scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: एकता ने रखी दिवाली पार्टी, अली बने नए BB कैप्टन

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 नवंबर 2020, 6:04 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. एकता कपूर ने अपने घर पर बीती रात दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज की. उनकी इस पार्टी में टीवी जगत के सितारे नजर आए. हालांकि कोरोना काल होने की वजह से पार्टी में पहले की तरह मेहमानों का जमावड़ा नहीं दिखा. वहीं बिग बॉस में इस हफ्ते के नए कैप्टन अली गोनी बन गए हैं. कैप्टन बनने के बाद अली की निक्की तंबोली संग बहसबाजी भी हुई.

अली गोनी अली गोनी

हाइलाइट्स

  • एकता कपूर की दिवाली पार्टी की फोटोज वायरल
  • बिग बॉस हाउस के नए कैप्टन बने अली गोनी
  • गौहर खान ने फ्लॉन्ट की अपनी एंगेजमेंट रिंग
  • जानें कैसी बनी है राजकुमार राव की फिल्म छलांग?
6:04 PM (4 वर्ष पहले)

सारा अली खान ने वरुण धवन के साथ खेला 'नॉक नॉक' गेम

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' के प्रमोशन और तैयारियों में लगे हुए हैं. इसी बीच सारा अली खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वरुण धवन के साथ 'नॉक नॉक' गेम खेलती दिख रही हैं. वीडियो को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

4:20 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस-केबीसी को टॉप-5 में जगह नहीं

Posted by :- Hansa Koranga

बार्क की 44वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. एक तरफ जहां राजन शाही का शो अनुपमां नबंर 1 के स्लॉट पर बरकरार है. वहीं केबीसी और बिग बॉस को इस हफ्ते भी टॉप-5 शोज में एंट्री नहीं मिली है. खुशखबरी है कि स्टार प्लस के शो बैरिस्टर बाबू की टॉप-5 में एंट्री हुई है.

पढ़ें पूरी रिपोर्ट..
TRP में अनुपमां का दबदबा कायम, बिग बॉस-केबीसी को टॉप-5 में जगह नहीं

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

जान को जेल भेजना चाहती हैं निक्की

Posted by :- Hansa Koranga

आने वाले एपिसोड में निक्की को जान पर भड़कते हुए देखा जा सकेगा. वे जान के बिहेवियर से इस कदर तंग आ गई हैं कि उन्हें जेल में भेज देना चाहती हैं. इतना ही नहीं प्रोमो वीडियो ने निक्की तंबोली ने ये तक कह दिया है कि वे चाहती हैं जान कुमार सानू शो से बाहर निकल जाएं. निक्की ने जान पर मर्जी के बिना उन्हें किस करने का भी आरोप लगाया है. तो जान ने भी इसका जवाब दिया है. निक्की कह रही हैं- आप जेल जाना डिजर्व करते हो. मना करने के बावजूद अगर आप किसी लड़की किस करते हैं तो वो सम्मानजनक नहीं  होता है. मैं सच में चाहती हूं कि आप घर से बाहर ही चले जाओ.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Colors TV (@colorstv)

2:38 PM (4 वर्ष पहले)

सुहाना ने शेयर की Grown Up फोटो

Posted by :- pallavi

शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही स्टार बन गई हैं. सोशल मीडिया पर सुहाना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, जो अक्सर उनके फोटो और वीडियो का इंतजार करती हैं. सुहाना भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

Advertisement
1:24 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स केस: ऑस्ट्रेलियाई मूल का शख्स गिरफ्तार

Posted by :- pallavi

NCB ने ऑस्ट्रेलियन मूल के आर्किटेक्ट पॉल बार्टल को सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. पॉल बार्टल पकड़े गए ड्रग सप्लायर Agisialos Demetriades (अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला का भाई) और अर्जुन रामपाल का करीबी है. खबर है कि पॉल पेशे से एक आर्किटेक्ट है और मुंबई के बांद्रा में रहता है. बुधवार की रात NCB ने पॉल के बांद्रा स्थित घर पर रेड की थी. पॉल के घर से कोई बरामदगी नहीं की गई. बाद में एनसीबी ने समन जारी कर पॉल गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. तकरीबन 9 घंटे की पूछताछ के बाद पॉल को एजेंसी ने गिरफ्तार किया.

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

महीनों बाद फिल्म की शूटिंग पर लौटीं नीतू कपूर

Posted by :- pallavi

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग शुरू होने जा रही है. इस फिल्म के एक्टर्स अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली ने मुंबई से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भर ली है. राज मेहता के निर्देशन में बनने वाली यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसमें पहली बार नीतू सिंह और अनिल कपूर जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. इनके साथ वरुण धवन और कियारा आडवाणी भी एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में ही नजर आने वाले हैं.

1:05 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षय की फिल्म पर विदेशों में बरसी 'लक्ष्मी', वर्ल्डवाइड इतनी की कमाई

Posted by :- pallavi

अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को देश में तो प्यार मिला ही है साथ ही विदेशों में भी यह ठीकठाक कमाई कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट और क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को शेयर किया है. 

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

अर्जुन रामपाल से NCB की पूछताछ

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स कनेक्शन को लेकर एक्टर अर्जुन रामपाल से एनसीबी दफ्तर में पूछताछ हो रही है. इससे पहले अर्जुन रामपाल की लिव इन पार्टनर गैब्रिएला से एनसीबी ने पूछताछ की. मालूम हो, अर्जुन रामपाल के बंगले पर सर्च ऑपरेशन के बाद NCB ने एक्टर और उनकी लिव इन पार्टनर गैब्रिएला को समन भेजा था. उनके घर से बैन दवाईयां बरामद की गई थीं.

11:27 AM (4 वर्ष पहले)

गौहर खान ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग

Posted by :- Hansa Koranga

गौहर खान ने पिछले दिनों अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग सगाई की. अब एक्ट्रेस ने इंस्टा पर अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट की है. एक्ट्रेस की एंगेजमेंट रिंग वाकई बेहद खूबसरत है. इस तस्वीर में गौहर खान के हाथ में उनकी सगाई की अंगूठी साफ नजर आती है. इसे फ्लॉन्ट करते हुए गौहर ने कैप्शन में लिखा- बेहद परफेक्ट. कुछ नहीं कर सकती बस पूरा दिन इसे देख सकती हूं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GAUAHAR KHAN (@gauaharkhan)

Advertisement
11:26 AM (4 वर्ष पहले)

क्या बिग बॉस से एविक्ट होंगी रुबीना दिलैक?

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस फैनक्लब पर आ रही खबरों के मुताबिक, मेकर्स इस वीक एक शॉकिंग ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं. वे शार्दुल को सेफ कर रुबीना दिलैक को शो से एविक्ट कर सकते हैं. हालांकि यहां ट्विस्ट ये है कि रुबीना घर से बाहर नहीं जाएंगी. उन्हें सीक्रेट रूम में रखा जाएगा. जहां से वे बाकी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगी. अब इस खबर में कितनी सच्चाई साबित होती है ये तो वीकेंड का वार में ही मालूम पड़ेगा. लेकिन घरवालों के लिए रुबीना का एविक्ट होना शॉकिंग जरूर रहेगा.

10:57 AM (4 वर्ष पहले)

Chhalaang Review: जज्बे और बुलंद हौसलों की कहानी में राजकुमार का उम्दा काम

Posted by :- pallavi

जिंदगी में हिम्मत ना हारना हमें बहुत लोग सिखाते हैं. लेकिन जब तक आप खुद अपने हालात के लिए कुछ नहीं करते, दूसरों का कुछ भी बोलना बेकार ही रहता है. अपने हालात को बेहतर बनाने, आगे बढ़ने, जीवन में इज्जत पाने और मिसाल कायम करने के लिए आपको खुद ही अपने पैर आगे बढ़ाने होते हैं. और यही एक कदम आगे लेकर कुछ कर दिखाने की कहानी है राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर छलांग. राजकुमार राव और नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म छलांग अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी बहुत कुछ सिखाती है और काफी रेिफ्रेशिंग है. फिल्म के बारे में और जानने के लिए पढ़िए रिव्यू.

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

जब 30 दिन में 1500 किमी दौड़े थे मिलिंद सोमन

Posted by :- pallavi

एक्टर, मॉडल और भारत के आयरनमैन मिलिंद सोमन ने बीते दिनों अपनी न्यूड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके चलते वे विवादों में घिर गए थे. मिलिंद ने अपने जन्मदिन पर न्यूड फोटो शेयर करते हुए खुद को जन्मदिन की बधाई दी थी. हालांकि गोवा में उनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने का मामला दर्ज भी कराया गया था. ये विवाद अब शांत हो गया है. इस बीच मिलिंद ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. 

