scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment News Live: करण जौहर पर कंगना का निशाना, क्या करण पटेल छोड़ रहे कसौटी?

aajtak.in | नई दिल्ली | 03 सितंबर 2020, 7:33 PM IST

जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या होगा खास. एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत केस में रोजाना नए-नए मोड़ आ रहे हैं. कंगना रनौत भी लगातार सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर रिएक्ट कर रही हैं. करण जौहर एक बार फिर उनके निशाने पर आ गए हैं. वहीं टीवी की दुनिया में कई नए शोज एंट्री लेने जा रहे हैं.

कंगना रनौत कंगना रनौत
7:33 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रग्स रैकेट में पूछताछ के लिए नहीं पहुंची साउथ एक्ट्रेस रागिनी, बताई वजह

Posted by :- Vishu Sejwal

सैंडलवुड ड्रग रैकेट मामले में साउथ एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को क्राइम ब्रांच ने नोटिस भेजा था. उन्हें ये नोटिस एनसीबी द्वारा पकड़े गए ड्रग रैकेट के मामले में मिला था लेकिन रागिनी ने पुलिस के सामने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बारे में बात की है और अपना पक्ष रखा है.  उन्होंने लिखा कि मैं उन सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करना चाहती हूं जो मेरे नोटिस को लेकर चिंता जता रहे हैं.

7:31 PM (4 वर्ष पहले)

रात के 12 बजे स्पेशल चॉकलेट खाते हैं अमिताभ, रणवीर बोले- ओह बच्चन साब

Posted by :- Vishu Sejwal

अमिताभ बच्चन  कुछ समय पहले ही कोरोना को मात देकर घर पहुंचे हैं और वे अपने चिर-परिचित अंदाज में सोशल मीडिया पर एक बार फिर एक्टिव हो चले हैं. उन्होंने हाल ही में एक चॉकलेट की तस्वीर शेयर की है और इस चॉकलेट की उन्होंने काफी तारीफ भी की है. अमिताभ ने ये भी बताया कि वे इस चॉकलेट को रात में खाना पसंद करते हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस चॉकलेट की तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, रात के 12 बजे जो इसे खाने का मजा है, वो कहीं और नहीं.

7:29 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना ने फिर साधा संजय राउत पर निशाना- 'सुशांत की तरह हम सामान्य लोग'

Posted by :- Vishu Sejwal

सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है और इस मामले में कंगना रनौत लगातार कुछ ना कुछ कह रही हैं. कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चली जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कंगना ने एक बार फिर संजय राउत पर निशाना साधा है. 

10:28 PM (4 वर्ष पहले)

8 जून को सुशांत-रिया के बीच किस बात पर हुआ था झगड़ा, वकील ने बताई वजह

Posted by :- Puneet Parashar

सतीश ने बताया, "जब भी वो जाती थी तो सुशांत कभी नहीं कहता था कि बोरिया बिस्तर बांध कर चली जाओ. दोनों के बीच ये झगड़ा उस दवा को लेकर हुआ था जो उनकी बहन ने सुशांत को लेने को कहा था."

Advertisement
10:25 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत केस: फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सवालों पर वकील विकास सिंह ने दी सफाई

Posted by :- Puneet Parashar

विकास ने बताया, "बहन जो दवा खुद घबराहट के लिए खाया करती थी उसने वही दवा सुशांत को बोला कि खा लो. जब शायद उन्होंने कहा कि बिना प्रिस्क्रिप्शन के ये दवा नहीं मिलेगी तो उन्होंने ओरल प्रिस्क्रिप्शन करके वो दवा दिलवाई. बावजूद इसके कुछ चैनल इस तरह के कैंपेन चला रहे हैं कि सुशांत के परिवार ने झूठ बोला."

