सनी लियोनी अपनी स्किन और ब्यूटी का काफी ख्याल रखती हैं. वह लोशन या क्रीम का नहीं बल्कि देसी चीजें स्किन पर इस्तेमाल करती हैं. स्किन को हेल्दी और चमकदार रखने के लिए सनी लियोनी एक ब्यूटी मंत्र अपनाती हैं और वह कुछ नहीं बल्कि अच्छा खान-पान है.
कोरोना से पीड़ित लोग ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आ सकते हैं, उन लोगों की मदद कर सकते हैं जो कोविड-19 से जूझ रहे हैं. एक रिसर्च के तहत यह सिद्ध हुआ है कि कोविड रिकवर्ड पेशेंट्स वास्तव में उनके स्वस्थ होने के 28 दिनों के बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं, अगर वह खुद को फिट महसूस कर रहे हैं तो.
फिल्म 'द बिग बुल' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर आए थे. इस शो में अभिषेक से पूछा जाता है कि क्या कभी ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी फिल्म के रोमांटिक सीन्स को रिव्यू करती हैं?
नेहा कक्कड़ लॉकडाउन में वजन कम करने में लगी हैं जो उन्होंने पिछले कुछ दिनों में बढ़ाया है. इंस्टाग्राम पर नेहा कक्कड़ ने एक नया रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पार्किंग में गाड़ी के बोनट का सहारा लेते हुए पुश-अप्स मारती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने बनाया है.
बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान और सैफ अली खान मुंबई में जनता कर्फ्यू के दौराम एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किए गए. बांद्रा के एक क्लीनिक के बाहर दोनों के गाड़ी में बैठते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज क्लीनिक से बाहर आते हुए की वायरल हो रही हैं. नन्हे मेहमान और तैमूर अली खान को करीना और सैफ के साथ स्पॉट नहीं किया गया.
सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुद के पॉजिटिव आने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी, लेकिन अब सोनू पूरी तरह से ठीक हैं और लोगों की मदद के लिए सक्रिय भी.
Tested: COVID-19 Negative. pic.twitter.com/wF61zXVJ6m
— sonu sood (@SonuSood) April 23, 2021
शाहरुख खान और इनटीरियर डिजाइनर गौरी खान के बेटे आर्यन खान बड़े हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर इनके 1.3 (13 लाख) से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आर्यन खान शोबिज में जल्द ही कदम रखने वाले हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर आर्यन ज्यादा तो एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन मुंबई में अक्सर स्पॉट हो जाते हैं. डेशिंग लुक्स के कारण यह फैन्स के फेवरेट हैं.
सिंगर सुनिधि चौहान और हितेश सोनिक की शादी को लेकर काफी बातें सामने आई हैं. कहा यह भी गया है कि दोनों अलग रह रहे हैं. इसके बाद सिंगर के पति हितेश सोनिक ने एक इंटरव्यू में जब कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं तो बात ने तूल पकड़ा.
'अनुपमां' में रुपाली गांगूली के ऑनस्क्रीन बड़े बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन हो गया है. सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्होंने फैन्स को यह जानकारी दी.
एक्टर, डांसर, कॉमेडियन और रियलिटी शो जज जावेद जाफरी को आखिर कौन नहीं जानता. जावेद अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहे हैं, उतना ही अपने निजी जीवन को लिए लाइमलाइट से दूर. हालांकि आज हम आपको उनकी बेटी अलविया जाफरी से मिलवाने जा रहे हैं.
कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच तनाव की खबरें कई दिनों से आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अनबन के चलते धर्मा प्रोडक्शंस ने कार्तिक को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस खबरे के आने के बाद अब पहली बार कार्तिक आर्यन ने अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है.
बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार राठौड़ का गुरूवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में श्रवण के जाने के बाद शोक पसरा हुआ है. अब श्रवण के बेटे संजीव ने खुलासा किया है कि म्यूजिक डायरेक्टर अपनी पत्नी के साथ कुंभ मेले में गए थे. बेटे के मुताबिक, श्रवण और उनकी पत्नी को मेले से वापस आने एक बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसके बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव आए थे.
एक्टर नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज बंदिश बेंडिट्स के एक्टर अमित मिस्त्री अब इस दुनिया में नहीं रहे. 23 अप्रैल को कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. अमित ने कई हिंदी और गुजराती फिल्मों-शोज में काम किया है. उनके चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.
गुरूवार शाम विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में कोहली की टीम ने जीत पाई और कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की नाबाद पारी खेली. ऐसे में अपने अर्ध शतक को पूरा करने के बाद विराट कोहली ने अपनी बेटी को इसे समर्पित किया. साथ ही उन्होंने स्टैंड में बैठी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दी. इस मोमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फिल्मी प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ मीरा चोपड़ा को सोशल मीडिया पर अपने विचारों को बेबाकी से रखने के लिए जाना जाता है. ऐसे में कई बार उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा है. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में मीरा चोपड़ा ने खुलासा किया कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें सोशल मीडिया पर बेबाकी से बात करने के लिए मना किया था.
This is deeply heart breaking...oxygen crisis is everywhere. I have managed to organise a few oxygen cylinders for this hospital but have no way to transport it to Delhi from Mumbai...please help me find a way🙏 https://t.co/p8RWuVQMrO
— sushmita sen (@thesushmitasen) April 22, 2021
Very sad to know about the passing of music composer Shravan. Nadeem-Shravan created magic for many films in 90s and later, including Dhadkan that has remained legendary in my career. Deepest Condolences to his family. 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 23, 2021
म्यूजिक की दुनिया का अहम हिस्सा रहे म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने साथी नदीम अख्तर सैफी के साथ मिलकर बॉलीवुड को कई बढ़िया गाने दिए. हालांकि अब श्रवण के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहार दौड़ गई है. एक्टर्स संग अन्य सेलेब्स श्रवण को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में सालों तक उनके पार्टनर रहे नदीम ने भी श्रवण को याद किया है.
श्रवण राठौड़ को कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनके बेटे और पत्नी भी संक्रमित हो गए थे. परिवार को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में जब श्रवण ने अपनी आखिरी सांस ली, तब उनका परिवार उनके पास नहीं था. श्रवण राठौड़ के दो बेटे हैं- संजीव और दर्शन. ये दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जोड़ी के रूप में काम करते हैं. बता रहे हैं उनके परिवार के बारे में.