scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: भारती और हर्ष को बड़ा झटका, कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा

aajtak.in | नई दिल्ली | 22 नवंबर 2020, 11:29 PM IST

ड्रग्स केस में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दोनों को मुंबई के किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा. कोर्ट से NCB ने भारती के पति हर्ष की रिमांड मांगी थी लेकिन उसको कामयाबी नहीं मिल पाई. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. दोनों ने जमानत याचिका दायर की है जिस पर कल सुनवाई होगी. ड्रग्स केस में घंटों की छापामारी और तलाशी के बाद एनसीबी ने भारती सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद देर रात उनके पति हर्ष की भी गिरफ्तारी की गई. भारती और हर्ष ने गांजा पीने की बात कबूल की है.

भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया

हाइलाइट्स

  • ड्रग्स केस में भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया गिरफ्तार
  • आज कोर्ट में पेश होंगी भारती सिंह
  • कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भारती पर जताई नाराजगी
  • बिग बॉस 14 में ये तीन हुए एव‍िक्शन के लिए नॉमिनेट
11:29 PM (4 वर्ष पहले)

सोनू सूद का जबरा फैन, साइकिल से तय करेगा बिहार टू मुंबई का सफर!

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब वैसे तो सोनू सूद के कई फैन हैं, लेकिन ये जबरा फैन जो उनके लिए कुछ भी कर सकता है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उस युवक ने बताया है कि वो बिहार से मुंबई का सफर तय करने जा रहा है, उसे सोनू सूद से मुलाकात करनी है. हैरानी की बात ये है कि वो युवक ये सफर साइकिल पर तय करने जा रहा है. वो सोच रहा है कि 1793 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया जा सकता है. उस युवक के मुताबिक सोनू सूद ने कोरोन काल में कई बिहारियों की काफी मदद की है. उनकी वजह से कई प्रवासी मजदूर अपने राज्य वापस आ पाए थे. ऐसे में अब वो खुद सोनू से मिलने मुंबई जाना जाता है.

11:29 PM (4 वर्ष पहले)

मालदीव में दिखा रकुल प्रीत सिंह का ग्लैमर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब रकुल की तरफ से एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. फोटो में रकुल बीच पर बैठीं धूप के मजे ले रही हैं. उन्होंने कलरफुल स्ट्राइप्स वाला टॉप पहन रखा है.रकुल की एक बिकनी फोटो भी ट्रेंड कर गई है. ऑरेंज बिकनी में रकुल का अंदाज तो काफी कूल लग ही रहा है, उनकी फिटनेस भी देखते बन रही है. जिम में की गई उनकी मेहनत इन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है.

11:28 PM (4 वर्ष पहले)

फिर दिखेगी सिडनाज की सिजलिंग केमिस्ट्री, रिलीज हुआ नए गाने का पोस्टर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब सिडनाज के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है. इस जोड़ी का नया म्यूजिक वीडियो 'शोना शोना' रिलीज होने वाला है. म्यूजिक वीडियो का पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. पोस्टर में सिद्धार्थ-शहनाज एक दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. एक तरफ सिद्धार्थ की डैशिंग अदाएं फैन्स का दिल जीत रही हैं, तो वहीं शहनाज की क्यूटनेस भी सभी को खुश कर गई है.

7:22 PM (4 वर्ष पहले)

डिंपल कपाड़िया: भारत में इस दिन रिलीज होगी 'टेनेट'

Posted by :- Shubhi Saxena

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' में भूमिका निभाने वाली बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया की भारत में किस दिन होगी फिल्म 'टेनेट' रिलीज.

Advertisement
7:22 PM (4 वर्ष पहले)

शूटिंग से पहले कटरीना का हुआ कोरोना टेस्ट

Posted by :- Shubhi Saxena

कैटरीना कैफ अपने फुल टाइम काम पर लौट रही हैं और सावधानी बरत रही हैं. अभिनेत्री हाल ही में अपनी टीम के साथ शूटिंग के बाद मालदीव से लौटी हैं और अपने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शूटिंग से पहले कटरीना कैफ का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

5:09 PM (4 वर्ष पहले)

मालदीव्स हॉलिडे से तारा ने शेयर की बिकिनी फोटोज

Posted by :- Shubhi Saxena

तारा सुतारिया ने बेहद ही कम समय में अपनी भारी भरकम फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है. हाल ही में तारा ने अपना बर्थडे मालदीव में मनाया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की.

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

दीपिका ने कार्तिक आर्यन को दी जन्मदिन की बधाई

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन को जन्मदिन की बधाई दी है. दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्तिक की फोटो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कार्तिक आर्यन आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के फ्रेंड्स से लेकर फैन्स तक बधाई दे रहे हैं.

5:08 PM (4 वर्ष पहले)

एनिवर्सरी पर शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के लिए लिखा स्पेशल पोस्ट

Posted by :- Shubhi Saxena

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज अपनी शादी की 11वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 22 नवंबर 2009 में शादी की थी. शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने प्यारा सा नोट भी लिखा है "नो फिल्टर लव द रियल डील. जैसा कि हमने आज 11 साल पूरे कर लिए हैं. आज भी मेरी आंखें सिर्फ तुम्हें खोजती हैं. कुछ चीजें कभी नहीं बदलती और वह वैसी ही हैं. शादी की सालगिराह मुबारक हो, मेरे कुकी राज कुंद्रा."

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

मंदाना करीमी ने फिल्म प्रोड्यूसर पर लगाया शोषण का आरोप

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस मंदाना करीमी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी कोका कोला को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने कहा कि शूट‍िंग के आख‍िरी दिन प्रोड्यूसर ने उनके साथ बदतमीजी की थी. मंदाना के इन आरोपों पर प्रोड्यूसर का भी जवाब आया है. उन्होंने एक्ट्रेस के लगाए आरोप को झूठ करार देते हुए उल्टा एक्ट्रेस के बर्ताव को अनप्रोफेशनल बताया है. 

Advertisement
4:04 PM (4 वर्ष पहले)

प्रेग्नेंसी में काम कर रहीं अनुष्का शर्मा

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का काफी एक्टिव रहती हैं और अपने साथ होने वाली बातों को शेयर करती रहती है. हालांकि अब उन्होंने काम पर वापसी कर ली है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए अपनी टीम की फोटो शेयर की. 

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

BB14: इन दो कंटेस्टेंट ने जीता एकता का दिल

Posted by :- priya shandilya

शो में एकता कपूर आईं और उन्होंने कंटेस्टेंट्स को इम्यून‍िटी स्टोन पाने के लिए टास्क दिया. दरअसल, एकता कपूर शनिवार के एपिसोड में अपनी वेब शोज Dark White 7 और बिच्छु का खेल प्रमोट करने आईं. प्रमोशन से पहले उन्होंने घरवालों को टास्क दिया. इस टास्क में जो जीतेगा उसे एकता इम्यूनिटी स्टोन देंगी. इस इम्यूनिटी स्टोन को हासिल करने के लिए तीन क्वालिटीज चाहिए. वो है-बेबाकपन, दबंगई, जुनून.

2:10 PM (4 वर्ष पहले)

भारती और हर्ष को बड़ा झटका

Posted by :- pallavi

भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है. एनसीबी ने न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की थी. हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अंजी डाल दी है. स्की सुनवाई सोमवार को होगी. हर्ष और भारती के साथ जिन दो ड्रग पेडलर्स को कोर्ट में पेश किया गया था. उन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है.

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

भारती-हर्ष कि सुनवाई जारी

Posted by :- pallavi

भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को किला कोर्ट ले जाया गया था. दोनों की सुनवाई अभी चल रही है. ऐसे में दोनों न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा या फिर छोड़ दिया जायेगा, इस बात पर सभी की नजरें जमी हुई हैं. 

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस: इन तीन सदस्यों पर एविक्शन की गाज

Posted by :- Shubhi Saxena

बिग बॉस 14 के घर में इस हफ्ते कविता, जैस्मिन, रुबीना, निक्की, जान और एजाज नॉमिनेटेड थे. सलमान ने शो की शुरुआत में बताया जैस्मिन, कविता और निक्की सुरक्षित हैं. लेकिन अभी रुबीना-जान और एजाज नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में शाम‍िल हैं.

