scorecardresearch
 

मशहूर सितार वादक देबू चौधरी के बाद कोरोना ने ली बेटे प्रतीक चौधरी की जान

मशहूर सितार आर्टिस्ट प्रोफेसर प्रतीक चौधरी का निधन हो गया है. उन्होंने सुबह ढाई बजे अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि इनका निधन कोविड-19 के कारण हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले इनके पिता पंडित देबू चौधरी का भी निधन कोरोनावायरस की चपेट में आने के कारण हुआ था.

Advertisement
X
प्रतीक चौधरी
प्रतीक चौधरी

फिल्म, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर आ रही है. कोरोनावायरस के कारण कई लोगों ने अपनी जान गवा दी है. खबरों के मुताबिक, मशहूर सितार आर्टिस्ट प्रोफेसर प्रतीक चौधरी का निधन हो गया है. उन्होंने सुबह ढाई बजे अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि इनका निधन कोविड-19 के कारण हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले इनके पिता पंडित देबू चौधरी का भी निधन कोरोनावायरस की चपेट में आने के कारण हुआ था. 

Advertisement

फैन्स दे रहे श्रद्धांजलि
सोशल मीडिया पर फैन्स प्रोफेसर प्रतीक चौधरी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उन्होंने लिखा, "दुख के साथ बता रहे हैं कि हमारे जिगरी दोस्त और साथी प्रोफेसर प्रतीक चौधरी नहीं रहे. सुबह ढाई बजे करीब उन्होंने अंतिम सांस ली. कोरोनावायरस के कारण उनका निधन हुआ है. कुछ दिनों पहले उनके पिता पंडित देबू चौधरी ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ा था. भगवान इनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को मजबूती. यह बहुत बड़ा लॉस है. ओम् शांति शांति शांति."

म्यूजिक डायरेक्टर वनराज भाटिया का निधन
म्यूजिक डायरेक्टर और नेशनल अवॉर्ड विजेता वनराज भाटिया ने साउथ मुंबई स्थिति घर में अंतिम सांस ली. वह 93 साल के थे. उम्र के साथ उनके शरीर में कई बीमारियां पैदा हो गई थीं, जिसके कारण उन्होंने दम तोड़ा. इन्होंने कई फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया. इसमें 'मंथन', 'भूमिका', 'जाने भी दो यारो' और 'जुनून' जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं. 

Advertisement
प्रतीक चौधरी सितार वादक

'छिछोरे' फेम अभिलाषा पाटिल का कोविड-19 से निधन, बीमार होने से पहले बनारस में किया शूट

फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो हाल ही में मराठी एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल का कोरोनावायरस के चलते निधन हुआ है. वह 47 साल की थीं और वाराणसी से शूटिंग कर वापसी लौटी थीं. हल्का बुखार आने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और उन्होंने आखिर में दम तोड़ दिया. इसके अलावा एक्ट्रेस श्री प्रदा का भी कोविड-19 संक्रमण से निधन हो गया. इन्होंने धर्मेंद्र और विनोद खन्ना संग काम किया. इसके अलावा यह टीवी और भोजपुरी इंडस्ट्री में भी काफी सक्रिय रहीं. 

(फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

 

Advertisement
Advertisement