scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: राहुल ने दिशा के साथ शेयर किया रोमांटिक वीडियो, एजाज ने किया पवित्रा को किस

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 अप्रैल 2021, 9:15 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' काफी चर्चा में रहा. कंटेस्टेंट्स को खूब नेम फेम मिला. उनकी लव लाइफ भी चर्चा में रही. एक तरफ राहुल वैद्य दिशा के साथ प्यार भरे पल बिता रहे हैं तो वहीं एजाज खान और पवित्रा पुनिया भी अक्सर साथ में स्पॉट किए जाते हैं. कपल्स की बॉन्डिंग शानदार है.

राहुल और दिशा राहुल और दिशा

हाइलाइट्स

  • राहुल ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो
  • हाल ही में रिलीज हुआ दोनों का म्यूजिक वीडियो
  • एजाज और पवित्रा के बीच बिग बॉस से हुआ प्यार
  • बिग बॉस के बाद भी साथ में हैं पवित्रा-एजाज
9:15 PM (3 वर्ष पहले)

सनी लियोनी की तरह चाहते हैं चेहरे पर ग्लो? एक्ट्रेस ने बताए ब्यूटी सीक्रेट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सनी लियोनी अपनी स्किन और ब्यूटी का काफी ख्याल रखती हैं. वह लोशन या क्रीम का नहीं बल्कि देसी चीजें स्किन पर इस्तेमाल करती हैं. स्किन को हेल्दी और चमकदार रखने के लिए सनी लियोनी एक ब्यूटी मंत्र अपनाती हैं और वह कुछ नहीं बल्कि अच्छा खान-पान है. 

8:07 PM (3 वर्ष पहले)

एक्टर देबिना-गुरमीत चौधरी ने डोनेट किया प्लाज्मा, फैंस से की ये अपील

Posted by :- Khushboo Vishnoi

कोरोना से पीड़ित लोग ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आ सकते हैं, उन लोगों की मदद कर सकते हैं जो कोविड-19 से जूझ रहे हैं. एक रिसर्च के तहत यह सिद्ध हुआ है कि कोविड रिकवर्ड पेशेंट्स वास्तव में उनके स्वस्थ होने के 28 दिनों के बाद प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं, अगर वह खुद को फिट महसूस कर रहे हैं तो.

7:29 PM (3 वर्ष पहले)

अभिषेक का रोमांटिक सीन देख क्या कहती हैं ऐश्वर्या? एक्टर ने दिया जवा‍ब

Posted by :- Khushboo Vishnoi

फिल्म 'द बिग बुल' के प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन 'द कपिल शर्मा शो' पर नजर आए थे. इस शो में अभिषेक से पूछा जाता है कि क्या कभी ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी फिल्म के रोमांटिक सीन्स को रिव्यू करती हैं? 

6:08 PM (3 वर्ष पहले)

गाड़ी के बोनट का सहारा लेकर नेहा कक्कड़ ने मारे पुश-अप्स, वीडियो हुआ वायरल

Posted by :- Khushboo Vishnoi

नेहा कक्कड़ लॉकडाउन में वजन कम करने में लगी हैं जो उन्होंने पिछले कुछ दिनों में बढ़ाया है. इंस्टाग्राम पर नेहा कक्कड़ ने एक नया रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पार्किंग में गाड़ी के बोनट का सहारा लेते हुए पुश-अप्स मारती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने बनाया है. 

Advertisement
6:00 PM (3 वर्ष पहले)

मुंबई में कोरोना कर्फ्यू के बीच क्लीनिक पहुंचें सैफ-करीना, देखें फोटोज

Posted by :- Khushboo Vishnoi

बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान और सैफ अली खान मुंबई में जनता कर्फ्यू के दौराम एक क्लीनिक के बाहर स्पॉट किए गए. बांद्रा के एक क्लीनिक के बाहर दोनों के गाड़ी में बैठते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज क्लीनिक से बाहर आते हुए की वायरल हो रही हैं. नन्हे मेहमान और तैमूर अली खान को करीना और सैफ के साथ स्पॉट नहीं किया गया. 

5:28 PM (3 वर्ष पहले)

एक्टर सोनू सूद हुए कोरोना निगेटिव, फैन्स बोले- God is back

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुद के पॉजिटिव आने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी, लेकिन अब सोनू पूरी तरह से ठीक हैं और लोगों की मदद के लिए सक्रिय भी.

5:12 PM (3 वर्ष पहले)

शाहरुख की इन हीरोइन को छोड़कर आलिया कटरीना को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं आर्यन

Posted by :- Khushboo Vishnoi

शाहरुख खान और इनटीरियर डिजाइनर गौरी खान के बेटे आर्यन खान बड़े हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर इनके 1.3 (13 लाख) से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आर्यन खान शोबिज में जल्द ही कदम रखने वाले हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर आर्यन ज्यादा तो एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन मुंबई में अक्सर स्पॉट हो जाते हैं. डेशिंग लुक्स के कारण यह फैन्स के फेवरेट हैं.

4:18 PM (3 वर्ष पहले)

सुनिधि चौहान की शादीशुदा जिंदगी में चल रही है खटपट? सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

Posted by :- Khushboo Vishnoi

सिंगर सुनिधि चौहान और हितेश सोनिक की शादी को लेकर काफी बातें सामने आई हैं. कहा यह भी गया है कि दोनों अलग रह रहे हैं. इसके बाद सिंगर के पति हितेश सोनिक ने एक इंटरव्यू में जब कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं तो बात ने तूल पकड़ा. 

3:31 PM (3 वर्ष पहले)

'अनुपमां' फेम आशीष मेहरोत्रा के पिता का हुआ निधन, शेयर की इमोशनल पोस्ट

Posted by :- Khushboo Vishnoi

'अनुपमां' में रुपाली गांगूली के ऑनस्क्रीन बड़े बेटे का किरदार निभा रहे एक्टर आशीष मेहरोत्रा के पिता का निधन हो गया है. सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए उन्होंने फैन्स को यह जानकारी दी. 

Advertisement
2:25 PM (3 वर्ष पहले)

मिलिए जावेद जाफरी की खूबसूरत बेटी अलविया जाफरी से

Posted by :- pallavi

एक्टर, डांसर, कॉमेडियन और रियलिटी शो जज जावेद जाफरी को आखिर कौन नहीं जानता. जावेद अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहे हैं, उतना ही अपने निजी जीवन को लिए लाइमलाइट से दूर. हालांकि आज हम आपको उनकी बेटी अलविया जाफरी से मिलवाने जा रहे हैं. 

1:49 PM (3 वर्ष पहले)

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पहला इंस्टा पोस्ट

Posted by :- pallavi

कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच तनाव की खबरें कई दिनों से आ रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अनबन के चलते धर्मा प्रोडक्शंस ने कार्तिक को फिल्म दोस्ताना 2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस खबरे के आने के बाद अब पहली बार कार्तिक आर्यन ने अपना पहला इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. 

1:04 PM (3 वर्ष पहले)

कोविड पॉजिटिव होने से पहले पत्नी संग कुंभ गए थे श्रवण राठौड़

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण कुमार राठौड़ का गुरूवार को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में श्रवण के जाने के बाद शोक पसरा हुआ है. अब श्रवण के बेटे संजीव ने खुलासा किया है कि म्यूजिक डायरेक्टर अपनी पत्नी के साथ कुंभ मेले में गए थे. बेटे के मुताबिक, श्रवण और उनकी पत्नी को मेले से वापस आने एक बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसके बाद दोनों कोरोना पॉजिटिव आए थे. 
 

12:23 PM (3 वर्ष पहले)

बंदिश बेंडिट्स के एक्टर अमित मिस्त्री का निधन

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर नसीरुद्दीन शाह की वेब सीरीज बंदिश बेंडिट्स के एक्टर अमित मिस्त्री अब इस दुनिया में नहीं रहे. 23 अप्रैल को कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया. अमित ने कई हिंदी और गुजराती फिल्मों-शोज में काम किया है. उनके चले जाने से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

विराट ने बेटी वामिका को समर्पित की हाफ सेंचुरी

Posted by :- pallavi

गुरूवार शाम विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में कोहली की टीम ने जीत पाई और कप्तान विराट कोहली ने 72 रन की नाबाद पारी खेली. ऐसे में अपने अर्ध शतक को पूरा करने के बाद विराट कोहली ने अपनी बेटी को इसे समर्पित किया. साथ ही उन्होंने स्टैंड में बैठी पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दी. इस मोमेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by IPL (@iplt20)

Advertisement
11:33 AM (3 वर्ष पहले)

एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा को फेमस प्रोड्यूसर ने दी सलाह

Posted by :- pallavi

फिल्मी प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ मीरा चोपड़ा को सोशल मीडिया पर अपने विचारों को बेबाकी से रखने के लिए जाना जाता है. ऐसे में कई बार उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ा है. हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में मीरा चोपड़ा ने खुलासा किया कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें सोशल मीडिया पर बेबाकी से बात करने के लिए मना किया था.

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

ऑक्सीजन क्राइसिस देख दुखीं सुष्मिता सेन

Posted by :- Monika Gupta
9:21 AM (3 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार ने जताया दुख

Posted by :- Monika Gupta
9:04 AM (3 वर्ष पहले)

राहुल वैद्य ने शेयर किया वीडियो

Posted by :- Monika Gupta
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RKV 💫 (@rahulvaidyarkv)

8:57 AM (3 वर्ष पहले)

अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं श्रवण राठौड़ के बीवी-बच्चे: नदीम सैफी

Posted by :- pallavi

म्यूजिक की दुनिया का अहम हिस्सा रहे म्यूजिक डायरेक्टर श्रवण राठौड़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने साथी नदीम अख्तर सैफी के साथ मिलकर बॉलीवुड को कई बढ़िया गाने दिए. हालांकि अब श्रवण के जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहार दौड़ गई है. एक्टर्स संग अन्य सेलेब्स श्रवण को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में सालों तक उनके पार्टनर रहे नदीम ने भी श्रवण को याद किया है. 
 

Advertisement
8:49 AM (3 वर्ष पहले)

श्रवण राठौड़ का परिवार भी संगीत जगत से जुड़ा

Posted by :- pallavi

श्रवण राठौड़ को कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उनके बेटे और पत्नी भी संक्रमित हो गए थे. परिवार को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया था. ऐसे में जब श्रवण ने अपनी आखिरी सांस ली, तब उनका परिवार उनके पास नहीं था. श्रवण राठौड़ के दो बेटे हैं- संजीव और दर्शन. ये दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री में एक जोड़ी के रूप में काम करते हैं. बता रहे हैं उनके परिवार के बारे में.
 

Advertisement
Advertisement