सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा था. उन्हें ये नोटिस एनसीबी द्वारा पकड़े गए ड्रग रैकेट के मामले में मिला था लेकिन रागिनी ने पुलिस के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बारे में बात की है और अपना पक्ष रखा है. उन्होंने लिखा कि मैं उन सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करना चाहती हूं जो मेरे नोटिस को लेकर चिंता जता रहे हैं.
अमिताभ बच्चन कुछ समय पहले ही कोरोना को मात देकर घर पहुंचे हैं और वे अपने चिर-परिचित अंदाज में सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक्टिव हो चले हैं. उन्होंने हाल ही में एक चॉकलेट की तस्वीर शेयर की है और इस चॉकलेट की उन्होंने काफी तारीफ भी की है. अमिताभ ने ये भी बताया कि वे इस चॉकलेट को रात में खाना पसंद करते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस चॉकलेट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, रात के 12 बजे जो इसे खाने का मजा है, वो कहीं और नहीं.
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है और इस मामले में कंगना रनौत लगातार कुछ ना कुछ कह रही हैं. कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चली जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कंगना ने एक बार फिर संजय राउत पर निशाना साधा है.
सतीश ने बताया, "जब भी वो जाती थी तो सुशांत कभी नहीं कहता था कि बोरिया बिस्तर बांध कर चली जाओ. दोनों के बीच ये झगड़ा उस दवा को लेकर हुआ था जो उनकी बहन ने सुशांत को लेने को कहा था."
विकास ने बताया, "बहन जो दवा खुद घबराहट के लिए खाया करती थी उसने वही दवा सुशांत को बोला कि खा लो. जब शायद उन्होंने कहा कि बिना प्रिस्क्रिप्शन के ये दवा नहीं मिलेगी तो उन्होंने ओरल प्रिस्क्रिप्शन करके वो दवा दिलवाई. बावजूद इसके कुछ चैनल इस तरह के कैंपेन चला रहे हैं कि सुशांत के परिवार ने झूठ बोला."
विकास सिंह से पूछा गया कि सुशांत केस में ऐसे जानकारी सामने आई है कि वह ड्रग लिया करते थे तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, "देखिए मैं उस किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा जो कि जिस पर अभी जांच चल रही है."
सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि मैं बता दूं कि सुशांत के नाम पर कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी और यदि इस तरह के झूठ फैलाया जाना जारी रखा गया तो हम उन चैनलों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए विवष हो जाएंगे.
सुशांत के परिवार द्वारा मुंबई पुलिस की FIR में ये कहे जाने कि उनके बेटे ने सुसाइड किया है, का जवाब देते हुए लॉयर विकास सिंह ने कहा कि वो बयान मराठी में लिखे गए थे और परिवार को नहीं पता था कि क्या लिखा जा रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और इस मामले में ड्रग्स के एंगल के सामने आने के बाद नारकोटिक्स भी काफी एक्टिव हो गई है. मुंबई में ड्रग्स का कारोबार नया नहीं है. मुंबई में धड़ल्ले से ड्रग्स और नशीले पदार्थ मिलते हैं. हाल ही में आजतक के संवाददाता मुनीष पांडे ने खुफिया कैमरे पर पेडलर से डील की.
अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में स्कॉटलैंड गए हैं और उनके संग ट्विंकल खन्ना भी पहुंची हैं. वहां जाकर ट्विंकल खन्ना अपनी मां डिंपल कपाड़िया की पहली हॉलीवुड फिल्म टेनेट भी देख चुकी हैं. इससे पहले सोनम कपूर ने लंदन में इस फिल्म को देखा था और डिंपल की एक्टिंग की तारीफ भी की थी. इसके अलावा हुमा कुरैशी भी इस फिल्म को थियेटर्स में देख चुकी हैं और फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं. ट्विंकल ने भी अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर किया है.
नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री बैड बॉय बिलियनरेस: इंडिया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रिलीज के बाद से ही ये ट्रेलर चर्चा में बना हुआ है. इस वेबसीरीज को 2 सितंबर को रिलीज होना था लेकिन अब ये वेबसीरीज विवादों मं फंसती हुई नजर आ रही है. हैदराबाद की एक अदालत ने रामलिंगा राजू की याचिका के बाद इस वेबसीरीज के खिलाफ निरोधक आदेश को पारित किया है. इसके अलावा बिहार की एक अदालत ने सुब्रत रॉय के नाम का उपयोग करने से इस सीरीज पर रोक लगा दी है.
