गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. फिल्म मेकर, एक्टर फरहान अख्तर 9 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज ही के दिन उन्हें लेकर एक अफवाह भी उड़ी. रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 'आजाद' फिल्म से डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो शुरू से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
'बहुत गोरी हो थोड़ा...' फेयरनेस छिपाने के लिए किया डार्क मेकअप, उर्वशी बोलीं- दिक्कत नहीं
बॉलीवुड ब्यूटी उर्वशी रौतेला फिल्म डाकू महाराज को लेकर चर्चा में हैं. इसके गाने Dabidi Dabidi को खूब ट्रोल किया जा रहा है.
51 की उम्र में पापा बनेंगे फरहान, प्रेग्नेंट हैं पत्नी शिबानी? शबाना बोलीं- इस वक्त बच्चा...
फिल्म मेकर, एक्टर फरहान अख्तर 9 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज ही के दिन उन्हें लेकर एक अफवाह भी उड़ी.
सेट पर रवीना की बेटी ने की 12वीं बोर्ड एग्जाम्स की तैयारी, शूटिंग से पहले पढ़ा भूगोल
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 'आजाद' फिल्म से डेब्यू के लिए तैयार हैं. वो शुरू से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
'इमरजेंसी' डायरेक्ट कर पछताईं कंगना, क्यों बोलीं- OTT पर रिलीज करनी चाहिए थी फिल्म
कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में 'इमरजेंसी' से रिलेटेड विवादों पर खुल कर बात की है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने में उनसे क्या-क्या गलतियां हुई हैं.
एक और एक्टर संग जुड़ा चाहत पांडे का नाम, कौन है ये मिस्ट्री मैन? रिश्ते का बताया सच
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' की कंटेस्टेंट चाहत पांडे काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. इनके रिलेशनशिप की चर्चा हर ओर हो रही है.