scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: सुशांत को नहीं दिया गया जहर, BB14 में दिखेंगे ये सितारे

aajtak.in | नई दिल्ली | 29 सितंबर 2020, 9:59 PM IST

जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या होगा खास. सुशांत सिंह राजपूत मामले में एम्स ने विसरा रिपोर्ट सीबीआई की टीम को सौंप दी है. जिससे बड़ा खुलासा हुआ है. ड्रग्स केस में मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की रकुल प्रीत सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई. केबीसी का आगाज हो गया है. अब बिग बॉस 13 के टीवी पर दस्तक देने में सिर्फ 4 दिन बचे हैं.

हाइलाइट्स

  • 4 दिन बाद टेलीकास्ट होगा सलमान खान का शो बिग बॉस 14
  • सीबीआई का कहना है कि सुशांत केस की जांच जारी है
  • सुशांत सिंह की विसरा रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
  • बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स की फाइनल लिस्ट का खुलासा
9:59 PM (4 वर्ष पहले)

सोनू को अमिताभ ने दिया जल पुरुष नाम

Posted by :- Monika Gupta

कौन बनेगा करोड़पति 12 को लेकर जबरदस्त बज है. फैंस को शुरुआत से ही शो काफी पसंद आता है. शो का पहला एपिसोड 28 सितंबर को प्रीमियर हुआ. मंगलवार को हॉटसीट पर सोनू कुमार गुप्ता बैठे. शो में उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि मशीनों के साथ उनका काफी अच्छा कनेक्शन है. बचपन से ही उन्हें मशीनों से लगाव रहा है. सोनू से अमिताभ बच्चन भी काफी इम्प्रेस हुए. अमिताभ बच्चन ने इम्प्रेस होकर सोनू को जल पुरुष का नाम दे दिया. अमिताभ कहते हैं हम आपको एक शीर्षक दे दें तो बुरा तो नहीं मानेंगे. मैं आपको जल पुरुष बनाना चाहता हूं. इसके बाद अमिताभ उन्हें जल पुरुष कहकर संबेधित किया.

9:46 PM (4 वर्ष पहले)

पहली फिल्म की कमाई से रकुल ने खरीदी थी कार 

Posted by :- Monika Gupta

बॉलीवुड ड्रग्स केस में रकुल प्रीत सिंह का नाम आया तो अकेली ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मीडिया रिपोर्टिंग में अपना नाम नहीं लेने की मांग लेकर कोर्ट पहुंच गईं. दिल्ली में एक आर्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने जिंदगी में ड्रग तो दूर कभी शराब और सिगरेट को भी हाथ नहीं लगाया. वैसे ये बात रकुल प्रीत सिंह ड्रग्स केस से काफी पहले कुछ इंटरव्यू में बोल चुकी हैं. रकुल के पिता आर्मी ऑफिसर थे. एक फोटोशूट कराने के एक हफ्ते के भीतर रकुल को साउथ की एक फिल्म का ऑफर आया. अपनी पहली फिल्म की कमाई से रकुल ने रिट्ज कार खरीदी थी. महंगे किराए की वजह से रकुल ने घर बांद्रा-जुहू ना लेकर कांदीवली लिया. जहां उनके एक रिश्तेदार भी रहते हैं. कांदीवली से ड्राइव कर रकुल बांद्रा जिम करने आती थीं फिर यहीं से तैयार होकर ऑडीशन और मीटिग्स के लिए जाती थीं.
 

7:50 PM (4 वर्ष पहले)

अजय-काजोल बने थे KBC में 1 करोड़ जीतने वाले पहले सेलिब्रिटी कपल

Posted by :- Monika Gupta

कौन बनेगा करोड़पति 12 का प्रीमियर 28 सितंबर को हुआ. शो के पहले एपिसोड को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अमिताभ बच्चन इस बार भी शो के होस्ट हैं. फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हर साल कई कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठते हैं और अपना लक अजमाते हैं. लोग लाखों-करोड़ों जीतते हैं. क्या आप जानते हैं शो के पहले उस सेलिब्रिटी कपल के बारे में जिसने 1 करोड़ रुपये की राशि जीती. ये कपल कोई और नहीं अजय देवगन और काजोल है.  कपल कौन बनेगा करोड़पति के दूसरे सीजन में नजर आया था, जहां उन्होंने 1 करोड़ की राशि जीती थी. केबीसी 2, 2005-2006 में ऑन एयर हुआ था.  
 

6:46 PM (4 वर्ष पहले)

भड़के अक्षय कुमार बोले- दोषियों को फांसी दो

Posted by :- Monika Gupta

हाथरस गैंगरेप की घटना पर अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हाथरस में बहुत ही दर्दनाक गैंगरेप के मामले से गुस्से में और फ्रस्ट्रेटेड हूं. ये सब कब रुकेगा? कानून और एजेंसियों को सख्त होना चाहिए और ऐसी सजा देनी चाहिए ताकि रेपिस्ट ऐसा दोबारा करने से डरें. दोषियों को फांसी दो. अपनी बहन-बेटियों को बचाने के लिए आवाज उठाएं, कम से कम इतना तो हम कर ही सकते हैं.' 

Advertisement
6:32 PM (4 वर्ष पहले)

सलमान खान के शो में राधे मां का जाना कंफर्म

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. शो को लेकर जबरदस्त हाइप है. कंटेस्टेंट की लिस्ट भी अब धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं. बीते दिनों राधे मां के शो में आने को लेकर खबरें आई थीं. कहा जा रहा था कि राधे मां को शो के लिए अप्रोच किया गया है. नई रिपोर्ट के मुताबिक, राधे मां के फैंस के लिए गुडन्यूज है. वो बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर भी राधे मां का नाम ट्रेंड कर रहा है. 

5:10 PM (4 वर्ष पहले)

शिविन-तेजस्वी के म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक आउट

Posted by :- Hansa Koranga

तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग अब रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों म्यूजिक वीडियो में रोमांटिक अंदाज में दिखेंगे, जिसका नाम है 'सुन जरा'. रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग ने दर्शकों का दिल जीता. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.

5:07 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 2020 की फाइनल लिस्ट का खुलासा

Posted by :- Hansa Koranga

बिग बॉस 14 में टीवी की एक शादीशुदा जोड़ी, टीवी की 2 बहुएं, एक खलनाइका, टीवी सीरियल्स की दुनिया के दो बेटे, दो गायक, रियलिटी शोज की दुनिया के चहरे, हिंदी-पंजाबी फिल्मों और दक्षिण भारतीय फिल्मो की हीरोइंस शामिल होंगी. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Exclusive: बिग बॉस 14 की फाइनल लिस्ट का खुलासा, शो में दिखेंगे ये 13 चेहरे
 

4:12 PM (4 वर्ष पहले)

अदिति भाटिया का ग्लैमरस लुक

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस अदिति भाटिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में वो बेहद गॉर्जियस नजर आईं. अदिति ने कैंडिड पोज भी दिए. फोटोज में अदिति ने डेनिम कैरी की है. साथ ही उन्होंने इसे फूलों के साथ टीमअप किया है. इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने एक खूबसूरत सा कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा- हमें फूलों की तरह जीने दो.


 

4:07 PM (4 वर्ष पहले)

नोरा फतेही ने किया टेरेन्स लुईस का सपोर्ट

Posted by :- priya shandilya

पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंड‍ियाज बेस्ट डांसर में इन द‍िनों टेरेल्स लुईस और गीता कपूर के अलावा एक्ट्रेस नोरा फतेही का जलवा छाया हुआ है. नोरा ने डांस टीम के जज पैनल में शामिल होकर शो की चकाचौंध बढ़ा दी है. नोरा और टेरेन्स की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. लेक‍िन इस बीच दोनों का एक डांस वीड‍ियो काफी वायरल होने लगा, जिसके बाद टेरेन्स पर नोरा को गलत तरीके से छूने के आरोप लगने लगे. मामला और बढ़ता इससे पहले नोरा, टेरेन्स के सपोर्ट में आई हैं.

Advertisement
3:56 PM (4 वर्ष पहले)

डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे में भूमि संग विक्रांत का इंटीमेट सीन

Posted by :- Monika Gupta

भूमि पेडनेकर के साथ इंटीमेट सीन्स पर विक्रांत मैसी ने कहा- 'एक एक्टर के तौर पर आपको जब हायर किया जाता है तो आपको ये सब करने पड़ते हैं. मेरी प्रॉयरिटी रही है कि जिसके साथ ये सीन शूट किया जा रहा है वह महिला कंफर्टेबल रहे. सेट पर 7-8 लोग होते हैं जो आपको देख रहे होते हैं. ये बहुत ही इंटीमेट, प्राइवेट मूवमेंट होते हैं, यहां आप किसी के प्राइवेट स्पेस में दखल दे रहे होते हैं.' 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

फैंस ने पोस्ट किया सुशांत के अंतिम संस्कार का वीडियो, अंकिता ने कहा ये

Posted by :- Monika Gupta

 

14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस एकजुट होकर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इसी बीच, नेपोटिज्महुड नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें कई लोगों को टैग किया गया था. इस इसके साथ ही इस पोस्ट में लिखा गया था- मैं इस तरह का वीडियो शेयर नहीं करना चाहता था लेकिन ये वीडियो इसलिए डाल रहा हूं कि आपको जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म देखने का मन हो तो इस वीडियो को एक बार देख लें.  इसी वीडियो पर ही अंकिता लोखंडे ने कड़ी आपत्ति जताई.  अंकिता लोखंडे के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर सुशांत के उस फैन ने उस वीडियो को रिमूव कर लिया. 

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

सोफी टर्नर ने शेयर की थ्रोबैक प्रेग्नेंसी फोटोज

Posted by :- priya shandilya

गेम ऑफ थ्रोन्स फेम सोफी टर्नर और सिंगर जो जोनस ने जुलाई में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. दोनों ने अभी तक अपनी बच्चे की डिलीवरी की खबर सार्वजन‍िक नहीं की है और ना ही कोई तस्वीर साझा की है. लेक‍िन डिलीवरी के दो महीने बाद अब सोफी ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की थ्रोबैक फोटोज शेयर की है. 

2:23 PM (4 वर्ष पहले)

तारक मेहता में वापस आना चाहती हैं नेहा?

Posted by :- Monika Gupta

खबरें आई थीं कि नेहा मेहता शो में वापस आना चाहती हैं. वो वापस से अंजलि का कैरेक्टर प्ले करना चाहती हैं. खबरें तो ये भी थीं कि उन्होंने असित मोदी को भी इसके बारे में बताया. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नेहा ने इस तरह की खबरों पर रिएक्ट किया है. नेहा ने कहा- जी हां, ऐसा हुआ. मैं अपनी वापसी पर विचार करना चाहती थी. लेकिन सेट पर डेकोरम और कंडक्ट में कुछ बदलाव की आवश्यकता है. आज के समय में मेजोरिटी और प्रेशर काम करता है. खैर, मुझे उस पर ध्यान नहीं देना चाहिए और अपना दिमाग खराब नहीं करना चाहिए. 

2:17 PM (4 वर्ष पहले)

पायल घोष को मिली जान से मारने की धमकी, गवर्नर से की Y सिक्योरिटी की मांग

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियरी से मुलाकात की और अपने लिए Y श्रेणी की सुरक्षा की मांग की. मीडिया से बातचीत में पायल ने कहा, "उनके सामने हमने अपनी बात रखी है और उनके रिकॉर्ड के लिए कंप्लेंट पेपर भी उनको दिया है. हमने उनसे Y सिक्योरिटी की मांग की है और उन्होंने बहुत अच्छे से हमारे साथ कॉपरेट किया. हमें अच्छा रिस्पॉन्स उनसे मिला है."

Advertisement
2:03 PM (4 वर्ष पहले)

व‍ि‍राट कोहली की टीम 'RCB' की जीत पर पत्नी अनुष्का ने ऐसे मनाई खुशी

Posted by :- priya shandilya

आईपीएल 2020 में सोमवार को विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंड‍ियन्स (MI) के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ. जहां पहले लग रहा था क‍ि मुंबई इंड‍ियन्स यह गेम अपने नाम कर जाएगी, वहीं अंत में विराट कोहली की टीम ने सुपर ओवर में पूरी बाजी पलट दी और जीत का एक और स्कोर बना लिया. इस जीत पर विराट कोहली की पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी जमकर खुशी मनाई है. उन्होंने सोशल मीड‍िया पर मजेदार अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की है. 

1:26 PM (4 वर्ष पहले)

अनुराग कश्यप को समन भेजेगी पुलिस!

Posted by :- Hansa Koranga

पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में यौन शोषण और रेप का केस दर्ज कराया है. अब अनुराग कश्यप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. खबरें हैं कि अनुराग कश्यप को जल्द मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए समन भेज सकती है. 

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

एनसीबी के रडार पर बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स

Posted by :- Hansa Koranga

एनसीबी सूत्रों के हवाले से खबर है कि बॉलीबुड एक्ट्रेस के बाद अब एनसीबी के रडार पर A लिस्ट में शामिल बड़े और नामी एक्टर्स हैं. ड्रग्स केस में बॉलीबुड की फीमेल कलाकारों के घिरने के बाद अब मेल कलाकारों का जल्द नंबर आ सकता है. एनसीबी को जैसे ही इसे लेकर इनपुट और एविडेंस मिलेंगे, इन मेल एक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

12:22 PM (4 वर्ष पहले)

हाथरस गैंगरेप पीड़‍िता की मौत से आहत बॉलीवुड एक्ट्रेसेज

Posted by :- priya shandilya

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस घटना ने बॉलीवुड सेलेब्स को भी हिला कर रख दिया है. बॉलीवुड एक्ट्रसेजेज कंगना रनौत, स्वरा भास्कर और ऋचा चड्ढा ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने आरोप‍ियों को कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ पीड़‍िता को न्याय दिलाने की मांग की है. 

12:04 PM (4 वर्ष पहले)

'बालिका वधू' के डायरेक्टर बेच रहे हैं सब्जी, मदद के लिए आगे आए अनूप सोनी

Posted by :- priya shandilya

मशहूर टीवी सीरियल 'बाल‍िका वधू' ने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया. लेक‍िन आज इस शो के डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ ठेले पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं. पिछले दिनों अपने पैतृक आवास आजमगढ़ में ठेले पर सब्जी बेचते हुए रामवृक्ष की तस्वीरें सामने आई थी. इसके बाद से ही सेलेब्स और फैंस के रिएक्शन शुरू हो गए. अब बाल‍िका वधू में डायरेक्टर संग काम कर चुके एक्टर अनूप सोनी ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. 

Advertisement
11:54 AM (4 वर्ष पहले)

इरफान की कब्र का हाल देख परेशान हुए फैंस, बेटे बाबिल ने बताई वजह

Posted by :- Puneet Parashar

बाबिल ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पिता की कब्र के पत्थरों पर पानी डालते दिखाई दे रहे हैं. बाबिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "पापा को ये सब जंगली तरह से ही पसंद था. मम्मी ने हाल ही में आसपास के इस जंगलीपन के बारे में लिखा था जब कुछ फैन्स इसे लेकर चिंतित हो रहे थे. मैं चाहता हूं कि आप इस बात को समझें. वो हमेशा चाहते थे कि वह पेड़-पौधों और घास के इर्द-गिर्द रहें."

11:51 AM (4 वर्ष पहले)

सारा-श्रद्धा के सिग्नेचर लेना भूल गई NCB, घर जाकर स्टाफ मेंबर से की बात

Posted by :- Puneet Parashar

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ करने वाली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने शनिवार को उनके फोन पूछताछ के बाद सीज कर लिए. रिपोर्ट के मुताबिक उनसे एक बड़ी गलती ये हो गई कि NCB उनके दस्तखत लेना भूल गई.

10:35 AM (4 वर्ष पहले)

क्या सिर्फ आधे घंटे के लिए टेलीकास्ट होगा बिग बॉस 14?

