अब वैसे तो सोनू सूद के कई फैन हैं, लेकिन ये जबरा फैन जो उनके लिए कुछ भी कर सकता है. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उस युवक ने बताया है कि वो बिहार से मुंबई का सफर तय करने जा रहा है, उसे सोनू सूद से मुलाकात करनी है. हैरानी की बात ये है कि वो युवक ये सफर साइकिल पर तय करने जा रहा है. वो सोच रहा है कि 1793 किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया जा सकता है. उस युवक के मुताबिक सोनू सूद ने कोरोन काल में कई बिहारियों की काफी मदद की है. उनकी वजह से कई प्रवासी मजदूर अपने राज्य वापस आ पाए थे. ऐसे में अब वो खुद सोनू से मिलने मुंबई जाना जाता है.
अब रकुल की तरफ से एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई है. फोटो में रकुल बीच पर बैठीं धूप के मजे ले रही हैं. उन्होंने कलरफुल स्ट्राइप्स वाला टॉप पहन रखा है.रकुल की एक बिकनी फोटो भी ट्रेंड कर गई है. ऑरेंज बिकनी में रकुल का अंदाज तो काफी कूल लग ही रहा है, उनकी फिटनेस भी देखते बन रही है. जिम में की गई उनकी मेहनत इन तस्वीरों में साफ देखी जा सकती है.
अब सिडनाज के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है. इस जोड़ी का नया म्यूजिक वीडियो 'शोना शोना' रिलीज होने वाला है. म्यूजिक वीडियो का पोस्ट सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर गया है. पोस्टर में सिद्धार्थ-शहनाज एक दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. एक तरफ सिद्धार्थ की डैशिंग अदाएं फैन्स का दिल जीत रही हैं, तो वहीं शहनाज की क्यूटनेस भी सभी को खुश कर गई है.
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'टेनेट' में भूमिका निभाने वाली बॉलिवुड की वेटरन ऐक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया की भारत में किस दिन होगी फिल्म 'टेनेट' रिलीज.
कैटरीना कैफ अपने फुल टाइम काम पर लौट रही हैं और सावधानी बरत रही हैं. अभिनेत्री हाल ही में अपनी टीम के साथ शूटिंग के बाद मालदीव से लौटी हैं और अपने फैंस के लिए कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. शूटिंग से पहले कटरीना कैफ का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
तारा सुतारिया ने बेहद ही कम समय में अपनी भारी भरकम फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है. हाल ही में तारा ने अपना बर्थडे मालदीव में मनाया था. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन को जन्मदिन की बधाई दी है. दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्तिक की फोटो शेयर कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. कार्तिक आर्यन आज अपना 30वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं और इस खास मौके पर उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के फ्रेंड्स से लेकर फैन्स तक बधाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा आज अपनी शादी की 11वीं एनिवर्सरी मना रहे हैं. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने 22 नवंबर 2009 में शादी की थी. शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के साथ एक फोटो शेयर की है. जिसमें उन्होंने प्यारा सा नोट भी लिखा है "नो फिल्टर लव द रियल डील. जैसा कि हमने आज 11 साल पूरे कर लिए हैं. आज भी मेरी आंखें सिर्फ तुम्हें खोजती हैं. कुछ चीजें कभी नहीं बदलती और वह वैसी ही हैं. शादी की सालगिराह मुबारक हो, मेरे कुकी राज कुंद्रा."
एक्ट्रेस मंदाना करीमी इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी कोका कोला को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. एक्ट्रेस ने कहा कि शूटिंग के आखिरी दिन प्रोड्यूसर ने उनके साथ बदतमीजी की थी. मंदाना के इन आरोपों पर प्रोड्यूसर का भी जवाब आया है. उन्होंने एक्ट्रेस के लगाए आरोप को झूठ करार देते हुए उल्टा एक्ट्रेस के बर्ताव को अनप्रोफेशनल बताया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का काफी एक्टिव रहती हैं और अपने साथ होने वाली बातों को शेयर करती रहती है. हालांकि अब उन्होंने काम पर वापसी कर ली है. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने फैन्स को सरप्राइज देते हुए अपनी टीम की फोटो शेयर की.
शो में एकता कपूर आईं और उन्होंने कंटेस्टेंट्स को इम्यूनिटी स्टोन पाने के लिए टास्क दिया. दरअसल, एकता कपूर शनिवार के एपिसोड में अपनी वेब शोज Dark White 7 और बिच्छु का खेल प्रमोट करने आईं. प्रमोशन से पहले उन्होंने घरवालों को टास्क दिया. इस टास्क में जो जीतेगा उसे एकता इम्यूनिटी स्टोन देंगी. इस इम्यूनिटी स्टोन को हासिल करने के लिए तीन क्वालिटीज चाहिए. वो है-बेबाकपन, दबंगई, जुनून.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को किला कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है. एनसीबी ने न्यायिक हिरासत में रखने की मांग की थी. हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अंजी डाल दी है. स्की सुनवाई सोमवार को होगी. हर्ष और भारती के साथ जिन दो ड्रग पेडलर्स को कोर्ट में पेश किया गया था. उन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को किला कोर्ट ले जाया गया था. दोनों की सुनवाई अभी चल रही है. ऐसे में दोनों न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा या फिर छोड़ दिया जायेगा, इस बात पर सभी की नजरें जमी हुई हैं.
बिग बॉस 14 के घर में इस हफ्ते कविता, जैस्मिन, रुबीना, निक्की, जान और एजाज नॉमिनेटेड थे. सलमान ने शो की शुरुआत में बताया जैस्मिन, कविता और निक्की सुरक्षित हैं. लेकिन अभी रुबीना-जान और एजाज नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में शामिल हैं.
