scorecardresearch
 

'हम एक ही खून के...बिछड़े हुए भाई-बहन जैसे', क्यों बोलीं सनम सईद, बॉलीवुड में करना चाहती हैं काम

2016 में उरी अटैक के बाद से पाकिस्तानी आर्टिस्टों के भारत में काम करने पर बैन लग गया था. इसके बाद से सरहद पार के सभी कलाकारों की वापसी हो गई थी. सनम नेअपने एम्बिशन्स पर बात की और कहा कि मैं कभी भारत में काम करने नहीं आई, इसलिए मैं ये नहीं कह सकती कि मुझे इसकी कमी खलती है

Advertisement
X
पाक एक्ट्रेस सनम सईद
पाक एक्ट्रेस सनम सईद

पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस सनम सईद इन दिनों एक्टर फवाद खान संग बरजख सीरीज में नजर आ रही हैं. दोनों इससे पहले जिंदगी गुलजार है जैसे हिट ड्रामा का हिस्सा रह चुके हैं. बरजख भारत में हिट हो रहा है. ये जी5 पर स्ट्रीम की जा रही है. फवाद- जिनकी इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, वहीं सनम जिन्होंने अभी तक भारत में अपना डेब्यू नहीं किया है. इस पर सनम ने बात की और अपनी इच्छा जाहिर की. सनम ने बताया कि ये तभी मुमकिन है जब सरहद के पार के लोग हम पर इतना विश्वास कर पाएं. 

Advertisement

बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं सनम?

2016 में उरी अटैक के बाद से पाकिस्तानी आर्टिस्टों के भारत में काम करने पर बैन लग गया था. इसके बाद से सरहद पार के सभी कलाकारों की वापसी हो गई थी. सनम ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में अपने एम्बिशन्स पर बात की और कहा कि मैं कभी भारत में काम करने नहीं आई, इसलिए मैं ये नहीं कह सकती कि मुझे इसकी कमी खलती है क्योंकि मैंने इसका अनुभव नहीं किया है. लेकिन समय के साथ जरूर, चीजें होंगी.

क्योंकि ऐसा पहले भी हो चुका है. हमारे यहां ऐसे फेस्टिवल हुए हैं, जहां भारतीय कलाकार पाकिस्तान आए और फेस्टिवल का हिस्सा बने. हमारे सुपरस्टार्स भारत गए और उन्होंने एक्टिंग कियाय इसलिए, ये बस समय की बात है कि कब कला और संस्कृति फिर से एक हो सकती है.

Advertisement

'हम भारतीय संस्कृति के आदि'

सनम सरहदों को नहीं मानती हैं, उनके मुताबिक भारतीय उनके पुराने बिछड़े हुए भाई-बहन हैं. वो बोलीं- वो मेरे बहुत समय से खोए हुए भाई-बहनों की तरह हैं. हम बस अलग-अलग घरों में पले-बढ़े हैं. मूल रूप से, हम एक ही जमीन के हैं, कई मायनों में एक ही खून के हैं, लेकिन हम सालों से अलग-अलग तरीके से बड़े हुए हैं. उन लंबे समय से खोए हुए भाई-बहनों के साथ बरजख के जरिए जुड़ना अच्छा रहा. 

भारतीयों के लिए हमसे ज्यादा क्योंकि हम भारतीय संस्कृतियों के आदी हैं और हम बॉलीवुड और स्टार प्लस के जरिए भारतीयों को देखने के आदी हैं. लेकिन भारतीयों ने हमें नहीं देखा था. ये वाकई एक खूबसूरत एक्सचेंज था जो जिंदगी के जरिए हुआ, जहां लोगों की आंखें खुलीं और भारतीयों को असल में अपने लंबे समय से खोए हुए भाई-बहनों के बारे में जानकारी मिली.

बरजख के रिस्पॉन्स से खुश

सनम ने बताया कि बरजख के लिए उन्हें बहुत तारीफें और अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वो बोलीं- रिएक्शन काफी जबरदस्त रहे हैं. और बिल्कुल वैसी ही दिलचस्प रही जिसकी हमें उम्मीद थी. वाओ, हैरानी और प्राउड, ये सिर्फ वो एक एडजेक्टिव्स हैं, जो मुझे सुनने को मिले हैं.

Advertisement

ऐसी बहुत सी चीजें और फैक्टर्स हैं जिन्होंने सिनेमैटोग्राफी, ग्रेडिंग, कलर पैलेट, कॉस्ट्यूम और एक्टिंग के मामले में लोगों को एक्साइट किया है. लोग वाकई इसे खूब पसंद कर रहे हैं और आगे के एपिसोड्स को देखने के लिए उत्सुक हैं.  और धीरे-धीरे समझ गए हैं कि ये कोई ऐसा शो नहीं है जिसे वो बस देखते रह जाएं. ये कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें सही मायने में फोकस करना होगा और बहुत ध्यान से देखना होगा.

जी5 पर स्ट्रीम हो रही बरजख के अब तक 6 एपिसोड्स आ चुके हैं. इसे यूट्यूब पर फ्री भी देखा जा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement