scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: करीना का बर्थडे सेलिब्रेशन, अनुराग कश्यप की सफाई

aajtak.in | नई दिल्ली | 21 सितंबर 2020, 6:29 PM IST

जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या होगा खास. एक तरफ यौन शोषण का आरोप लगने के बाद डायरेक्टर अनुराग कश्यप चर्चा में बने हुए हैं. इंडस्ट्री अनुराग पर लगे आरोपों को लेकर दो गुटों में बंट गई है. करीना कपूर खान ने बीती रात परिवारवालों के साथ अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. वहीं बिग बॉस 14 और केबीसी का जल्द आगाज होने वाला है. दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बज बना हुआ है.

करीना कपूर-अनुराग कश्यप करीना कपूर-अनुराग कश्यप
6:29 PM (4 वर्ष पहले)

करीना के नाम करिश्मा का खास बर्थडे नोट, लिखा- हमेशा हिफाजत करती रहूंगी

Posted by :- Puneet Upadhyay

करिश्मा कपूर ने बहन करीना के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने करीना को गोद में उठाया है. करीना फोटो में बहुत छोटी नजर आ रही हैं जबकी करिश्मा टीन एज में लग रही हैं. तस्वीर से साफ है कि दोनों बहनों के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग आज की नहीं है बल्कि दशकों पुरानी है.

6:19 PM (4 वर्ष पहले)

कार्तिक आर्यन ने साइन की 3 फिल्मों की डील

Posted by :- pallavi

सालों तक स्ट्रगल करने के बाद आखिरकार कार्तिक आर्यन के अच्छे दिन आ ही गए हैं. कार्तिक ने पिछले कुछ समय में बैक टू बैक सोलो हिट फिल्में दी हैं और अब उनके हाथ एक बड़ी डील लग गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने प्रोडक्शन हाउस एरोस के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है, जिसके लिए उन्हें 75 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.

6:16 PM (4 वर्ष पहले)

कोमोलिका ने छोड़ा कसौटी जिंदगी शो

Posted by :- pallavi

'कसौटी जिंदगी के' में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ ने शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में हाल ही में आमना ने अपने घर एक पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने दोस्तों के साथ-साथ को-स्टार्स को भी इनवाइट किया.
 

5:15 PM (4 वर्ष पहले)

आमिर-संजय दत्त संग हिट फिल्मों में नवाजुद्दीन ने किया काम, सालों बाद हुई मुलाकात

Posted by :- priya shandilya

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने कर‍ियर की शुरुआत में उस समय के मशहूर कलाकारों के साथ काम किया है. हालांकि इनमें उनका रोल छोटा रहा और उन्हें शायद ही किसी ने नोट‍िस किया हो, पर आगे चलकर यही नवाजुद्दीन मशहूर हस्ती बन जाएंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था. नवाजुद्दीन ने फिल्म सरफरोश में आमिर खान के साथ और मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया है लेक‍िन सेट पर वे इन स्टार्स से कभी नहीं मिले. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. 

Advertisement
4:32 PM (4 वर्ष पहले)

आकांक्षा पुरी के पिता की हुई ब्रेन सर्जरी

Posted by :- pallavi

टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपने फेमस सीरियल विघ्नहर्ता गणेश को अलविदा कह दिया था.एक्ट्रेस फिलहाल इंदौर में अपने घर पर हैं और पिता का ख्याल रख रही हैं. आकांक्षा पुरी के पिता अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद उन्हें इंदौर के ही एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया. आकांक्षा ने बताया कि उनके पिता की ब्रेन सर्जरी हुई है और वो पहले से बेहतर हैं.

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

कृषि बिल के समर्थन में बोलीं कंगना- CAA का विरोध करने वाले आतंकी लोग ही कर रहे ऐसा

Posted by :- Puneet Upadhyay

देश में आए दिन कोई ना कोई मुद्दा पनप जा रहा है और उसके लेकर सोशल मीडिया पर भी बहसबाजी देखने को मिल रही है. बीते रविवार राज्यसभा में कृषि बिल को लेकर काफी हंगामा मचा. कृष बिल पास करने के विरोध में जमकर नारेबाजी हुईं. किसी ने रूलबुक फाड़ी तो किसी ने माइक तोड़ा. कृष बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया भी इसे लेकर दो गुटों में बंट गया. किसी ने इसे किसान के पक्ष में बताया है तो किसी को लगता है कि ये किसानों के साथ अत्याचार है. अब कंगना रनौत ने कृषि बिल के पक्ष में अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी है. 

