scorecardresearch
 

भारत में रिलीज होगी फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', बना चुकी है कमाई के रिकॉर्ड

अब फवाद के इंडियन फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. फवाद खान की ब्लॉकबस्टर 'डा लेजेंड ऑफ़ मौला जट्ट' (2022) जल्द ही भारतीय थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की इंडिया रिलीज को लेकर 2022 में भी रिपोर्ट्स आई थीं. लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही दिक्कतें खड़ी हो गई थीं.

Advertisement
X
'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' में फवाद खान
'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' में फवाद खान

पाकिस्तानी फिल्म स्टार फवाद खान की इंडियन फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है. फवाद ने 2017 में आई फिल्म 'खूबसूरत' से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उन्होंने 'कपूर एंड सन्स' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम भी किया. इंडियन फिल्मों में फवाद के आने के बाद ऑडियंस में उनका क्रेज और भी तेजी से बढ़ा. लेकिन 2016 में पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर लगे बैन के बाद वो बॉलीवुड में नहीं नजर आए. 

Advertisement

अब फवाद के इंडियन फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. फवाद खान की ब्लॉकबस्टर 'डा लेजेंड ऑफ़ मौला जट्ट' (2022) जल्द ही भारतीय थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. 

इस दिन इंडिया में रिलीज होगी फवाद खान की फिल्म
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म 'डा लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' अगले ही महीने भारत के थिएटर्स में रिलीज हो सकती है. डायरेक्टर बिलाल लशरी की इस फिल्म को पहले ही दुनिया भर में जमकर सराहना मिल चुकी है. इंडस्ट्री में ये चर्चा है कि इंडिया के बड़े फिल्म स्टूडियोज में से एक, जी स्टूडियोज, इस शानदार पाकिस्तानी फिल्म को 20 सितंबर 2024 को इंडियन ऑडियंस के सामने लाने वाला है. 

फवाद खान, माहिरा खान. हम्जा अली अब्बासी और हुमैमा मलिक स्टारर 'डा लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तान की लोककथाओं में पॉपुलर, मौला जट्ट और नूरी नट्ट की दुश्मनी पर बेस्ड है. 

Advertisement

सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म है 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट'
2022 में रिलीज हुई फवाद खान की फिल्म ने पाकिस्तानी फिल्मों की कमाई के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. 45-55 करोड़ पाकिस्तानी रुपये में बनी इस फिल्म ने अपने पहले थिएट्रिकल रन में 250 करोड़ रुपये (पाक) से ज्यादा का बिजनेस किया था. अपने पहले रन के बाद फिल्म वर्ल्डवाइड मार्केट में अलग-अलग जगह रीरिलीज होती रही है और इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ रुपये (पाक) से ज्यादा है. 

पंजाबी फिल्में भारत और पाकिस्तान दोनों जगह बनती हैं. और अगर सिर्फ पंजाबी भाषा के हिसाब से देखें तो दुनिया में सबसे बड़ी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' है, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 14 मिलियन डॉलर, यानी आज के हिसाब से करीब 117 करोड़ भारतीय रुपये है. भारत की सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3', 13 मिलियन डॉलर (109 करोड़ भारतीय रुपये) के साथ, फवाद खान की फिल्म के बाद आती है.

पहले भी होने वाली थी रिलीज 
'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की इंडिया रिलीज को लेकर 2022 में भी रिपोर्ट्स आई थीं. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 23 दिसंबर, 2022 को इंडिया में फिल्म को रिलीज किया जाएगा. लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही दिक्कतें खड़ी हो गई थीं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने इसकी रिलीज को लेकर पर धमकी दे डाली थी.

Advertisement

मनसे के नेता अमेय खोपकर को पाकिस्तानी फिल्म का इंडियन थिएटर्स में रिलीज होना नागवार गुजरा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए धमकी दे डाली थी. 

अमेय का कहना था कि उनकी पार्टी एक पाकिस्तानी एक्टर की पाकिस्तानी फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देगी. पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे के आदेशानुसार, मनसे इस फिल्म को भारत में कहीं भी प्रदर्शित नहीं होने देगी. साथ ही अमेय ने एक और ट्वीट में फवाद खान के फैंस को ताना मारते हुए उन्हें 'देशद्रोही' कहा था. उन्होंने लिखा, 'फवाद खान के फैंस, देशद्रोही पाकिस्तान जाकर फिल्म देख सकते हैं.'

भारत में कोर्ट हटा चुका है पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन 
2016 में हुए उरी आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के भारत में काम करने पर बैन लग गया था. इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने 'सुरक्षा' और 'देशभक्ति' का हवाला देते हुए ये नियम बनाया था कि वे सरहद पार के टैलेंट को भारत में काम करने की इजाजत नहीं देंगे. जिसके बाद फवाद खान, माहिरा खान, अली जफर और राहत फतेह अली खान जैसे आर्टिस्ट बॉलीवुड में काम करते नहीं नजर आए. 

अक्टूबर 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह बैन हटाते हुए इसे 'सांस्कृतिक समरसता, एकता और शांति के लिए प्रतिकूल' बताया था. कोर्ट का यह भी कहना था कि विदेशी, विशेषकर पड़ोसी देशों के नागरिकों का विरोध करना देशभक्ति नहीं दर्शाता. 

Advertisement

कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के, भारतीय फिल्मों में काम करने के दरवाजे खुल गए, लेकिन अभी तक भारतीय फिल्मों में किसी बड़े पाकिस्तानी आर्टिस्ट की वापसी नहीं हुई है. हालांकि, 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' अगर थिएटर्स में, तयशुदा रिलीज डेट पर रिलीज हो जाती है, तो कलाकारों के क्रॉस-बॉर्डर काम करने को लेकर माहौल जरूर बदल सकता है. फवाद खान की बात करें तो उनकी लेटेस्ट वेब सीरीज 'बरजख' को भी इंडिया में जनता ने बहुत पसंद किया है और उनके काम की खूब तारीफ हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement