एंटरटेनमेंट की दुनिया में रविवार को काफी एक्साइटिंग रहा. इस दिन प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज हुआ. दूसरी तरफ रिपोर्ट्स आईं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान फिल्म ब्रह्मास्त्र 2 से डेब्यू कर सकते हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा से जुड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें हमारा फिल्म रैप.
Adipurush Teaser: 'अन्याय के दस सिर कुचलने' आए प्रभास, दिल खुश कर देगा आदिपुरुष का टीजर
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) का टीजर रिलीज हो गया है. 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' फिल्म को बना चुके डायरेक्टर ओम राउत ने इस फिल्म को बनाया है. रामायण पर बनी इस फिल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. अयोध्या में 'आदिपुरुष' के टीजर को ग्रैंड अंदाज में रिलीज किया गया है. इससे साफ है कि प्रभास बड़े पर्दे पर कमाल करते नजर आने वाले हैं.
'पोन्नियिन सेल्वन-1' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत बहुत जोरदार रही. ओपनिंग डे पर 83 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करने वाली 'पोन्नियिन सेल्वन-1' (PS-1) ने इंडिया में भी 42 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए.
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान कब अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे? ये सवाल हर किसी मन में है. आर्यन के फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेकरार हैं. आर्यन कब फिल्मों में काम करेंगे ये तो नहीं पता, लेकिन उनके फैन पेज ने सिनेमा लवर्स को खास ट्रीट दे दी है.
Arjun Kapoor से कब शादी करेंगी Malaika Arora? मैरिज प्लान्स पर दिया ये जवाब
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल और लविंग कपल हैं. दोनों एक दूसरे पर पब्लिकली प्यार लुटाते दिखते हैं. बी टाउन लव बर्ड्स की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस यही जानना चाहते हैं कि आखिर मलाइका और अर्जुन कब सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थामेंगे?
पब्लिकली फ्लर्ट करते दिखे रणवीर-दीपिका, अलग होने की अफवाह पर लगा फुल स्टॉप
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं है? दीपिका-रणवीर तलाक लेने वाले हैं? इतनी अफवाह उड़ाई गई, इतनी बातें कही गईं. फैंस के दिल पर तो जैसे छुरियां चल गई थीं. उनकी फेवरेट जोड़ी, बॉलीवुड का ये पावर कपल अलग होने जा रहा है! लेकिन आजतक ने तो पहले ही आपको बता दिया था कि दीपिका-रणवीर के अलग होने की ये अफवाह कैसे उड़ रही हैं. पर अब आपको बता दें कि खुद दीपिका ने इन अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.