10:21 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत के ड्रग्स लेने के सवाल पर ऐसा था पिता केके सिंह के वकील का रिएक्शन

Posted by :- Puneet Parashar

विकास सिंह से पूछा गया कि सुशांत केस में ऐसे जानकारी सामने आई है कि वह ड्रग लिया करते थे तो इस सवाल पर उन्होंने कहा, "देखिए मैं उस किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा जो कि जिस पर अभी जांच चल रही है."

10:18 PM (4 वर्ष पहले)

लाइफ इंश्योरेंस के सवाल पर सुशांत के वकील का जवाब- ऐसी कोई पॉलिसी नहीं थी

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि मैं बता दूं कि सुशांत के नाम पर कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं थी और यदि इस तरह के झूठ फैलाया जाना जारी रखा गया तो हम उन चैनलों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए विवष हो जाएंगे.

10:16 PM (4 वर्ष पहले)

'विरोध के बावजूद मराठी में लिखी गई सुशांत की FIR, मुंबई पुलिस ने जबरन कराए साइन'

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत के परिवार द्वारा मुंबई पुलिस की FIR में ये कहे जाने कि उनके बेटे ने सुसाइड किया है, का जवाब देते हुए लॉयर विकास सिंह ने कहा कि वो बयान मराठी में लिखे गए थे और परिवार को नहीं पता था कि क्या लिखा जा रहा है.

10:10 PM (4 वर्ष पहले)

कैसे बॉलीवुड स्टार्स तक पहुंचता है ड्रग्स, स्ट‍िंग ऑपरेशन में हुआ खुलासा

Posted by :- Vishu Sejwal

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है और इस मामले में ड्रग्स के एंगल के सामने आने के बाद नारकोटिक्स भी काफी एक्टिव हो गई है.  मुंबई में ड्रग्स का कारोबार नया नहीं है. मुंबई में धड़ल्ले से ड्रग्स और नशीले पदार्थ मिलते हैं. हाल ही में आजतक के संवाददाता मुनीष पांडे ने खुफिया कैमरे पर पेडलर से डील की.
 

Advertisement
10:08 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना काल में थियेटर जाकर ट्विंकल ने देखी मां डिंपल की फिल्म, कही ये बात

Posted by :- Vishu Sejwal

अक्षय कुमार अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में स्कॉटलैंड गए हैं और उनके संग ट्विंकल खन्ना भी पहुंची हैं. वहां जाकर ट्विंकल खन्ना अपनी मां डिंपल कपाड़िया की पहली हॉलीवुड फिल्म टेनेट भी देख चुकी हैं. इससे पहले सोनम कपूर ने लंदन में इस फिल्म को देखा था और डिंपल की एक्टिंग की तारीफ भी की थी. इसके अलावा हुमा कुरैशी भी इस फिल्म को थियेटर्स में देख चुकी हैं और फिल्म की तारीफ कर चुकी हैं. ट्विंकल ने भी अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट को शेयर किया है. 
 

10:07 PM (4 वर्ष पहले)

विजय माल्या-नीरव मोदी की वेबसीरीज पर छिड़ा विवाद, कोर्ट ने लगाई रोक

Posted by :- Vishu Sejwal

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री बैड बॉय बिलियनरेस: इंडिया का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और रिलीज के बाद से ही ये ट्रेलर चर्चा में बना हुआ है. इस वेबसीरीज को 2 सितंबर को रिलीज होना था लेकिन अब ये वेबसीरीज विवादों मं फंसती हुई नजर आ रही है.  हैदराबाद की एक अदालत ने रामलिंगा राजू की याचिका के बाद इस वेबसीरीज के खिलाफ निरोधक आदेश को पारित किया है. इसके अलावा बिहार की एक अदालत ने सुब्रत रॉय के नाम का उपयोग करने से इस सीरीज पर रोक लगा दी है. 

10:06 PM (4 वर्ष पहले)

अनुभव सिन्हा की औकात पर कंगना ने की बात, किया ये ट्वीट

Posted by :- Vishu Sejwal

कंगना रनौत बॉलीवुड में अपनी बेबाक राय से इंडस्ट्री के कई सितारों को घेर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे सितारों को कहा था कि उन्हें अपना ड्रग टेस्ट कराना चाहिए. कंगना पिछले कुछ समय में कई शुभचिंतकों पर भी निशाना साध चुकी हैं. इनमें अनुराग कश्यप का नाम लिया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर भी तंज कसा था और उन्होंने एक बार फिर इस निर्देशक पर हमला बोला है.

9:59 PM (4 वर्ष पहले)

एक्स मैनेजर श्रुति मोदी के वकील का बयान

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्टर की पूर्व मैनेजर श्रृति मोदी का नाम बार बार सामने आ रहा है. श्रुति मोदी के वकील ने कुछ दिन पहले ही खुलासा किया था कि सुशांत की बहन मीतू सिंह को उन्होंने खुद सुशांत के डिप्रेशन में होने की बात बताई थी. इसके अलावा सुशांत की बहनों को श्रुति मोदी के द्वारा सुशांत की प्रॉपर्टी के बारे में और अन्य जानकारी ना देने को लेकर भी कई बातें कहीं जा रही हैं. अब श्रुति के वकील ने एक और बयान दिया है.

9:59 PM (4 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती के वकील ने उठाए सवाल

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नई बात का खुलासा हुआ. सुशांत के पिता केके सिंह और उनकी बहनों नीतू, मीतू और प्रियंका के मुंबई पुलिस को दिए बयान सामने आए. साथ ही ये बात भी सामने आई कि परिवार के बयान को मुंबई पुलिस ने मराठी भाषा में दर्ज किया था. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने बयान में बताया कि एक्टर की बहनों को नहीं पता था कि उनकी स्टेटमेंट में क्या लिखा जा रहा है और स्टेटमेंट पर साइन करने के लिए उन पर दबाव डाला गया था. अब इस बात पर रिया चक्रवर्ती के वकील का रिएक्शन आ गया है.

Advertisement
8:23 PM (4 वर्ष पहले)

बॉलीवुड का रीयल लाइफ 'दम मारो दम'

Posted by :- pallavi

दिवंगत एक्टर के प्राइवेट सिक्योरिटी एस्कॉर्ट के तौर पर 2018 से 2019 में काम कर चुके मुश्ताक ने इंडिया टुडे के अंडरकवर रिपोर्टर्स को बताया था कि उसने राजपूत को प्राइवेट पार्टियों और कार में सफर करते वक्त चरस की महंगी आयातित किस्म लेते देखा था. अगर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के इनसाइडर्स, जिनसे इंडिया टुडे की जांच के दौरान बात की गई, की मानें तो बॉलीवुड में हर जगह ड्रग्स की जड़ें फैली हुई हैं.

8:22 PM (4 वर्ष पहले)

सामने आए सुशांत की बहनों के बयान

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत मामले में उनकी बहनों का बयान सामने आ गया है. सुशांत की तीन बहनों नीतू, मीतू और प्रियंका ने ये माना है कि सुशांत लॉकडाउन में अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. तीनों बहनों ने पुलिस को बताया है कि सुशांत ने साल 2013 में साइकेट्रिस्ट को दिखाया था. सुशांत की बहन मीतू सिंह ने इस बात का खुलासा भी किया है कि सुशांत की मौत के दिन 14 जून को क्या हुआ था. 
 

8:22 PM (4 वर्ष पहले)

सुशांत की बहन मीतू ने बताया 14 जून को क्या हुआ था

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू सिंह ने कुछ समय पहले मुंबई पुलिस को बयान दिया था. अब उनकी उनकी फुल स्टेटमेंट आ गई है. मीतू सिंह ने कहा था कि मेरे छोटे भाई सुशांत सिंह राजपूत ने साल 2006 में इंजीनियरिंग पास की थी और फिर वो टीवी सीरियल्स में काम करने लगा था. टीवी में सफल होने के बाद उसने फिल्मों में काम करना शुरू किया था. मेरे भाई सुशांत ने कई फिल्मों में काम किया है. मैं अपने पति और बच्ची के साथ साल 2018 से मुंबई में रहने लगी थी. मुंबई आने के बाद मैंने सुशांत से कई बार मुलाकात की थी.

5:31 PM (4 वर्ष पहले)

जब 30 साल बाद पहली बार मिले टीवी केे राम-सीता-लक्ष्मण, ऐसा था नजारा, देखें वीडियो

Posted by :- Puneet Parashar

सुनील लहरी ने वो वीडियो शेयर किया है जिसमें सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल 30 साल बाद एक दूसरे के साथ स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं.

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

CBI को नहीं मिल रहे सुशांत के 'मर्डर' के सबूत, स्वामी ने वजह तक बता दी!

Posted by :- Puneet Parashar

राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, "सुशांत की हत्या किए जाने के पीछे पहला मकसद साफ है. वह बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर था और इतना टैलेंटेड था कि बॉलीवुड द्वारा उसे नजरअंदाज किया जाना मुमकिन नहीं था. क्योंकि वो उससे कंपीट नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस तरह उसे इस खेल से ही बाहर कर दिया था. बाकी जो कुछ है वो बॉलीवुड सिनेमा का बहाना है."

Advertisement
5:21 PM (4 वर्ष पहले)

शाहरुख के बंगले मन्नत से समंदर की लहरों का नजारा, सुहाना ने शेयर किया वीडियो

Posted by :- Puneet Parashar

सुहाना ने काफी वक्त बाद अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ अपलोड किया. ये एक वीडियो है जो आपको भी काफी खूबसूरत लगेगा. सुहाना ने इस वीडियो को अपने बंगले मन्नत से ही रिकॉर्ड किया है. वीडियो में सुहाना ने दिखाया है कि उनके घर से सामने का नजारा कैसा होता है.

5:13 PM (4 वर्ष पहले)

रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आई एक और एक्ट्रेस

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत में मुख्य आरोपी मानी जा रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब फिल्म इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेज रिया के सपोर्ट में सामने आई हैं. सभी ने रिया को न्याय दिलाने के बारे में पोस्ट शेयर किए हैं. इसकी शुरुआत साउथ की एक्ट्रेस लक्ष्मी ने की. अब शिबानी दांडेकर ने रिया के लिए एक पोस्ट लिखी है.

5:11 PM (4 वर्ष पहले)

कौन है वरुण माथुर? सुशांत केस में किस तरह जुड़ा है कनेक्शन?

Posted by :- pallavi

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार संग सुशांत सिंह राजपूत के दो स्टाफ मेंबर्स पर लगे मनी लॉन्ड्रिंग के केस की जांच कर रही है. ऐसे में सुशांत के बिजनस पार्टनर रहे वरुण माथुर से ईडी ने पूछताछ की. वरुण, सुशांत की साल 2018 में शुरू हुई कंपनी के डायरेक्टर हैं. बुधवार को ईडी ऑफिस में वरुण माथुर अपने वकील के साथ सुबह 11 बजे पेश हुए. 

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

रिया के भाई के लिए सैमुअल लाते थे ड्रग, सामने आ गई पूरी चेन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

जानकारी के मुताबिक रिया के भाई शौविक का जैद नाम के ड्रग पैडलर संग संपर्क था. उसी के जरिए ड्रग स्प्लाई करवाई जा रही थी. शौविक को इस काम में सुशांत के हाउज मैनेजर सैमुअल मिरांडा का पूरा साथ मिल रहा था. सैमुअल ही उन ड्रग्स को लेने के लिए जाया करता था और पैसे भी वहीं देता था. सामने आई ड्रग चेन के मुताबिक सैमुअल, शौविक के लिए ड्रग लिया करता था. 

