हर-हर शंभू गाकर सुर्खियों में आने वाली फरमानी नाज (Farmani Naaz) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. कभी उनके एक करोड़ रुपये के लैविश स्टूडियो का जिक्र होता है. कभी फरमानी किसी और वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल ही में फरमानी नाज अपने ससुराल पहुंची और वहां हंगामा हो गया. फरमानी ने 3 साल बाद ससुराल में कदम रखा था और वहां जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा होगा.
3 साल बाद फरमानी पहुंची ससुराल
फरमानी नाज इंडियन आयडल 12 में नजर आई थीं. पर वो ये शो नहीं जीत पाईं और अधूरे सपनों के साथ ही उन्हें बाहर आना पड़ा. इंडियन आयडल के मंच से फरमानी को निराशा जरूर मिली, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. सिंगिंग शो से खाली हाथ लौटीं फरमानी ने हर-हर शंभू गाया और आज उन्हें हर कोई जानने लगा है.
फरमानी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में रहती हैं. एक बार फिर वो पर्सनल मुद्दों को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. हुआ ये कि शुक्रवार को फरमानी ने 3 साल बाद अपने ससुराल में कदम रखा. फरमानी की ससुराल मेरठ के हसनपुर कदीम गांव में है. फरमानी ने अपने यूट्यूब चैनल पर ससुराल पहुंचने वाला वीडियो भी शेयर किया है.
फरमानी की ससुराल में हंगामा
फरमानी नाज पर ससुराल पहुंचकर हंगामा करने का आरोप लगा है. वहीं फरमानी का कहना है कि उनके पति इमरान ने उन्हें बिना बताये निकाह किया. वहीं सिंगर के पति के मुताबिक, काफी समय पहले ही वो और फरमानी अलग हो चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि फरमानी जैसे ही अपने ससुराल पहुंची. वहां भीड़ जमा हो गई. ससुराल पक्ष के लोग उन्हें अपशब्द कहते हुए भी दिख रहे हैं.
बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसियों को आकर मामला शांत कराना पड़ा. पूरे मुद्दे पर फरमानी के पति कहते हैं कि इस तरह उनका गांव आकर कोहराम मचाना ठीक नहीं है. इधर फरमानी नाज ने ससुराल पक्ष पर उन्हें तंग करने का आरोप लगाया है. फरमानी का आरोप है कि उनके पति ने झूठ बोलकर दूसरा निकाह किया. दूसरे निकाह के बाद उन्हें एक बच्चा भी हो गया है, जिसे लेकर वो लगातार झूठ बोलते आये.
अब देखते हैं कि इस पूरे हंगामे पर पुलिस क्या एक्शन लेती है.