Advertisement
1:04 PM (4 वर्ष पहले)

कपिल शर्मा के कहने पर पंजाब से मुंबई आईं थी भारती सिंह

Posted by :- pallavi

गरीबी की भट्ठी से निकलकर हंसी के सात रंग बिखेरे. मुफल‍िसी से निकलकर मायानगरी में मुकाम बनाया. कॉमेडियन भारती सिंह ने टीवी स्क्रीन पर कामयाबी की वो लकीरें खींची जो अक्सर कई कलाकार सपने में सोचते हैं और बिखर जाते हैं. लेकिन भारती ने हर संकट से जुझते हुए खुद को भारत के मशहूर कॉमेडियन के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया.
 

12:35 PM (4 वर्ष पहले)

किला कोर्ट पहुंचे भारती और हर्ष

Posted by :- pallavi

भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया किला कोर्ट पहुंच गए हैं. यहां दोनों की पेशी होनी है. बताया जा रहा है कि एनसीबी भारती और हर्ष की जुडिशल कस्टडी की मांग करने वाली है. 

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

अस्पताल से निकले हर्ष और भारती

Posted by :- priya shandilya

भारती सिंह और हर्ष लिंबाच‍िया को मेड‍िकल जांच के लिए सियोन अस्पताल लाया गया था. जांच पूरी होने के बाद अब दोनों अस्पताल से रवाना हो गए हैं. 

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स केस में सामने आए 10 चौंकाने वाले नाम

Posted by :- priya shandilya

ड्रग्स केस में एनसीबी का श‍िकंजा बॉलीवुड और टीवी जगत की दुनिया में कसता ही जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए इस ड्रग्स एंगल में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती फंसी. रिया के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारों का नाम एक बाद एक आता गया. अब ड्रग्स मामले में कॉमेड‍ियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाच‍िया के नाम ने सभी को चौंका दिया है. आइए जानें अब तक इस मामले में कौन-कौन से स्टार्स एनसीबी के टारगेट में आए. 

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

‘हिचकी’ फेम लीना आचार्य का निधन

Posted by :- Shubhi Saxena

‘हिचकी’ फेम एक्ट्रेस लीना आचार्य का शनिवार के दिन निधन हो गया. वह पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं. उनकी मां ने कुछ वक्त पहले उन्हें किडनी दान की थी. लेकिन इसके बावजूद वह बच नहीं सकी. लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन पर टीवी की कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. बता दें कि लीना आचार्य टीवी शो ‘सेठ जी’, ‘आपके आ जाने से’ और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
10:58 AM (4 वर्ष पहले)

लाफ्टर क्वीन ही नहीं रियलिटी शोज की स्टार भी बनीं भारती

Posted by :- pallavi

भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे स्टेज शोज से की थी. इसके बाद उन्हें कॉमेडी शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेने का मौका मिला. इस शो को भारती ने जीता और यही शो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना. भारती ने अपने करियर में इसके बाद कई कॉमेडी शोज में काम किया. वह डांस रियलिटी शोज का भी हिस्सा बनीं. 
 

10:20 AM (4 वर्ष पहले)

भारती और हर्ष पर लगे हैं ड्रग्स लेने के चार्ज

Posted by :- pallavi

एनसीबी के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया पर सिर्फ ड्रग्स लेने के चार्जेस लगे हैं. 

10:15 AM (4 वर्ष पहले)

किला कोर्ट में आज दोपहर को होगी भारती-हर्ष की पेशी

Posted by :- pallavi

भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया की पेशी आज दोपहर तक किला कोर्ट में हो जाएगी. इस जोड़ी के साथ दो ड्रग पेडलर्स भी हैं. उन दोनों को भी कोर्ट में पेश किया जायेगा.

9:40 AM (4 वर्ष पहले)

भारती से लेकर हर्ष की गिरफ्तारी तक, जानें अब तक की पूरी घटना

Posted by :- priya shandilya

ड्रग्स मामले में कॉमेड‍ियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाच‍िया की गिरफ्तारी से लोग सकते में हैं. एनसीबी ने शन‍िवार को मुंबई में 3 जगहों पर छापेमारी की थी. भारती और उनके हसबैंड हर्ष के घर पर भी छापेमारी हुई थी. जिसके बाद दोनों को एनसीबी ने समन किया था. पूछताछ के बाद शन‍िवार को भारती सिंह को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि हर्ष को रव‍िवार को गिरफ्तार किया गया है. आइए जानें शन‍िवार से रव‍िवार के बीच इस मामले में हुई पूरी घटना के बारे में. 

9:39 AM (4 वर्ष पहले)

11.30 बजे होगी भारती-हर्ष की पेशी

Posted by :- pallavi

भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को मेडिकल और कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह 11.30 बजे भारती और हर्ष को कोर्ट में पेश किया जायेगा. भारती और हस्ढ़ संग दो ड्रग पेडलर्स भी कोर्ट में पेश होंगे.

Advertisement
9:17 AM (4 वर्ष पहले)

मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल रवाना हुईं भारती

Posted by :- pallavi

भारती सिंह को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है. उनके साथ उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और दो ड्रग पेडलर हैं. 
 

8:44 AM (4 वर्ष पहले)

गिरफ्तारी के बाद भारती का ट्वीट वायरल

Posted by :- priya shandilya

ड्रग्स मामले में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा कॉमेड‍ियन भारती सिंह की गिरफ्तारी ने लोगों को बड़ा झटका दिया है. सुर्ख‍ियों में चल रही इस खबर के बीच अब भारती का एक पुराना ट्व‍ीट भी वायरल हो रहा है. यह ट्वीट 2015 का है जिसमें भारती ने लोगों से ड्रग्स ना लेने की अपील की थी. भारती का वह ट्वीट उल्टा उनपर ही भारी पड़ गया है. 

8:43 AM (4 वर्ष पहले)

वो कोरियोग्राफर जिसने माधुरी-ऐश्वर्या-श्रीदेवी को बनाया डांस क्वीन

Posted by :- priya shandilya

दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान का आज जन्मदिन है. सरोज खान का जन्म 22 नवंबर 1948 में हुआ था. सरोज खान ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर गाने कोरियोग्राफ किए. उनके काम की हर कोई सराहना करता है. वो हर किसी की चहेती थीं. सरोज ने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और श्रीदेवी को डांस क्वीन बनाया.

8:43 AM (4 वर्ष पहले)

कॉमेडी सर्कस में ऐसे शुरू हुई भारती-हर्ष की लव स्टोरी

Posted by :- priya shandilya

कॉमेडियन भारती सिंह को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. हमेशा सभी को हंसने पर मजबूर करने वाली भारती सिंह ने अब सभी को हैरान कर दिया है. उनकी गिरफ्तारी से फैन्स काफी उदास हैं. दोनों हर्ष और भारती टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी हैं जिसका सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला हमेशा जारी रहता है. इस जोड़ी को दर्शक तो काफी पसंद करते ही हैं, लेकिन इनकी खुद की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है.

8:42 AM (4 वर्ष पहले)

ऐसी है कार्तिक आर्यन की स्ट्रगल स्टोरी

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड के मोनोलॉग किंग के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन आज फैन्स के दिलों में बसते हैं. लेकिन किसी भी अन्य एक्टर की तरह फेमस होने और फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए कार्तिक आर्यन ने भी खूब स्ट्रगल किया है. एक समय ऐसा भी था जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बोला था कि वो जॉबलेस रहेंगे.

Advertisement
8:31 AM (4 वर्ष पहले)

भारती सिंह के पति हर्ष को भी NCB ने किया गिरफ्तार

Posted by :- pallavi

एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिम्बचिया को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की है. भारती और हर्ष के घर पर शनिवार को रेड मारी गयी थी, जिसमें उनके घर से गांजा बरामद हुआ था. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि एनसीबी अधिकारियों संग पूछताछ में हर्ष और भारती ने ड्रग्स लेने की बात को स्वीकार किया है. 

Advertisement
Advertisement