4:43 PM (4 वर्ष पहले)

मुकेश छाबड़ा की बहन संग सुशांत ने मनाया था राखी का त्योहार, सामने आईं फोटोज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

दिल बेचारा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बहन भी सुशांत सिंह राजपूत को अपना भाई मानती हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कर बताया है कि वे सुशांत के काफी करीब थीं. दिल बेचारा के सेट पर उन्होंने सुशांत को राखी तक बांधी थी. फोटोज में सुशांत की खुशी देखते ही बन रही है. उनकी वो स्माइल सभी को रुला रही है.

Advertisement
4:43 PM (4 वर्ष पहले)

निवेश के दौरान सुशांत ने बहन प्रियंका को बनाया था नॉमिनी, सामने आई डिटेल्स

Posted by :- sudhanshu maheshwari

इंडिया टुडे को सुशांत की एक वाट्स एप चैट मिली है जिसमे वे किसी बैक से निवेश को लेकर कुछ बातचीत कर रहे हैं. उसी चैट में एक डॉक्यूमेंट की फोटो भी शेयर की गई है.  उन डॉक्यूमेंट में स्पष्ट शब्दों में लिखा है कि एक्टर की बहन प्रियंका ही उनकी नॉमिनी होगी. अब जिस प्रिंयका को लेकर ये कहा जा रहा है कि उनका सुशांत संग सबसे ज्यादा झगड़ा होता था, उस बीच ये दस्तावेज कुछ और ही कहानी बयां करते हैं.

4:42 PM (4 वर्ष पहले)

जल्द रिलीज हो सकता है प्रभास की फिल्म राधे श्याम का टीजर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स प्रभास के बर्थडे को खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं. राधे श्याम के टीजर को प्रभास के बर्थडे यानी की अक्टूबर में रिलीज करने की तैयारी है. अभी फिल्म की कुछ शूटिंग बाकी है जो इटली में पूरी होगी. बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से फिल्म की शूटिंग रुक गई थी, लेकिन अब सिंतबर में मेकर्स इटली जा फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते है. 

4:42 PM (4 वर्ष पहले)

साई बाबा सीरियल की वजह से कन्फ्यूजन, अनुपम की मां का फनी वीडियो

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपनी मां का एक और फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुपम बता रहे हैं कि  जब उनकी मां को उनके फेवरेट सीरियल मेरे साई के बीच परेशान किया जाता है, तो उनका रिएक्शन कैसा होता है. वीडियो में अनुपम खेर और उनकी मां के अलावा भाई भी साथ बैठे दिख रहे हैं. 

4:41 PM (4 वर्ष पहले)

कोकीन एडिक्ट रणवीर-विक्की? कंगना बोलीं- होना चाहिए ड्रग टेस्ट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कंगना रनौत ने कई ट्वीट कर बताया है कि बॉलीवुड में ड्रग का बड़ा रैकेट है. उन्होंने यहां तक कहा है कि कई सेलेब्स इन ड्रग्स के आदि हैं. अपने इसी स्टैंड को बरकरार रखते हुए कंगना ने एक और ट्वीट कर दिया है. कंगना ने अब रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशल से अपील की है कि ये सभी अपना ब्लड टेस्ट करवाएं. कंगना के मुताबिक ऐसी अफवाह हैं कि रणवीर, रणबीर,और विक्की कोकीन एडिक्ट हैं.

4:40 PM (4 वर्ष पहले)

नागालैंड के लिए सुशांत ने दान किए थे 1.25 करोड़, श्वेता ने शेयर किया सीएम लेटर

Posted by :- sudhanshu maheshwari

अब सुशांत सिंह राजपूत ने एक वक्त नागालैंड की भी दिल खोलकर मदद की थी. जब नागालैंड में बाढ़ की वजह से भयंकर तबाही मच गई थी, उस समय सुशांत ने 1.25 करोड़ रुपये दान किए थे. उन्होंने उस बारे में सोशल मीडिया पर कोई बड़ी घोषणा नहीं की थी, लेकिन उनकी मदद ने नागालैंड की काफी मदद की थी. अब सुशांत की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया है. 

Advertisement
4:40 PM (4 वर्ष पहले)

क्या सुनील के शो पर सिद्धार्थ संग हुई बदसलूकी? एक्टर बोले- झूठ बोल रहीं शिल्पा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

शिल्पा शिंदे ने सिर्फ अपने बारे में बोला हो ऐसा नहीं है. एक्ट्रेस ने तो यहां तक दावा किया था कि सेट पर सिद्धा्र्थ सागर संग भी बदसलूकी की गई है. उन्हें काफी प्रेशर में काम करना पड़ रहा है. दावा ये भी किया गया है कि सिद्धार्थ की आंखों में कई बार आंसू तक आ जाते हैं. लेकिन अब सिद्धार्थ ने खुद आगे आकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

4:39 PM (4 वर्ष पहले)

कंगना का अनुभव पर तंज, ' मंहगी ड्रग पार्टी में आपको नहीं बुलाया जाता'

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कंगना रनौत ने अनुभव सिन्हा के करियर पर टिप्पणी कर दी है. उन्होंने इशारों में कहा है कि किसी भी बड़ी पार्टी में जहां ड्रग काफी मंहगा होता है, वहां अनुभव सिन्हा को कोई बुलाता ही नहीं है. वो ट्वीट कर लिखती हैं- मैंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बड़ी पार्टियां और सक्सेसफुल स्टार. मुझे कोई शक नहीं है कि आप जैसे लोगों को कोई भी इन बड़ी पार्टियों में नहीं बुलाता होगा क्योंकि वहां तो ड्रग काफी मंहगे होते हैं.

4:39 PM (4 वर्ष पहले)

नई नहीं है कंगना-करण के बीच तल्खी, ऐसे शुरू हुआ था सारा विवाद

Posted by :- sudhanshu maheshwari

करण जौहर बॉलीवुड के ना सिर्फ एक बड़े डायरेक्टर हैं बल्कि वे एक सफल निर्माता भी हैं. हर नया टैलेंट करण जौहर संग काम जरूर करना चाहता है. लेकिन कंगना रनौत को करण का यही स्टाइल रास नहीं आता है. उनकी नजरों में तो करण सिर्फ और सिर्फ नेपोटिज्म फैलाते हैं. वे सिर्फ स्टार किड्स को इंडस्ट्री में लॉन्च करते हैं. अब कंगना ऐसा सिर्फ सोचती नहीं है, बल्कि मुंह पर कहने पर विश्वास रखती हैं. 

4:38 PM (4 वर्ष पहले)

वेब सीरीज में नजर आएंगे अजय देवगन-इलियाना डिक्रूज?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

एक्टर अजय देवगन  और इलियाना डिक्रूज की जोड़ी को साथ में काफी पसंद किया जाता है. फिल्म रेड में दोनों की केमिस्टरी का जादू सिर चढ़कर बोला था. अब खबर आ रही है कि इस जोड़ी को एक बार फिर साथ लाने पर विचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पहली बार दोनों साथ में एक वेब सीरीज के लिए काम करेंगे.
 

4:15 PM (4 वर्ष पहले)

दिव्यांका ने ऑनस्क्रीन पिता को किया बर्थडे विश

Posted by :- Monika Gupta

दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर अभय भार्गव को बर्थडे विश किया है. दिव्यांका ने अभय संग एक खूबसबरत सी फोटो शेयर की है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने लिखा-Happy Birthday Pyaare Appy. फोटो में दिव्यांका ब्राइडल ड्रेस पहने दिख रही हैं.

Advertisement
3:55 PM (4 वर्ष पहले)

रुबीना ने ऐसे सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे

Posted by :- Monika Gupta

एक्ट्रेस रुबीना ने होमटाउन में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. रुबीना की मां ने उनका ये बर्थडे और भी खास बना दिया. एक्ट्रेस ने दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में रुबीना छोटी-छोटी बच्चियों को खाना खिलाती नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए रुबीना ने लिखा- मॉम ने मेरा बर्थडे कन्या पूजन के साथ सेलिब्रेट किया. 
 

