कौन बनेगा करोड़पति 12 को लेकर जबरदस्त बज है. फैंस को शुरुआत से ही शो काफी पसंद आता है. शो का पहला एपिसोड 28 सितंबर को प्रीमियर हुआ. मंगलवार को हॉटसीट पर सोनू कुमार गुप्ता बैठे. शो में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि मशीनों के साथ उनका काफी अच्छा कनेक्शन है. बचपन से ही उन्हें मशीनों से लगाव रहा है. सोनू से अमिताभ बच्चन भी काफी इम्प्रेस हुए. अमिताभ बच्चन ने इम्प्रेस होकर सोनू को जल पुरुष का नाम दे दिया. अमिताभ कहते हैं हम आपको एक शीर्षक दे दें तो बुरा तो नहीं मानेंगे. मैं आपको जल पुरुष बनाना चाहता हूं. इसके बाद अमिताभ उन्हें जल पुरुष कहकर संबेधित किया.
बॉलीवुड ड्रग्स केस में रकुल प्रीत सिंह का नाम आया तो अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मीडिया रिपोर्टिंग में अपना नाम नहीं लेने की मांग लेकर कोर्ट पहुंच गईं. दिल्ली में एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में ड्रग तो दूर कभी शराब और सिगरेट को भी हाथ नहीं लगाया. वैसे ये बात रकुल प्रीत सिंह ड्रग्स केस से काफी पहले कुछ इंटरव्यू में बोल चुकी हैं. रकुल के पिता आर्मी ऑफिसर थे. एक फोटोशूट कराने के एक हफ्ते के भीतर रकुल को साउथ की एक फिल्म का ऑफर आया. अपनी पहली फिल्म की कमाई से रकुल ने रिट्ज कार खरीदी थी. महंगे किराए की वजह से रकुल ने घर बांद्रा-जुहू ना लेकर कांदीवली लिया. जहां उनके एक रिश्तेदार भी रहते हैं. कांदीवली से ड्राइव कर रकुल बांद्रा जिम करने आती थीं फिर यहीं से तैयार होकर ऑडीशन और मीटिग्स के लिए जाती थीं.
कौन बनेगा करोड़पति 12 का प्रीमियर 28 सितंबर को हुआ. शो के पहले एपिसोड को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अमिताभ बच्चन इस बार भी शो के होस्ट हैं. फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हर साल कई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठते हैं और अपना लक अजमाते हैं. लोग लाखों-करोड़ों जीतते हैं. क्या आप जानते हैं शो के पहले उस सेलिब्रिटी कपल के बारे में जिसने 1 करोड़ रुपये की राशि जीती. ये कपल कोई और नहीं अजय देवगन और काजोल है. कपल कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे सीजन में नजर आया था, जहां उन्होंने 1 करोड़ की राशि जीती थी. केबीसी 2, 2005-2006 में ऑन एयर हुआ था.
हाथरस गैंगरेप की घटना पर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हाथरस में बहुत ही दर्दनाक गैंगरेप के मामले से गुस्से में और फ्रस्ट्रेटेड हूं. ये सब कब रुकेगा? कानून और एजेंसियों को सख्त होना चाहिए और ऐसी सजा देनी चाहिए ताकि रेपिस्ट ऐसा दोबारा करने से डरें. दोषियों को फांसी दो. अपनी बहन-बेटियों को बचाने के लिए आवाज उठाएं, कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं.'
बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. शो को लेकर जबरदस्त हाइप है. कंटेस्टेंट की लिस्ट भी अब धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं. बीते दिनों राधे मां के शो में आने को लेकर खबरें आई थीं. कहा जा रहा था कि राधे मां को शो के लिए अप्रोच किया गया है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, राधे मां के फैंस के लिए गुडन्यूज है. वो बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर भी राधे मां का नाम ट्रेंड कर रहा है.
तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग अब रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों म्यूजिक वीडियो में रोमांटिक अंदाज में दिखेंगे, जिसका नाम है 'सुन जरा'. रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग ने दर्शकों का दिल जीता. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
बिग बॉस 14 में टीवी की एक शादीशुदा जोड़ी, टीवी की 2 बहुएं, एक खलनाइका, टीवी सीरियल्स की दुनिया के दो बेटे, दो गायक, रियलिटी शोज की दुनिया के चहरे, हिंदी-पंजाबी फिल्मों और दक्षिण भारतीय फिल्मो की हीरोइंस शामिल होंगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट
Exclusive: बिग बॉस 14 की फाइनल लिस्ट का खुलासा, शो में दिखेंगे ये 13 चेहरे
एक्ट्रेस अदिति भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में वो बेहद गॉर्जियस नजर आईं. अदिति ने कैंडिड पोज भी दिए. फोटोज में अदिति ने डेनिम कैरी की है. साथ ही उन्होंने इसे फूलों के साथ टीमअप किया है. इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा- हमें फूलों की तरह जीने दो.
पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर में इन दिनों टेरेल्स लुईस और गीता कपूर के अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही का जलवा छाया हुआ है. नोरा ने डांस टीम के जज पैनल में शामिल होकर शो की चकाचौंध बढ़ा दी है. नोरा और टेरेन्स की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस बीच दोनों का एक डांस वीडियो काफी वायरल होने लगा, जिसके बाद टेरेन्स पर नोरा को गलत तरीके से छूने के आरोप लगने लगे. मामला और बढ़ता इससे पहले नोरा, टेरेन्स के सपोर्ट में आई हैं.
भूमि पेडनेकर के साथ इंटीमेट सीन्स पर विक्रांत मैसी ने कहा- 'एक एक्टर के तौर पर आपको जब हायर किया जाता है तो आपको ये सब करने पड़ते हैं. मेरी प्रॉयरिटी रही है कि जिसके साथ ये सीन शूट किया जा रहा है वह महिला कंफर्टेबल रहे. सेट पर 7-8 लोग होते हैं जो आपको देख रहे होते हैं. ये बहुत ही इंटीमेट, प्राइवेट मूवमेंट होते हैं, यहां आप किसी के प्राइवेट स्पेस में दखल दे रहे होते हैं.'
14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस एकजुट होकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इसी बीच, नेपोटिज्महुड नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें कई लोगों को टैग किया गया था. इस इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा गया था- मैं इस तरह का वीडियो शेयर नहीं करना चाहता था लेकिन ये वीडियो इसलिए डाल रहा हूं कि आपको जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म देखने का मन हो तो इस वीडियो को एक बार देख लें. इसी वीडियो पर ही अंकिता लोखंडे ने कड़ी आपत्ति जताई. अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सुशांत के उस फैन ने उस वीडियो को रिमूव कर लिया.
गेम ऑफ थ्रोन्स फेम सोफी टर्नर और सिंगर जो जोनस ने जुलाई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. दोनों ने अभी तक अपनी बच्चे की डिलीवरी की खबर सार्वजनिक नहीं की है और ना ही कोई तस्वीर साझा की है. लेकिन डिलीवरी के दो महीने बाद अब सोफी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की थ्रोबैक फोटोज शेयर की है.
खबरें आई थीं कि नेहा मेहता शो में वापस आना चाहती हैं. वो वापस से अंजलि का कैरेक्टर प्ले करना चाहती हैं. खबरें तो ये भी थीं कि उन्होंने असित मोदी को भी इसके बारे में बताया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नेहा ने इस तरह की खबरों पर रिएक्ट किया है. नेहा ने कहा- जी हां, ऐसा हुआ. मैं अपनी वापसी पर विचार करना चाहती थी. लेकिन सेट पर डेकोरम और कंडक्ट में कुछ बदलाव की आवश्यकता है. आज के समय में मेजोरिटी और प्रेशर काम करता है. खैर, मुझे उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए और अपना दिमाग खराब नहीं करना चाहिए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियरी से मुलाकात की और अपने लिए Y श्रेणी की सुरक्षा की मांग की. मीडिया से बातचीत में पायल ने कहा, "उनके सामने हमने अपनी बात रखी है और उनके रिकॉर्ड के लिए कंप्लेंट पेपर भी उनको दिया है. हमने उनसे Y सिक्योरिटी की मांग की है और उन्होंने बहुत अच्छे से हमारे साथ कॉपरेट किया. हमें अच्छा रिस्पॉन्स उनसे मिला है."
आईपीएल 2020 में सोमवार को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियन्स (MI) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जहां पहले लग रहा था कि मुंबई इंडियन्स यह गेम अपने नाम कर जाएगी, वहीं अंत में विराट कोहली की टीम ने सुपर ओवर में पूरी बाजी पलट दी और जीत का एक और स्कोर बना लिया. इस जीत पर विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी जमकर खुशी मनाई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मजेदार अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की है.
पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में यौन शोषण और रेप का केस दर्ज कराया है. अब अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खबरें हैं कि अनुराग कश्यप को जल्द मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए समन भेज सकती है.
एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीबुड एक्ट्रेस के बाद अब एनसीबी के रडार पर A लिस्ट में शामिल बड़े और नामी एक्टर्स हैं. ड्रग्स केस में बॉलीबुड की फीमेल कलाकारों के घिरने के बाद अब मेल कलाकारों का जल्द नंबर आ सकता है. एनसीबी को जैसे ही इसे लेकर इनपुट और एविडेंस मिलेंगे, इन मेल एक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी हिला कर रख दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रसेजेज कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.
मशहूर टीवी सीरियल 'बालिका वधू' ने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेकिन आज इस शो के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ ठेले पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं. पिछले दिनों अपने पैतृक आवास आजमगढ़ में ठेले पर सब्जी बेचते हुए रामवृक्ष की तस्वीरें सामने आई थी. इसके बाद से ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन शुरू हो गए. अब बालिका वधू में डायरेक्टर संग काम कर चुके एक्टर अनूप सोनी ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है.
बाबिल ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पिता की कब्र के पत्थरों पर पानी डालते दिखाई दे रहे हैं. बाबिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "पापा को ये सब जंगली तरह से ही पसंद था. मम्मी ने हाल ही में आसपास के इस जंगलीपन के बारे में लिखा था जब कुछ फैन्स इसे लेकर चिंतित हो रहे थे. मैं चाहता हूं कि आप इस बात को समझें. वो हमेशा चाहते थे कि वह पेड़-पौधों और घास के इर्द-गिर्द रहें."
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शनिवार को उनके फोन पूछताछ के बाद सीज कर लिए. रिपोर्ट के मुताबिक उनसे एक बड़ी गलती ये हो गई कि NCB उनके दस्तखत लेना भूल गई.
बिग बॉस 14 को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बना हुआ है. बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर प्रीमियर होने वाला है और फैंस अभी से शो की टाइमिंग के मुताबिक अपना रूटीन सेट करने में लगे हैं. इस बीच यह खबर थी कि बिग बॉस 14 इस बार सिर्फ आधे घंटे के लिए टेलीकास्ट होगा. शो के इस कट ऑफ ड्यूरेशन को लेकर फैंस में खलबली मची हुई थी. अब कलर्स के स्पोक्सपर्सन ने इस खबरों पर विराम लगाया है.
सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स पैनल द्वारा सीबीआई को सौंपी गई रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्र के मुताबिक, सुशांत को जहर नहीं दिया गया था. सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया. एम्स के डॉक्टरों को सुशांत के शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला.
गूगल ने डूडल बनाकर दिवंगत भारतीय अभिनेत्री जोहरा मुमताज सहगल को सम्मान दिया है. गूगल ने अपने इस डूडल में फूलों के बीच जोहरा को नाचते हुए दिखाया है जो कि काफी खूबसूरत है. आज न तो जोहरा सहगल का बर्थडे है और न ही उनकी पुण्यतिथि है. दरअसल आज ही के दिन जोहरा की फिल्म नीचा नगर रिलीज हुई थी.
कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने को लेकर एक्ट्रेस और बीएमसी अब कोर्ट में हैं. जजों के सामने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिरह चल रही है. इसी बीच कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह फूलों के बीच लेटी नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में कंगना रनौत ने लिखा, "एक आग का दरिया है और डूब के जाना है."
सेशंस कोर्ट बेंच द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद रिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. मंगलवार को इसपर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की जा सकती है. वहीं एनसीबी ने रिया की बेल याचिका को चैलेंज किया है. एजेंसी ने कई तर्क पेश किए हैं. एनसीबी के मुताबिक शोविक चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वो अब्दुल बासित, कैजान और जैद के जरिए ड्रग्स खरीदता था. ये ड्रग्स सुशांत सिंह राजपूत के पैसे से खरीदे जाते थे, जिसकी जानकारी रिया को थी. सैमुअल मिरांडा ने भी यह बताया था कि वो सुशांत और रिया के कहने पर ड्रग्स खरीदता था. रिया के अलावा कैजान की जमानत याचिका को भी एनसीबी ने चैलेंज किया है जिसपर 25 सितंबर को सुनवाई होनी थी. इसपर सेशन कोर्ट ने नोटिस जारी किया है.
रिया चक्रवर्ती अभी भायखला जेल में बंद हैं. रिया की जमानत की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. रिया पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने के आरोप हैं. आज देखना होगा कि रिया को जेल मिलेगी या फिर बेल.
ड्रग्स केस में रकुल प्रीत की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज होगी. एक्ट्रेस ने खुद की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की अपील की थी. मालूम हो, दो हफ्ते के भीतर रकुल ने दूसरी बार लगाई है याचिका.