Posted by :- priya shandilya

बिग बॉस 14 को लेकर फैंस में जबरदस्त बज बना हुआ है. बिग बॉस 14, 3 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर प्रीमियर होने वाला है और फैंस अभी से शो की टाइमिंग के मुताबिक अपना रूटीन सेट करने में लगे हैं. इस बीच यह खबर थी क‍ि बिग बॉस 14 इस बार सिर्फ आधे घंटे के लिए टेलीकास्ट होगा. शो के इस कट ऑफ ड्यूरेशन को लेकर फैंस में खलबली मची हुई थी. अब कलर्स के स्पोक्सपर्सन ने इस खबरों पर विराम लगाया है. 

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की विसरा रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

Posted by :- Hansa Koranga

सुशांत सिंह राजपूत केस में एम्स पैनल द्वारा सीबीआई को सौंपी गई रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्र के मुताबिक, सुशांत को जहर नहीं दिया गया था. सुशांत के विसरा में जहर नहीं पाया गया. एम्स के डॉक्टरों को सुशांत के शरीर में किसी तरह का ऑर्गेनिक जहर नहीं मिला. 

9:20 AM (4 वर्ष पहले)

खास अंदाज में जोहरा सहगल को गूगल का सलाम, बनाया ये खूबसूरत डूडल

Posted by :- Puneet Parashar

गूगल ने डूडल बनाकर दिवंगत भारतीय अभिनेत्री जोहरा मुमताज सहगल को सम्मान दिया है. गूगल ने अपने इस डूडल में फूलों के बीच जोहरा को नाचते हुए दिखाया है जो कि काफी खूबसूरत है. आज न तो जोहरा सहगल का बर्थडे है और न ही उनकी पुण्यतिथि है. दरअसल आज ही के दिन जोहरा की फिल्म नीचा नगर रिलीज हुई थी.

Advertisement
9:20 AM (4 वर्ष पहले)

कंगना ने शेयर की अपनी ग्लैमरस फोटो, लिखा- आग का दरिया है और डूब के जाना है

Posted by :- Puneet Parashar

कंगना रनौत का दफ्तर तोड़े जाने को लेकर एक्ट्रेस और बीएमसी अब कोर्ट में हैं. जजों के सामने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिरह चल रही है. इसी बीच कंगना रनौत ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह फूलों के बीच लेटी नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में कंगना रनौत ने लिखा, "एक आग का दरिया है और डूब के जाना है."

8:26 AM (4 वर्ष पहले)

रिया की जमानत याचिका को एनसीबी ने किया चैलेंज, आज हो सकती है सुनवाई

Posted by :- priya shandilya

सेशंस कोर्ट बेंच द्वारा जमानत याच‍िका खार‍िज क‍िए जाने के बाद रिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाख‍िल की थी. मंगलवार को इसपर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई की जा सकती है. वहीं एनसीबी ने रिया की बेल याच‍िका को चैलेंज किया है. एजेंसी ने कई तर्क पेश किए हैं. एनसीबी के मुताबिक शोव‍िक चक्रवर्ती ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वो अब्दुल बास‍ित, कैजान और जैद के जर‍िए ड्रग्स खरीदता था. ये ड्रग्स सुशांत सिंह राजपूत के पैसे से खरीदे जाते थे, जिसकी जानकारी रिया को थी. सैमुअल मिरांडा ने भी यह बताया था कि वो सुशांत और रिया के कहने पर ड्रग्स खरीदता था. रिया के अलावा कैजान की जमानत याच‍िका को भी एनसीबी ने चैलेंज किया है जिसपर 25 सितंबर को सुनवाई होनी थी. इसपर सेशन कोर्ट ने नोट‍िस जारी किया है.    

7:39 AM (4 वर्ष पहले)

रिया को जेल या बेल?

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती अभी भायखला जेल में बंद हैं. रिया की जमानत की याचिका पर आज कोर्ट में सुनवाई होगी. रिया पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने के आरोप हैं. आज देखना होगा कि रिया को जेल मिलेगी या फिर बेल.

7:35 AM (4 वर्ष पहले)

रकुलप्रीत की याचिका पर सुनवाई आज

Posted by :- Hansa Koranga

ड्रग्स केस में रकुल प्रीत की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज होगी. एक्ट्रेस ने खुद की मीडिया रिपोर्टिंग पर रोक लगाने की अपील की थी. मालूम हो, दो हफ्ते के भीतर रकुल ने दूसरी बार लगाई है याचिका.

Advertisement
Advertisement