scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: फिल्म शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश जाएंगे विक्की, राखी की शादी पर भाई ने दिया ये जवाब

aajtak.in | 02 फरवरी 2021, 9:15 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एक तरफ विक्की कौशल अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के महेश्वर जाने वाले हैं. एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी उनके साथ होंगी. फिल्म में मानुषी और विक्की की जोड़ी देखने को मिलेगी. वहीं राखी सावंत की शादी को लेकर उनके भाई राकेश सावंत ने रिएक्ट किया है.

विक्की कौशल विक्की कौशल

हाइलाइट्स

  • दिखेगी विक्की कौशल-मानुषी छिल्लर की केमिस्ट्री
  • फिल्म का टाइटल अभी ऑफिशियल नहीं किया गया है
  • राखी सावंत की शादी पर बोले भाई राकेश
  • फिक्शनल नहीं है राखी सावंत की शादी
9:15 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रेकअप की वजह से विक्रम भट्ट की इस हिट फिल्म को सुष्मिता ने कर दिया था रिजेक्ट

Posted by :- priya shandilya

किसी समय निर्देशक विक्रम भट्ट और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का नाम एक साथ जोड़ा जाता था. दोनों की मुलाकात 1996 की हिट फिल्म दस्तक के दौरान हुई थी. इसके बाद विक्रम ने सुष्मिता सेन को कसूर फिल्म का ऑफर दिया लेक‍िन ब्रेकअप के कारण सुष्मिता ने इसे रिजेक्ट कर दिया था. इसके बाद लीजा रे को लीड रोल दिया गया. आज कसूर के 21 साल होने पर आइए जानें सुष्मिता और विक्रम के रिलेशन की अनकही बातें. 

7:40 PM (4 वर्ष पहले)

शादी के बाद सिंपल लुक में नजर आईं वरुण धवन की दुल्‍हनिया

Posted by :- priya shandilya

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के चर्चे खूब हुए. शादी के बाद उनकी वेड‍िंग फोटोज काफी वायरल हुए थे. शादी के बाद जहां वरुण अपने रेगुलर वर्क में जुट गए, वहीं उनकी पत्नी नताशा दलाल भी घर के बाहर स्पॉट की गईं. शादी के बाद पहली बार नताशा पहली बार घर के बाहर नजर आईं. उन्हें सैलून से न‍िकलते देखा गया.

6:34 PM (4 वर्ष पहले)

चर्चा में मलाइका की ओवर साइज शर्ट

Posted by :- priya shandilya

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के चर्चे खूब हुए. शादी के बाद उनकी वेड‍िंग फोटोज काफी वायरल हुए थे. शादी के बाद जहां वरुण अपने रेगुलर वर्क में जुट गए, वहीं उनकी पत्नी नताशा दलाल भी घर के बाहर स्पॉट की गईं. शादी के बाद पहली बार नताशा पहली बार घर के बाहर नजर आईं. उन्हें सैलून से न‍िकलते देखा गया.

4:33 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार संग जैसलमेर में शिखर धवन

Posted by :- priya shandilya

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने राजस्थान के जैसलमेर में एक-दूसरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के पलों को श‍िचार धवन ने कैमरे में कैद कर सोशल मीड‍िया पर पोस्ट किया है. अब श‍िखर धवन और अक्षय कुमार की यह सेल्फी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement
3:46 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने भाई-बहन को गिफ्ट किए 4 फ्लैट

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीड‍िया पर अपने व‍िवादों को लेकर खूब सुर्ख‍ियों में हैं. सोशल मीड‍िया पर अपनी सक्र‍ियता के अलावा  वे अपनी फिल्म की शूट‍िंग भी कर रही हैं. इन सभी के बीच कंगना ने अपने पर‍िवार वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत और दो अन्य कज‍िन्स को फ्लैट गिफ्ट किया है. 
 

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

26 साल बड़े मिलिंद की तारीफ में बोलीं अंकिता

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीड‍िया पर अपने व‍िवादों को लेकर खूब सुर्ख‍ियों में हैं. सोशल मीड‍िया पर अपनी सक्र‍ियता के अलावा  वे अपनी फिल्म की शूट‍िंग भी कर रही हैं. इन सभी के बीच कंगना ने अपने पर‍िवार वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत और दो अन्य कज‍िन्स को फ्लैट गिफ्ट किया है. 

