scorecardresearch
 

पूर्व CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने गाया 'Manike Mage Hithe' का हिंदी वर्जन, लोग बोले- 'सुपर से ऊपर'

Amruta Fadnavis song: अमृता फडणवीस ने अपनी मधुर आवाज में मानिके मागे हिते का हिंदी वर्जन गाया है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
X
अमृता फडणवीस
अमृता फडणवीस
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमृता फडणवीस का नया गाना
  • पूर्व सीएम की पत्नी हुईं वायरल
  • अमृता फडणवीस का नया टैलेंट

सोशल मीडिया के दौर में आये दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इस बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी का जिक्र हो रहा है. बात ऐसी है कि देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के एक गाने ने हर तरफ शोर मचा रखा है. भाई जब गाना खूबसूरत हो, तो चर्चा बनती है. अमृता ने अपनी मधुर आवाज में 'मानिके मागे हिते' का हिंदी वर्जन गाया है. 

Advertisement

वायरल हुआ अमृता फडणवीस का गाना
कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर 'मानिके मागे हिते' काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसे देखो वही इस श्रीलंकन गाने पर इंस्टा रील्स बनाये जा रहा था. गाने की पॉपुलैरिटी देखते हुए अमृता फडणवीस ने भी रैप स्टाइल में इसका हिंदी वर्जन तैयार कर डाला. ये गाना श्रीलंकन सिंगर 'योहानी डिलोका डी सिल्वा' ने गाया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला. 

Jug Jugg Jeeyo के वर्चुअल इंटरैक्शन में वरुण ने अनिल को कहा सीनियर, मिला करारा जवाब

अमृता फडणवीस

वायरल सॉन्ग को देवेंद्र फडणवीस की पत्नी ने बेहद खूबसूरती से गाया है. गाना इतना अच्छा है कि आप म्यूजिक प्रेमी हो न हो, लेकिन इस सॉन्ग को लूप में सुने बिना नहीं रह पायेंगे. 

चौथी बार शादी करना चाहती हैं 52 साल की Jennifer Lopez, 'बैटमैन' को कर रही हैं डेट

Advertisement

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कई मुद्दों पर वो बेफ्रिक हो अपनी राय भी रखती हैं. हांलाकि, इसके लिये वो कई बार ट्रोल भी हो चुकी हैं. 

 

Advertisement
Advertisement