scorecardresearch
 

-14 डिग्री में 'ये जिस्म है तो क्या' गाकर वायरल हुआ सिंगर, बताया कैसा था अनुभव

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सिंगर माइनस 14 डिग्री में जिस्म 2 का गाना परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. न्यू ईयर के वक्त लिए गए इस वीडियो में सिंगर की परफॉर्मेंस से खुद आर्को इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने भी अपने ऑफिसियल पेज पर क्लिप शेयर किया है. इस सिंगर से आजतक डॉट इन ने एक्सक्लूसिव बातचीत की है, जहां वे वायरल वीडियो और फ्यूचर प्लानिंग पर दिल खोलकर बात करते हैं.

Advertisement
X
तनवीर अली
तनवीर अली
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन है माइनस 14 डिग्री में परफॉर्म करने वाले सिंगर
  • मुंबई में 10 साल के स्ट्रगल के बाद निराश होकर लौटे थे कश्मीर

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक न एक बार आप जरूर एक वीडियो से रूबरू हुए होंगे, जहां कड़ाके की ठंडक माइनस 14 डिग्री के टेंप्रेचर में एक सिंगर गाना गाता नजर आता है. कश्मीर के एक इलाके से लिया गया यह वीडियो हजारों की संख्या में वायरल हो रहा है. पॉप्युलैरिटी का आलम देखें, एक हफ्ते में ही इस वीडियो को लगभग 2 मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

 

ओरिजनल सिंगर आर्को तक ने कर डाली तारीफ 

बता दें, वीडियो में गाने वाला यह शख्स तनवीर आलम है. तनवीर कश्मीर के रहने वाले हैं और वहां वे इवेंट्स में परफॉर्म करते रहते हैं. जहां तक तनवीर के इस वायरल वीडियो की बात करें, तो इसमें तनवीर जिस्म 2 का सॉन्ग ये जिस्म है तो क्या गाते नजर आ रहे हैं. तनवीर की ही पॉप्युलैरिटी का यह आलम है कि गाने के ओरिजनल सिंगर आर्को भी इसे अपने सोशल अकाउंट से शेयर करने से नहीं रोक पाए. अपने फेसबुक पेज पर आर्को शेयर करते हुए लिखते हैं, कितनी खूबसूरती से इसने गाना परफॉर्म किया है. इसने मेरे बॉलीवुड डेब्यू फिल्म जिस्म 2 की यादें ताजा कर दी हैं.

Bhool Bhulaiyaa 2 के लिए अपने गानों का री-क्रिएशन नहीं चाहते प्रीतम, बताई वजह

Advertisement

आजतक डॉट इन ने तनवीर से इस पर एक्सक्लूसिव बातचीत की है. अचानक से मिली पॉप्युलैरिटी पर तनवीर कहते है, मैं इसे पॉप्युलैरिटी नहीं, प्यार कहूंगा. मैं अभी तक यकीन नहीं पा रहा हूं. इतने कम समय में लोगों का इतना प्यार मिल रहा है, लगातार मेसेजेस आ रहे हैं. मैं कोशिश कर रहा हूं कि हर किसी को रिप्लाई करूं जिससे कोई मुझसे निराश न हों.

नींद खुली, तो देखा वायरल हो गया हूं

तनवीर वीडियो के बारे में बताते हैं, यह वीडियो न्यू ईयर के पहले दिन का वीडियो है. मैं गुलमर्ग में परफॉर्म करने गया था, वहां एक घंटे मैंने परफॉर्म किया था. वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाए थे. उस वक्त वहां जबरदस्त ठंड थी, माइनस 14 डिग्री तक का टेंप्रेचर था. लेकिन सिंगिंग का पैशन इतना है कि मुझे ठंड का उतना ख्याल नहीं रहा. किसी ने मुझे वॉट्सऐप किया, मैंने रात में वो वीडियो अपलोड कर सो गया. चार-पांच घंटे के बाद जब मैं सो कर उठता हूं, देखता हूं कि ये वायरल हो चुका है. लगातार मेसेज आ रहे हैं, बांग्लादेश, पाकिस्तान और दुबई से भी लोग इससे जुड़ रहे हैं. सबसे बड़ी बात, जब इतनी बड़ी हस्ती और गाने के ओरिजनल सिंगर ने मेरे लिए पोस्ट किया, तो लगा कि मैं सच में मेरा काम पहुंच गया है.

Advertisement

Dhanush- Aishwarya Rajinikanth Love Story: धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत की ऐसी रही है लव स्टोरी, सिनेमाघर में हुई थी पहली मुलाकात

वीडियो को मिल चुके हैं 20 मिलियन व्यूज

इस वीडियो से पहले मुझे लगभग 3 हजार लोग ही फॉलो करते थे, लेकिन वीडियो के आने के बाद मुझे बीस हजार से ज्यादा लोग एक दिन में फॉलो करने लगे हैं. इसके बाद भी बढ़ते जा रहे हैं. मेरे वीडियो को 1 मीलियन व्यूज मिले हैं, वहीं जितने वायरल वीडियोज की बात करें, तो टोटल मिलाकर 20 मिलियन का पेज व्यूज मिले हैं. इसने मुझे दोबारा हौसला दिया है. मैं अब मुंबई वापस जाऊंगा, अपने उन सभी अधूरे ख्वाबों को पूरा करूंगा.

नौ साल के स्ट्रगल के बाद छोड़ दिया था मुंबई

दरअसल मैं मुंबई से हार कर वापस लौटा आया था. मुंबई मेरा पहला प्यार था, मैं वहां रहकर काम करना चाहता था. मैं आज से 2008 में मुंबई गया था. इस दौरान मैंने म्यूजिक सीखा, कई कंपोजर और सिंगर्स से मुलाकात की, लेकिन कहीं बात नहीं बनती थी. मैं 2017 में वापस आ गया था. फैमिली प्रॉब्लम की वजह से मुझे अपने सपनों से समझौता करना पड़ा था. मैंने इस दौरान कश्मीरी एक एल्बम भी बनाया था. मेरा एक रीजनल सॉन्ग भी रिलीज हुआ था, जिसने इसका म्यूजिक दिया था, वो भी जाना नाम था. अब तो मुझे ऊपरवाले ने दोबारा मौका दिया है, मुझे लगता है यह उनका ही मेसेज है कि मैं मुंबई वापस जाऊं और वहां करियर बनाऊं. मुझे उम्मीद से सोशल मीडिया पर जितना प्यार मिला है, इसका फायदा मुझे अपनी जमीन तलाशने में भी जरूर मिलेगा.

Advertisement
Advertisement