आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक को 33 साल हो गए हैं. यह फिल्म 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी. 33 सालों में बहुत कुछ बदल गया है. ऐसे में हम बता रहे हैं कि इस फिल्म के स्टार्स अब क्या कर रहे हैं और कैसे दिखते हैं.
जितना गहरा रिश्ता इरफान खान का फिल्मों और सिनेमा से था, उतना ही वह अपने परिवार से भी जुड़े हुए थे. वह एक बढ़िया अभिनेता के साथ-साथ एक बढ़िया पति और पिता भी थे. इरफान ने अपनी दोस्त सुतपा सिकदर से शादी की थी. दोनों के दो बेटे बाबिल खान और अयान खान हैं.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे 33 साल हो गए हैं. आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला नजर आईं थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और आमिर खान रातोंरात स्टार बन गए. कम ही लोग जानते हैं कि कयामत से कयामत के दौरान आमिर खान, शादीशुदा थे. इतना ही नहीं इस फिल्म में आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता ने काम भी किया था.
ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो इंसान की जिंदगी में जरूरी होती हैं. आज कोरोना के इस काल में हम उन सभी चीजों के बारे में गहराई से सोच और समझ रहे हैं. मनोरंजन भी उन्हीं जरूरी चीजों में से एक है. इंसान के जीवन में अगर सिनेमा, गाने और आर्ट ना होता तो ना जाने उसका क्या होता. यूं तो हमने भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई कलाकारों को पर्दे पर अभिनय करते देखा है, लेकिन कुछ ही हैं जो जादू बुनते हैं, जिनका काम महज अभिनय से कई ऊपर रहा है और जो पर्दे से अपने काम से दर्शकों के दिलों में ऐसे उतरे, कि उनकी जिंदगी का हिस्सा हो गए. ऐसे ही कलाकार थे इरफान खान.
बाबिल खान ने एक बार फिर अपने पिता इरफान खान के सिंपल व्यक्तित्व को याद किया है. उन्होंने इरफान की एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर उनका अलग रूप फैन को दिखाया है. तस्वीर में इरफान अपने कमरे की टेबल ठीक करते नजर आ रहे हैं.
अपने जीवनसाथी और दोस्त को खो देना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. आप उनके जाने के बाद उनकी यादों को संजो कर रखना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इरफान खान की पत्नी सुतपा सिकदर कर रही हैं. इरफान के निधन को एक साल बीत चुका है और सुतपा ने उनके जाने के बारे में बात की है. अपने नए इंटरव्यू में सुतपा ने बताया कि कैसे वह इरफान की यादों और खुशबू को संभाल रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए दुखी है, जो अपने बाबा के जाने के बाद से शोक में हैं.
साल 1988 में आज ही के दिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक थी, जिसके चर्चे आ भी खूब होते हैं. आज से तीन दशक पहले रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. तब से अभी तक आमिर खान कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं. लेकिन करियर की शुरुआत में उन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कई पापड़ बेले थे.
कोरोना वायरस की वजह से देश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. देशभर में लाखों लोग रोज कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में मरीजों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में दुनिया के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इस बीच अब प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल पैमाने पर राहत के लिए आगे आने की अपील की है. प्रियंका ने एक वीडियो पोस्ट कर दुनियाभर के लोगों को संदेश दिया है और मदद की गुहार लगाई है.
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 28, 2021
मनीष गोलानी अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए फिर से एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ आ रहे हैं. उनके म्यूजिक वीडियो का नाम है 'जट्ट यमला', जिसमें वह एक पंजाबी मुंडे के रूप में नजर आएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में उनकी जोड़ी जमी है, बिग बॉस सीजन 12 से अपनी पहचान बनाने वाली सबा खान के साथ.
जिमी शेरगिल, लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल में 'यॉर ऑनर 2' वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उनपर और सारे क्रू मेंबर्स पर यह आरोप लगाया गया. सभी ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया. बता दें कि वेब सीरीज की शूटिंग रात 8 बजे के बाद भी चल रही थी.
वायरस से संक्रमित लोग दवाओं और डॉक्टर की सलाह लेने से लेकर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तड़प रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद ने एक बार फिर लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने कोविड-19 हेल्प लॉन्च किया है, जिसमें लोग फ्री में कोविड-19 टेस्ट और डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह ले सकते हैं.
You, take REST.
— sonu sood (@SonuSood) April 27, 2021
Let me handle the TEST.
Launching FREE COVID HELP with @HealWell24 @Krsnaa_D@SoodFoundation pic.twitter.com/TXDEp5jRAc
जिस सेट पर इस डांस नंबर को फिल्माया गया है, वह काफी विशाल नजर आता है. इस डांस नंबर को फिल्माने में काफी समय और मेहनत लगी है, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं पूरे क्रू और कलाकारों ने ट्रैक को फिल्माते समय खूब धमाल मचाया है. ट्रैक का हुक स्टेप खूब वायरल हो रहा है.
किरण खेर मल्टीपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित हैं. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है. अनुपम खेर ने किरण खेर की हेल्थ की जानकारी इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दी है. दरअसल, वह फैन्स संग सोशल मीडिया पर लाइव आए थे और उनके सवालों के जवाब दे रहे थे.
दिल्ली और मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज में यह मिलना मुमकिन नहीं. हर किसी को कम जगह में ही संतुष्टि करनी पड़ती है, लेकिन सेलेब्रिटीज ऐसे कई हैं, जिन्होंने घर में आलीशान गार्डन बनाया हुआ है. या फिर फार्महाउस में जाकर वह समय बिताना पसंद कर रहे हैं. सेलिब्रिटीज अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर के गार्डन और लॉन की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं.
एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने लोगों को इससे सावधान रहने के लिए कहा है. सोफी चौधरी ने कैप्शन में लिखा- ये हो रहा है और ये शर्मनाक है. कृपया सावधान रहें और सावधान रहें. #RemdesivirBlackMarketing #Remdesivir #fake इसी के साथ उन्होंने असली और नकली रेमडेसिविर की फोटो भी शेयर की है, जिससे ये पता चल सके कि कौन सी असली है और कौनसी फेक.
ऑस्कर्स 2021 को इस साल टीवी पर सबसे कम रेटिंग्स मिलीं. करीब 10 मिलियन व्यूअरशिप गिरे हैं, अभी तक सबसे ज्यादा गिरने वाली टीवी रेटिंग्स में यह रही है. 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स टेलीविजन पर केवल 9.85 मिलियन व्यूअरशिप रिकॉर्ड की गई. यह पिछले बार के मुकाबले 58 प्रतिशत कम है.
टीवी एक्ट्रेस अदिती मलिक जल्द ही बेबी को जन्म देने वाली हैं. इस मौके को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में अदिती मलिक ने पति मोहित मलिक संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया है.
आज तक के साथ बातचीत में शरद मल्होत्रा ने निर्देशक बनने पर अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए कहा कि एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए पहली बार था सब कुछ समझना. मेरे लिए बहुत मुश्किल था प्रोडक्शन को समझना, बजटिंग करना और लिमिटेड बजट के अंदर एक फिल्म बनाना और किसी भी चीज़ में कॉम्प्रमाइज नहीं करना, ऐसी बहुत सारी चीज़ें हैं जो मुझे करनी पड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहबाज बहेशा ने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है. दोनों ही एक म्यूजिक में साथ नजर आने वाले हैं. जॉर्जिया ने शहबाज संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही बाथटब में थिरकते नजर आ रहे हैं.
काजोल सोशल मीडिया पर बहुत तो नहीं, लेकिन अच्छी-खासी एक्टिव रहती हैं. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज से फैन्स को ट्रीट देती हैं. हाल ही में काजोल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं.
रिया चक्रवर्ती लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पतालों की जानकारी शेयर कर रही हैं. कोविड-19 वॉरियर्स (फ्रंटलाइन वर्कर्स) का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें 'हीरोज' बताया है.
प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, "मेरा दिल टूट रहा है, भारत कोविड-19 से लड़ रहा है और यूएस ने 550 मिलियन वैक्सीन ऑर्डर की हैं. ऐस्ट्राजेनिका का शुक्रिया दुनियाभर में इसे पहुंचाने के लिए, लेकिन मेरे देश के हालात बहुत बुरे हैं. क्या आप जल्द से जल्द भारत के साथ वैक्सीन शेयर कर सकेंगे?"
My heart breaks. India is suffering from COVID19 & the US has ordered 550M more vaccines than needed @POTUS @WHCOS @SecBlinken @JakeSullivan46 Thx for sharing AstraZeneca worldwide, but the situation in my country is critical. Will you urgently share vaccines w/ India? #vaxlive
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 26, 2021
गौरव ने कहा- 'मैं अभी मेरे होम टाउन इंदौर में हूं और होम क्वरानटीन हूं. दरअसल, 4 दिन पहले मेरी वाइफ और मेरी मां को कोरोना हुआ था तो वो लोग आइसोलेट हो गए थे और उस दौरान मेरे 16 महीने के बच्चे की देखभाल मैं ही कर रहा था. उसके खाने से लेकर सुलाने तक सब कुछ मतलब मैं मम्मी और पापा दोनों का रोल अदा कर रहा था जो इतना आसान नहीं था. खैर, मैं तो अच्छे से मेरे बच्चे की देखभाल में लगा था लेकिन कल शाम को जब मैं सो कर उठा तो मैं कॉफी बनाने चला गया लेकिन कॉफी बनाते बनाते मुझे कॉफी की स्मेल नहीं आई, मुझे डाउट हुआ तो मैंने बिना समय गवाए खुद को कमरे में बंद कर दिया और मेरे बच्चे को भी दूर कर दिया. फिर मैंने जब टेस्ट करवाया तो मेरा रिजल्ट पॉजिटिव आया. मेरे बच्चे को अब मेरे पापा और भाई संभाल रहे है क्योंकि मेरी वाइफ और मैं दोनों आइसोलेट हैं.”
जयति ने कहा- उस समय जो भी ट्रोलिंग हुई वो दर्शकों से नहीं बल्कि इंडस्ट्री की तरफ से हुई थी. अगर ये दर्शकों की तरफ से होता तो हमने 4.2 टीआरपी हासिल नहीं की होती या हम सभी चैनलों में नंबर 1 शो नहीं होते. क्योंकि दर्शकों ने हमारी भावनाओं को समझा. दर्शकों ने शो की भावनाओं को समझा, लेकिन इंडस्ट्री को ये समझने में बहुत समय लगा कि लोग शो क्यों देख रहे थे और जुड़े हुए थे. उन्होंने सोचा कि हम अजीब स्टफ दिखाने के बावजूद लोकप्रिय और नंबर वन क्यों थे. लेकिन फिर उन्होंने हमें कॉपी करना शुरू कर दिया और ऐसे शो बनाए, जिनमें भेड़, बकरा और क्या नहीं था. इंडस्ट्री ये नहीं समझ पाई कि ये इमोशनल रिलेशन था, नागिन, मक्खी या डायन के बारे में नहीं था.