4:17 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 की गेस्ट लिस्ट से हटा मास्टरमाइंड का नाम

Posted by :- Hansa Koranga

खबरों के मुताबिक, विकास गुप्ता का नाम मेकर्स ने आखिरी वक्त पर बिग बॉस की स्पेशल गेस्ट लिस्ट से हटा दिया. अब विकास गुप्ता बिग बॉस 14 में एंट्री नहीं करेंगे. पहले खबरें थीं कि विकास गुप्ता शो में हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला संग बतौर मेहमान जाने वाले थे. अभी विकास का नाम हटाए जाने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

कृष‍ि बिल पर अनुपम खेर का रिएक्शन, कहा- 'किसानों के दिन बदल गए'

Posted by :- priya shandilya

विवादों के बीच रव‍िवार को राज्यसभा में कृष‍ि बिल पास कर दिया गया. तब से विपक्ष अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. जहां इस बिल के पास होने से कई लोग आगबबूला हो रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने इसका समर्थन भी किया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कृष‍ि बिल पास होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुपम खेर ने इस बिल के समर्थन में एक वीड‍ियो शेयर किया है. 

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

पायल ने अनुराग कश्यप की एक्स वाइफ पर निशाना साधा

Posted by :- Hansa Koranga

डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर मीटू के तहत आरोप लगने के बाद दोनों एक्स वाइफ उनके सपोर्ट में आ गई हैं. इसी को लेकर जब मीडिया ने पायल से सवाल पूछा तो उन्होंने आरती और कल्कि पर सवाल उठाए. पायल ने कहा- अनुराग कश्यप की दो शादी होने के बाद भी उनकी दो शादी टूट गई. इतने अच्छे इंसान हैं वो. तभी तो उनकी बीवी इतने अच्छे इंसान के साथ एक शादी भी नहीं निभा पाई और फिर दूसरी बीवी भी भाग गई. अब बोलती हैं कि खुश हैं. तो मुझे क्या बोलना.

Advertisement
3:05 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत से मिलने से पहले ड्रग्स लेती थीं रिया

Posted by :- Hansa Koranga

रिया ने एनसीबी की पूछताछ में ये बात मानी कि वो ड्रग्स पहले से ले रही थीं. बकौल रिया- मेरी कंजम्पशन कम हो गई थी सुशांत के साथ रहते हुए. क्योंकि सुशांत बहुत हाई कंजम्पशन करता था. रिया का कहना है कि जब उन्होंने देखा कि ड्रग्स के इतने साइड इफेक्ट हैं तो वो ड्रग्स से बाहर निकलना शुरू हो गई थीं. 

 

3:00 PM (4 वर्ष पहले)

करीना-कंगना की इन फिल्मों में दिखा है कास्ट‍िंग काउच का सच

Posted by :- priya shandilya

पिछले कुछ दिनों से 'कास्ट‍िंग काउच' मुद्दे पर चर्चा गरम है. सेलेब्स बॉलीवुड में होने वाले कास्ट‍िंग काउच पर खुलकर बात रख रहे हैं. बॉलीवुड में इस मुद्दे पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा और मुग्धा गोडसे की फिल्म फैशन से लेकर करीना कपूर की हीरोइन तक, बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में कास्ट‍िंग काउच जैसे संजीदा मामले को बखूबी दिखाया गया है. 

2:56 PM (4 वर्ष पहले)

ईद 2021 पर र‍िलीज होगी जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2'

Posted by :- priya shandilya

इस साल भले ही ईद पर कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई लेक‍िन 2021 में यह धमाकेदार होने वाली है. जी हां, सलमान खान को टक्कर देने जॉन अब्राहम आ गए हैं. अगले साल ईद पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी गई है. इसी के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें जॉन का नया अवतार देखा जा सकता है. 

2:20 PM (4 वर्ष पहले)

Emmy 2020 विनर्स की पूरी लिस्ट

Posted by :- pallavi

स्पाइडर-मैन होमकमिंग की एक्ट्रेस जेंडेया ने अपनी ड्रामा सीरीज Euphoria के लिए अवॉर्ड जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया. ये जेंडेया का पहला Emmy अवॉर्ड्स है, वे सबसे छोटी उम्र में Emmy अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. साथ ही वे दूसरी ब्लैक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जीता है. जेंडेया के अलावा टीवी शो सक्सेशन और शिट्स क्रीक को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zendaya (@zendaya) on

1:43 PM (4 वर्ष पहले)

'तुम ड्रग एडिक्ट हो', ये कहकर 8 जून को सुशांत का घर छोड़कर गई थीं रिया

Posted by :- priya shandilya

ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ पूछताछ में सुशांत का घर छोड़ने की असली वजह बताई है. उनके इस कुबूलनामे में पता चला कि उन्होंने सुशांत को क्यों छोड़ा था. एनसीबी को दिए बयान में रिया चक्रवर्ती ने दावा किया है कि सुशांत ड्रग एड‍िक्ट हो चुके थे. 

Advertisement
1:41 PM (4 वर्ष पहले)

अनुराग के सपोर्ट में आईं Ex-वाइफ कल्क‍ि

Posted by :- priya shandilya

सेलेब्स ही नहीं बल्क‍ि अनुराग की दोनों एक्स-वाइफ उनका समर्थन कर रही हैं. अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज के बाद अब एक्स-वाइफ एक्ट्रेस कल्क‍ि केकलां ने भी अनुराग के पक्ष में आवाज उठाई है. कल्क‍ि ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा- 'सोशल मीड‍िया सर्कस को अपने तक आने मत देना, तुमने महिलाओं के लिए अपने स्क्र‍िप्ट्स में लड़ाई लड़ी है, तुमने अपने काम में उनकी अखंडता का बचाव किया है. मैं इस बात की गवाह हूं, पर्सनल हो चाहे प्रोफेशनल स्पेस हो तुमने मुझे हमेशा बराबर की नजरों से देखा है.'

1:39 PM (4 वर्ष पहले)

सारा के साथ सुशांत ने पहली बार ली थी ड्रग्स की हेवी डोज, रिया का दावा

Posted by :- priya shandilya

अपने स्टेटमेंट में रिया ने सुशांत और सारा के ड्रग्स लेने की आदत का खुलासा किया. उन्होंने एनसीबी को दिए स्टेटमेंट में बताया कि केदारनाथ मूवी से सुशांत की ड्रग कंजम्पशन बढ़ी. रिया के मुताबिक सुशांत केदारनाथ मूवी के पहले से ही ड्रग्स लेता था. ऐसा नहीं कि केदारनाथ में ही शुरू किया था. हां, कंजम्पशन पहले भी थी पर बहुत लिमिटिड थी. सुशांत जब मुंबई इस फिल्म इंडस्ट्री में आए तो तभी से उनका सर्किल सुपर पार्टी कल्चर वाला बनना शुरू हुआ था जहां ड्रग्स लेना चलता था पर वो एडिक्टेड नहीं था.

1:10 PM (4 वर्ष पहले)

अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगी पायल

Posted by :- Hansa Koranga

अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. अब पायल कहना है कि वे आज शाम को डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी. पायल आज शाम को मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी. 

12:34 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार ने तोड़ा अपना 18 साल पुराना नियम,

Posted by :- pallavi

अक्षय कुमार का दिल बहुत बड़ा है और ये बात हमने कई बार देखी भी है. अब फिल्म बेल बॉटम के प्रोड्यूसर्स के लिए अक्षय कुमार मसीहा बन गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों स्कॉटलैंड में हो रही है. अक्षय कुमार और बेल बॉटम के कास्ट एंड क्रू के 14 दिन क्वारनटीन में खराब हो गए थे.अक्षय ने इस बात को समझा कि प्रोड्यूसर्स को इसकी वजह से आर्थिक नुकसान होगा. इसलिए उन्हने अपने 18 साल से चलते आ रहे रुल को तोड़ दिया है. अक्षय पिछले 18 सालों से दिन में 8 घंटे काम करते आ रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी शिफ्ट डबल करने का फैसला लिया है. इस बात को सुनकर सभी को सरप्राइज हुआ था. 

11:55 AM (4 वर्ष पहले)

सारा अली खान-श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत से होगी पूछताछ

Posted by :- pallavi

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस हफ्ते सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा और रकुल प्रीत को नोटिस भेजने वाली है. इन चारों एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा. दरअसल, एनसीबी का दावा है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इन चारों एक्ट्रेस का नाम लिया था.

Advertisement
10:14 AM (4 वर्ष पहले)

सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के बंद होने से शॉक्ड रूपल पटेल

Posted by :- Hansa Koranga

शो ये रिश्ते हैं प्यार के बंद होने की जानकारी मिलने पर रूपल पटेल शॉक्ड हो गई थीं. रूपल ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. बकौल रूपल- मेरे लिए ये सुनना बहुत ही शॉकिंग था क्योंकि मैंने ये उम्मीद नहीं की थी. शूटिंग अभी चल रही है और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक शूटिंग होगी उसके बाद शूट का पैकअप हो जायेगा. रूपल शो में मीनाक्षी का रोल निभा रही हैं. जल्द ही रूपल साथ निभाना साथिया सेकंड सीजन में दिखेंगी.
 

9:53 AM (4 वर्ष पहले)

अनुराग के सपोर्ट में बोलीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे

Posted by :- pallavi

एक्ट्रेस पायल घोष ने शनिवार को डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए. एक्ट्रेस ने दावा किया कि साल 2015 में अनुराग ने उनके साथ बदसलूकी की थी. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इंडस्ट्री के तमाम एक्टर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप को इस मामले में सपोर्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब राधिका आप्टे का नाम भी जुड़ गया है. 
 

9:51 AM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 के प्रोमो में नजर आईं गौहर खान

Posted by :- pallavi

बिग बॉस 14 की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है और सलमान खान की मानें तो बिग बॉस 2020 को जवाब देने वाले हैं. शो के नए प्रोमो सामने आने लगे हैं और इनमें शो के पुराने और पॉपुलर कंटेस्टेंट्स इस नए सीजन के बारे में बता रहे हैं. इस बार शो के सीन के पलटने की बात कही जा रही है. शो से पूर्व कंटेस्टेंट गौहर खान का प्रोमो सामने आ चुका है. 
 

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

40 की उम्र में कायम 'बेबो' का जलवा

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड की 'बेबो' गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर खान 21 सितंबर को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी उनके चेहरे पर श‍िकन नजर नहीं आती. सिल्वर स्क्रीन ही नहीं बल्क‍ि हकीकत में भी वे कईयों की आइडल हैं. करीना कपूर जहां भी जाती हैं अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट कैरी करती हैं. कैमरे के सामने हर बार वे अपनी अट्रैक्ट‍िव पर्सनालिटी का जलवा छोड़ जाती हैं.
 
 

9:27 AM (4 वर्ष पहले)

पायल के आरोपों पर ऋचा चड्ढा का बयान

Posted by :- Hansa Koranga

ऋचा चड्ढा ने प्रेस रिलीज जारी कर पायल घोष पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है. ऋचा के वकील की तरफ से प्रेस रिलीज में लिखा गया है- जिस तरह से ऋचा का नाम इस पूरे विवाद में झूठे और अनावश्यक तरीके से खसीटा जा रहा है उसकी हम निंदा करते हैं. ऋचा का मानना है कि अगर किसी के साथ सच में गलत हुआ हो तो उसके साथ न्याय होना चाहिए. महिलाओं को सम्मान और उन्हें बराबरी देने के लिए कई सारे कानून भी बनाए गए हैं. ''इस सभी अधिकारों का किसी भी महिला को दूसरी महिला को हैरेस करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. खासकर जो दावे पूरी तरह के गलत और निराधार हो. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

💪🏼

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

Advertisement
8:36 AM (4 वर्ष पहले)

MeToo में फंसे अनुराग कश्यप का बयान, मुझ पर लगे आरोप दुर्भावनापूर्ण

Posted by :- priya shandilya

पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर लगाए यौन शोषण के आरोप के बाद से डायरेक्टर पर लोग बरस रहे हैं. अनुराग सफाई दे चुके हैं कि उनपर लगाए गए ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. अब उन्होंने प्रेस नोट जारी कर एक और कड़ा कदम उठाया है. अनुराग की वकील प्रियंका खेमानी की ओर से यह स्टेटमेंट जारी किया गया है. इस स्टेटमेंट के मुताबिक अनुराग पर लगे यौन शोषण सारे आरोप झूठ, गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं. यह अफसोस की बात है कि #MeToo जैसे सोशल आंदोलन का गलत इस्तेमाल किया गया है और किसी के चर‍ित्र हनन के लिए औजार के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा है. 

8:06 AM (4 वर्ष पहले)

करीना का बर्थडे सेलिब्रेशन

Posted by :- Hansa Koranga

करीना कपूर खान 21 सिंतबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना का ये जन्मदिन उनके परिवारवालों ने धूमधाम से मनाया. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. करीना के बर्थडे केक ने सभी का ध्यान खींचा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Fabulous at 40 ❤️❤️❤️ #birthdayvibes🎉

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

Advertisement
Advertisement