बियार को डेट करने की खबरें हैं. हालांकि मौनी ने अभी तक ना ही अपनी शादी को कंफर्म किया है और ना ही डेटिंग को.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की है.परिणीति तस्वीर में ब्राउन स्पोर्ट्स ब्रा और बिकिनी बॉटम में नजर आ रही हैं. वे इन दिनों मालदीव में वेकेशन पर है. परिणीति की ये सनकिस्ड सेल्फी वायरल हो रही है.
तापसी ने कहा- मैं मुझे जेंडर टेस्टिंग के मुद्दे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी जिसे फिल्म हाइलाइट करती है. मुझे इसे गूगल करना पड़ा. इस विशेष मुद्दे के बारे में डिटेल्स जानने के बाद मैं पूरी तरह से चौंक गयी थी. फिल्म में जिस प्राइमरी मुद्दे को दिखाया गया है वह स्पोर्ट्स में जेंडर टेस्टिंग का मुद्दा है.
अटकलें हैं कि एक्टर रणवीर सिंह बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर में शिरकत करेंगे. वे शो में गेस्ट बनकर पहुंचेंगे. रणवीर सिंह शो में अपने अपकमिंग गेम शो द बिग पिक्चर का प्रमोशन करेंगे. मालूम हो इस शो से रणवीर सिंह टीवी पर डेब्यू कर रहे हैंं.
श्वेता तिवारी और उनके एक्स हसबैंड अभिनव कोहली के बीच लंबे समय से बेटे की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था. अब कोर्ट ने इसका फैसला कर दिया है. कोर्ट ने 5 साल के रेयांश की कस्टडी उसकी मां श्वेता तिवारी को दी है. कोर्ट के इस फैसले से श्वेता तिवारी खुश हैं
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. चेहरे अमेजन प्राइम पर दिखाई जाएगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी दी है. फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था.
बिग बॉस 15 में टीवी के नामी सितारे शिरकत कर रहे हैं. सलमान खान के शो में एक दो नहीं बल्कि कई सारे हैंडसम हंक एकसाथ नजर आएंगे. इन देसी मुंडों की टोली शो का टेंपरेचर बढ़ाने वाली है. देखे वीडियो और पहचाने इन सितारों को.
समीरा रेड्डी ने अमिताभ बच्चन संग डेट नाइट को एंजॉय किया. अब आप कहेंगे कैसे? दरअसल, अब एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई देगी. आप एलेक्सा से जो भी सवाल करेंगे उसका जवाब आपको अमिताभ बच्चन की आवाज में सुनने को मिलेगा. समीरा द्वारा शेयर किया गया ये एक प्रमोशनल वीडियो है.
बिग बॉस 15 में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज शिरकत करेंगे. उमर का प्रोमो वीडियो सामने आया है जहां पर उनका शर्टलेस अंदाज दिखा. वीडियो में उमर कुकड़ गाने पर डांस कर रहे हैं. उमर का ये शर्टलेस अवतार देख कई फीमेल फैंस उनकी दीवानी हो गई हैं. वैसे भी उमर को पहले से ही कई लड़कियां दिल दे चुकी हैं जब वे सीजन 13 में अपने भाई आसिम को लेकर चर्चा में रहे थे
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने हाल ही में अपनी बेटी इनाया जा जन्मदिन मनाया था. ऐसे में दोनों ने बेटी इनाया नाओमी खेमू के लिए यूनिकॉर्न थीम की पार्टी का आयोजन किया था. अब सोहा और कुणाल दोनों ने पार्टी की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इसमें दोनों ही बेटी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आने वाली हैं. इस शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सोनाक्षी 'मिल माहिया' गाना एन्जॉय करती नजर आ रही हैं. ऐसे में कपिल आकर उन्हें उनके पिता के लिए ताना मारते हैं. ऐसे में सोनाक्षी सिन्हा पलटकर कपिल को जबरदस्त पंच मारती हैं.
मिस डीवा मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 को अपनी क्वीन मिल गई है. पंजाब की सुंदरी हरनाज संधू ने इस पेजेंट को जीत लिया है. अब हरनाज मिस यूनिवर्स 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल दिसंबर में इजराइल में आयोजित होने जा रहा है. इसमें पिछले साल मेक्सिको की मॉडल एंड्रिया मेजा विजेता बनी थीं और इस साल एंड्रिया अपना ताज नई विजेता को पहनाएंगी.
विक्की कौशल जल्द ही फिल्म सरदार उधम में नजर आने वाले हैं जो स्वतंत्रता सैनानी सरदार उधम सिंह की बायोपिक है. इस फिल्म के डायरेक्टर शूजित सिरकार ने बताया है कि उन्होंने इसे बनाने के लिए 21 सालों का लम्बा इंतजार किया. शूजित ने कहा कि मुंबई में अपने शुरूआती दिनों में उन्हें नहीं पता था कि इस फिल्म को कैसे बनाया जाए. उन्होंने कहा कि हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है.
अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में इस हफ्ते स्कैम 1992 के एक्टर प्रतीक गांधी और मिर्जापुर के पंकज त्रिपाठी आने वाले हैं. शो के कई प्रोमो एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें प्रतीक अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार के डायलॉग को गुजराती में बोलते नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर खान ने 2020 में अपना सोशल मीडिया डेब्यू किया था. करीना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट शुरू किया था, जिसपर वह शिद्दत से पोस्ट शेयर करती हैं. वहीं करीना के पति सैफ अली खान सोशल मीडिया की दुनिया से दूर हैं. ऐसे में अब सैफ ने बताया है कि क्या वह कभी करीना को सोशल मीडिया को ब्रेक देने के लिए कहते हैं. सैफ ने कहा कि वह ऐसा नहीं करते. सैफ बोले- एक अच्छी शादी वो होती है, जिसमें आप अपने पार्टनर का जो मन करे उसे करने दें.
सलमान खान का शो बिग बॉस जल्द ही अपने 15वें सीजन के साथ आ रहा है. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें होस्ट सलमान खान स्टेज पर बच्चों के साथ अपने फेमस गाने जंगल है आधी रात है पर डांस कर रहे हैं.
बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी बेहद सुंदर फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में रुबीना को बीच पर रेड कलर के स्विमसूट में देखा जा सकता है. वह काफी अच्छी लग रही हैं.
एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार हैं. हाल ही में नेहा ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के चलते उन्हें कई प्रोजेक्ट्स को खोना पड़ा है. अब इस बारे में नेहा के पति और एक्टर अंगद बेदी ने बात की है. अंगद ने कहा कि यही इंडस्ट्री में होता है. अंगद के मुताबिक, उन्हें भी कई प्रोजेक्ट्स से रिप्लेस किया गया है. लेकिन ऐसा होने पर आपको हमेशा सिर उठाकर आगे बढ़ना होता है.
टीवी एक्ट्रेस विधि पंड्या बिग बॉस 15 में नजर आने वाली हैं. विधि को टीवी शो उड़ान में इमली का रोल कर पहचान मिली थी. शो में विधि ने निगेटिव रोल प्ले किया था. अपनी दमदार अदाकारी से विधि ने लोगों का दिल जीता था. अब देखना होगा कि विधि बिग बॉस हाउस में अपने गेम से फैंस को कितना इंप्रेस कर पाती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के नाम पर रजिस्टर हुई एक Porsche कार को फ्रॉड केस के आरोपी Monson Mavunkal के पास से जब्त किया गया है. Monson Mavunkal को केरल पुलिस ने कीमती प्राचीन कालीन वस्तुओं को चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसी के पास यह लग्जरी कार मिली, जो करीना कपूर खान के मुंबई के पते पर रजिस्टर है. हालांकि पिछले एक साल से पुलिस के कंपाउंड में खड़ी इस गाड़ी के कागजात Monson ने पुलिस को अभी तक नहीं दिए हैं. ऐसे में नहीं पता कि आखिर यह गाड़ी असल में है किसकी.