फोटो के जरिए मिलिंद सोमन ने बताया है कि उन्होंने 30 दिन में 1500 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी. 55 साल के मिलिंद सोमन इस उम्र में किसी युवा से ज्यादा फिट हैं. फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज को वह आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते रहते हैं. 

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

KBC: राजनीति के सवाल पर कंटेस्टेंट ने किया क्विट

Posted by :- pallavi

अमिताभ बच्चन के गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में गुरुवार शाम मुंबई के जतिन खत्री प्रतियोगी के तौर पर पहुंचे. जतिन ने सबसे तेजी से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉटसीट पर जगह पाई थी. जतिन खत्री एक पैर से स्पेशली एबल्ड थे और उनकी हिम्मत और दुखभरी कहानी ने अमिताभ बच्चन को भावुक करने के साथ-साथ गर्व भी महसूस कराया. 

8:49 AM (4 वर्ष पहले)

फ्लॉप हीरो हरमन की हो रही वापसी

Posted by :- pallavi

प्रियंका चोपड़ा से अफेयर, ऋतिक रोशन के हमशक्ल और पहली ही फिल्म से पॉपुलैरिटी... यह सब देखने वाले एक्टर हरमन बवेजा आज क्या कर रहे हैं, इसके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते. हरमन ने अपने फिल्मी करियर में बड़े बदलाव देखे, एक अफेयर की वजह से लाइमलाइट पाई और फिर गायब हो गए. अब हरमन कर रहे हैं वापसी.

Advertisement
7:39 AM (4 वर्ष पहले)

एकता कपूर ने रखी दिवाली पार्टी

Posted by :- Hansa Koranga

टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कोरोना काल के बीच अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया. हालांकि वायरस के चलते यहां पिछले सालों के मुकाबले कम लोग पहुंचे थे. एकता की इस पार्टी में टीवी जगत के सितारे नजर आए. पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

7:37 AM (4 वर्ष पहले)

नेपोटिज्म पर क्या बोले आदित्य नारायण?

Posted by :- Hansa Koranga

एक इंटरव्यू में आदित्य ने माना है कि अगर वे उदित नायारण के बेटे नहीं होते तो शायद वे काफी कुछ अलग भी अचीव कर सकते थे. वे कहते हैं- कई बार लगता है कि अगर मैं उदित नारायण का बेटा नहीं होता तो लोग मुझे ज्यादा गंभीरता से लेते. अगर मेरे पिता ज्यादा बड़े सिंगर नहीं होते तो मेरे पास पाने के लिए काफी कुछ बच जाता. उनके मुताबिक हर किसी को दूसरे की थाली में ज्यादा लगता है. लेकिन असल में उन्होंने भी काफी कुछ झेला है. इस बारे में वे कहते हैं- ये सच है हमारे जैसे लोगों को पहली बार काम मिलना आसान रहता है. लेकिन ये इंडस्ट्री ऐसे नहीं चलती है. जो पैसा दे पाएगा, उसी को काम मिलेगा. टैलेंट जरूरी है लेकिन अगर आप गानों के जरिए प्रोफिट नहीं देंगे, आप कुछ भी नहीं हैं.

7:36 AM (4 वर्ष पहले)

BB के नए कैप्टन बने अली गोनी

Posted by :- Hansa Koranga

कैप्टेंसी टास्क के अंत में जैस्मिन भसीन और अली गोनी बचे. अब क्योंकि इन दोनों के बीच भी पहले ही बातचीत हो चुकी थी, ऐसे में बिना किसी मेहनत के अली गोनी घर के नए कैप्टन बन गए. लेकिन कैप्टन बनते ही अली गोनी के सामने निक्की तंबोली ने काफी चुनौती पेश की. कैप्टेंसी टास्क में हारने के बाद निक्की नाराज तो थीं, लेकिन उन्होंने अपना गुस्सा घर के नियम तोड़कर दिखाया. निक्की जान बूझकर लगातार सोती रहीं, सायरन बजता रहा लेकिन निक्की नहीं उठी. इस वजह से दोनों निक्की और अली में काफी लड़ाई हुई. अली ने निक्की के ऊपर पानी तक फेंक दिया. वहीं बाद में निक्की ने भी अपने तेवर दिखाते हुए अली को बकवास कैप्टन बता दिया. 

Advertisement
Advertisement