scorecardresearch
 

याद है 'मैंने पायल है छनकाई' गाने वाली Falguni Pathak, जानें क्यों पहनती हैं पैंट शर्ट?

फाल्गुनी पाठक एक गुजराती परिवार से हैं, जिन्हें खाने-पाने का काफी शौक है. मतलब वो कुछ भी मिस कर सकती हैं, लेकिन पिज्जा-पास्ता जैसी चीजें कभी नहीं छोड़तीं. सिंगर की 5 बहनें हैं जिनमें वो सबसे छोटी हैं.

Advertisement
X
फाल्गुनी पाठक
फाल्गुनी पाठक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गरबा क्वीन के नाम से मशहूर हैं फाल्गुनी पाठक
  • गुजरात की रहने वाली हैं सिंगर

गरबा क्वीन के नाम से मशहूर गायिका 'फाल्गुनी पाठक' अपनी गायिकी के साथ-साथ लुक के लिये भी काफी फेमस हैं. अपने सिंगिंग करियर में फाल्गुनी पाठक ने कई ऐसे गाने गाये, जिन्हें इंसान कभी भी सुने बोर नहीं हो सकता. इन्हीं चंद पॉपुलर गानों में से एक  'मैंने पायल है छनकाई' भी है. जब भी ये गाना कहीं चलता है सिंगर का 'बॉय लुक' सामने आ जाता है. पर कभी सोचा है कि आखिर फाल्गुनी हमेशा इसी लुक में क्यों नजर आती हैं. बाकी फीमेल्स की तरह वो कभी सूट, साड़ी या कोई और आउटफिट क्यों पहनती हैं. चलिये आज इसकी वजह भी जान लेते हैं. 

Advertisement

हमेशा पैंट-शर्ट में क्यों रहती हैं फाल्गुनी?
कम ही लोग जानते होंगे कि फाल्गुनी पाठक ने अपना पहला गाना महज 10 साल की उम्र में रिकॉर्ड किया था. ये गाना उन्होंने अल्का  याग्निक के साथ गाया था. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट गाने दिये, जो आज भी हर पार्टी की जान होते हैं. फाल्गुनी पाठक की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में लोगों को सब पता है, लेकिन बहुत कम लोग होंगे जिन्हें उनकी पर्सनल लाइफ की जानकारी है.

फाल्गुनी पाठक

फाल्गुनी पाठक एक गुजराती परिवार से हैं, जिन्हें खाने-पाने का काफी शौक है. मतलब वो कुछ भी मिस कर सकती हैं, लेकिन पिज्जा-पास्ता जैसी चीजें कभी नहीं छोड़तीं. सिंगर की 5 बहनें हैं जिनमें वो सबसे छोटी हैं. फाल्गुनी पाठक की सारी बहनें उन्हें बहन नहीं, बल्कि भाई मानती हैं. इसलिये बचपन में जब-जब उनके बाल बड़े हुए वो हेयरकट करा देती थीं. अपने टॉमबॉय लुक का जिक्र करते हुए फाल्गुनी पाठक ने बताया था कि वो बचपन से ही ऐसी रही हैं. 

Advertisement
फाल्गुनी पाठक

बीच सड़क बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक हुईं Rakhi Sawant, आमिर खान के गाने पर किया डांस

बचपन में स्कूल के दिनों में एक-दो बार उन्होंने सूट या लहंगा टाइप ड्रेस पहनने की कोश‍िश की, लेकिन उसके बाद वो हमेशा पैंट-शर्ट में रहीं. पैंट-शर्ट में रहना उन्हें बेहद आरामदायक और अच्छा लगता है. उन्हें कभी ऐसी फीलिंग नहीं आई कि बाकी लड़कियों की तरह उन्हें भी ड्रेसेस ट्रॉय करनी चाहिये. 4 बहनों के बीच बड़ी हुईं फाल्गुनी पाठक को टॉमबॉय लुक में रहना इतना पसंद आया कि फिर उन्होंने कभी अपने लुक को चेंज ही नहीं करना चाहा. 

फाल्गुनी पाठक

Shah Rukh Khan की 'पठान' में Salman Khan का खास रोल, सुपरस्टार बोले- वो मेरे परिवार का हिस्सा

आपको जानकर हैरानी होगी कि फाल्गुनी ने आज तक नेल पॉलिश भी नहीं लगाई है. ना ही रियल लाइफ में उन्हें किसी मेकअप प्रोडक्ट्स की खास जानकारी है. अपनी गायिकी के लोगों के दिलों में उतरने वाली फाल्गुनी पाठक नवरात्री के समय खबरों में छाई रहती हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि बाकी समय में वो शोज नहीं करतीं. बस उस दौरान वो खबरों से दूर रहती हैं. फ्री टाइम मिलते ही वो कहीं घूमने फिरने निकल जाती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement