अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीतने वाली फरमानी नाज को क्या आपने कभी गुस्से में देखा है? शांत और धैर्य रखने वाली फरमानी नाज का नया वीडियो सामने आया है. जिसमें वे काफी गुस्से में नजर आ रही हैं. अपने टीम मेंबर से लड़ रही हैं. फरमानी और उनकी टीम के मेंबर (जिन्हें वे अपना भाई भी कहती हैं) भूरा ढोलक के बीच लड़ाई हो रही है. दोनों एक दूसरे पर चिल्ला रहे हैं. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है जानते हैं.
फरमानी को किसपर आया गुस्सा?
फरमानी और भूरा ढोलक के बीच लड़ाई का मुद्दा है स्कूटी और पेट्रोल के पैसे. फरमानी और भूरा ढोलक ने मिलकर एक स्कूटी खरीदी थी. 50 हजार भूरा ने और 30 हजार फरमानी ने दिए थे. बचे 20 हजार भूरा ढोलक ने उधार लिए थे. भूरा का आरोप है कि उनके पास तेल के पैसे नहीं हैं. फरमानी नाज उनके साथ बैठकर स्टूडियो तक जाती हैं लेकिन पेट्रोल के पैसे नहीं देती हैं. उनके पैसे नहीं बचते हैं. फरमानी से वो रोज पैसे मांगते हैं लेकिन वो पैसे नहीं देतीं. 10-20 रुपये भी नहीं देती. इस सबसे परेशान होकर भूरा ढोलक ने स्कूटी बेच दी है.
फरमानी ने खरीदी नई स्कूटी
फरमानी ने अपनी सफाई में कहा कि भूरा ढोलक झूठ बोल रहा है. वो पैसे देती हैं. वो 50 रुपये रोजाना देती हैं. इस सब बहसबाजी के बाद फरमानी और भूरा ढोलक नए स्कूटी लेने गए हैं. भूरा ने साफ बोल दिया है कि वो फरमानी को अपनी स्कूटी में नहीं बैठाएंगे. भूरा ढोलक और फरमानी ने अब अलग अलग स्कूटी लेने का फैसला किया है. भूरा और फरमानी ने evminda कंपनी की स्कूटी ली. फाइनली अब फरमानी और भूरा की पूरी शिकायत खत्म हो गई है. अब वे दोनों अपनी अपनी स्कूटी में स्टूडियो जा सकेंगे. ना ही फरमानी को टेंशन होगी और ना ही भूरा ढोलक को अपने पैसे की चिकचिक होगी. फरमानी नाज ने स्कूटी कंपनी के नाम एक गाना भी गाया. फरमानी ने गाने में कंपनी की तारीफ की.
फरमानी नाज और भूरा ढोलक को फैंस नई स्कूटी खरीदने पर बधाई दे रहे हैं. फरमानी नाज की बात करें तो वो यूट्यूब स्टार हैं. उनके गाने रिलीज होते ही वायरल होते हैं. फरमानी नाज के गाने पसंद किए जाते हैं. फरमानी नाज सावन में हर हर शंभू गाकर लाइमलाइट में आई थीं. फरमानी ने शिव भजन ही नहीं, कृष्ण भगवान के गाने भी गाए हैं. फरमानी नाज के व्लॉग्स पर फैंस की नजर रहती हैं. फैंस यही चाहते हैं फरमानी उन्हें यूं ही अपने गानों से एंटरटेन करती रहें.