कंगना रनौत बॉलीवुड में अपनी बेबाक राय से इंडस्ट्री के कई सितारों को घेर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारों को कहा था कि उन्हें अपना ड्रग टेस्ट कराना चाहिए. कंगना पिछले कुछ समय में कई शुभचिंतकों पर भी निशाना साध चुकी हैं. इनमें अनुराग कश्यप का नाम लिया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर भी तंज कसा था और उन्होंने एक बार फिर इस निर्देशक पर हमला बोला है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्टर की पूर्व मैनेजर श्रृति मोदी का नाम बार बार सामने आ रहा है. श्रुति मोदी के वकील ने कुछ दिन पहले ही खुलासा किया था कि सुशांत की बहन मीतू सिंह को उन्होंने खुद सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात बताई थी. इसके अलावा सुशांत की बहनों को श्रुति मोदी के द्वारा सुशांत की प्रॉपर्टी के बारे में और अन्य जानकारी ना देने को लेकर भी कई बातें कहीं जा रही हैं. अब श्रुति के वकील ने एक और बयान दिया है.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नई बात का खुलासा हुआ. सुशांत के पिता केके सिंह और उनकी बहनों नीतू, मीतू और प्रियंका के मुंबई पुलिस को दिए बयान सामने आए. साथ ही ये बात भी सामने आई कि परिवार के बयान को मुंबई पुलिस ने मराठी भाषा में दर्ज किया था. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने बयान में बताया कि एक्टर की बहनों को नहीं पता था कि उनकी स्टेटमेंट में क्या लिखा जा रहा है और स्टेटमेंट पर साइन करने के लिए उन पर दबाव डाला गया था. अब इस बात पर रिया चक्रवर्ती के वकील का रिएक्शन आ गया है.
दिवंगत एक्टर के प्राइवेट सिक्योरिटी एस्कॉर्ट के तौर पर 2018 से 2019 में काम कर चुके मुश्ताक ने इंडिया टुडे के अंडरकवर रिपोर्टर्स को बताया था कि उसने राजपूत को प्राइवेट पार्टियों और कार में सफर करते वक्त चरस की महंगी आयातित किस्म लेते देखा था. अगर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर्स, जिनसे इंडिया टुडे की जांच के दौरान बात की गई, की मानें तो बॉलीवुड में हर जगह ड्रग्स की जड़ें फैली हुई हैं.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनकी बहनों का बयान सामने आ गया है. सुशांत की तीन बहनों नीतू, मीतू और प्रियंका ने ये माना है कि सुशांत लॉकडाउन में अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. तीनों बहनों ने पुलिस को बताया है कि सुशांत ने साल 2013 में साइकेट्रिस्ट को दिखाया था. सुशांत की बहन मीतू सिंह ने इस बात का खुलासा भी किया है कि सुशांत की मौत के दिन 14 जून को क्या हुआ था.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने कुछ समय पहले मुंबई पुलिस को बयान दिया था. अब उनकी उनकी फुल स्टेटमेंट आ गई है. मीतू सिंह ने कहा था कि मेरे छोटे भाई सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2006 में इंजीनियरिंग पास की थी और फिर वो टीवी सीरियल्स में काम करने लगा था. टीवी में सफल होने के बाद उसने फिल्मों में काम करना शुरू किया था. मेरे भाई सुशांत ने कई फिल्मों में काम किया है. मैं अपने पति और बच्ची के साथ साल 2018 से मुंबई में रहने लगी थी. मुंबई आने के बाद मैंने सुशांत से कई बार मुलाकात की थी.
सुनील लहरी ने वो वीडियो शेयर किया है जिसमें सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल 30 साल बाद एक दूसरे के साथ स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं.
राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, "सुशांत की हत्या किए जाने के पीछे पहला मकसद साफ है. वह बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर था और इतना टैलेंटेड था कि बॉलीवुड द्वारा उसे नजरअंदाज किया जाना मुमकिन नहीं था. क्योंकि वो उससे कंपीट नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस तरह उसे इस खेल से ही बाहर कर दिया था. बाकी जो कुछ है वो बॉलीवुड सिनेमा का बहाना है."
सुहाना ने काफी वक्त बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ अपलोड किया. ये एक वीडियो है जो आपको भी काफी खूबसूरत लगेगा. सुहाना ने इस वीडियो को अपने बंगले मन्नत से ही रिकॉर्ड किया है. वीडियो में सुहाना ने दिखाया है कि उनके घर से सामने का नजारा कैसा होता है.
सुशांत सिंह राजपूत में मुख्य आरोपी मानी जा रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज रिया के सपोर्ट में सामने आई हैं. सभी ने रिया को न्याय दिलाने के बारे में पोस्ट शेयर किए हैं. इसकी शुरुआत साउथ की एक्ट्रेस लक्ष्मी ने की. अब शिबानी दांडेकर ने रिया के लिए एक पोस्ट लिखी है.
प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार संग सुशांत सिंह राजपूत के दो स्टाफ मेंबर्स पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के केस की जांच कर रही है. ऐसे में सुशांत के बिजनस पार्टनर रहे वरुण माथुर से ईडी ने पूछताछ की. वरुण, सुशांत की साल 2018 में शुरू हुई कंपनी के डायरेक्टर हैं. बुधवार को ईडी ऑफिस में वरुण माथुर अपने वकील के साथ सुबह 11 बजे पेश हुए.
जानकारी के मुताबिक रिया के भाई शौविक का जैद नाम के ड्रग पैडलर संग संपर्क था. उसी के जरिए ड्रग स्प्लाई करवाई जा रही थी. शौविक को इस काम में सुशांत के हाउज मैनेजर सैमुअल मिरांडा का पूरा साथ मिल रहा था. सैमुअल ही उन ड्रग्स को लेने के लिए जाया करता था और पैसे भी वहीं देता था. सामने आई ड्रग चेन के मुताबिक सैमुअल, शौविक के लिए ड्रग लिया करता था.
दिल बेचारा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बहन भी सुशांत सिंह राजपूत को अपना भाई मानती हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कर बताया है कि वे सुशांत के काफी करीब थीं. दिल बेचारा के सेट पर उन्होंने सुशांत को राखी तक बांधी थी. फोटोज में सुशांत की खुशी देखते ही बन रही है. उनकी वो स्माइल सभी को रुला रही है.
इंडिया टुडे को सुशांत की एक वाट्स एप चैट मिली है जिसमे वे किसी बैक से निवेश को लेकर कुछ बातचीत कर रहे हैं. उसी चैट में एक डॉक्यूमेंट की फोटो भी शेयर की गई है. उन डॉक्यूमेंट में स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि एक्टर की बहन प्रियंका ही उनकी नॉमिनी होगी. अब जिस प्रिंयका को लेकर ये कहा जा रहा है कि उनका सुशांत संग सबसे ज्यादा झगड़ा होता था, उस बीच ये दस्तावेज कुछ और ही कहानी बयां करते हैं.
एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स प्रभास के बर्थडे को खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं. राधे श्याम के टीजर को प्रभास के बर्थडे यानी की अक्टूबर में रिलीज करने की तैयारी है. अभी फिल्म की कुछ शूटिंग बाकी है जो इटली में पूरी होगी. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी, लेकिन अब सिंतबर में मेकर्स इटली जा फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते है.
अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक और फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुपम बता रहे हैं कि जब उनकी मां को उनके फेवरेट सीरियल मेरे साई के बीच परेशान किया जाता है, तो उनका रिएक्शन कैसा होता है. वीडियो में अनुपम खेर और उनकी मां के अलावा भाई भी साथ बैठे दिख रहे हैं.
कंगना रनौत ने कई ट्वीट कर बताया है कि बॉलीवुड में ड्रग का बड़ा रैकेट है. उन्होंने यहां तक कहा है कि कई सेलेब्स इन ड्रग्स के आदि हैं. अपने इसी स्टैंड को बरकरार रखते हुए कंगना ने एक और ट्वीट कर दिया है. कंगना ने अब रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से अपील की है कि ये सभी अपना ब्लड टेस्ट करवाएं. कंगना के मुताबिक ऐसी अफवाह हैं कि रणवीर, रणबीर,और विक्की कोकीन एडिक्ट हैं.
