करिश्मा कपूर ने बहन करीना के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ की अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने करीना को गोद में उठाया है. करीना फोटो में बहुत छोटी नजर आ रही हैं जबकी करिश्मा टीन एज में लग रही हैं. तस्वीर से साफ है कि दोनों बहनों के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग आज की नहीं है बल्कि दशकों पुरानी है.
सालों तक स्ट्रगल करने के बाद आखिरकार कार्तिक आर्यन के अच्छे दिन आ ही गए हैं. कार्तिक ने पिछले कुछ समय में बैक टू बैक सोलो हिट फिल्में दी हैं और अब उनके हाथ एक बड़ी डील लग गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक आर्यन ने प्रोडक्शन हाउस एरोस के साथ तीन फिल्मों की डील साइन की है, जिसके लिए उन्हें 75 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.
'कसौटी जिंदगी के' में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आमना शरीफ ने शो को अलविदा कह दिया है. ऐसे में हाल ही में आमना ने अपने घर एक पार्टी रखी, जिसमें उन्होंने दोस्तों के साथ-साथ को-स्टार्स को भी इनवाइट किया.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत में उस समय के मशहूर कलाकारों के साथ काम किया है. हालांकि इनमें उनका रोल छोटा रहा और उन्हें शायद ही किसी ने नोटिस किया हो, पर आगे चलकर यही नवाजुद्दीन मशहूर हस्ती बन जाएंगे, ये किसी ने नहीं सोचा था. नवाजुद्दीन ने फिल्म सरफरोश में आमिर खान के साथ और मुन्नाभाई एमबीबीएस में संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर किया है लेकिन सेट पर वे इन स्टार्स से कभी नहीं मिले. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपने फेमस सीरियल विघ्नहर्ता गणेश को अलविदा कह दिया था.एक्ट्रेस फिलहाल इंदौर में अपने घर पर हैं और पिता का ख्याल रख रही हैं. आकांक्षा पुरी के पिता अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ था जिसके बाद उन्हें इंदौर के ही एक अस्पताल में एडमिट करवाया गया. आकांक्षा ने बताया कि उनके पिता की ब्रेन सर्जरी हुई है और वो पहले से बेहतर हैं.
देश में आए दिन कोई ना कोई मुद्दा पनप जा रहा है और उसके लेकर सोशल मीडिया पर भी बहसबाजी देखने को मिल रही है. बीते रविवार राज्यसभा में कृषि बिल को लेकर काफी हंगामा मचा. कृष बिल पास करने के विरोध में जमकर नारेबाजी हुईं. किसी ने रूलबुक फाड़ी तो किसी ने माइक तोड़ा. कृष बिल पास होने के बाद सोशल मीडिया भी इसे लेकर दो गुटों में बंट गया. किसी ने इसे किसान के पक्ष में बताया है तो किसी को लगता है कि ये किसानों के साथ अत्याचार है. अब कंगना रनौत ने कृषि बिल के पक्ष में अपनी बात सोशल मीडिया पर रखी है.
खबरों के मुताबिक, विकास गुप्ता का नाम मेकर्स ने आखिरी वक्त पर बिग बॉस की स्पेशल गेस्ट लिस्ट से हटा दिया. अब विकास गुप्ता बिग बॉस 14 में एंट्री नहीं करेंगे. पहले खबरें थीं कि विकास गुप्ता शो में हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला संग बतौर मेहमान जाने वाले थे. अभी विकास का नाम हटाए जाने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
विवादों के बीच रविवार को राज्यसभा में कृषि बिल पास कर दिया गया. तब से विपक्ष अपनी नाराजगी जाहिर कर रहा है. जहां इस बिल के पास होने से कई लोग आगबबूला हो रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने इसका समर्थन भी किया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कृषि बिल पास होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुपम खेर ने इस बिल के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया है.
डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर मीटू के तहत आरोप लगने के बाद दोनों एक्स वाइफ उनके सपोर्ट में आ गई हैं. इसी को लेकर जब मीडिया ने पायल से सवाल पूछा तो उन्होंने आरती और कल्कि पर सवाल उठाए. पायल ने कहा- अनुराग कश्यप की दो शादी होने के बाद भी उनकी दो शादी टूट गई. इतने अच्छे इंसान हैं वो. तभी तो उनकी बीवी इतने अच्छे इंसान के साथ एक शादी भी नहीं निभा पाई और फिर दूसरी बीवी भी भाग गई. अब बोलती हैं कि खुश हैं. तो मुझे क्या बोलना.
रिया ने एनसीबी की पूछताछ में ये बात मानी कि वो ड्रग्स पहले से ले रही थीं. बकौल रिया- मेरी कंजम्पशन कम हो गई थी सुशांत के साथ रहते हुए. क्योंकि सुशांत बहुत हाई कंजम्पशन करता था. रिया का कहना है कि जब उन्होंने देखा कि ड्रग्स के इतने साइड इफेक्ट हैं तो वो ड्रग्स से बाहर निकलना शुरू हो गई थीं.
पिछले कुछ दिनों से 'कास्टिंग काउच' मुद्दे पर चर्चा गरम है. सेलेब्स बॉलीवुड में होने वाले कास्टिंग काउच पर खुलकर बात रख रहे हैं. बॉलीवुड में इस मुद्दे पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. कंगना रनौत, प्रियंका चोपड़ा और मुग्धा गोडसे की फिल्म फैशन से लेकर करीना कपूर की हीरोइन तक, बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में कास्टिंग काउच जैसे संजीदा मामले को बखूबी दिखाया गया है.
इस साल भले ही ईद पर कोई नई फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन 2021 में यह धमाकेदार होने वाली है. जी हां, सलमान खान को टक्कर देने जॉन अब्राहम आ गए हैं. अगले साल ईद पर जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी गई है. इसी के साथ फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें जॉन का नया अवतार देखा जा सकता है.
स्पाइडर-मैन होमकमिंग की एक्ट्रेस जेंडेया ने अपनी ड्रामा सीरीज Euphoria के लिए अवॉर्ड जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया. ये जेंडेया का पहला Emmy अवॉर्ड्स है, वे सबसे छोटी उम्र में Emmy अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं. साथ ही वे दूसरी ब्लैक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड को जीता है. जेंडेया के अलावा टीवी शो सक्सेशन और शिट्स क्रीक को सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स मिले.
ड्रग्स एंगल में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ पूछताछ में सुशांत का घर छोड़ने की असली वजह बताई है. उनके इस कुबूलनामे में पता चला कि उन्होंने सुशांत को क्यों छोड़ा था. एनसीबी को दिए बयान में रिया चक्रवर्ती ने दावा किया है कि सुशांत ड्रग एडिक्ट हो चुके थे.
सेलेब्स ही नहीं बल्कि अनुराग की दोनों एक्स-वाइफ उनका समर्थन कर रही हैं. अनुराग की पहली पत्नी आरती बजाज के बाद अब एक्स-वाइफ एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने भी अनुराग के पक्ष में आवाज उठाई है. कल्कि ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा- 'सोशल मीडिया सर्कस को अपने तक आने मत देना, तुमने महिलाओं के लिए अपने स्क्रिप्ट्स में लड़ाई लड़ी है, तुमने अपने काम में उनकी अखंडता का बचाव किया है. मैं इस बात की गवाह हूं, पर्सनल हो चाहे प्रोफेशनल स्पेस हो तुमने मुझे हमेशा बराबर की नजरों से देखा है.'
अपने स्टेटमेंट में रिया ने सुशांत और सारा के ड्रग्स लेने की आदत का खुलासा किया. उन्होंने एनसीबी को दिए स्टेटमेंट में बताया कि केदारनाथ मूवी से सुशांत की ड्रग कंजम्पशन बढ़ी. रिया के मुताबिक सुशांत केदारनाथ मूवी के पहले से ही ड्रग्स लेता था. ऐसा नहीं कि केदारनाथ में ही शुरू किया था. हां, कंजम्पशन पहले भी थी पर बहुत लिमिटिड थी. सुशांत जब मुंबई इस फिल्म इंडस्ट्री में आए तो तभी से उनका सर्किल सुपर पार्टी कल्चर वाला बनना शुरू हुआ था जहां ड्रग्स लेना चलता था पर वो एडिक्टेड नहीं था.
अनुराग कश्यप के खिलाफ एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. अब पायल कहना है कि वे आज शाम को डायरेक्टर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी. पायल आज शाम को मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी.
अक्षय कुमार का दिल बहुत बड़ा है और ये बात हमने कई बार देखी भी है. अब फिल्म बेल बॉटम के प्रोड्यूसर्स के लिए अक्षय कुमार मसीहा बन गए हैं. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों स्कॉटलैंड में हो रही है. अक्षय कुमार और बेल बॉटम के कास्ट एंड क्रू के 14 दिन क्वारनटीन में खराब हो गए थे.अक्षय ने इस बात को समझा कि प्रोड्यूसर्स को इसकी वजह से आर्थिक नुकसान होगा. इसलिए उन्हने अपने 18 साल से चलते आ रहे रुल को तोड़ दिया है. अक्षय पिछले 18 सालों से दिन में 8 घंटे काम करते आ रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने अपनी शिफ्ट डबल करने का फैसला लिया है. इस बात को सुनकर सभी को सरप्राइज हुआ था.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) इस हफ्ते सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन खम्भाटा और रकुल प्रीत को नोटिस भेजने वाली है. इन चारों एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा. दरअसल, एनसीबी का दावा है कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने इन चारों एक्ट्रेस का नाम लिया था.
शो ये रिश्ते हैं प्यार के बंद होने की जानकारी मिलने पर रूपल पटेल शॉक्ड हो गई थीं. रूपल ने कहा कि उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी. बकौल रूपल- मेरे लिए ये सुनना बहुत ही शॉकिंग था क्योंकि मैंने ये उम्मीद नहीं की थी. शूटिंग अभी चल रही है और अक्टूबर के पहले हफ्ते तक शूटिंग होगी उसके बाद शूट का पैकअप हो जायेगा. रूपल शो में मीनाक्षी का रोल निभा रही हैं. जल्द ही रूपल साथ निभाना साथिया सेकंड सीजन में दिखेंगी.
एक्ट्रेस पायल घोष ने शनिवार को डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए. एक्ट्रेस ने दावा किया कि साल 2015 में अनुराग ने उनके साथ बदसलूकी की थी. पायल ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई और कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं अनुराग कश्यप ने खुद पर लगे इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. इंडस्ट्री के तमाम एक्टर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप को इस मामले में सपोर्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब राधिका आप्टे का नाम भी जुड़ गया है.
बिग बॉस 14 की शुरुआत जल्द ही होने जा रही है और सलमान खान की मानें तो बिग बॉस 2020 को जवाब देने वाले हैं. शो के नए प्रोमो सामने आने लगे हैं और इनमें शो के पुराने और पॉपुलर कंटेस्टेंट्स इस नए सीजन के बारे में बता रहे हैं. इस बार शो के सीन के पलटने की बात कही जा रही है. शो से पूर्व कंटेस्टेंट गौहर खान का प्रोमो सामने आ चुका है.
बॉलीवुड की 'बेबो' गॉर्जियस एक्ट्रेस करीना कपूर खान 21 सितंबर को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी उनके चेहरे पर शिकन नजर नहीं आती. सिल्वर स्क्रीन ही नहीं बल्कि हकीकत में भी वे कईयों की आइडल हैं. करीना कपूर जहां भी जाती हैं अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट कैरी करती हैं. कैमरे के सामने हर बार वे अपनी अट्रैक्टिव पर्सनालिटी का जलवा छोड़ जाती हैं.
ऋचा चड्ढा ने प्रेस रिलीज जारी कर पायल घोष पर लीगल एक्शन लेने की बात कही है. ऋचा के वकील की तरफ से प्रेस रिलीज में लिखा गया है- जिस तरह से ऋचा का नाम इस पूरे विवाद में झूठे और अनावश्यक तरीके से खसीटा जा रहा है उसकी हम निंदा करते हैं. ऋचा का मानना है कि अगर किसी के साथ सच में गलत हुआ हो तो उसके साथ न्याय होना चाहिए. महिलाओं को सम्मान और उन्हें बराबरी देने के लिए कई सारे कानून भी बनाए गए हैं. ''इस सभी अधिकारों का किसी भी महिला को दूसरी महिला को हैरेस करने के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. खासकर जो दावे पूरी तरह के गलत और निराधार हो.
पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर लगाए यौन शोषण के आरोप के बाद से डायरेक्टर पर लोग बरस रहे हैं. अनुराग सफाई दे चुके हैं कि उनपर लगाए गए ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. अब उन्होंने प्रेस नोट जारी कर एक और कड़ा कदम उठाया है. अनुराग की वकील प्रियंका खेमानी की ओर से यह स्टेटमेंट जारी किया गया है. इस स्टेटमेंट के मुताबिक अनुराग पर लगे यौन शोषण सारे आरोप झूठ, गलत और दुर्भावनापूर्ण हैं. यह अफसोस की बात है कि #MeToo जैसे सोशल आंदोलन का गलत इस्तेमाल किया गया है और किसी के चरित्र हनन के लिए औजार के रूप में दुरुपयोग किया जा रहा है.
करीना कपूर खान 21 सिंतबर को अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना का ये जन्मदिन उनके परिवारवालों ने धूमधाम से मनाया. एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. करीना के बर्थडे केक ने सभी का ध्यान खींचा.