scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने पर बोले मनोज मुंतसिर- बंटवारा नहीं, खुलेंगे विकल्प

बताया जा रहा है कि नोएडा में नई फिल्म सिटी बनाने की योजना है. इस पर कई सारे सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. सॉन्ग राइटर मनोज मुंतसिर समेत और सितारों ने भी इसपर रिएक्ट किया है.

Advertisement
X
मनोज मुंतसिर
मनोज मुंतसिर

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिस तरह से नेपोटिज्म का मामला सामने आया है उसने इंडस्ट्री में ना सिर्फ आउटसाइडर और इनसाइडर के बीच एक लकीर खींच दी है बल्कि पूरा देश इसे लेकर दो गुटों में बंट गया है. इसी बीच बड़ी खबर ये है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी में सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने पर विचार कर रही है. शुक्रवार को अफसरों संग मीटिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया. बताया जा रहा है कि नोएडा में नई फिल्म सिटी बनाने की योजना है. इस पर कई सारे सेलेब्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. सॉन्ग राइटर मनोज मुंतसिर समेत और सितारों ने भी इसपर रिएक्ट किया है.

Advertisement

मनोज मुंतसिर- अभी तो बहुत लंबी लड़ाई है. उत्तरप्रदेश में एक खूबसूरत इंडस्ट्री बनाएं ताकि लोग वहां पर खिंचे चले आएं. नेचुरल तरीके से हर भाषा का अपना सिनेमा है. मेरी भाषा का सिनेमा नहीं है. मेरी भाषा बेघर है. इतने सारे लोगों को मैं जानता हूं. कितने सारे कलाकार हैं उत्तर प्रदेश में. मगर उनकी हिम्मत नहीं होती है कि वे मुंबई में जाएं और बसर करें. ऐसे में जरूरत है कि एक इंडस्ट्री यूपी में भी बने. कितने सपने होते हैं लोगों के बॉलीवुड को लेकर. ये सपने इसलिए टूट जाते हैं क्योंकि लोग मुंबई जाकर रहने से डरते हैं. ये बंटवारा नहीं है ये मौका है. इससे विकल्प खुलेगा.

राजू श्रिवास्तव- उत्तर प्रदेश के जो टैलेंटेड लोग हैं वे मुंबई जाने से घबराते हैं. वे मुंबई में स्ट्रगल करने से घबराते हैं. जब अन्य राज्यों में उनकी अपनी इंडस्ट्री है तो यूपी में क्यों नहीं है. उत्तर प्रदेश में भी फिल्म इंडस्ट्री की जरूरत है. इससे रोजगार की संभावनाएं विकसित होंगी. फिल्म सिटी बनाने वालों को भी सब्सिडी मिलनी चाहिए. ताकि फिल्म सिटी बनाने वालों पर भार ना आए.

Advertisement

रवि किशन- रवि किशन ने इसपर कहा-  'उत्तरप्रदेश में भगवान राम का जन्म हुआ. अनगिनत देवी-देवताओं का जन्म हुआ. ये साधु-संतों की जगह है. यहां पर भव्य राम मंदिर बन रहा है. यूपी में बहुत कुछ है. यूपी के लोग सच्चे लोग हैं. आज बहुत खुशी का दिन है. हिंदुस्तान में भव्य फिल्म सिटी के निर्माण होने का आदेश योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है. जो लोग बिहार-उत्तरप्रदेश-झारखंड नॉर्थ के हिंदी बेल्ट के हैं उनके लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. अब सभी घरों में ये खुशी है कि हमारे बच्चों को काम मिलेगा. लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.'

 

Advertisement
Advertisement