scorecardresearch
 

Film Wrap: अमिताभ ने छोड़ा केबीसी स्टेज, जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में शुक्रवार का दिन हलचल भरा रहा. एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति का सेट छोड़ कर जाते दिखे. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के एक्सीडेंट की खबर ने फैंस का दिल तोड़ दिया. जानिये आज के दिन की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
X
 जुबिन नौटियाल, अमिताभ बच्चन
जुबिन नौटियाल, अमिताभ बच्चन

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में शुक्रवार का दिन हलचल भरा रहा. 2 दिसंबर को अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति का सेट छोड़ कर जाते दिखे. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल का एक्सीडेंट हो गया है. इसके अलावा रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस का ट्रेलर भी रिलीज किया चुका है. सर्कस के ट्रेलर में  सितारों का हुजूम देखने को मिला है. सर्कस में रणवीर के अलावा बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन्स जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े का रोल भी मजेदार है. टेलीविजन, भोजपुरी सिनेमा, साउथ सिनेमा और पाकिस्तानी सिनेमा की आज के दिन की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

11 साल के बच्चे का ऐसा कारनामा, अमिताभ ने छोड़ा स्टेज, बोले- 7 करोड़ देकर करो दफा

5 दिसंबर को केबीसी 14 के मंच पर अमिताभ बच्चन कुछ नन्हें मेहमानों का स्वागत करेंगे. इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आ गया है. हॉट सीट पर अमिताभ के सामने 11 साल के आदित्य श्रीवास्तव बैठेंगे. गुरुग्राम से आए आदित्य को ज्ञान देने की आदत है. प्रोमो वीडियो में भी वो कुछ ऐसा ही करते नजर आ रहे हैं. आदित्य की बातों को सुनते हुए बच्चन परेशान हो जाते हैं और अपनी सीट छोड़कर चले जाते हैं.

सीढ़ियों से गिरे सिंगर जुबिन नौटियाल, कोहनी, पसली और सिर में भी आई चोट

सिंगर जुबिन नौटियाल गुरुवार को घर पर सीढ़ियों से गिर गए. इस दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. जुबिन नौटियाल की कोहनी टूट गई हैं. इसके अलावा उनके सिर, पसलियों और माथे पर भी चोट लगी है. जुबिन नौटियाल को मुंबई में अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत पहले से बेहतर है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो अपने होमटाउन निकल गए हैं.  

Advertisement

India Lockdown Review: कोरोना जैसी त्रासदी पर कमजोर पेशकश, प्रतीक बब्बर की एक्ट‍िंग है ओवर  

कोरोना वायरस का खौफ और उसके बाद देश में लगा लॉकडाउन शायद ही कोई भूल पाएगा. आजाद भारत ने इससे पहले इतनी बड़ी त्रासदी नहीं देखी थी. घर में कैद लोग, सड़क पर बेसुध चलते मजदूर और अस्पताल में बिना घड़ी की सुई देखे काम करते डॉक्टर. उस माहौल को याद कर ही इंसान अंदर तक झकझोर जाता है. अगर उन्हीं यादों पर कोई फिल्म बन जाए तो वो रौंगटे खड़े करने वाली साबित होगी. उसी बात को डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने भी समझा और हमारे बीच लेकर आ गए इंडिया लॉकडाउन. 

'बंगालियों के लिए मछली पकाएंगे?' बयान देकर फंसे परेश रावल, मांगी माफी

बॉलीवुड एक्टर और नेता परेश रावल अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुजरात में परेश को कैम्पेन करते देखा गया था. इस बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर उनकी खूब आलोचना हो रही है. गुजरात में परेश रावल अपनी पार्टी बीजेपी का प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया और कुछ ऐसा बोल गए जिससे जनता भड़क गई है. अपनी स्पीच में परेश रावल ने रोहिंग्या मुस्लिमों का जिक्र किया और मुश्किलों में फंस गए.

Advertisement

Cirkus Trailer Released: आ गया रणवीर का सर्कस, डबल रोल में करेंगे डबल मनोरंजन, दीपिका देंगी सरप्राइज

सर्कस के टीजर की तरह ट्रेलर में भी सितारों का हुजूम देखने को मिला है. सर्कस में रणवीर के अलावा बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन्स जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े का रोल भी मजेदार है. रणवीर सिंह को एक्शन से लेकर कॉमेडी तक कई अवतार में आपने देखा होगा, लेकिन इस बार रणवीर अपने नए अवतार से आपको एंटरटेन करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. सर्कस में इलेक्ट्रिक मैन बनकर रणवीर ने बिल्कुल इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस दी है. 

 

Advertisement
Advertisement