scorecardresearch
 

फरमानी नाज के बाद भोजपुरी सिंगर ने गाया 'हर हर शंभु', वीडियो वायरल

फरमानी नाज के बाद अनु दुबे का 'हर हर शंभु' गाना काफी पसंद किया जा रहा है. अनु दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं. बैक टू बैक हिट देने वाली अनु 'हर हर शंभु शंकर' गाकर लोगों का दिल जीत रही हैं. म्यूजिक वीडियो में वो भगवा रंग के कपड़े पहने शिव भजन गाती दिख रही हैं.

Advertisement
X
अनु दुबे
अनु दुबे

पिछले कुछ महीनों से हर घर से 'हर हर शंभु' गाने की गूंज सुनाई दे रही है. 'हर हर शंभु' गाने के ओरिजनल सिंह अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा हैं. इसके बाद इसे फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने गाया और गाना वायरल हो गया. हर हर शंभू (Har Har Shambhu) गाना ट्रेंड में तो आ गया, लेकिन इसे लेकर फरमानी नाज विवादों में घिर गईं. वहीं अब भोजपुरी गायिका अनु दुबे (Anu Dubey) ने भी शिव भजन रिलीज कर दिया है. 

Advertisement

भोजपुरी सिंगर ने गाया हर हर शंभू
फरमानी नाज के बाद अनु दुबे का 'हर हर शंभु शंकर' गाना काफी पसंद किया जा रहा है. अनु दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर हैं. बैक टू बैक हिट देने वाली अनु अब 'हर हर शंभु शंकर' गाकर लोगों का दिल जीत रही हैं. सिंगर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 'हर हर शंभु शंकर' गाने को रिलीज किया है. भोलेनाथ के भक्तों और म्यूजिक लवर्स को सिंगर का नया गाना काफी पसंद आ रहा है. 

म्यूजिक वीडियो में अनु दुबे भगवा रंग में रंगी दिख रही हैं. सिंगर के एक हाथ में त्रिशूल है और वो रुद्राक्ष की माला पहने भोले बाबा का नाम जपती दिख रही हैं. Anu Dubey Entertainment यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ महादेव पर बना ये गाना हर ओर धूम मचा रहा है. सिंगर का तिलकधारी बनकर शिव भजन गाना लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहा है. 

Advertisement

म्यूजिक वीडियो में अनु दुबे का लुक काफी हद तक अभिलिप्सा पांडा से मिलता-जुलता नजर आ रहा है. गाने में अनु दुबे पूरी तरह शिव भक्ति में डूबी दिख रही हैं. वहीं गाने के लिरिक्स आर आर पंकज ने लिखे हैं. इसके अलावा म्यूजिक चंदन सिंह ने दिया है. म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर दीपक शर्मा हैं. अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा के गाने की तरह अनु दुबे के गाने को भी लोगों का भर-भर कर प्यार मिल रहा है.  कहा जा रहा है कि ये शिव भजन जल्द ही सावन, विंक, अमेजन, गाना और हंगामा जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुनने को मिल सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement