scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: अब ओटीटी पर भी आएगी जॉन की मुंबई सागा, बेटी को मिस कर रही हैं काम्या पंजाबी

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 अप्रैल 2021, 5:55 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा अमेजन प्राइम पर आने वाली है. फिल्म 27 अप्रैल को स्ट्रीम होगी. एक्ट्रेस काम्या इन दिनों शो शक्ति के शूट के लिए आगरा में हैं. वो अपनी बेटी को काफी मिस कर रही हैं. उन्होंने बेटी के साथ की वीडियो कॉल की फोटो शेयर की है.

जॉन अब्राहम जॉन अब्राहम

हाइलाइट्स

  • मुंबई सागा में इमरान हाश्मी भी हैं अहम रोल में
  • फिल्म मार्च 2021 में थिएटर में हो चुकी है रिलीज
  • काम्या पंजाबी शो शक्ति...में नजर आ रही है
  • काम्या के साथ इस शो में रुबीना दिलैक भी हैं
5:55 PM (3 वर्ष पहले)

कयामत से कयामत तक के 33 साल, जाने कहां हैं फिल्म की कास्ट?

Posted by :- pallavi

आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक को 33 साल हो गए हैं. यह फिल्म 29 अप्रैल 1988 को रिलीज हुई थी. 33 सालों में बहुत कुछ बदल गया है. ऐसे में हम बता रहे हैं कि इस फिल्म के स्टार्स अब क्या कर रहे हैं और कैसे दिखते हैं. 

4:27 PM (3 वर्ष पहले)

पत्नी सुतपा, बेटे बाबिल संग ऐसा था इरफान का रिश्ता

Posted by :- pallavi

जितना गहरा रिश्ता इरफान खान का फिल्मों और सिनेमा से था, उतना ही वह अपने परिवार से भी जुड़े हुए थे. वह एक बढ़िया अभिनेता के साथ-साथ एक बढ़िया पति और पिता भी थे. इरफान ने अपनी दोस्त सुतपा सिकदर से शादी की थी. दोनों के दो बेटे बाबिल खान और अयान खान हैं. 

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

आमिर की पहली फिल्म में एक्स वाइफ रीना भी आई थी नजर, आपने देखा?

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे 33 साल हो गए हैं. आमिर खान ने फिल्म कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ जूही चावला नजर आईं थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और आमिर खान रातोंरात स्टार बन गए. कम ही लोग जानते हैं कि कयामत से कयामत के दौरान आमिर खान, शादीशुदा थे. इतना ही नहीं इस फिल्म में आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता ने काम भी किया था. 
 

3:29 PM (3 वर्ष पहले)

इरफ़ान ख़ान: ‘ दरिया भी मैं, दरख्त भी मैं, मैं था, मैं हूं, मैं रहूंगा’

Posted by :- pallavi

ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो इंसान की जिंदगी में जरूरी होती हैं. आज कोरोना के इस काल में हम उन सभी चीजों के बारे में गहराई से सोच और समझ रहे हैं. मनोरंजन भी उन्हीं जरूरी चीजों में से एक है. इंसान के जीवन में अगर सिनेमा, गाने और आर्ट ना होता तो ना जाने उसका क्या होता. यूं तो हमने भारतीय सिनेमा के इतिहास में कई कलाकारों को पर्दे पर अभिनय करते देखा है, लेकिन कुछ ही हैं जो जादू बुनते हैं, जिनका काम महज अभिनय से कई ऊपर रहा है और जो पर्दे से अपने काम से दर्शकों के दिलों में ऐसे उतरे, कि उनकी जिंदगी का हिस्सा हो गए. ऐसे ही कलाकार थे इरफान खान. 
 

Advertisement
12:33 PM (3 वर्ष पहले)

पिता इरफान की पुण्यतिथि पर बाबिल खान ने लिखी इमोशनल पोस्ट

Posted by :- pallavi

बाबिल खान ने एक बार फिर अपने पिता इरफान खान के सिंपल व्यक्तित्व को याद किया है. उन्होंने इरफान की एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर उनका अलग रूप फैन को दिखाया है. तस्वीर में इरफान अपने कमरे की टेबल ठीक करते नजर आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

11:43 AM (3 वर्ष पहले)

मेरे घर में आज भी जिंदा हैं इरफान: पत्नी सुतपा सिकदर

Posted by :- pallavi

अपने जीवनसाथी और दोस्त को खो देना किसी के लिए भी आसान नहीं होता. आप उनके जाने के बाद उनकी यादों को संजो कर रखना शुरू कर देते हैं. ऐसा ही कुछ इरफान खान की पत्नी सुतपा सिकदर कर रही हैं. इरफान के निधन को एक साल बीत चुका है और सुतपा ने उनके जाने के बारे में बात की है. अपने नए इंटरव्यू में सुतपा ने बताया कि कैसे वह इरफान की यादों और खुशबू को संभाल रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने बच्चों के लिए दुखी है, जो अपने बाबा के जाने के बाद से शोक में हैं. 
 

9:47 AM (3 वर्ष पहले)

डेब्यू फिल्म प्रमोट करने के लिए खुद ऑटो में आमिर ने लगाए थे पोस्टर

Posted by :- pallavi

साल 1988 में आज ही के दिन बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म कयामत से कयामत तक  थी, जिसके चर्चे आ भी खूब होते हैं. आज से तीन दशक पहले रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. तब से अभी तक आमिर खान कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं. लेकिन करियर की शुरुआत में उन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कई पापड़ बेले थे. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sudarshan (@notwhyral)

9:12 AM (3 वर्ष पहले)

प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल पैमाने पर लगाई भारत की मदद की गुहार, Video

Posted by :- pallavi

कोरोना वायरस की वजह से देश में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. देशभर में लाखों लोग रोज कोरोना संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. ऐसे में मरीजों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इस मुश्किल घड़ी में दुनिया के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है. इस बीच अब प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबल पैमाने पर राहत के लिए आगे आने की अपील की है. प्रियंका ने एक वीडियो पोस्ट कर दुनियाभर के लोगों को संदेश दिया है और मदद की गुहार लगाई है. 
 

3:37 PM (3 वर्ष पहले)

बिग बॉस फेम सबा खान का एक्टिंग डेब्यू, मनीष गोलानी संग ऑनस्क्रीन बनी जोड़ी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

मनीष गोलानी अपने फैन्स को एंटरटेन करने के लिए फिर से एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ आ रहे हैं. उनके म्यूजिक वीडियो का नाम है 'जट्ट यमला', जिसमें वह एक पंजाबी मुंडे के रूप में नजर आएंगे. इस म्यूजिक वीडियो में उनकी जोड़ी जमी है, बिग बॉस सीजन 12 से अपनी पहचान बनाने वाली सबा खान के साथ. 

Advertisement
3:26 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड गाइडलाइन को ताक पर रखकर शूटिंग कर रहे थे जिमी शेरगिल, FIR दर्ज

Posted by :- Khushboo Vishnoi

जिमी शेरगिल, लुधियाना के एक प्राइवेट स्कूल में 'यॉर ऑनर 2' वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान उनपर और सारे क्रू मेंबर्स पर यह आरोप लगाया गया. सभी ने कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया. बता दें कि वेब सीरीज की शूटिंग रात 8 बजे के बाद भी चल रही थी. 

3:07 PM (3 वर्ष पहले)

मुफ्त में होगा कोरोना टेस्ट, सोनू सूद ने लॉन्च किया कोविड हेल्प

Posted by :- Khushboo Vishnoi

वायरस से संक्रमित लोग दवाओं और डॉक्टर की सलाह लेने से लेकर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए तड़प रहे हैं. ऐसे में सोनू सूद ने एक बार फिर लोगों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. उन्होंने कोविड-19 हेल्प लॉन्च किया है, जिसमें लोग फ्री में कोविड-19 टेस्ट और डॉक्टर से ऑनलाइन सलाह ले सकते हैं. 

2:38 PM (3 वर्ष पहले)

'सीटी मार' का शूट करते हुए गिरे सलमान, दिशा को संभाला, देखें मजेदार BTS वीडियो

Posted by :- Khushboo Vishnoi

जिस सेट पर इस डांस नंबर को फिल्माया गया है, वह काफी विशाल नजर आता है. इस डांस नंबर को फिल्माने में काफी समय और मेहनत लगी है, लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं पूरे क्रू और कलाकारों ने ट्रैक को फिल्माते समय खूब धमाल मचाया है. ट्रैक का हुक स्टेप खूब वायरल हो रहा है. 

2:00 PM (3 वर्ष पहले)

ब्लड कैंसर से जंग लड़ रहीं किरण खेर, अनुपम खेर ने दिया पत्नी का हेल्थ अपडेट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

किरण खेर मल्टीपल मायलोमा कैंसर से पीड़ित हैं. यह एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है. अनुपम खेर ने किरण खेर की हेल्थ की जानकारी इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दी है. दरअसल, वह फैन्स संग सोशल मीडिया पर लाइव आए थे और उनके सवालों के जवाब दे रहे थे. 

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

शिल्पा से सैफ, सेलेब्स के इन गार्डन को देखकर आप भी बन जाएंगे नेचरलवर

Posted by :- Khushboo Vishnoi

दिल्ली और मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज में यह मिलना मुमकिन नहीं. हर किसी को कम जगह में ही संतुष्टि करनी पड़ती है, लेकिन सेलेब्रिटीज ऐसे कई हैं, जिन्होंने घर में आलीशान गार्डन बनाया हुआ है. या फिर फार्महाउस में जाकर वह समय बिताना पसंद कर रहे हैं. सेलिब्रिटीज अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर के गार्डन और लॉन की फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते हैं. 

Advertisement
2:15 PM (3 वर्ष पहले)

सोफी चौधरी ने किया पोस्ट

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने लोगों को इससे सावधान रहने के लिए कहा है. सोफी चौधरी ने कैप्शन में लिखा- ये हो रहा है और ये शर्मनाक है. कृपया सावधान रहें और सावधान रहें.  #RemdesivirBlackMarketing #Remdesivir #fake इसी के साथ उन्होंने असली और नकली रेमडेसिविर की फोटो भी शेयर की है, जिससे ये पता चल सके कि कौन सी असली है और कौनसी फेक.

1:42 PM (3 वर्ष पहले)

Oscars 2021 ने रिकॉर्ड की अब तक की सबसे कम टीवी रेटिंग्स, व्यूअरशिप 10 मिलियन गिरी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

ऑस्कर्स 2021 को इस साल टीवी पर सबसे कम रेटिंग्स मिलीं. करीब 10 मिलियन व्यूअरशिप गिरे हैं, अभी तक सबसे ज्यादा गिरने वाली टीवी रेटिंग्स में यह रही है. 93वें अकैडमी अवॉर्ड्स टेलीविजन पर केवल 9.85 मिलियन व्यूअरशिप रिकॉर्ड की गई. यह पिछले बार के मुकाबले 58 प्रतिशत कम है. 

1:41 PM (3 वर्ष पहले)

बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अदिती मलिक ने शेयर कीं फोटोज, आने वाले मेहमान के लिए लिखा नोट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

टीवी एक्ट्रेस अदिती मलिक जल्द ही बेबी को जन्म देने वाली हैं. इस मौके को लेकर वह काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में अदिती मलिक ने पति मोहित मलिक संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट कराया है. 

12:50 PM (3 वर्ष पहले)

शरद मल्होत्रा बने डायरेक्टर, शूटिंग के दौरान आने वाली मुश्किलों पर की खुलकर बात

Posted by :- Khushboo Vishnoi

आज तक के साथ बातचीत में शरद मल्होत्रा ने निर्देशक बनने पर अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए कहा कि एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए पहली बार था सब कुछ समझना. मेरे लिए बहुत मुश्किल था प्रोडक्शन को समझना, बजटिंग करना और लिमिटेड बजट के अंदर एक फिल्म बनाना और किसी भी चीज़ में कॉम्प्रमाइज नहीं करना, ऐसी बहुत सारी चीज़ें हैं जो मुझे करनी पड़ी. 

12:49 PM (3 वर्ष पहले)

अरबाज की गर्लफ्रेंड संग शहनाज के भाई ने किया बाथटब में डांस, वीडियो वायरल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहबाज बहेशा ने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है. दोनों ही एक म्यूजिक में साथ नजर आने वाले हैं. जॉर्जिया ने शहबाज संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही बाथटब में थिरकते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
12:49 PM (3 वर्ष पहले)

काजोल ने हवा में काटा सेब, यूजर्स बोले- लोग भूखे मर रहे, उनका मजाक मत बनाओ

Posted by :- Khushboo Vishnoi

काजोल सोशल मीडिया पर बहुत तो नहीं, लेकिन अच्छी-खासी एक्टिव रहती हैं. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज से फैन्स को ट्रीट देती हैं. हाल ही में काजोल ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

 

12:48 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड-19 हालात देखते हुए रिया चक्रवर्ती ने की पोस्ट, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बताया 'हीरोज'

Posted by :- Khushboo Vishnoi

रिया चक्रवर्ती लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर और अस्पतालों की जानकारी शेयर कर रही हैं. कोविड-19 वॉरियर्स (फ्रंटलाइन वर्कर्स) का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें 'हीरोज' बताया है.