गरीबी की भट्ठी से निकलकर हंसी के सात रंग बिखेरे. मुफलिसी से निकलकर मायानगरी में मुकाम बनाया. कॉमेडियन भारती सिंह ने टीवी स्क्रीन पर कामयाबी की वो लकीरें खींची जो अक्सर कई कलाकार सपने में सोचते हैं और बिखर जाते हैं. लेकिन भारती ने हर संकट से जुझते हुए खुद को भारत के मशहूर कॉमेडियन के रूप में अपना नाम दर्ज करवाया.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया किला कोर्ट पहुंच गए हैं. यहां दोनों की पेशी होनी है. बताया जा रहा है कि एनसीबी भारती और हर्ष की जुडिशल कस्टडी की मांग करने वाली है.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को मेडिकल जांच के लिए सियोन अस्पताल लाया गया था. जांच पूरी होने के बाद अब दोनों अस्पताल से रवाना हो गए हैं.
ड्रग्स केस में एनसीबी का शिकंजा बॉलीवुड और टीवी जगत की दुनिया में कसता ही जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आए इस ड्रग्स एंगल में सबसे पहले रिया चक्रवर्ती फंसी. रिया के बाद कई बॉलीवुड और टीवी सितारों का नाम एक बाद एक आता गया. अब ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के नाम ने सभी को चौंका दिया है. आइए जानें अब तक इस मामले में कौन-कौन से स्टार्स एनसीबी के टारगेट में आए.
‘हिचकी’ फेम एक्ट्रेस लीना आचार्य का शनिवार के दिन निधन हो गया. वह पिछले डेढ़ साल से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं. उनकी मां ने कुछ वक्त पहले उन्हें किडनी दान की थी. लेकिन इसके बावजूद वह बच नहीं सकी. लीना दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन पर टीवी की कई बड़ी हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. बता दें कि लीना आचार्य टीवी शो ‘सेठ जी’, ‘आपके आ जाने से’ और ‘मेरी हानिकारक बीवी’ में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी में अहम भूमिका निभाई थी.
भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे स्टेज शोज से की थी. इसके बाद उन्हें कॉमेडी शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेने का मौका मिला. इस शो को भारती ने जीता और यही शो उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना. भारती ने अपने करियर में इसके बाद कई कॉमेडी शोज में काम किया. वह डांस रियलिटी शोज का भी हिस्सा बनीं.
एनसीबी के डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया है कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया पर सिर्फ ड्रग्स लेने के चार्जेस लगे हैं.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया की पेशी आज दोपहर तक किला कोर्ट में हो जाएगी. इस जोड़ी के साथ दो ड्रग पेडलर्स भी हैं. उन दोनों को भी कोर्ट में पेश किया जायेगा.
ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया की गिरफ्तारी से लोग सकते में हैं. एनसीबी ने शनिवार को मुंबई में 3 जगहों पर छापेमारी की थी. भारती और उनके हसबैंड हर्ष के घर पर भी छापेमारी हुई थी. जिसके बाद दोनों को एनसीबी ने समन किया था. पूछताछ के बाद शनिवार को भारती सिंह को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि हर्ष को रविवार को गिरफ्तार किया गया है. आइए जानें शनिवार से रविवार के बीच इस मामले में हुई पूरी घटना के बारे में.
भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया को मेडिकल और कोरोना टेस्ट के लिए ले जाया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह 11.30 बजे भारती और हर्ष को कोर्ट में पेश किया जायेगा. भारती और हस्ढ़ संग दो ड्रग पेडलर्स भी कोर्ट में पेश होंगे.
भारती सिंह को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया है. उनके साथ उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और दो ड्रग पेडलर हैं.
ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा कॉमेडियन भारती सिंह की गिरफ्तारी ने लोगों को बड़ा झटका दिया है. सुर्खियों में चल रही इस खबर के बीच अब भारती का एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है. यह ट्वीट 2015 का है जिसमें भारती ने लोगों से ड्रग्स ना लेने की अपील की थी. भारती का वह ट्वीट उल्टा उनपर ही भारी पड़ गया है.
दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान का आज जन्मदिन है. सरोज खान का जन्म 22 नवंबर 1948 में हुआ था. सरोज खान ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर गाने कोरियोग्राफ किए. उनके काम की हर कोई सराहना करता है. वो हर किसी की चहेती थीं. सरोज ने माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय और श्रीदेवी को डांस क्वीन बनाया.
कॉमेडियन भारती सिंह को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. हमेशा सभी को हंसने पर मजबूर करने वाली भारती सिंह ने अब सभी को हैरान कर दिया है. उनकी गिरफ्तारी से फैन्स काफी उदास हैं. दोनों हर्ष और भारती टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ी हैं जिसका सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला हमेशा जारी रहता है. इस जोड़ी को दर्शक तो काफी पसंद करते ही हैं, लेकिन इनकी खुद की लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है.
बॉलीवुड के मोनोलॉग किंग के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर कार्तिक आर्यन आज फैन्स के दिलों में बसते हैं. लेकिन किसी भी अन्य एक्टर की तरह फेमस होने और फिल्म इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए कार्तिक आर्यन ने भी खूब स्ट्रगल किया है. एक समय ऐसा भी था जब एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें बोला था कि वो जॉबलेस रहेंगे.
एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह के बाद उनके पति हर्ष लिम्बचिया को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की पुष्टि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की है. भारती और हर्ष के घर पर शनिवार को रेड मारी गयी थी, जिसमें उनके घर से गांजा बरामद हुआ था. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि एनसीबी अधिकारियों संग पूछताछ में हर्ष और भारती ने ड्रग्स लेने की बात को स्वीकार किया है.