अब सुशांत सिंह राजपूत ने एक वक्त नागालैंड की भी दिल खोलकर मदद की थी. जब नागालैंड में बाढ़ की वजह से भयंकर तबाही मच गई थी, उस समय सुशांत ने 1.25 करोड़ रुपये दान किए थे. उन्होंने उस बारे में सोशल मीडिया पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की थी, लेकिन उनकी मदद ने नागालैंड की काफी मदद की थी. अब सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया है.
शिल्पा शिंदे ने सिर्फ अपने बारे में बोला हो ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस ने तो यहां तक दावा किया था कि सेट पर सिद्धा्र्थ सागर संग भी बदसलूकी की गई है. उन्हें काफी प्रेशर में काम करना पड़ रहा है. दावा ये भी किया गया है कि सिद्धार्थ की आंखों में कई बार आंसू तक आ जाते हैं. लेकिन अब सिद्धार्थ ने खुद आगे आकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.
कंगना रनौत ने अनुभव सिन्हा के करियर पर टिप्पणी कर दी है. उन्होंने इशारों में कहा है कि किसी भी बड़ी पार्टी में जहां ड्रग काफी मंहगा होता है, वहां अनुभव सिन्हा को कोई बुलाता ही नहीं है. वो ट्वीट कर लिखती हैं- मैंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बड़ी पार्टियां और सक्सेसफुल स्टार. मुझे कोई शक नहीं है कि आप जैसे लोगों को कोई भी इन बड़ी पार्टियों में नहीं बुलाता होगा क्योंकि वहां तो ड्रग काफी मंहगे होते हैं.
करण जौहर बॉलीवुड के ना सिर्फ एक बड़े डायरेक्टर हैं बल्कि वे एक सफल निर्माता भी हैं. हर नया टैलेंट करण जौहर संग काम जरूर करना चाहता है. लेकिन कंगना रनौत को करण का यही स्टाइल रास नहीं आता है. उनकी नजरों में तो करण सिर्फ और सिर्फ नेपोटिज्म फैलाते हैं. वे सिर्फ स्टार किड्स को इंडस्ट्री में लॉन्च करते हैं. अब कंगना ऐसा सिर्फ सोचती नहीं है, बल्कि मुंह पर कहने पर विश्वास रखती हैं.
एक्टर अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. फिल्म रेड में दोनों की केमिस्टरी का जादू सिर चढ़कर बोला था. अब खबर आ रही है कि इस जोड़ी को एक बार फिर साथ लाने पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पहली बार दोनों साथ में एक वेब सीरीज के लिए काम करेंगे.
दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर अभय भार्गव को बर्थडे विश किया है. दिव्यांका ने अभय संग एक खूबसबरत सी फोटो शेयर की है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-Happy Birthday Pyaare Appy. फोटो में दिव्यांका ब्राइडल ड्रेस पहने दिख रही हैं.
एक्ट्रेस रुबीना ने होमटाउन में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. रुबीना की मां ने उनका ये बर्थडे और भी खास बना दिया. एक्ट्रेस ने दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रुबीना छोटी-छोटी बच्चियों को खाना खिलाती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा- मॉम ने मेरा बर्थडे कन्या पूजन के साथ सेलिब्रेट किया.
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच जबसे सीबीआई के हाथों में गई है कई बड़ी बातें सामने आ चुकी है. सीबीआई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, सुशांत के कुक नीरज और केशव, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हाउस स्टाफ दीपेश संग परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने में लगी हुई है. शुरू से ये बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के मरीज थे. उन्होंने मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी और इसके लिए उन्होंने कई मनोचिकित्सकों से अपना इलाज करवाया था. उन्हीं में से एक थे डॉक्टर हरिशंकर शेट्टी. अब डॉक्टर शेट्टी का मुंबई पुलिस को दिया बयान सामने आ गया है.
सुशांत मामले के बाद हालात काफी ज्यादा बदले हैं और मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों ने खुलकर बातें करना शुरू किया है. हाल ही में अमिताभ की नातिन ने भी इस बारे में खुलकर बात की है.
एक यूजर ने शोएब से पूछा कि भाई आप घर के कामों में दीपिका की मदद क्यों नहीं करते, वो हमेशा अकेले ही सबकुछ करती रहती हैं. इस सवाल के जवाब में शोएब ने लिखा- बहन मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आप हमारी जिंदगी के बारे में हमसे ज्यादा जानती हैं.
आसिम और हिमांशी दोनों एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. हिमांशी खुराना ने इसका पोस्टर शेयर कर दिया है. साथ म्यूजिक वीडियो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. गाने का टाइटल है 'अफसोस करोगे'.
सुशांत सिंह राजपूत की तीन बहनें नीतू, मीतू और प्रियंका वकील विकास सिंह से मिलीं. वकील विकास सिंह ने बताया कि इस मामले में लगातार हो रहे डेवलपमेंट और कानूनी पहलुओं पर सुशांत की बहनों से बात हुई है.
नई रिपोर्ट के मुताबिक, राधे मां को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है. सुखविंदर कौर जो राधे मां के रूप में लोकप्रिय हैं, उनसे पिछले सीज़न के लिए भी संपर्क किया गया था. लेकिन तब उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली थी.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहीं जेनिफर मिस्त्री ने गुरुचरण और नेहा के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. जेनिफर ने गुरुचरण और नेहा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जिंदगी में एक ही चीज जो निरंतर चली है वो है बदलाव. बदलाव खुशी देने वाला हो या न हमें स्वीकार पड़ता है. बहुत सारे फैंस मुझे नेहा और गुरुचरण को लेकर मैसेज कर रहे.'
दिल बेचारा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बहन भी सुशांत सिंह राजपूत को अपना भाई मानती हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कर बताया है कि वे सुशांत के काफी करीब थीं. दिल बेचारा के सेट पर उन्होंने सुशांत को राखी तक बांधी थी. फोटोज में सुशांत की खुशी देखते ही बन रही है. उनकी वो स्माइल सभी को रुला रही है. मुकेश की बहन ने उन फोटोज को शेयर कर एक स्पेशल मैसेज लिखा है.
सोमवार को नॉरकोटिक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग पैडलकर को पकड़ा था. उस ड्रग पैडलर का नाम जैद बताया जा रहा है. जैद ने पूछताछ के दौरान शौविक संग बातचीत पर मुहर लगाई है. बताया ये भी गया है कि शौविक की तरफ से उसे पैसे भी दिए गए हैं. जांच के दौरान मालूम चला है कि जैद बसित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा के संपर्क में थे. ये दोनों वो शख्स हैं जिनका शौविक से सीधा संबध है. ये शौविक के ही कॉन्टैक्ट बताए जा रहे हैं. शौविक की इन दोनों शख्स से ड्रग को लेकर बातचीत भी हुई है.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शेखर कपूर से मांग की है कि वे लेखक अमीश त्रिपाठी की रामायण पर बनी किताबों पर फिल्म बनाएं. अब यूजर के इस सवाल पर शेखर कपूर ने सिर्फ रिएक्ट नहीं किया बल्कि बड़े संकेत भी दे दिए हैं. यूजर के इस सवाल शेखर कपूर लिखते हैं- अगर अमीश त्रिपाठी मान जाए तो हम इस पर विचार कर सकते हैं. मुझे बहुत खुशी होगी.
करण ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे एक किताब लॉन्च करने जा रहे हैं. किताब पेरेंटिंग के ऊपर होगी और कहानी उनके बच्चों के इर्द-गिर्द घूमेगी. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी करण की इस किताब का स्वागत नहीं किया है. उन्होंने सुशांत मामले का जिक्र करते हुए करण की इस किताब को भद्दा मजाक बता दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट जैसे मूवी माफिया की वजह से सुशांत मारा गया, एक परिवार के बच्चे का यूं उत्पीड़न किया गया, लेकिन यहां करण जौहर अपने बच्चों को प्रमोट कर रहे हैं. शर्म की बात है.
हाल ही में खबरें आई थी कि शो में मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे करण पटेल भी शो छोड़ रहे हैं. शो में जिस तरह से उनका कैरेक्टर दिखाया जा रहा है उससे वो खुश नहीं हैं, इसलिए उन्होंने सीरियल छोड़ने का मन बना लिया है. हालांकि, जब करण की टीम से इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने इस तरह की खबरों को सिरे से नकार दिया. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, करण की स्पोक्सपर्सन अवंतिका सिन्हा ने कहा- इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. करण कसौटी जिंदगी की का हिस्सा है.