2:15 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई पुलिस को डॉक्टर शेट्टी ने दिया बयान, 2014 में हुई थी सुशांत से मुलाकात

Posted by :- pallavi

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच जबसे सीबीआई के हाथों में गई है कई बड़ी बातें सामने आ चुकी है. सीबीआई एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती, सुशांत के कुक नीरज और केशव, दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, हाउस स्टाफ दीपेश संग परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने में लगी हुई है. शुरू से ये बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के मरीज थे. उन्होंने मेंटल हेल्थ ठीक नहीं थी और इसके लिए उन्होंने कई मनोचिकित्सकों से अपना इलाज करवाया था. उन्हीं में से एक थे डॉक्टर हरिशंकर शेट्टी. अब डॉक्टर शेट्टी का मुंबई पुलिस को दिया बयान सामने आ गया है. 

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

अमिताभ बच्चन की नातिन ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, एंग्जायटी का रही हैं शिकार

Posted by :- Puneet Parashar

सुशांत मामले के बाद हालात काफी ज्यादा बदले हैं और मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों ने खुलकर बातें करना शुरू किया है. हाल ही में अमिताभ की नातिन ने भी इस बारे में खुलकर बात की है.

2:09 PM (4 वर्ष पहले)

दीपिका की घर के कामों में मदद क्यों नहीं करते शोएब?

Posted by :- Monika Gupta

एक यूजर ने शोएब से पूछा कि भाई आप घर के कामों में दीपिका की मदद क्यों नहीं करते, वो हमेशा अकेले ही सबकुछ करती रहती हैं. इस सवाल के जवाब में शोएब ने लिखा- बहन मुझे ये जानकर खुशी हुई कि आप हमारी जिंदगी के बारे में हमसे ज्यादा जानती हैं.

1:00 PM (4 वर्ष पहले)

आसिम-हिमांशी के नए गाने का पोस्टर रिलीज

Posted by :- Monika Gupta

आसिम और हिमांशी दोनों एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. हिमांशी खुराना ने इसका पोस्टर शेयर कर दिया है. साथ म्यूजिक वीडियो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. गाने का टाइटल है 'अफसोस करोगे'. 
 

Advertisement
12:32 PM (4 वर्ष पहले)

वकील से क्यों मिलीं सुशांत की बहनें?

Posted by :- Monika Gupta

सुशांत सिंह राजपूत की तीन बहनें नीतू, मीतू और प्रियंका वकील विकास सिंह से मिलीं. वकील विकास सिंह ने बताया कि इस मामले में लगातार हो रहे डेवलपमेंट और कानूनी पहलुओं पर सुशांत की बहनों से बात हुई है.

12:25 PM (4 वर्ष पहले)

बिग बॉस 14 में एंट्री लेंगी राधे मां?  

Posted by :- Monika Gupta

नई रिपोर्ट के मुताबिक, राधे मां को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है. सुखविंदर कौर जो राधे मां के रूप में लोकप्रिय हैं, उनसे पिछले सीज़न के लिए भी संपर्क किया गया था. लेकिन तब उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली थी. 

11:58 AM (4 वर्ष पहले)

गुरुचरण और नेहा के नाम जेनिफर का इमोशनल नोट

Posted by :- Monika Gupta

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहीं जेनिफर मिस्त्री ने गुरुचरण और नेहा के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. जेनिफर ने गुरुचरण और नेहा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जिंदगी में एक ही चीज जो निरंतर चली है वो है बदलाव. बदलाव खुशी देने वाला हो या न हमें स्वीकार पड़ता है. बहुत सारे फैंस मुझे नेहा और गुरुचरण को लेकर मैसेज कर रहे.' 

11:16 AM (4 वर्ष पहले)

मुकेश की बहन संग सुशांत ने मनाया था राखी का त्योहार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

दिल बेचारा डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की बहन भी सुशांत सिंह राजपूत को अपना भाई मानती हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ फोटोज शेयर कर बताया है कि वे सुशांत के काफी करीब थीं. दिल बेचारा के सेट पर उन्होंने सुशांत को राखी तक बांधी थी. फोटोज में सुशांत की खुशी देखते ही बन रही है. उनकी वो स्माइल सभी को रुला रही है. मुकेश की बहन ने उन फोटोज को शेयर कर एक स्पेशल मैसेज लिखा है.

9:59 AM (4 वर्ष पहले)

रिया के भाई शौविक की बढ़ी मुसीबत, सामने आया ड्रग पैडलर संग कनेक्शन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोमवार को नॉरकोटिक विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग पैडलकर को पकड़ा था. उस ड्रग पैडलर का नाम जैद बताया जा रहा है. जैद ने पूछताछ के दौरान शौविक संग बातचीत पर मुहर लगाई है. बताया ये भी गया है कि शौविक की तरफ से उसे पैसे भी दिए गए हैं. जांच के दौरान मालूम चला है कि जैद बसित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा के संपर्क में थे. ये दोनों वो शख्स हैं जिनका शौविक से सीधा संबध है. ये शौविक के ही कॉन्टैक्ट बताए जा रहे हैं. शौविक की इन दोनों शख्स से ड्रग को लेकर बातचीत भी हुई है.

Advertisement
9:27 AM (4 वर्ष पहले)

लेखक अमीश त्रिपाठी की किताबों पर फिल्म बनाने जा रहे शेखर कपूर?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने शेखर कपूर से मांग की है कि वे लेखक अमीश त्रिपाठी की रामायण पर बनी किताबों पर फिल्म बनाएं. अब यूजर के इस सवाल पर शेखर कपूर ने सिर्फ रिएक्ट नहीं किया बल्कि बड़े संकेत भी दे दिए हैं. यूजर के इस सवाल शेखर कपूर लिखते हैं- अगर अमीश त्रिपाठी मान जाए तो हम इस पर विचार कर सकते हैं. मुझे बहुत खुशी होगी.

8:32 AM (4 वर्ष पहले)

सुशांत मार दिया गया और करण अपने बच्चों की पब्लिसिटी कर रहे: कंगना

Posted by :- sudhanshu maheshwari

करण ने सोशल मीडिया पर बताया था कि वे एक किताब लॉन्च करने जा रहे हैं. किताब पेरेंटिंग के ऊपर होगी और कहानी उनके बच्चों के इर्द-गिर्द घूमेगी. अब एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी करण की इस किताब का स्वागत नहीं किया है. उन्होंने सुशांत मामले का जिक्र करते हुए करण की इस किताब को भद्दा मजाक बता दिया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, महेश भट्ट जैसे मूवी माफिया की वजह से सुशांत मारा गया, एक परिवार के बच्चे का यूं उत्पीड़न किया गया, लेकिन यहां करण जौहर अपने बच्चों को प्रमोट कर रहे हैं. शर्म की बात है.

8:26 AM (4 वर्ष पहले)

क्या करण पटेल छोड़ रहे कसौटी?

Posted by :- Monika Gupta

हाल ही में खबरें आई थी कि शो में मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे करण पटेल भी शो छोड़ रहे हैं. शो में जिस तरह से उनका कैरेक्टर दिखाया जा रहा है उससे वो खुश नहीं हैं, इसलिए उन्होंने सीरियल छोड़ने का मन बना लिया है. हालांकि, जब करण की टीम से इस बारे में सवाल किए गए तो उन्होंने इस तरह की खबरों को सिरे से नकार दिया. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, करण की स्पोक्सपर्सन अवंतिका सिन्हा ने कहा- इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. करण कसौटी जिंदगी की का हिस्सा है.

Advertisement
Advertisement