Farmani Naaz Song: 'हर हर शंभू' गाकर रातोंरात फेमस हुईं फरमानी नाज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. फरमानी नाज स्टार बन चुकी हैं. फरमानी एक के बाद एक गाने रिलीज करके फैंस के दिल जीत रही हैं. अब उन्होंने ढोल पर 'मेरे रश्के कमर...' गाना इतने खास अंदाज में गाया है कि आप सुनते ही रह जाएंगे.
फरमानी के गाने ने जीता फैंस का दिल
जी हां, फरमानी नाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'मेरे रश्के कमर...' गाना गाते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. फरमानी नाज वीडियो में ढोल और तबले पर 'मेरे रश्के कमर...' को कव्वाली स्टाइल में गा रही हैं. फरमानी के साथ उनके भाई भी सुर से सुर मिला रहे हैं. फरमानी नाज और उनके भाई ने 'मेरे रश्के कमर...' गाना इतने शानदार तरीके से गाया है कि सुनने वाले भी हैरान हो रहे हैं.
फरमानी और उनके भाई ने 'मेरे रश्के कमर...' गाने को अपने अंदाज में गाया है. उन्होंने गाने में अपना फ्लेवर डाल दिया है, जिसकी वजह से फरमानी का गाना ओरिजनल गाने से काफी अलग लग रहा है. आपने अगर फरमानी नाज का ये नया गाना अभी तक नहीं सुना है तो जल्द ही सुन लीजिए, क्योंकि इतने रुहानी गाने को मिस करना बड़ी भूल होगी.
बुलंदियों पर फरमानी के सितारे
फरमानी नाज को एक समय पर कोई भी नहीं जानता था, लेकिन आज फरमानी म्यूजिक वर्ल्ड में स्टार बन चुकी हैं. फरमानी भजन से लेकर नज्म और नाथ सभी तरह के गाने गाती हैं.
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि फरमानी की आवाज में शिव भजन सुपरहिट हुआ था, लेकिन फरमानी नाज का शिव भजन गाना कुछ मुस्लिम कट्टरपंथियों को रास नहीं आया था और उन्होंने फरमानी के भजन गाने को शरीयत के खिलाफ बताया था. हालांकि, फरमानी किसी विरोध से घबराई नहीं. वे सभी धर्मों के गीत गाती हैं. अब फरमानी की आवाज में 'मेरे रश्के कमर...' गाना फैंस के दिलों को छू रहा है.
फरमानी नाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक, फरमानी अपने वीडियोज शेयर करके फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं. फरमानी को उनके चाहने वालों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. आपको फरमानी के गाने कितने पसंद हैं?