scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: किंग खान का बर्थडे सेलिब्रेशन, बिग बॉस में कौन होगा एविक्ट?

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 नवंबर 2020, 10:37 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. 2 नवंबर को बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस यानी शाहरुख खान का जन्मदिन है. शाहरुख खान को देश ही नहीं दुनियाभर के फैंस जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं बिग बॉस में जबरदस्त सीन पलटा है. सोमवार के एपिसोड में कोई दो सदस्य घर से बेघर होंगे.

 शाहरुख खान शाहरुख खान

हाइलाइट्स

  • शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं
  • बिग बॉस 14 में जबरदस्त सीन पटलने वाला है
  • सलमान खान के शो से कोई दो सदस्य नोमिनेट होंगे
  • ऐश्वर्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल
10:37 PM (4 वर्ष पहले)

अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी को भेजा मानहानि का नोटिस

Posted by :- pallavi

अभिनव ने कहा, ‘मैं आज एक हफ्ते के बाद अपने बेटे रेयांश से मिला. लेकिन श्वेता ने कुछ ही देर बाद फिर उसे मुझसे दूर कर दिया.’ ये बताते हुए अभिनव उदास हो और उनके दिल का दर्द उनकी आवाज में छलक आया. आजतक से बात करते हुए अभिनव कोहली ने कहा, ‘जब से मेरी शादी हुई है तब से लेकर आजतक मैंने हर वो काम किया, जिससे मैं खुद को एक अच्छा पिता और पति साबित कर सकूं. लेकिन अफसोस मेरी लाख कोशिशों के बाद भी आज मैं अकेला हूं. अपने बेटे से दूर हूं, क्योंकि श्वेता तिवारी सेलेब्रिटी है इसलिए दुनिया की नजरों में बुरा साबित हो रहा हूं.’
 

10:37 PM (4 वर्ष पहले)

जन्मदिन पर शाहरुख का फैन के नाम स्पेशल मैसेज

Posted by :- pallavi

बॉलीवुड के किंग खान, शाहरुख खान ने सोमवार को अपना 55वां जन्मदिन मनाया. ऐसे में शाहरुख के फैन्स से उनके लिए बधाईयों की झड़ी लगा दी थी. इसके साथ सोशल मीडिया पर तमाम स्टार्स ने भी शाहरुख खान को जन्मदिन के लिए शुभकामनाएं दीं. दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट, महेश बाबू, कपिल शर्मा, राजकुमार राव, करीना कपूर संग बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई सेलेब्स ने शाहरुख को जन्मदिन विश किया था. अब बादशाह खान ने सभी को शुक्रिया कहा है. 

8:40 PM (4 वर्ष पहले)

जर्सी की शूटिंग में बिजी शाहिद को आई पत्नी मीरा की याद

Posted by :- pallavi

शाहिद कपूर ने पत्नी मीरा राजपूत के साथ लॉकडाउन फेज में क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. अच्छा-खासा समय घर पर बिताने के बाद शाहिद कपूर इनदिनों फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर हैं. इस दौरान वे वाइफ मीरा राजपूत को मिस कर रहे हैं. एक्टर ने अपने हालिया पोस्ट में दिल का हाल बयां किया और बताया कि वे मीरा को कितना मिस कर रहे हैं. उन्होंने मीरा के साथ की एक फोटो भी शेयर की. 

8:20 PM (4 वर्ष पहले)

दिशा पाटनी ने ब्रालेट संग डेनिम को किया मैच

Posted by :- pallavi

दिशा पाटनी बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. जहां कई एक्ट्रेसेज ओवर द टॉप स्टाइल के लिए पसंद की जाती हैं वहीं दिशा को उनके सिंपल और कम्फर्टेबल स्टाइल के लिए जाना जाता है. दिशा हमेशा ही सिंपल लेकिन बेहद क्यूट आउटफिट्स में नजर आती हैं. उनके अंदाज को फैन्स खूब पसंद भी करते हैं और उन्हें फॉलो कर कॉपी करना फैन्स के लिए काफी आसान भी है. अब दिशा पाटनी ने एक और बहुत सिंपल लेकिन सुन्दर आउटफिट कैरी किया है, जिसे देखकर फैन्स के साथ-साथ टाइगर श्रॉफ भी उनपर फ़िदा हो गए हैं.

Advertisement
7:07 PM (4 वर्ष पहले)

एजाज ने छीना नैना की सिगरेट का पैकेट

Posted by :- pallavi

असल में बात नैना सिंह के ग्रीन टी पीने से हुई थी. नैना के पास ग्रीन टी नहीं थी और उन्होंने जान कुमार सानू से इसे मांगा था. इसपर जान को कहा गया कि कोई भी लग्जरी आइटम वह किसी को भी नहीं दे सकते. ऐसे में एजाज ने नैना का सिगरेट का पैकेट उसे ले लिया, जिससे नैना नाराज हो गईं.  नैना भी सिगरेट का पैकेट छिन जाने के बाद कहती हैं कि वो खाना नहीं बनाएंगी. अब देखना होगा कि क्या सिगरेट का पैकेट घर में एजाज की कैप्टेंसी को हिला देगा.  

4:26 PM (4 वर्ष पहले)

कविता की कौन सी बात पवित्रा को लगी चीप?

Posted by :- Hansa Koranga

बीते एपिसोड में कविता कौशिक ने सलमान खान के सामने अपना पक्ष रखा और एजाज संग दोस्ती का सच बयां किया. कविता ने फिर से साफ किया कि वे एजाज से मुश्किल से तीन बार मिली हैं. उन्होंने साथ में कोई मील तक नहीं शेयर किया है. कविता ने ये भी कहा कि उन्होंने एजाज के लिए खाना बनाया था जब वे अकेले थे और परेशान थे. एजाज से जुड़ी ये पर्सनल चीजें सामने लाने पर पवित्रा काफी गुस्सा दिखीं. पवित्रा ने कविता की इस हरकत को चीप करार दिया. पवित्रा के मुताबिक, किसी को खाना खिलाने की बात को नेशनल टेलीविजन पर यूं बताना, एहसान जताना काफी चीप हरकत है. 
 

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

गौहर खान की वेडिंग डेट फिक्स! जानें कब होगा निकाह

Posted by :- Hansa Koranga

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौहर खान का निकाह उनके बॉयफ्रेंड जैद दरबार से दिसंबर में फिक्स हो गया है. स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, जैद और गौहर खान 24 दिसबंर को शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. कपल की शादी का फंक्शन मुंबई के होटल में होगा. ये सेलिब्रेशन 2 दिनों तक चलेगा. खबरों के मुताबिक, पिछले दिनों गोवा वैकेशन से लौटे जैद-गौहर ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए शहर का विजिट किया था. 


 

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

भूत बनकर दिलजीत दोसांझ ने किया गिद्दा, वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड स्टार्स हमेशा से हैलोवीन का त्योहार रोचक अंदाज में मनाते रहे हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शिल्पा शेट्टी से लेकर सोनम कपूर ने हैलोवीन पर अपना हॉरर लुक दिखाया. हैलोवीन पर स्टार्स की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस क्रम में अब एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम भी जुड़ गया है. एक्टर हौलोवीन के मौके पर बड़े फनी अंदाज में फैन्स को डराते नजर आ रहे हैं.

3:25 PM (4 वर्ष पहले)

अंकिता लोखंडे ने बॉयफ्रेंड से मांगी माफी, स्पेशल पोस्ट में दर्द किया बयां

Posted by :- priya shandilya

अंकिता लोखंडे पिछले काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपनी राय रखने को लेकर चर्चा में थीं. इस मुश्क‍िल समय में उनके बॉयफ्रेंड व‍िक्की जैन ने भी उनका पूरा साथ निभाया. व‍िक्की के इस सपोर्ट के लिए अब अंकिता का प्यार उमड़ पड़ा है. उन्होंने व‍िक्की के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. 

Advertisement
2:42 PM (4 वर्ष पहले)

पवित्रा के क्यों करीब नहीं आना चाहते हैं एजाज

Posted by :- priya shandilya

रियलिटी शो बिग बॉस 14 में एजाज खान और पव‍ित्रा पुनिया की केमिस्ट्री सभी को पसंद आ रही है. घर के अंदर दोनों के बीच नोंक-झोंक और दोस्ती देखने में भी मजा आ रहा है. पव‍ित्रा ने एजाज के प्रति अपने अट्रैक्शन का जिक्र भी किया था, लेक‍िन एजाज इमोशंस होने के बावजूद उन्हें स्वीकार नहीं करना चाहते. वे पव‍ित्रा से बस दोस्ती तक ही अपना रिलेशन रखते हैं. ऐसा क्यों, इस बात का जवाब एजाज ने वीकेंड का वार एप‍िसोड में दिया है. 

2:12 PM (4 वर्ष पहले)

KBC: पहले सवाल पर यूज की लाइफलाइन

Posted by :- priya shandilya

पॉपुलर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) का 12वां सीजन अब तक दिलचस्प रहा है. शो में कई कंटेस्टेंट्स आए और अच्छी धनराश‍ि जीतकर गए. इस सीजन में अब तक दो कंटेस्टेंट्स ने 50 लाख की सबसे बड़ी रकम जीती है. अब लगता है बहुत जल्द एक और नाम इसमें जुड़ने वाला है. चैनल ने शो के अपकमिंग एप‍िसोड का प्रोमो शेयर किया है.  

1:38 PM (4 वर्ष पहले)

27 साल से बेटे जान से अलग हैं कुमार सानू, इस एक्ट्रेस संग अफेयर की रही चर्चा

Posted by :- priya shandilya

90s से लेकर 2000s तक बॉलीवुड में केदारनाथ भट्टाचार्य उर्फ कुमार सानू ने राज किया है. कुमार सानू की आवाज के उन दिनों में कई दीवाने हुआ करते थे. इतना ही नहीं सिंगर ए नाम एक ही दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. लेकिन अपने करियर के साथ-साथ कुमार ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. 

1:34 PM (4 वर्ष पहले)

जूही ने दी किंग खान को जन्मदिन की बधाई

Posted by :- Hansa Koranga

एक्ट्रेस और शाहरुख खान की करीबी दोस्त जूही चावला ने एक्टर के जन्मदिन को खास बनाने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मैंने शाहरुख खान के जन्मदिन पर #CauveryCalling के लिए 500 पेड़ लगाए हैं. को-एक्टर , को-प्रोड्यूसर से लेकर को-ऑनर तक. ये काफी लंबी, कलरफुल और इवेंटफुल जर्नी रही. हैप्पी बर्थडे शाहरुख. 

1:02 PM (4 वर्ष पहले)

पोस्ट-वेडिंग काजल ने शेयर की खूबसूरत फोटोज

Posted by :- priya shandilya

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने पोस्ट-वेड‍िंग पति गौतम किचलू के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. ये तस्वीरें शादी से पहले की है, पर अब काजल ने इन फोटोज में उनकी साड़ी के पीछे की बैकग्राउंड स्टोरी भी शेयर की है. दरअसल, काजल का यह लाजवाब यलो साड़ी चार महीने पहले लॉकडाउन के बीच यानी जून में तैयार किया गया था. अब मैचिंग मास्क पहने काजल ने पति संग ये प्री-वेड‍िंग फोटोज शेयर किए हैं.  

Advertisement
12:59 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस में आया ट्विस्ट, घर से बेघर होंगे दो लोग

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 में बहुत जल्द सीन फिर पलटने वाला है. इस सोमवार शो में ट्व‍िस्ट देखने को मिलेगा वो भी डबल एव‍िक्शन के तौर पर. पिछले दो हफ्तों के एव‍िक्शन में सारा गुरपाल और शहजाद देओल घर से बाहर हुए थे. वहीं तीसरे हफ्ते कोई एव‍िक्शन नहीं हुआ, पर अब शो के चौथे हफ्ते में दो लोग घर से बेघर होते नजर आएंगे. 

12:17 PM (4 वर्ष पहले)

कविता को काम्या पंजाबी का भरपूर सपोर्ट

Posted by :- Hansa Koranga

कई यूजर्स कविता के बिग बॉस के एविक्ट होने की दुआ कर रहे थे. ऐसे लोगों को कविता की दोस्त काम्या पंजाबी ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. काम्या ने कविता का सपोर्ट करते हुए शो का वो क्लिप शेयर किया है, जहां सलमान खान ने कविता के एविक्शन की बात कही थी. लेकिन बाद में इसे मजाक बताया था. काम्या ने ट्वीट कर लिखा- हाहा दुश्मन ज्यादा खुश ना हो, और वो दोस्त जो शादी में आए थे जो दोस्ती के लिबास में दुश्मन हैं वो भी खुश ना हो. क्योंकि कविता नहीं आ रही बाहर. अभी बहुत टाइम है इसलिए थोड़ा योगा कर लो. जलन कम हो जाए शायद. उफ इनका तो योगा से भी कुछ नहीं होगा.

11:54 AM (4 वर्ष पहले)

करीना ने शेयर की हैलोवीन सेलिब्रेशन फोटोज, तैमूर को पहचान पाना मुश्किल

Posted by :- priya shandilya

हैलोवीन सेल‍िब्रेशन पर सोशल मीड‍िया सेलेब्स के स्पेशल गेटअप की वायरल तस्वीरों से पट गई थी. सोनम कपूर से लेकर प्र‍ियंका चोपड़ा और प्रीति जिंटा का मजेदार लुक इंटरनेट पर छाया हुआ था. अब प्रेग्नेंट करीना कपूर ने भी हैलोवीन सेलिब्रेशन की फोटोज साझा की है. इनमें तैमूर को पहचान पाना मुश्क‍िल है. 

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

सुहाना ने किया शाहरुख को बर्थडे विश

Posted by :- Hansa Koranga

जहां शाहरुख खान 55 साल के हो गए हैं. वहीं सुहाना की बेस्टी शनाया कपूर 21 साल की हो गई हैं. सुहाना ने इंस्टा स्टोरी पर एक थ्रोबैक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. ये फोटो 2 नवबंर 2019 की है. जिसमें सुहाना के साथ शाहरुख खान और शनाया कपूर नजर आ रहे हैं. सुहाना ने दोनों को बर्थडे पोस्ट पर लिखा- हैप्पी बर्थडे मेरे बेस्ट फ्रेंड्स LOL. मजेदार ये था कि अपनी पोस्ट में सुहाना खान ने शाहरुख और शनाया की उम्र का भी अपडेट दिया है. पोस्ट में सुहाना ने लिखा- 55 और 21 हाहाहाहा. 

सुहाना खान शाहरुख और शनाया कपूर के साथ
10:01 AM (4 वर्ष पहले)

शाहरुख के बर्थडे पर उमड़ा फैंस का प्यार

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे मना रहे हैं. जहां शाहरुख के लिए यह दिन खास है वहीं उनके फैंस के लिए भी यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. अपने सुपरस्टार के जन्मदिन को और भी ज्यादा स्पेशल बनाने के लिए उनके फैंस ने अपने-अपने तरीके से इसे मनाया है. एक फैन ग्रुप ने 5555 कोव‍िड किट्स डोनेट करने का ऐलान किया है. 

Advertisement
9:59 AM (4 वर्ष पहले)

ऐश्वर्या ने आराध्या संग शेयर की सेल्फी

Posted by :- Hansa Koranga

ऐश्वर्या राय ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. फोटोज में ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी आराध्या नजर आ रही हैं. दोनों की ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं. व्हाइट आउटफिट में ऐश्वर्या गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं आराध्या ने फ्लोरल फ्रॉक पहनी है. ऐश्वर्या ने इस पोस्ट में उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद देने वालों को शुक्रिया कहा है. ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा- मेरी जिंदगी का प्यार, आराध्या मेरी एंजेल, मैं तुमसे बेहद प्यार करती हूं. जिसकी कोई सीमा नहीं है. तुम्हें बेहिसाब शुक्रिया. मेरे सभी शुभचिंतकों का भी शुक्रिया जो मेरे लिए आज और हर दिन दुआ करते हैं. आप सभी पर भगवान अपनी कृपा बनाए रखे.

9:50 AM (4 वर्ष पहले)

रुबीना के बाद कविता कौशिक ने उठाए बिग बॉस पर सवाल

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में काफी ड्रामा देखने को मिला. शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली कव‍िता कौश‍िक पूरे एप‍िसोड में अपसेट नजर आईं. शो की शुरुआत में ही छह लोगों ने उनपर गैर-जरूरी होने का ठप्पा लगाया. एजाज खान संग उनकी लड़ाई हुई, जिस दौरान उनकी काफी बहसबाजी देखी गई. इन सबसे दुखी होकर शो के अंत में कव‍िता का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने बिग बॉस पर अपनी नाराजगी जाहिर की. 

8:29 AM (4 वर्ष पहले)

अभिषेक ने खास अंदाज में किया ऐश्वर्या को बर्थडे विश

Posted by :- Hansa Koranga

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर ऐश्वर्या के साथ ट्रेडिशनल अटायर में एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में लिखा- हैपी बर्थडे वाईफी. हर एक चीज के लिए शुक्रिया. उस हर चीज के लिए जो तुमने हमारे लिए किया और उसकी अहमियत समझी. भगवान करे कि आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते रहें और खुश रहें. हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

क्यों अपने आइकॉनिक स्टाइल से डरते हैं शाहरुख?

Posted by :- Hansa Koranga

शाहरुख ने एक शो में अपने सबसे बड़े डर का खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें अपने आइकॉन‍िक स्टाइल से सबसे ज्यादा डर लगता है. इस डर के पीछे किंग खान वजह बताते हैं कि उन्हें डर है कि कोई उनके हाथ ना काट डाले. हालांकि, उनका यह डर बहुत अजीबो-गरीब है, पर डर तो आख‍िर डर है. शाहरुख ने बताया कि उन्हें बांहें खोलने वाले अपने सबसे पॉपुलर स्टाइल से ही डर लगता है. उन्हें डर लगता है कि कोई कभी उनके हाथ ना काट ले. दर्जी के सामने जब मेजरमेंट भी देते हैं तो वे नर्वस हो जाते हैं. बड़ी ही असहजता से वे अपने हाथ ऊपर उठाते हैं.

Advertisement
Advertisement