रिया
12:47 PM (3 वर्ष पहले)

भारत में कोविड-19 स्थिति देख परेशान हुईं प्रियंका चोपड़ा, ट्वीट कर कहा- मेरा देश बुरे हालात में है

Posted by :- Khushboo Vishnoi

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, "मेरा दिल टूट रहा है, भारत कोविड-19 से लड़ रहा है और यूएस ने 550 मिलियन वैक्सीन ऑर्डर की हैं. ऐस्ट्राजेनिका का शुक्रिया दुनियाभर में इसे पहुंचाने के लिए, लेकिन मेरे देश के हालात बहुत बुरे हैं. क्या आप जल्द से जल्द भारत के साथ वैक्सीन शेयर कर सकेंगे?"

12:02 PM (3 वर्ष पहले)

मेरी गुड़िया फेम एक्टर गौरव बजाज को हुआ कोरोना  

Posted by :- Monika Gupta

गौरव ने कहा- 'मैं अभी मेरे होम टाउन इंदौर में हूं और होम क्वरानटीन हूं. दरअसल, 4 दिन पहले मेरी वाइफ और मेरी मां को कोरोना हुआ था तो वो लोग आइसोलेट हो गए थे और उस दौरान मेरे 16 महीने के बच्चे की देखभाल मैं ही कर रहा था. उसके खाने से लेकर सुलाने तक सब कुछ मतलब मैं मम्मी और पापा दोनों का रोल अदा कर रहा था जो इतना आसान नहीं था. खैर, मैं तो अच्छे से मेरे बच्चे की देखभाल में लगा था लेकिन कल शाम को जब मैं सो कर उठा तो मैं कॉफी बनाने चला गया लेकिन कॉफी बनाते बनाते मुझे कॉफी की स्मेल नहीं आई, मुझे डाउट हुआ तो मैंने बिना समय गवाए खुद को कमरे में बंद कर दिया और मेरे बच्चे को भी दूर कर दिया. फिर मैंने जब टेस्ट करवाया तो मेरा रिजल्ट पॉजिटिव आया. मेरे बच्चे को अब मेरे पापा और भाई संभाल रहे है क्योंकि मेरी वाइफ और मैं दोनों आइसोलेट हैं.”

11:59 AM (3 वर्ष पहले)

आम के बागान में पहुंचीं रुपाली

Posted by :- Monika Gupta
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

Advertisement
11:05 AM (3 वर्ष पहले)

मक्खी प्लॉट पर हुई ट्रोलिंग पर जयति ने कहा ये

Posted by :- Monika Gupta

जयति ने कहा- उस समय जो भी ट्रोलिंग हुई वो दर्शकों से नहीं बल्कि इंडस्ट्री की तरफ से हुई थी. अगर ये दर्शकों की तरफ से होता तो हमने 4.2 टीआरपी हासिल नहीं की होती या हम सभी चैनलों में नंबर 1 शो नहीं होते. क्योंकि दर्शकों ने हमारी भावनाओं को समझा. दर्शकों ने शो की भावनाओं को समझा, लेकिन इंडस्ट्री को ये समझने में बहुत समय लगा कि लोग शो क्यों देख रहे थे और जुड़े हुए थे. उन्होंने सोचा कि हम अजीब स्टफ दिखाने के बावजूद लोकप्रिय और नंबर वन क्यों थे. लेकिन फिर उन्होंने हमें कॉपी करना शुरू कर दिया और ऐसे शो बनाए, जिनमें भेड़, बकरा और क्या नहीं था. इंडस्ट्री ये नहीं समझ पाई कि ये इमोशनल रिलेशन था, नागिन, मक्खी या डायन के बारे में नहीं था. 

9:59 AM (3 वर्ष पहले)

माधुरी ने ली कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज

Posted by :- Monika Gupta
8:07 AM (3 वर्ष पहले)

बेटी को याद कर रहीं काम्या पंजाबी

Posted by :- Monika Gupta
Advertisement
Advertisement