पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान (Feroze Khan) एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. फिरोज पिछले काफी दिनों से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में चल रहे थे. उनपर अपनी पत्नी सईदा अलीजा के साथ घरेलू हिंसा करने के इल्जाम लगा था. अब फिरोज को 21वें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर (व्यूअर्स चॉइस) का अवॉर्ड मिला है. ये अवॉर्ड उन्हें अपने टीवी सीरियल खुदा और मोहब्बत 3 के लिए मिला है. इसके चलते सोशल मीडिया पर उनका नाम छा गया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं.
फिरोज खान ने फैंस को कहा शुक्रिया
अवॉर्ड शो में उनकी जगह उनकी बहन और एक्ट्रेस हुमैमा मलिक पहुंची थीं. हुमैमा ने ही फिरोज का अवॉर्ड रिसीव किया. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतने के बाद फिरोज खान ने इंस्टाग्राम पर बहन का फोटो शेयर करते हुए फैंस को शुक्रिया कहा है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्हें दर्शकों की मर्जी से ये अवॉर्ड मिला है. साथ ही एक्टर ने फैंस को ये अवॉर्ड डेडीकेट भी किया है.
ट्रोल्स ने लगा दी क्लास
फिरोज के पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया है. कई उन्हें ट्रोल कर लूजर और अब्यूजर बता रहे हैं. तो कई उनकी इस जीत से बेहद खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस अवॉर्ड से बीवी को मारना ओके? लूजर, अब्यूजर.' एक और यूजर ने लिखा, 'अलहमदुलिल्लाह उन जाहिल व्यूअर्स में से नहीं हैं जिन्होंने एक घरेलू हिंसा करने वाले को सपोर्ट किया.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बेहूदा इंसान हो तुम बीवी को मारने वाला.'
फैंस कर रहे तारीफ
दूसरी तरफ फिरोज खान एक फैंस इस बात से बेहद खुश हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'ये उन सबके मुंह पर तमाचा है जिन्होंने बिना आपका सच जाने आपको गलत साबित करने की नाकाम कोशिश की.' एक और फैन ने तारीफ ने लिखा, 'आप इसके लायक हैं. दुआ है कि आपको और ऐसे अवॉर्ड मिलेंगे.' एक अन्य फैन ने लिखा, 'हां, ये लोगों की चॉइस है. अगर अल्लाह आपको ऊपर उठाना चाहता है तो कोई आपको नीचे नहीं गिरा सकता. चमकते रहिए.'
घरेलू हिंसा के लगे इल्जाम
ट्विटर पर भी फिरोज खान धड़ल्ले से ट्रेंड कर रहे हैं. फिरोज खान, पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उनका नाम विवादों में तब आया था जब उनकी एक्स वाइफ सईदा अलीजा ने उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. फिरोज ने इन आरोपों को झूठा बताया था. लेकिन इसके बाद अलीजा ने उनके खिलाफ काफी सबूत पेश किए थे. तब से फिरोज पब्लिक की नजरों से दूर हैं.