30 September 2021 Entertainment News: गुरुवार को एंटरटेनमेंट जगत में खबरों का सिलसिला जारी रहा. आज के दिन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक से कई बड़ी-छोटी खबरें सामने आईं. 2021 से लेकर साल 2022 तक बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है. इसी के साथ कई बड़ी फिल्मों के क्लैश भी होने जा रहे हैं. वहीं, हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी को सस्पेंड कर दिया गया. टीवी जगत से भी कई बड़ी कबरें सामने आईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने खुद की पिंक बॉडीकॉन शिमरी ड्रेस में फोटोज पोस्ट की थीं जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इस फ्लोर लेंथ ड्रेस में उर्वशी काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
'द कपिल शर्मा शो' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस नजर आएंगे. दर्शकों का यह भरपूर मनोरंजन करते दिखाई देंगे. इस एपिसोड में गीता और टेरेंस, मलाइका की तरह वॉक करते नजर आएंगे, जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस थोड़ी ऑक्वर्ड महसूस करती दिखाई देंगी.
फिल्म 'सरदार उधम' में विक्की कौशल के चेहरे पर जो चोट का निशान नजर आ रहा है, वह असली है. इसके लिए उन्हें 13 टांके आए थे. दरअसल, विक्की को यह शूट से पहले चोट लगी थी, लेकिन बाद में यह चेहरे का निशान फिल्म का हिस्सा बन गई.
रॉयल एल्बर्ट हॉल में रेड कारपेट पर डेनियल क्रैग फूशिया टक्सीडो पहने नजर आए. ब्राउन, ग्रे, ब्लू और ब्लैड कलर को छोड़कर उन्होंने यह कलर चुना. हाल ही में एक्टर की फिल्म 'नो टाइम टू डाय' रिलीज हुई है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने बताया कि क्या वह आज भी 'दिल्ली वाले' हैं. शाहरुख ने कहा कि बातचीत करने के अंदाज से आज भी लोग मुझे दिल्ली वाला ही समझते हैं. शो-शा गिरी मुझे समझ नहीं आती.
आसिम रियाज के भाई उमर बिग बॉस 15 में शिरकत करेंगे. खबरें हैं कि गुरुवार को ग्रैंड प्रीमियर का शूट होने वाला है. ऐसे में बिग बॉस हाउस में जाने से पहले उमर रियाज ने अपने फैंस से उन्हें सपोर्ट करने की अपील की है. बता दें, शो में उमर रियाज को उनके भाई आसिम इंट्रोड्यूस करेंगे.
आसिम रियाज के भाई उमर रियाज बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट कर रहे हैं. शो 2 अक्टूबर से ऑनएयर होने वाला है.खबरें हैं कि ग्रैंड प्रीमियर के दिन आसिम रियाज दो साल बाद बिग बॉस के मंच पर नजर आएंगे. वे शो में अपने भाई उमर रियाज को इंट्रोड्यूस करेंगे साथ ही होस्ट सलमान खान संग बातचीत करेंगे.
जल्द ही सुपर डांसर 4 का फिनाले होगा. इस वीकेंड सेमी फिनाले एपिसोड शूट होगा. जहां तब्बू और बाबा रामदेव आकर शो की शान बढ़ाएंगे. खबरें हैं कि शो के ऑफएयर होने की वजह इसकी कम टीआरपी है. जिसके बाद मेकर्स ने शो को बंद करने का फैसला लिया. हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल बातें सामने नहीं आईं.
कार्तिक आर्यन ने 'भूल भुलैया 2' का शेड्यूल पूरा करने के बाद फ्रेडी की शूटिंग शुरू कर दी थी.अब एक्टर ने इस फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है. कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का शेड्यूल खत्म होने की घोषणा की. कार्तिक की पोस्ट पर फराह खान ने चुटकी लेते हुए पूछा, "How fast r u finishing movies???"
विक्की कौशल ने अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार उधम के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया. एक्टर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले उन्हें चेहरे पर चोट लग गई थी, जिसके कारण उनके चेहरे पर 13 टांके लगे थे. हालांकि, चोट के निशान ने सरदार उधम की शूटिंग को प्रभावित नहीं किया, क्योंकि यह उनके कैरेक्टर का हिस्सा बन गया था.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्टर अभिनव कोहली को अपने बेटे से रोजाना आधे घंटे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने और वीकेंड पर उनसे दो घंटे मिलने की इजाजत दे दी है.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को उनके एक नए एड को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. रश्मिका इसमें विक्की कौशल के अंडरगारमेंट को घूरती दिख रही हैं. रश्मिका के फैंस उनसे अपसेट नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड कपल अली फजल-रिचा चड्ढा की शादी का प्लान काफी समय से अटक रहा है. लेकिन अब कोरोना के हालात बेहतर होने के चलते कपल ने शादी का फैसला कर लिया है. अली फजल ने अपनी वेडिंग डेट का भी खुलासा किया है, उनके मुताबिक अगले साल जनवर या फरवरी में वे शादी कर लेंगे.
गहना वशिष्ठ ने पिछले दिनों कहा था कि ने शर्लिन चोपड़ा को राज कुंद्रा की पूजा करनी चाहिए. गहना के इस बयान पर शर्लिन का रिएक्शन सामने आया है. शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा- रूपा की बनियान हम पहनेंगे, तो रूपा क्या पहनेगी ??? राज कुंद्रा की पूजा हम करेंगे, तो दीदी किसकी पूजा करेंगी ??? बताओ ज़रा..
साउथ इंडियन स्टार अल्लू अर्जुन पिछले दिनों यूएई गए थे. इस दौरान एक मलयाली बिजनेसमैन ने एक्टर को 160 पुरानी पिस्टल गिफ्ट की. इस पिस्टल को एक्टर को गिफ्ट करते हुए अल्लू अर्जुन की तस्वीर वायरल हो रही है.
A Malayalee businessman named Riyaz Kilton gifted 160 year old pistol to Icon StAAr #AlluArjun during his UAE visit. pic.twitter.com/Lio7LwlKSM
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) September 29, 2021
विक्की कौशल की मचअवेटेड फिल्म सरदार उधम सिंह का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मूवी में विक्की कौशल का उम्दा काम नजर आता है. शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सरदार उधम सिंह की कहानी बताती है. फिल्म में शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू और क्रिस्टी एवर्टन भी अहम भूमिकाओं में हैं. अमोल पाराशर स्पेशल अपीयरेंस में दिखेंगे. मूवी 16 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
टीवी एक्टर करण मेहरा को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. करण मेहरा के मुताबिक उन्हें और उनके परिवार को निशा रावल द्वारा उनके खिलाफ दायर घरेलू हिंसा मामले में अग्रिम जमानत मिल गई है. मालूम हो, इस साल जून में निशा ने करण और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया था. करण ने इंटरव्यू में कहा कि अब तक एक तलवार लटकी थी अब एक राहत है
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को NBA का भारत में ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.एनबीए एक्टर रणवीर सिंह संग काम करने को लेकर काफी खुश है. वहीं रणवीर का कहना है कि उन्हें बचपन से एनबीए और बास्केटबॉल पसंद है. वे एनबीए के कल्चर, इसके म्यूजिक और एंटरटेनमेंट से प्रभावित रहे हैं.
सुपर डांसर चैप्टर 4 अपने फाइनल्स की ओर बढ़ रहा है. हस हफ्ते में शो के सेमी फिनाले एपिसोड में योग गुरू बाबा रामदेव एंट्री करेंगे. इस दौरान वो कंटेस्टेंट्स को योग भी सिखाते हुए दिखाई देंगे.
बिग बॉस 14 से फेमस होने वाली निक्की तंबोली आज एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. निक्की के ग्लैमरस लुक इंटरनेट पर वायरल रहते हैं. निक्की ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉडीकॉन सिजलिंग ग्रीन कलर की शॉर्ट ड्रेस में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. बैकलेस ड्रेस में निक्की का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
बॉलीवुड के जाने माने गीतकार मनोज मुंतशिर बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने दावा किया कि अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' का उनका गाना 'तेरी मिट्टी' 2005 के पाकिस्तानी गाने से कॉपी किया गया है. अब इस पूरे विवाद पर गीता बाबरी का रिएक्शन सामने आया है. उन्होंने कहा-"ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कोई विवाद नहीं है, यह सिर्फ कुछ ना समझ लोगों द्वारा कही बातें हैं.
#MSDhoniTheUntoldStory फिल्म को आज पूरे पांच साल हो गए हैं. यह फिल्म आज ही के दिन रिलीज हुई थी. इस खास मौके पर फैंस फिल्म से जुड़े पुराने वीडियो और फोटोज के जरिए फिल्म के शानदार पलों को याद कर रहे हैं.
5 years of #MSDhoniTheUntoldStory
— Rooh🖤✨ (@rooh_jannat) September 30, 2021
When mahi fans turn to #SSR fans pic.twitter.com/VrHGgmaLLI
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने बीते दिन अपनी लिटिल प्रिंसेस इनाया का चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया. सोहा ने बेटी के बर्थडे पार्टी की थीम 'इनाया का यूनिकॉर्न लैंड' रखी थी. एक्ट्रेस ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.
बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में एंट्री करना चाहती थीं. लेकिन दिव्या को शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. इस पर आज तक से खास बातचीत में दिव्या ने कहा कि वो यह समझ नहीं पा रही हैं कि आखिर हो क्या रहा है.
कपिल शर्मा के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा नजर आने वाले हैं. यह सभी अपने शो सुपर डांसर के नए सीजन का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. ऐसे में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसमें गीता और टेरेंस, मलाइका का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं. प्रोमो से जाहिर है कि शो में काफी मस्ती होने वाली है.
श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज भी अभिनव, अपने बेटे रेयांश को लेकर श्वेता पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच अब अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर श्वेता पर तंज कसा है. हाल ही में श्वेता बिजी शिड्यूल के चलते तबीयत बिगने से अस्पताल में भर्ती हुई हैं. ऐसे में अभिनव ने कहा कि लोगों के सामने सुंदर बनने के चक्कर में वह बीमार हो गईं.
बिग बॉस 15 में टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट हिस्सा ले रही हैं. डोनल के नाम की पुष्टि शो की तरफ से हो गई है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने में डोनल को काफी संघर्ष करना पड़ा है. भले ही आज डोनल एक जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं लेकिन वे अपने स्ट्रगल दिनों को भूलीं नहीं हैं. आजतक से खास बातचीत के दौरान डोनल ने बताया कि ऑडिशन के दौरान उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. डोनल अपने ऑडिशन के दिनों को याद कर बताती हैं, ज्यादातर ऑडिशन अंधेरी वेस्ट के इलाकों में होते हैं. मैं कांदीवली में रहती हूं. मुझे अंधेरी पहुंचने में एक घंटे लग ही जाते हैं. हमें कई बार एक दिन में तीन से पांच ऑडिशन से गुजरना पड़ता था. ऐसे में कहीं वेस्टर्न ड्रेस की जरूरत होती है, तो कहीं इंडियन ट्रेडिशनल में ऑडिशन मांगते थे. इसके चलते अंधेरी के मॉल में मुझे कपड़ें चेंज करने पड़ते थे.
हाल ही में गुजरे जमाने के स्टार्स धर्मेंद्र और मुमताज की मुलाकात हुई थी. मुमताज, धर्मेंद्र के घर उनसे मिलने पहुंची थीं. ऐसे में अब धर्मेंद्र ने इस बारे में बात की है. उन्होंने कहा, 'हमें और मिलना चाहिए.' साथ ही धर्मेंद्र ने कहा कि सोशल डिस्टेंस आम बात हो गई है. ऐसे में कोई किसी से नहीं मिलता है. कभी-कभी आपको अकेला भी महसूस होने लगता है. हालिया स्थिति को देखते हुए मुमताज का आना बहुत अच्छा था. हमारी मुलाकात कई सालों एक बाद हुई है.'
बिग बॉस 15 का नया प्रोमो सामने आया है. इस प्रोमो में टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश और सिंगर Akasa नजर आ रही हैं. दोनों की शक्ल से पर्दा उठा दिया गया है. प्रोमो में दोनों दिलकश अदाएं दिखाते हुए डांस कर रही हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अर्चना पूरन सिंह चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इस पूरे मामले पर अर्चना पूरन सिंह ने कहा है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू शो में फिर से वापसी करना चाहेंगे तो वह द कपिल शर्मा शो में अपनी सीट खाली करने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अर्चना पूरन सिंह ने कहा- "अगर सिद्धू सच में कपिल शर्मा शो में मेरी जगह दोबारा एंट्री करना चाहेंगे, तो मेरे पास और भी कई काम हैं, जिन्हें मैंने पिछले कुछ महीनों में ठुकराया है. मैं शो के लिए हफ्ते में दो दिन शूटिंग करती हूं, इसलिए मैं कोई और असाइनमेंट नहीं कर सकती हूं, जो मुंबई या इंडिया से बाहर है."
बुधवार को लॉस एंजलिस के एक जज ने हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के पिता जेमी स्पीयर्स को सिंगर के बिजनेस अफेयर्स से सस्पेंड कर दिया. जेमी पिछले 13 सालों से बेटी ब्रिटनी के बिजनेस को कंट्रोल कर रहे थे. लॉस एंजलिस की सुपीरियर कोर्ट जज ब्रेंडा पेनी ने कहा, 'हाल की स्थिति सही नहीं है. इससे टॉक्सिक पर्यावरण की बू आ रही है जिसे देखते हुए जेमी स्पीयर्स का सस्पेंशन आज से किया जाता है.'
टीवी पर बीरबल का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर विशाल कोटियान के बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट करने की खबरें हैं. विशाल ने कई माइथोलॉजिकल शोज में काम किया है. वे टीवी के पॉपुलर हीरोज में शामिल हैं. विशाल को बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट देखने से पहले चलिए जानते हैं उनके बारे में.
पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से सिनेमा इंडस्ट्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी. कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया तो वहीं कुछ ने थिएटर के खुलने तक अपनी फिल्म की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी थी. अब महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने का ऐलान कर दिया है. इस अनाउंसमेंट के आते ही 2021 से लेकर 2022 तक की बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है.
#YRF announces worldwide theatrical release dates for #BuntyAurBabli2 | #Prithviraj | #JayeshbhaiJordaar and #Shamshera
— Yash Raj Films (@yrf) September 26, 2021
Read on: https://t.co/c7rUXpUZLC pic.twitter.com/BUkUBRmPUr