2:22 PM (4 वर्ष पहले)

कार्डी बी ने शेयर किया वीडियो

Posted by :- Monika Gupta

वीडियो में कार्डी ने ब्लैक कलर की बिकिनी पहनी है, जिसके ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर की जैकेट कैरी की है. साथ ही एक कैप भी लगाई हुई है. वीडियो में 1981 की फिल्म ज्योति का सॉन्ग कलियों का चमन बज रहा है. सोशल मीडिया पर कार्डी का ये वीडियो काफी चर्चा में है.    2 फरवरी को भी ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने शेयर किया.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

सिद्धार्थ और शहनाज की फोटो वायरल

Posted by :- Monika Gupta

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है. दोनों को साथ में फैंस काफी पसंद करते हैं. बिग बॉस 13 से दोनों ही स्टार्स को काफी नेम-फेम मिला. अब सिद्धार्थ और शहनाज की साथ में एक फोटो खूब वायरल हो रही हैं. फोटो में शहनाज गिल को सिंदूर और मंगलसूत्र में देखा जा सकता है. फोटो में दोनों ही काफी क्यूट दिख रहे हैं. हालांकि, तस्वीर में जो दिख रहा है वो सच नहीं है. दरअसल, किसी फैन ने दोनों की इस तस्वीर को एडिट कर दिया है. फोटो में एडिट कर शहनाज के माथे में सिंदूर लगा दिया है और गले में मंगलसूत्र पहना दिया है. 

1:38 PM (4 वर्ष पहले)

निक्की ने डस्टबिन में फेंके क्रीम रोल्स

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के सोमवार के एपिसोड में काफी लड़ाई झगड़ा देखने को मिला. शो में अर्शी खान और राहुल वैद्य के बीच काफी तनातनी हुई. वहीं राखी सावंत और निक्की तंबोली का झगड़ा तो काफी लंबा चला. दरअसल, राखी सावंत क्रीम रोल्स छुपा कर रखती हैं. निक्की को वो क्रीम रोल्स मिल जाते हैं, जिसके बाद वो काफी गुस्से में आ जाती हैं और क्रीम रोल्स डस्टबिन में फेंक देती हैं.

Advertisement
12:21 PM (4 वर्ष पहले)

शूट के लिए गलत लोकेशन पर पहुंचीं तनाज इरानी

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस तनाज इरानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. एब एक्ट्रेस ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें वो दिखा रही हैं कि कैसे गाड़ी के अंदर वो शूट करते हैं. इस वीडियो के जरिए उनका एक सीक्रट भी सामने आया है. दरअसल, एक्ट्रेस शूटिंग के लिए गलत लोकेशन पर पहुंच गई थीं.

11:43 AM (4 वर्ष पहले)

मलेरिया से जूझते हुए कृति खरबंदा ने की 14 फेरे की शूटिंग

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस कृति खरबंदा के लिए साल 2020  थोड़ा मुश्किल भरा रहा. उन्हें पिछले साल नवंबर में मलेरिया हो गया था. अब एक्ट्रेस ने इस फेज के बारे में बात की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कृति ने कहा- 'नवंबर 2020 में मुझे मलेरिया के बारे में पता चला. और मुझे तीन हफ्तों के लिए पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा गया. हालांकि, मैं नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से 14 फेरे का शेड्यूल डिस्टर्ब हो. इसलिए मैंने जोर दिया कि हम शेड्यूल के अनुसार शूट शुरू करें. जब मैंने शूटिंग की शुरुआत की थी तब मुझे मलेरिया हुए मुश्किल से 10 दिन का समय बीता था. हम लखनऊ में थे, दिन में लगभग 18 घंटे शूटिंग करते थे.'

8:56 AM (4 वर्ष पहले)

क्या निक्की के कनेक्शन तौर पर बिग बॉस में फिर एंट्री लेंगे जान?

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14 के घर में कई कंटेस्टेंट्स आए और गए, उनमें से एक थे जान कुमार सानू. जान सानू को शो में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. शो में निक्की तंबोली संग उनकी केमिस्ट्री देखने को मिली थी. हालांकि, गुजरते दिन के साथ दोनों के अनबन भी देखने को मिली और कुछ समय बाद जान शो से एलिमिनेट हो गए. अब खबरें हैं कि जान निक्की तंबोली के कनेक्शन बनकर शो में जाने वाले हैं. 

7:52 AM (4 वर्ष पहले)

मध्य प्रदेश जाएंगे विक्की-मानुषी

Posted by :- Monika Gupta

विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश के महेश्वर जाने वाले हैं. दोनों 3 फरवरी को रवाना होंगे. कई महत्वपूर्ण सीक्वेंस को वहां शूट किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement